उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने प्रदेश के 55 जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि माह अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई-2016 में दिनांक 07 से 14 तक मिशन इन्द्रधनुष के तृृतीय फेज का संचालन प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस साप्ताहिक अभियान में नियमित टीकाकरण की गतिविधियों को सघन रूप तथा योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित जनपदों में क्रियान्वित कराने हेतु नियमित अनुश्रवण किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान की तैयारियों, प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा एवं एम0सी0टी0एस0 पोर्टल पर डेटा अपडेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिये जाते समय वितरण हेतु अपने साथ ओ0आर0एस0 के पैकेट अवश्य ले जायें।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश जनपद-आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, भदोही, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलन्दशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजि़याबाद, गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हाथरस, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, कौशाम्बी, कानपुर देहात, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मैनपुरी, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, सिद्धार्थ नगर, शामली, सोनभद्र, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, वाराणसी एवं उन्नाव जनपद के जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम फेज-3 को सफल बनाने हेतु जनपद, ब्लाॅक, ग्राम सभा स्तर के पंचायतीराज के पदाधिकारियों एवं माननीय सांसदों एवं विधायकों को बच्चों में 9 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये चलाये जा रहे इस अभियान की जानकारी प्रदान कर उन्हें अपने क्षेत्र के सभी 0-2 वर्ष के पात्र बच्चों को टीकाकरण कराने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि प्रत्येक बच्चे का पूर्ण प्रतिरक्षण कर 9 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण कराया जाये तथा दो वर्ष तक के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनके नियमित टीकाकरण को पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों को इस कार्यक्रम से आच्छादित किया जाये तथा टीकाकरण के लाभार्थियों की सूचना एस0सी0टी0एस0 पोर्टल एवं एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर दर्ज कर अपडेट किया जाये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने में सहयोग करने वाली आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, लिंग वर्करों के उत्साहवर्धन हेतु अभियान के उपरान्त मानदेय का भुगतान समय से कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के संचालन मे किसी अधिकारी द्वारा आदेशों की अवहेलना अथवा उदासीनता बरतने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अभियान के दौरान प्रत्येक दिन सत्र आयोजित होने के उपरान्त ब्लाक/जनपद स्तर पर सायंकाल समीक्षा कर किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसका तत्काल निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com