Archive | April 14th, 2016

मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Posted on 14 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने आजीवन दलितों, उपेक्षितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज में व्याप्त गैर बराबरी की भावना दूर करने तथा सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्राविधान किये। डाॅ0 अम्बेडकर का मानना था कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करके ही एक आदर्श समाज की स्थापना सम्भव है।
श्री यादव ने कहा कि महापुरूषों का चिंतन, विचारधारा तथा सन्देश समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी होता हैंैं। उन्होंने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी: मुख्यमंत्री

Posted on 14 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कन्नौज-तिरवा मार्ग पर निर्मित किए जा रहे पुल को 4-लेन की जगह 2-लेन का बनाने तथा इसे 4-लेन करने के लिए मांगे गए आगणन में अनावश्यक विलम्ब के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश आज अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत इस प्रकरण की समीक्षा के दौरान दिए।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जनपद कन्नौज में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के दौरान कन्नौज-तिरवा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि इस मार्ग पर बनने वाला पुल 2-लेन का है, जबकि इसे 4-लेन का होना चाहिए था। जानकारी प्राप्त करने पर उन्हें पता चला कि इसे 4-लेन का बनाए जाने के सम्बन्ध में आगणन का प्रस्ताव मांगा गया था, जिसमें अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने इस पर गहरा असंतोष व्यक्त किया था।
इसी क्रम में श्री यादव ने आज लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत निर्मित किए जा रहे इस मार्ग के कार्याें की समीक्षा की और मानकों का पालन न करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालयों को 4-लेन के मार्गों से जोड़ने का निर्णय पूर्व में ही लिया जा चुका है। इसके क्रम में प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सड़कों के निर्माण का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बेहतरीन सड़कें बनायी जा रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Posted on 14 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव श्री परमेश्वरन अय्यर नेे मुलाकात की। भेंट के दौरान खुले में शौच की प्रथा पर अंकुश लगाने, शौचालयों का निर्माण तथा इनके अनिवार्य रूप से उपयोग किए जाने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि ‘क्लीन यू0पी0, ग्रीन यू0पी0’ के साथ-साथ राज्य पोषण मिशन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य पोषण मिशन के माध्यम से कुपोषण दूर करने तथा लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए तत्पर है। राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों में स्वच्छता सम्बन्धी लक्ष्य को पूर्व में ही शामिल किया गया है, क्योंकि अस्वस्थ वातावरण कुपोषण का बड़ा कारक है। स्वस्थ वातावरण बनाने में ‘क्लीन यू0पी0, ग्रीन यू0पी0’ अभियान की भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
श्री यादव ने कहा कि खुले में शौच की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं। इसके अन्तर्गत ग्रामीण इलाकों तथा स्कूलों में शौचालयों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खुले में शौच की आदत में बदलाव लाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खुले में शौच की प्रथा से पूरी तरह मुक्ति (ओ0डी0एफ0) पाने के लिए कन्नौज संसदीय क्षेत्र का चयन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। स्वच्छ वातावरण सृजित करने तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए ‘क्लीन यू0पी0 ग्रीन यू0पी0’ अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसके तहत शौचालयों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। वर्ष 2016-17 के बजट में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 1,536 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
श्री यादव ने यह भी कहा कि ओ0डी0एफ0 को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण कराने के साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से इनका उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिवस अपने कन्नौज भ्रमण के दौरान इस दिशा में सराहनीय कार्य करने वाली कुछ ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 का प्रमाण पत्र उनके स्तर से प्रदान किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक बच्चे का पूर्ण प्रतिरक्षण कर 9 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्य सचिव

Posted on 14 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने प्रदेश के 55 जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि माह अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई-2016 में दिनांक 07 से 14 तक मिशन इन्द्रधनुष के तृृतीय फेज का संचालन प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस साप्ताहिक अभियान में नियमित टीकाकरण की गतिविधियों को सघन रूप तथा योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित जनपदों में क्रियान्वित कराने हेतु नियमित अनुश्रवण किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान की तैयारियों, प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा एवं एम0सी0टी0एस0 पोर्टल पर डेटा अपडेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिये जाते समय वितरण हेतु अपने साथ ओ0आर0एस0 के पैकेट अवश्य ले जायें।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश जनपद-आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, भदोही, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलन्दशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजि़याबाद, गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हाथरस, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, कौशाम्बी, कानपुर देहात, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मैनपुरी, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, सिद्धार्थ नगर, शामली, सोनभद्र, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, वाराणसी एवं उन्नाव जनपद के जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम फेज-3 को सफल बनाने हेतु जनपद, ब्लाॅक, ग्राम सभा स्तर के पंचायतीराज के पदाधिकारियों एवं माननीय सांसदों एवं विधायकों को बच्चों में 9 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये चलाये जा रहे इस अभियान की जानकारी प्रदान कर उन्हें अपने क्षेत्र के सभी 0-2 वर्ष के पात्र बच्चों को टीकाकरण कराने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि प्रत्येक बच्चे का पूर्ण प्रतिरक्षण कर 9 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण कराया जाये तथा दो वर्ष तक के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनके नियमित टीकाकरण को पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों को इस कार्यक्रम से आच्छादित किया जाये तथा टीकाकरण के लाभार्थियों की सूचना एस0सी0टी0एस0 पोर्टल एवं एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर दर्ज कर अपडेट किया जाये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने में सहयोग करने वाली आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, लिंग वर्करों के उत्साहवर्धन हेतु अभियान के उपरान्त मानदेय का भुगतान समय से कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के संचालन मे किसी अधिकारी द्वारा आदेशों की अवहेलना अथवा उदासीनता बरतने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अभियान के दौरान प्रत्येक दिन सत्र आयोजित होने के उपरान्त ब्लाक/जनपद स्तर पर सायंकाल समीक्षा कर किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसका तत्काल निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृक्षारोपण कार्य हेतु निर्धारित तिथि से 02 दिन पूर्व तथा 02 दिन पश्चात् तक पर्याप्त श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव

Posted on 14 April 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ग्रीन यू0पी0-क्लीन यू0पी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2016 के वर्षाकाल में माह जुलाई के निर्धारित एक दिन 24 घन्टे में लगभग 6500 स्थलों पर 05 करोड़ पौधों का रोपण कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिलाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यों के सम्पादन में अन्य सम्बन्धित विभागों का योगदान सुनिश्चित कराकर इस कार्यक्रम की सफलता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के समस्त वृक्षारोपण स्थल की कोडिंग एन0आई0सी0 की आई0जी0आर0एस0 आधारित कोड के अनुसार कराई जाये। उन्होंने कहा कि जनपदवार समस्त कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु एन0आई0सी0 के सहयोग से समस्त रोपण स्थलों का जनपदवार पूर्ण आॅनलाइन डाटा बेस तैयार कराया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति जिसके सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी है, के माध्यम से उक्त कार्य सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गठित समिति के सदस्य के रूप में अपने-अपने कार्यक्षेत्र के साथ-साथ इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सौंपे गये कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा इस विशेष वृक्षारोपण कार्य के सम्पादन हेतु जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाये तथा जिसका संचालन सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा किया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि निर्धारित तिथि पर विभिन्न रोपण स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य को कराने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण कराने की जिम्मेदारी जनपद के सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी/प्रभागीय निदेशक की होगी। उन्होंने कहा कि इस विशेष वृक्षारोपण कार्य में लगे समस्त वनाधिकारियों को वृक्षारोपण सम्पन्न होने तक वन विभाग से इतर किसी भी ड्यूटी से मुक्त रखते हुये वन विभाग के वाहनों का भी अधिग्रहण न किया जाये ताकि वृक्षारोपण हेतु किये जाने वाले समयबद्ध कार्यों के सम्पादन में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो तथा समस्त कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार सम्पादित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जनपद की जिला योजना में वन विभाग की आवश्यकता के अनुरूप परिव्यय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि विश्व कीर्तिमान हेतु निर्धारित तिथि को 24 घन्टे में वृक्षारोपण कार्य हेतु निर्धारित तिथि से 02 दिन पूर्व तथा 02 दिन पश्चात् तक पर्याप्त श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में जनपद में मनरेगा के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त श्रमिकों को उनके ग्राम के निकटस्थ वृक्षारोपण स्थल पर वृक्षारोपण कार्य हेतु निर्देशित कर दिया जाये तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि वृक्षारोपण दिवस पर प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर पर्याप्त संख्या में श्रमिक उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड को एक सेक्टर तथा प्रत्येक तहसील को एक जोन के रूप में चिन्हित कर खण्ड विकास अधिकारी को अपने ब्लाक हेतु सेक्टर अधिकारी, तहसीलदार को अपने  तहसील हेतु जोनल अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को अपने सब डिवीजन हेतु वरिष्ठ जोनल अधिकारी नामित किया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा ब्लाक में चयनित वृक्षारोपण स्थलों की सूची प्रभागीय वनाधिकारी से प्राप्त करना तथा इस कार्यक्रम से सम्बन्धित विभिन्न कार्मिकों का चयन करना तथा उनकी स्थलवार तैनाती करना, चयनित कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण आयोजित कराना, निर्धारित वृक्षारोपण दिवस पर स्थलवार चयनित कार्मिकों को उनके तैनाती के स्थल पर समय से लाना तथा वापस ले जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्कूल काॅलेज, अन्य शिक्षण संस्था के शिक्षक/प्रवक्ता/प्रोफेसर/कर्मचारी/लाइब्रेरियन/लैब असिस्टेन्ट/पोस्ट गै्रजुएट विद्यार्थी, किसी भी पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था के सदस्यगण, स्थानीय बैंक, अन्य कार्यालयों के कर्मचारीगण/अधिकारीगणों में से प्रत्येक रोपण स्थल हेतु कम से कम 02 निष्पक्ष गवाह तथा प्रत्येक रोपण स्थल पर रोपित पौधों की गणना  हेतु कम से कम 02 निष्पक्ष संप्रेक्षक का चयन उनकी स्वेच्छा से किया जाये। उन्होंने कहा कि रोपण से पूर्व, रोपण करते समय तथा रोपण के पश्चात् रोपण स्थल का फोटोग्राफ्स तथा वीडियो तैयार करने हेतु प्रत्येक रोपण स्थल के लिए एक-एक फोटोग्राफर तथा वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों, फोटोग्राफरों, निष्पक्ष गवाहों, निष्पक्ष संप्रेक्षकों तथा वृक्षारोपण स्थल स्तर तक नियुक्त समस्त कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त प्रशिक्षण कार्य माह मई-2016 से जून-2016 तक जनपद के विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कराये जायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2016
M T W T F S S
« Mar   Jun »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in