Archive | April 19th, 2016

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क आदि की स्थापना हेतु पूर्व प्रख्यापित नीति में संशोधन

Posted on 19 April 2016 by admin

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क आदि की स्थापना हेतु पूर्व में प्रख्यापित नीति में संशोधन के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी है। इसके तहत 6 नवम्बर, 2013 के शासनादेश द्वारा प्रख्यापित नीति में कई संशोधन किए गए हैं।
संशोधन के अनुसार राज्य/केन्द्र सरकार अथवा उसके स्वामित्वाधीन निगम, परिषद, कम्पनी, संस्था से थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क परियोजना हेतु भूमि के क्रय या पट्टे पर लेने तथा परियोजना से सम्बन्धित समस्त भूमि हस्तान्तरणों पर स्टाम्प ड्यूटी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था यथावत रखी गई है।
थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क परियोजना की स्थापना हेतु निर्माण अवधि अथवा 10 वर्ष (जो भी कम हो) राज्य में आयातित की जाने वाली निर्माण वस्तु/सामग्रियों पर, लगने वाले कर में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।
थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क परियोजना के संचालन की तिथि से मनोरंजन कर में 15 वर्ष तक शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क परियोजना के संचालन की तिथि से 15 वर्ष के लिए सुख साधन कर में शत-प्रतिशत छूट प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है।
प्रख्यापित नीति में थीम बेेस्ड माॅल को भी समाहित करने तथा प्रख्यापित नीति के प्रस्तर-2 में उल्लिखित न्यूनतम क्षेत्रफल 300 एकड़ की बाध्यता को थीम बेस्ड माॅल के मामले में शिथिल करने का प्रावधान किया गया है। थीम बेस्ड माॅल के प्रकरण में अनुमन्यता की संस्तुति हेतु प्रमुख सचिव, पर्यटन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा।
थीम पार्क/अम्यूजमेण्ट पार्क परियोजना में राज्य सरकार के किसी सार्वजनिक उपक्रम/एस0पी0बी0 अथवा कम्पनी की भागीदारी की सीमा को परियोजना के लिए आवश्यक भूमि की लागत के अधिकतम 20 प्रतिशत के स्थान पर न्यूनतम 20 प्रतिशत किया गया है। उपरोक्त संशोधन/परिवर्तन पूर्व शासनादेश दिनांक 6 नवम्बर, 2013 की तिथि से ही प्रभावी होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्योगों की स्थापना के लिए अधिग्रहीत भूमि को फ्री-होल्ड किए जाने की नीति मंजूर

Posted on 19 April 2016 by admin

मंत्रिपरिषद ने औद्योगिक विकास विभाग (तत्कालीन उद्योग विभाग) द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए विभिन्न कम्पनियों हेतु अधिग्रहीत की गई भूमि को फ्री-होल्ड किए जाने सम्बन्धी नीति, 2016 को मंजूरी प्रदान कर दी है।
औद्योगिक विकास विभाग (तत्कालीन उद्योग विभाग) द्वारा निजी कम्पनियों के लिए अधिग्रहीत भूमि, जो उद्योगों की स्थापना के लिए विभिन्न कम्पनियों को गवर्नमेन्ट ग्राण्ट एक्ट के तहत ट्रांसफर डीड/अनुबन्ध के माध्यम से दी गई हैं, को फ्री-होल्ड किए जाने पर, जो व्यवस्था की गई है, उसके अन्तर्गत ऐसी औद्योगिक इकाईयां, जो रूग्ण घोषित हों/बन्द पड़ी हों अथवा ऐसी प्रदूषणकारी/खतरनाक कार्यरत औद्योगिक इकाईयां, जो प्रदूषण के दृष्टिकोण से मानवीय स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं और जिन्हें जनहित में अथवा पर्यावरणीय कारणों से बन्द किए जाने/शहर के बाहर स्थानान्तरित किए जाने की बाध्यता हो, को फ्री-होल्ड किया जाएगा।
रूग्ण/बन्द पड़ी औद्योगिक इकाईयों के सम्बन्ध में फ्री-होल्ड की कार्यवाही बी0आई0एफ0आई0आर0/मा0 न्यायालयों/मा0 उच्च न्यायालयों/मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा रूग्ण औद्योगिक इकाईयों के सम्बन्ध में पारित किए गए आदेश का अनुपालन करते हुए, उस दशा में की जाएगी, जब वे आदेश अन्तिम हो गए हों।
ऐसी कार्यरत औद्योगिक इकाईयां, जिनके पास मानक से अधिक भूमि उपलब्ध है, ऐसी सरप्लस भूमि को फ्री-होल्ड किया जाएगा। यह फ्री-होल्ड परिवर्तन उसी दशा में अनुमन्य होगा, जब ऐसी इकाई को 1 हेक्टेयर अथवा उससे अधिक क्षेत्रफल की भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु दी गई हो और ऐसी आवंटित भूमि पर वर्तमान में औद्योगिक इकाई कार्यरत हो।
ऐसी औद्योगिक इकाईयां, जिन्हें ट्रांसफर डीड/अनुबन्ध के माध्यम से भूमि दी गई है और यदि औद्योगिक इकाई वहां पर संचालित होने के बाद पूर्णतः बन्द पड़ी है और जिसे पुनर्वासित किया जाना सम्भव नहीं है, भले ही ऐसी औद्योगिक इकाई बी0एफ0आई0आर0 के निर्णय हेतु सन्दर्भित न हों, ऐसी इकाईयां विवाद रहित होने की स्थिति में इनसे अध्यासित भूमि का इस नीति की व्यवस्थानुसार फ्री-होल्ड अनुमन्य होगा।
ऐसी संचालित औद्योगिक इकाईयां, जिन्हें ट्रांसफर डीड/अनुबन्ध के माध्यम से भूमि दी गई है तथा जो विस्तार हेतु भूमि की अतिरिक्त आवश्यकता होने अथवा जिन्हें कन्जेशन, यातायात एवं परिवहन सम्बन्धी समस्याओं के कारण वर्तमान स्थल पर कार्यशील रहना व्यवहारिक नहीं है और शहर के बाह्य क्षेत्रों में स्थानान्तरण के लिए इच्छुक हों, से अध्यासित भूमि का इस नीति की व्यवस्थानुसार फ्री-होल्ड अनुमन्य होगा।
नीति के तहत औद्योगिक परियोजनाओं हेतु ट्रांसफर डीड/अनुबन्ध के माध्यम से दी गई भूमि का तात्कालिक प्रभाव से चालू लीज के विधिक उत्तराधिकारी अथवा विधिक क्रेता के पक्ष में फ्री-होल्ड करने की तिथि को जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित तत्समय प्रचलित सर्किल रेट के 15 प्रतिशत पर फ्री-होल्ड किया जाएगा।
भूमि के फ्री-होल्ड के सम्बन्ध में शासन स्तर पर एक 8-सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी, जिसके अध्यक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश होंगे। इस समिति द्वारा सम्बन्धित भूमि की लोकेशन, उसके चारों ओर हो चुके विकास/निर्माण की प्रकृति, यातायात कनेक्टिविटी, भूमि की प्रचलित मार्केट वैल्यू आदि के सम्बन्ध में विचार कर फ्री-होल्ड हेतु अपनी संस्तुति प्रस्तुत की जाएगी, जिस पर मंत्रिपरिषद के अनुमोदन से अन्तिम निर्णय लिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं: मुख्यमंत्री

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं का बहुत सम्मान करती है। इसीलिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मंे महिलाओं के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को देवी का सम्मानित दर्जा दिया गया है, जिस हमें दृढ़ता से अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे देश की आबादी का आधा हिस्सा हैं, ऐसे में उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जिस देश की महिलाएं पिछड़ जाती हैं, वह आगे नहीं बढ़ सकता।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज होटल ताज विवान्ता में आयोजित एच0टी0 वूमन अवार्ड-2016 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा और लगन से महिलाओं ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स समूह द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा पहले भी महिलाओं के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने मशहूर कालबेलिया नर्तकी श्रीमती गुलाबो सपेरा को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम को कन्या भ्रूण हत्या पर केन्द्रित करने के लिए समूह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और अच्छा काम कर रही हैं। राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। बालिकाओं को कन्या विद्याधन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित किए गए 17 लाख लैपटाॅपों में से बड़ी संख्या में लैपटाॅप छात्राओं को दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत परिवार की महिला मुखिया के खाते में हर महीने सीधे 500 रुपये की सहायता मुहैया करायी जा रही है। इस वित्तीय वर्ष मंे इसका लाभ 55 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और वापस लाने के लिए ‘102‘ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। यही नहीं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को यश भारती तथा रानी लक्ष्मीबाई वीरता सम्मान के अन्तर्गत सम्मानित भी किया जा रहा है। यश भारती से सम्मानित लोगों को 50 हजार रुपये की पेंशन की भी व्यवस्था की गई है।
श्री यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए लागू की गई 1090 विमेन पावर लाइन के माध्यम से महिला उत्पीड़न के लाखों मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष भी संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के साथ-साथ सम्मानित भी किया जाता है।
कन्या भ्रूण हत्या की भत्र्सना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इससे सख्ती से निपटेगी और इस सम्बन्ध में मौजूद नियम-कानूनों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियां परिवार की शक्ति होती हैं। रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को हम भूल नहीं सकते, वे नारी शक्ति का प्रतीक हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित इण्टरएक्टिव सेशन में एक महिला प्रतिभागी द्वारा लखनऊ में सड़कों के किनारे महिलाओं के लिए वाॅशरूमों के अभाव के प्रति मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। एक अन्य प्रतिभागी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने इस समस्या से सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया। महिला आरक्षण के सम्बन्ध मंे पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनावों में बड़ी संख्या में महिलाओं को मौका दिया गया है।
कार्यक्रम को कन्नौज की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स का सरोकार सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए। उन्होंने महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके बगैर उनकी प्रगति सम्भव नहीं है। कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध टीवी कलाकार सुश्री मेघना मलिक तथा श्रीमती गुलाबो ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा सहित शासन-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री का जनपद फैजाबाद भ्रमण

Posted on 19 April 2016 by admin

untitled-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज फैजाबाद के ग्राम सोनवा में कामाख्या भवानी मंदिर के पास ओरियर मवई घाट पर गोमती नदी पर निर्मित किए गए सेतु का लोकार्पण करने के साथ-साथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवा, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज सोनवा एवं विकास खण्ड मिल्कीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय धनेठी का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होंने 154 करोड़ रुपये लागत की 84 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 88 करोड़ लागत की 41 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। अपने फैजाबाद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने सराय धनेठी, अजरौली, मिल्कीपुर में राजकुमारी महाविद्यालय का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर मुख्यमंत्री द्वारा 1200 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चेक एवं सहायता भी वितरित की गई। इसके अंतर्गत 30 लाभार्थियों को लोहिया आवास आवंटन पत्र, 300 को समाजवादी पेंशन योजना परिचय पत्र, 20 छात्राओं को कन्या विद्या धन, 20 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप सहित अग्नि काण्ड के 35 पीडि़तों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता, 150 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व अन्य सहायक उपकरण तथा 200 साइकिलों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के 11 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बायोमीट्रिक उपस्थिति हेतु मशीन लगाने के भी निर्देश दिये गए, ताकि इन आवसीय विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता सहित सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल के साथ-साथ सड़कों का चैड़ीकरण और सेतुओं इत्यादि का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश की अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी इत्यादि को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि देश के इस सबसे लम्बे प्रवेश नियंत्रित मार्ग के निर्माण में किसानों ने स्वयं आगे बढ़कर अपनी ज़मीनें दीं। इस मार्ग के लिए ज़मीन के अधिग्रहण में कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी भूमि की कीमत से अधिक भुगतान किया गया।
श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान प्रदेश का विकास एकदम ठप हो गया था। प्रदेशवासियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही थी, जबकि 2012 में समाजवादी सरकार के सत्ता में आते ही स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में लोगों को मुफ्त दवाओं के साथ-साथ निःशुल्क जांचें इत्यादि करवाने की सुविधा भी मिल रही है। इलाज को अत्यन्त सुलभ बनाया जा चुका है। ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस के माध्यम से लोगों को मुफ्त अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। काॅल करने के मात्र आधे घण्टे के अंदर यह सेवाएं रोगियों को उपलब्ध हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से समाजवादी पेंशन योजना लागू की गई है, जिसका लाभ 55 लाख गरीब परिवारों को मिल रहा है। इन परिवारों की महिला मुखिया के खाते में सीधे 500 रुपए प्रति माह की धनराशि पहुंचाई जा रही है। यह देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना है। गरीबों के लिए निर्मित कराए जा रहे लोहिया आवासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन आवासों के निर्माण के लिए 03 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है, जबकि केन्द्र सरकार ऐसे ही आवासों के निर्माण पर मात्र 70 हजार रुपए ही खर्च कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी भर्ती की जा रही है। साथ ही, कौशल विकास मिशन के माध्यम से लोगों को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। सरकार द्वारा गरीबों को ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं ताकि उनके रोजगार की व्यवस्था हो सके। कामधेनु योजना के माध्यम से प्रदेश के दुग्ध उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। इसके चलते अमूल अपना प्लाण्ट प्रदेश में स्थापित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था की दिशा में भी राज्य सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डायल-100 जैसी सेवा शीघ्र ही लागू करने जा रही है, जिस पर काॅल करने पर पुलिस 10 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल इण्डिया के महत्व को पहले ही पहचान लिया था। अब तक छात्र-छात्राओं को 17 लाख निःशुल्क लैपटाॅप उपलब्ध कराए जा चुके हैं। राज्य सरकार किसानों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई है। फसल नष्ट होने पर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, उन्हें मुफ्त सिंचाई की सुविधा तथा खाद व बीज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उनकी फसल का वाजिब दाम भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई क्षेत्रों में मण्डियों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे मण्डियों की स्थापना की जा रही है, ताकि किसानों को इस एक्सप्रेस-वे का पूरा लाभ मिले।
इस अवसर पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, वन राज्य मंत्री श्री तेजनारायण पाण्डेय, कन्नौज की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा आज जिस सेतु का उद्घाटन किया गया, उसकी लम्बाई 179.30 मीटर है और इसके निर्माण पर लगभग 10.56 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस सेतु के बन जाने के बाद जनपद फैजाबाद व अमेठी अब एक-दूसरे से जुड़ गए हैं और इन दोनों जनपदों के बीच की दूरी 70 कि0मी0 से घटकर 10 कि0मी0 पर आ गई है। इस सेतु के निर्माण से अब इन दोनों जनपदों के लोगों को बहुत सहूलियत होगी।

untitled-21

untitled-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश आज के परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में महावीर जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश 19 अप्रैल, 2016 को

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश में महावीर जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश 19 अप्रैल, 2016 को घोषित किया गया है। पहले यह अवकाश 20 अप्रैल, 2016 के लिए निर्धारित किया गया था।
यह जानकारी आज यहां देते हुए शासन के प्रवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल, 2016 को महावीर जयन्ती का सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण उक्त तिथि को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बन्द रहेंगे तथा 20 अप्रैल, 2016 को यह समस्त कार्यालय खुले रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में

Posted on 19 April 2016 by admin

भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में कल दिनांक 17अप्रैल, 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे से अ0भा0 कंाग्रेस कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती मोहसिना किदवई,सांसद की अध्यक्षता में गांधी भवन प्रेक्षागृह(निकट शहीद स्मारक) में समापन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, एवं अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के0 राजू सहित अन्य प्रमुख नेताओं में राष्ट्रीय सचिव श्री जुबेर खान, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान,अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी पूर्व विधायक सहित पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्षगण, पूर्व केन्द्रीय मंत्रीगण तथा पूर्व विधानमंडल दल के नेता एवं कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी द्वारा स्वागत सम्बोधन द्वारा किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में

Posted on 19 April 2016 by admin

भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 125वीं जयन्ती वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में कल दिनांक 17अप्रैल, 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे से अ0भा0 कंाग्रेस कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती मोहसिना किदवई,सांसद की अध्यक्षता में गांधी भवन प्रेक्षागृह(निकट शहीद स्मारक) में समापन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, एवं अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के0 राजू सहित अन्य प्रमुख नेताओं में राष्ट्रीय सचिव श्री जुबेर खान, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान,अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी पूर्व विधायक सहित पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्षगण, पूर्व केन्द्रीय मंत्रीगण तथा पूर्व विधानमंडल दल के नेता एवं कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी द्वारा स्वागत सम्बोधन द्वारा किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रदेशवासियों को महावीर जयन्ती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ

Posted on 19 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रदेशवासियों को महावीर जयन्ती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि स्वामी महावीर की आदर्श शिक्षाओं और उपदेशों की प्रांसगिकता आज भी है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के विचार हमारे जीवन में पवित्रता लाते हंै। हम सबको उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2016
M T W T F S S
« Mar   Jun »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in