Posted on 04 November 2014 by admin
उ0 प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी बधाई के पात्र हैं, क्योकि उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोहार, बढ़ई को आई0टी0आई0 का प्रमाण पत्र देने का कार्य किया हैै। उन्होंने कुटीर उद्योग लगाने के लिए ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देने, लोहारगीरी व बढ़ईगीरी को श्रमिक पंजीकरण के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बड़ी पहल की है तथा विश्वकर्मा जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा आर्टीजन डेवलपमेन्ट बोर्ड बनाकर सभी शिल्पकारों का विकास करने की नीति को अपनाया है। उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक कर वर्तमान सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने तथा इनका प्रचार प्रसार करने के साथ विश्वकर्मा महासभा के सभी जिला समितियों, महानगर समितियों, युवा एवं महिला समितियों के कार्यकर्ताओं को दो महीने के अन्दर संगठन को पुर्नगठित कर इसे सक्रिय करने के निर्देश दिये।
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा गत दिवस विश्वकर्मा मंदिर, मकबूलगंज, लखनऊ में महासभा के प्रदेश एवं जिला कमेटी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पकारों एवं दस्तकारों के विकास के लिए वर्तमान सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों व उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाए और सरकार की कार्यप्रणाली को मजबूत करने में अपना अधिक से अधिक योगदान दे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयास से ही विश्वकर्मा समाज का प्रदेश में सम्मान बढ़ा और इनकी पहचान बनी।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि 25 दिसम्बर 2014 को पूर्व राष्ट्रपति स्वःज्ञानी जैल सिंह के पुण्य तिथि के अवसर पर विश्वकर्मा समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करना है, और पूरे समाज की एकता को बनाए रखना है।
बैठक में श्री अशोक विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, राजवीर विश्वकर्मा, लवकुश विश्वकर्मा, छोटे सिंह विश्वकर्मा, तथा राजपाल विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार विश्व विकलांगता दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर विकलांगता के क्षेत्र में सृजनात्मक कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं, उत्कृष्ट विकलांग व्यक्तियों, निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं उनके सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करेगी। पुरस्कारों के लिये 15 नवम्बर, 2014 तक इच्छुक व्यक्ति/संस्था आवेदन पत्र उपलब्ध करा सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट ूूूण्ीूकण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
सचिव, विकलांग जन विकास विभाग श्री अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दक्ष विकलांग व्यक्तियों/कर्मचारियों, उनके सेवायोजकों, उत्कृष्ट प्लेसमेंट अधिकारियों, उत्कृष्ट तकनीकी खोज से जुड़े व्यक्तियों/संस्थाओं, उत्कृष्ट रोल माॅडल, बाधारहित वातावरण के निर्माण हेतु, उत्कृष्ट चैनलाइजिंग एजेंसी, उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी, उत्कृष्ट शिक्षक तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को चयनित कर ‘विश्व विकलांगता दिवस’ पर सम्मानित किया जायेगा।
श्री सागर ने बताया कि पुरस्कार के लिये विकलांग जन विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति/संगठन इसके लिये पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना आवेदन पत्र संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की संस्तुति सहित 15 नवम्बर 2014 तक निदेशक, विकलांग जन विकास विभाग लखनऊ को उपलब्ध करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री तथा सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के सभापति श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि, के बकायेदारों हेतु दिनांक 30.06.2014 तक लागू की गयी ’’एकमुश्त समाधान योजना- 2013’’ को प्रदेश में आयी दैवीय आपदा (अधिसंख्य जनपदों में सूखा पड़नें तथा कतिपय जनपदों में बाढ़) को ध्यान में रखते हुये दिनांक 31.12.2014 तक सीमित अवधि के लिये बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि इस योजना के अन्तर्गत खाता बन्द करनें वाले बकायेदारों को व्याज में भारी छूट का लाभ दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षामंत्री श्री महबूब अली ने कहा कि आगामी वर्ष 2015 की उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की परीक्षाएं नकल विहिन होनी चाहिए। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण मानक के अनुरूप किया जाय। नकल माफियांओं पर अंकुश लगाया जाय तथा जिस जनपद में नकल माफिया परेशान करें तो उसकी सूचना मुझे दी जाय। उन्होंने कहा कि डि0आई0ओ0एस0 इसमें पारदर्शिता बरते।
श्री महबूब अली आज यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभाकक्ष में आगामी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में प्रदेश भर से आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्याें के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण तथा एल0टी0 ग्रेड की नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत आने पर सख्त कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्री महबूब अली ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। इसके लिए हमारे अधिकारी एवं शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष में शिक्षा विभाग में एक भी माडल स्कूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है यह स्थित चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा जिन निर्माण एजेन्सियों का निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब हो उससे रिकवरी करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज करा करके उन्हें काली सूची में डाला जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण एजेन्सियों से मिलीभगत न करें।
श्री महबूब अली ने कहा कि आजमगढ़, इलाबाद, आगरा, गोरखपुर, अलीगढ़ तथा वाराणसी मण्डलों में शिक्षा की स्थिति में और अधिक सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सत्र के समय में बदलाव से किसी भी अध्यापक का कोई अहित नहीं होगा। नियमानुसार शिक्षकों को शिक्षण सत्र का लाभ पहले की भांति उन्हें मिलता रहेगा। इससे बच्चों को पढ़ने का और समय मिल जायेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा श्री विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह तथा विजय बहादुर पाल, प्रमुख सचिव, डा0 एस0पी0 सिंह, निदेशक, अवध नरेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मण्डलीय संयुक्त निदेशक तथा अपर निदेशक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘आदर्श नगर योजना‘‘ के अन्तर्गत 11 नगर पालिका परिषदों को 387.50 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है। ग्यारह नगर पालिका परिषदों में नगर पालिका परिषद-गौराबहरज, जनपद-देवरिया, नगर पालिका परिषद-पुवायाँ, जनपद-शहजहाँपुर, नगर पालिका परिषद-स्वार, जनपद-रामपुर, नगर पालिका परिषद-सोरों, जनपद-कासगंज, नगर पालिका परिषद-हल्दौर, चांदपुर, नूरपुर, किरतपुर तथा शेरकोट, जनपद-बिजनौर, नगर पालिका परिषद-नवाबगंज, जनपद-गोण्डा एवं नगर पालिका परिषद-अतरौली, जनपद-अलीगढ़। स्वीकृत की गई धनराशि से नगर पालिका परिषदों द्वारा अवस्थापना एवं सार्वजनिक सुविधाओं के कार्य कराये जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
प्रदेश के उद्यान निदेशक श्री एस0पी0 जोशी ने किसानों को फलों के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि यह समय आँवला एवं अमरूद के लिये विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि आँवला की फसल तैयार हो रही है। शीघ्र व मध्य समय में तैयार होने वाली प्रजातियों की तुड़ाई ग्रेडिंग व पैकिंग कर वे बाजार में इसके विपणन के लिए तैयारी शुरू कर दें। अमरूद के बाग फलत में हैं, इनमें उर्वरकों के प्रयोग के लिये यही समय उपयुक्त है। अमरूद के 06 वर्ष आयु या इससे अधिक आयु वाले पौधों को तत्व के रूप में 300 ग्राम नत्रजन, 150 ग्राम फास्फोरस एवं 300 ग्राम पोटाश प्रति वर्ष की दर से दी जाती है। इस उर्वरक की मात्रा में नत्रजन की आधी मात्रा यानी कि 150 ग्राम नत्रजन तथा पूरी फास्फोरस एवं पोटाश की मात्रा इसी माह के प्रारम्भ में पेड़ों की नीचे घेरे में फैलाकर मिट्टी में मिला देना चाहिए। बेर के बागों में भी इसी प्रकार उर्वरकों का प्रयोग किया जाना है। इसके साथ ही 15-15 दिन के अन्तराल पर हल्की सिंचाई भी करते रहें। आम की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिये कीट एवं व्याधियां को नियंत्रित किया जाना आवश्यक है। इस समय आम के बागों में मिलीबग कीट का प्रकोप हो सकता है। इसके नियंत्रण के लिए 2 प्रतिशत मिथाइल पैराथियान चूर्ण 250 ग्राम प्रति वृक्ष की दर से पेड़ के नीचे फैलाव में बुरक दंे तथा मुख्य तने पर जमीन से 7 से0मी0 ऊपर अल्काथीन/पाॅलीथीन की 400 गेज शीट की 25-30 से0मी0 चैड़ी पट्टी दोनों किनारों पर बांध दे तथा नीचे की ओर ग्रीस की मोटी तह लगा दें ताकि मादा कीट उनपर न चढ़ने पायें। मैंगों मालफार्मेशन यानी गुम्मा रोग का प्रकोप भी इस समय आम के बागों में दिखायी देता है। इसके नियंत्रण के लिए 200 पी0पी0एम0 (2 ग्राम/10 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर) नेप्थलीन एसिटिक एसिड का छिड़काव करें।
श्री जोशी ने बागबानों को ड्रिप सिंचाई पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रिप सिंचाई पद्धति जिसे टपक सिंचाई प्रणाली भी कहते हैं, एक बहुत ही लाभदायक सिंचाई की विधि है। इससे सिंचाई करने से लगभग 50 प्रतिशत पानी की बचत तो होती ही है, इसके साथ ही उपज में भी 40 से 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी हो जाती है। इस विधि से सिंचाई करने से और भी लाभ हंै जैसे कि उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होता है। बागों में अनावश्यक खरपतवार कम उगते हैं इसके माध्यम से उर्वरकों का प्रयोग भी किया जा सकता है, जिससे समय व श्रम दोनों की ही बचत होती है। उन्होंने कहा कि इस लाभदायक विधि से सिंचाई कर के अवश्य फायदा उठायें। बागों से अच्छी उपज प्राप्त करने के लिये खाद तथा उर्वरकों का प्रयोग बहुत जरूरी हैं। आम, कटहल, लीची के बागों में उर्वरकों के प्रयोग का समय आ गया हैं। 10 वर्ष की आयु या इससे अधिक आयु वाले प्रति वृक्ष के लिये नत्रजन व पोटाश, आधा-आधा कि0ग्रा0 जो कि वार्षिक कुल मात्रा का आधा भाग है तथा आधा कि0ग्रा0 फास्पोरस पेड़ के फैलाव में जमीन पर बिखेर कर मिट्टी में मिला दें। शेष आधा कि0ग्रा0 नत्रजन व पोटाश बाद में प्रयोग करें।
उद्यान निदेशक ने बताया कि प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में आम के शाखा गांठ कीट का जहाँ प्रकोप होता है वहां प्रभावी नियंत्रण के लिए 2-4 डी रसायन का छिड़काव यदि पिछले माह नहीं किया हो तो अब अवश्य ही 200 मि0ग्रा0 प्रति ली0 पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव कर दें। इससे गांठ खुल जायेगी तथा कीट अपना जीवन चक्र पूरा नहीं कर पायेगा, जिससे इसका प्रकोप प्रभावी रूप से नियंत्रित हो सकेगा। तने से गोंद निकलने की व्याधि से बचाव के लिए इस समय 250 ग्रा0 कापर सल्फेट, 250 ग्रा0 जिंक सल्फेट, 125 ग्रा0 बोरेक्स तथा 100 ग्रा0 चूने का प्रयोग करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उ0प्र0 के राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद को निर्देशित किया गया था कि अगली तिथि पर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें कि वादी को सूचना क्यों नहीं दी क्यों न उनके विरुद्ध सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये, परन्तु प्रतिवादी न तो वादी को सूचना उपलब्ध करायी और न ही उनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण दिया गया है। उन्होंने प्रतिवादी जन सूचना अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद के विरुद्ध 18 सितम्बर की तिथि से 250 रुपये प्रतिदिन का अर्थ दण्ड अधिरोपित किया है, जिसकी अधिकतम सीमा 25000 रुपये है।
आदेश की प्रति जिलाधिकारी मुरादाबाद को इस आशय से भेजी गयी है कि उपरोक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से आयोग को अवगत करायें, जिसकी वसूली उनके वेतन से की जाये और उक्त वसूली वेतन से न होने पर भू-राजस्व बकाये की भांति की जाये। वाद वास्ते अगली सुनवाई 23 दिसम्बर 2014 को होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु नगर विकास विभाग के अनुसचिव श्री श्रवण कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। श्री सिंह का मोबाइल नम्बर 9454413827 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उ0 प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी बधाई के पात्र हैं, क्योकि उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोहार, बढ़ई को आई0टी0आई0 का प्रमाण पत्र देने का कार्य किया हैै। उन्होंने कुटीर उद्योग लगाने के लिए ग्राम समाज की जमीन का पट्टा देने, लोहारगीरी व बढ़ईगीरी को श्रमिक पंजीकरण के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बड़ी पहल की है तथा विश्वकर्मा जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा आर्टीजन डेवलपमेन्ट बोर्ड बनाकर सभी शिल्पकारों का विकास करने की नीति को अपनाया है। उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक कर वर्तमान सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने तथा इनका प्रचार प्रसार करने के साथ विश्वकर्मा महासभा के सभी जिला समितियों, महानगर समितियों, युवा एवं महिला समितियों के कार्यकर्ताओं को दो महीने के अन्दर संगठन को पुर्नगठित कर इसे सक्रिय करने के निर्देश दिये।
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा गत दिवस विश्वकर्मा मंदिर, मकबूलगंज, लखनऊ में महासभा के प्रदेश एवं जिला कमेटी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पकारों एवं दस्तकारों के विकास के लिए वर्तमान सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों व उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाए और सरकार की कार्यप्रणाली को मजबूत करने में अपना अधिक से अधिक योगदान दे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयास से ही विश्वकर्मा समाज का प्रदेश में सम्मान बढ़ा और इनकी पहचान बनी।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि 25 दिसम्बर 2014 को पूर्व राष्ट्रपति स्वःज्ञानी जैल सिंह के पुण्य तिथि के अवसर पर विश्वकर्मा समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करना है, और पूरे समाज की एकता को बनाए रखना है।
बैठक में श्री अशोक विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, राजवीर विश्वकर्मा, लवकुश विश्वकर्मा, छोटे सिंह विश्वकर्मा, तथा राजपाल विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 November 2014 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8440 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2567 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 334 मेगावाट, अनपरा से 916 मेगावाट, पनकी से 77 मेगावाट, हरदुआगंज से 503 मेगावाट तथा पारीछा से 737 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 175 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3509 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 100 मेगावाट, रोजा से 765 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 361 मेगावाट तथा लैन्को से 963 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com