Posted on 07 March 2014 by admin
श्री बी0एल0 जोशी को आज राजभवन में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में दूसरी बार राज्यपाल पद की शपथ मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति डी0वार्इ0 चन्द्रचूड़ ने दिलार्इ। श्री बी0एल0 जोशी दिल्ली के लेफिनेन्ट गवर्नर के साथ ही मेघालय, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं। उन्होंने 28 जुलार्इ, 2009 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की थी। स्वतंत्रता के बाद श्री जोशी प्रदेश के 26वें राज्यपाल हैं।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति, श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण श्री आजम खां, श्री अहमद हसन, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री अमिबका चौधरी, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री मनोज पाण्डेय, श्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व राज्यपाल, श्री एन0डी0 तिवारी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, श्री मुलायम सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, श्री लक्ष्मी कांत बाजपेर्इ, पूर्व मंत्री, श्री अम्मार रिजवी, लोकायुक्त, श्री एन0के0 मेहरोत्रा, पुलिस महानिदेशक, श्री ए0एल0 बनर्जी, प्रमुख सचिव राज्यपाल, श्री राजीव कपूर तथा वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा व पुलिस के अधिकारीगण एवं पत्रकार बन्धु भी उपसिथत थे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज प्रात: यहां अपने सरकारी आवास पर कामधेनु डेयरी योजना एवं कुक्कुट विकास नीति- 2013 के अंतर्गत लगभग 2,000 करोड़ रुपए निवेश की इकार्इयों का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मछुआ आवास के लाभार्थियों को अधिकार पत्रों का वितरण किया तथा 19 मोबाइल फिश पार्लरों को झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र रहमान खेड़ा, भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला एवं गाय व भैंस डेयरी फार्म निबलेट, बाराबंकी के साथ ही पशुपालन प्रशिक्षण केन्द्र महानगर लखनऊ का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इन तीनों इकार्इयों पर लगभग 135 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषाद, मल्लाह, भर, बाथम, तुरहा, कहार, कश्यप, केवट, कुम्हार, राजभर, प्रजापति, धीवर, धीमर, बिंद, माझी, गौड़ तथा मछुआ समेत 17 जातियों को राज्य सरकार के सभी विभागों की योजनाओं में 7.5 फीसदी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए केन्द्र को राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों की 22 सुप्रसिद्ध हसितयों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
श्री यादव ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे आने वाले समय में मछुआ आवास को लोहिया ग्रामीण आवास योजना से सम्बद्ध किया जाएगा ताकि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मकान हेतु 01 लाख 60 हजार रुपए मिल सकें। उन्होंने कहा कि गत लगभग दो वर्षों में पशुधन विभाग में कर्इ अच्छी योजनाएं चलार्इ गर्इ हैं। कुक्कुट विकास नीति एवं कामधेनु डेयरी योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था से जुड़े इस विभाग की इन दोनों योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए मिलेगा। उन्होंने कहा कि कामधेनु डेयरी योजना के तहत जितने भी लाभार्थियों ने आवेदन किए हैं, आगे आने वाले बजट प्रस्ताव में उन सभी को आच्छादित करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश में दुग्ध एवं अण्डों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि अगले 02-03 माह में जनपद इटावा में स्थापित हो रही मदर डेयरी कार्य करना शुरु कर देगी। इसके अलावा जनपद कानपुर देहात तथा लखनऊ में स्थापित हो रही अमूल डेयरी की इकार्इयों से किसानों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने मत्स्य विभाग में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विभाग की आमदनी में लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी हुर्इ है। इससे साफ जाहिर है कि विभाग अपनी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे आने वाले समय में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अन्य नर्इ योजनाओं को लागू किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि आज कामधेनु डेयरी योजना की 18 इकार्इयों का उदघाटन एवं 31 इकार्इयों का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार कुक्कुट विकास नीति के अंतर्गत 31 लेयर एवं ब्रायलर पैरेण्ट इकार्इयों का उदघाटन तथा 40 इकार्इयों की आधारशिला रखी गर्इ।
श्री यादव ने स्पेशल कमाण्डो ट्रेनिंग के लिए श्री अभिषेक यादव, भजन गायक श्री अनूप जलोटा, आल्हा गायक श्री वंश गोपाल यादव, भोजपुरी बिरहा गायक श्री हीरा लाल यादव, मुक्केबाज श्री धर्मेन्द्र सिंह, कुश्ती श्री भगत सिंह, श्री लाल बचन यादव तथा श्री विजयपाल यादव, लेखक श्री देवी प्रसाद पाण्डेय एवं प्रो0 माता प्रसाद त्रिपाठी, सरोद वादक पं0 विकास महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रमेश भइया, गीतकार श्री समीर, जूडो श्री मुनव्वर अंज़ार, गायक श्रीमती रेखा भरद्वाज, शास्त्रीय गायन पं0 राजन मिश्रा एवं साजन मिश्रा, शायर श्री बेकल उत्साही, ओलमिपक हाकी खिलाड़ी श्री अशोक कुमार, शतरंज सुश्री श्वेता प्रियदर्शी, रोइंग खिलाड़ी श्री राजेश कुमार यादव, परमवीर चक्र विजेता श्री योगेन्द्र सिंह यादव तथा शिक्षा के लिए श्री जगदीश गांधी को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।
पशुधन विभाग के मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से कामधेनु डेयरी योजना के तहत प्रारम्भ में निर्धारित 75 यूनिट के सापेक्ष अभी तक 425 इकार्इयों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि योजना के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए इसकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कामधेनु डेयरी योजना एवं कुक्कुट विकास नीति के तहत स्थापित इकार्इयों के फलस्वरूप लगभग 20 लाख लीटर अतिरिक्त दूध तथा 01 करोड़ अण्डों का अतिरिक्त उत्पादन हो सकेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जिस पैमाने पर बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए काम कर रही है, इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही लोगों की आर्थिक सिथति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में ही विभिन्न विभागों में जितने लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यक्रम सम्पन्न हुए, इतने पिछली राज्य सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में भी सम्पन्न नहीं हो पाए थे। इन योजनाओं से राज्य की छवि में सुधार होगा और निवेश का बेहतर वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। जिस प्रदेश में पहले कोर्इ उधोगपति आना नहीं चाहता था, उसी प्रदेश में राज्य सरकार की पहल को देखते हुए ही श्री र्इ. श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य करने की सहमति प्रदान की और श्री जी.वी.के. रेडडी जैसे उधोगपति यहां काम करने के इच्छुक हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री तथा सांसद श्री मुलायम सिंह यादव की उपसिथति में 3,926 करोड़ रुपए की विधुत परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, 330 मेगावाट की श्रीनगर जल विधुत परियोजना (उत्तराखण्ड सिथत इस परियोजना की 88 प्रतिशत ऊर्जा प्रदेश को प्राप्त होगी) के लोकार्पण तथा विधुत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल-एस.एम.एस. सेवा के शुभारम्भ के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत से जनपद आजमगढ़ तथा लखीमपुर खीरी में स्थापित होने वाले 01-01 कृषि महाविधालय के कैम्पस का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय फैजाबाद के तहत जनपद आजमगढ़ में तथा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय कानपुर के अन्तर्गत लखीमपुर खीरी जनपद में कृषि महाविधालय स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष पावर ट्रेडिंग कम्पनी तथा उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन के मध्य 25 वर्ष की अवधि हेतु 1,361 मेगावाट विधुत क्रय अनुबन्ध पर हस्ताक्षर भी किए गए। इन अनुबन्ध पर उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.पी. मिश्र तथा मेसर्स पी.टी.सी. इणिडया लि. (361 मेगावाट) तथा मेसर्स के.एस.के. महानदी (1,000 मेगावाट) के सी.र्इ.ओ. ने हस्ताक्षर किए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को 72 घण्टे में बदलने के लिए 100 से अधिक सेवा वाहनों को झण्डी दिखाकर विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया। आज ही जनपद ललितपुर तापीय परियोजना से ऊर्जा निकासी हेतु 2300 करोड़ रुपए की लागत वाले पारेषण तंत्र के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन तथा पावर गि्रड (पीजीसीआर्इएल) के मध्य अनुबन्ध का हस्तान्तरण भी सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे आने वाले समय में जनता विभिन्न दलों की राज्य सरकारों के कार्यों को देखते हुए पार्टियों के पक्ष में निर्णय लेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता वर्तमान सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखकर उचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर लगातार काम कर रही है। जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। विधुत की पर्याप्त उपलब्धता सुनिशिचत कराने के लिए पारेषण, वितरण एवं उत्पादन आदि सभी क्षेत्रों में गम्भीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधुत विभाग के वर्तमान कार्यों को देखते हुए राज्य सरकार 2016 तक गांवाें में 16 से 18 घण्टे तथा नगरों में 20 से 24 घण्टे विधुत आपूर्ति करने के लक्ष्य को निशिचत रूप से प्राप्त कर लेगी। श्री यादव ने जनपद आजमगढ़ तथा लखीमपुर खीरी में स्थापित किए जा रहे कृषि महाविधालयों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे किसानों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने पिछली समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के निर्णय के फलस्वरूप आज प्रदेश को-जनरेशन के क्षेत्र में सर्वाधिक बिजली पैदा कर रहा है। तत्कालीन समाजवादी सरकार के निर्णय के फलस्वरूप ही आज श्रीनगर विधुत परियोजना का लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से इस परियोजना से प्रदेश को बिजली प्राप्त होने लगेगी।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर घटना की जांच चल रही है। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके विरुद्ध बिना किसी भेदभाव के कार्रवार्इ होगी। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे मरीजों के हितों को देखते हुए उन्हें अपने काम पर तुरन्त लौटना चाहिए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर तैनात सी.सी. टी.वी. से सच्चार्इ सामने आ जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवार्इ नहीं की जाएगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार बिजली की जरूरतों को देखते हुए गम्भीरता से कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार को सड़क, विधुत तथा पानी के प्रचुर इंतजाम की सलाह देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं। इसलिए जनता के हित में तेजी से काम किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के नए दौर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं में बिजली एवं सड़क महत्वपूर्ण हैं। इनको सुलभ कराने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर मेसर्स जी.वी.के. गु्रप के श्री जी.वी.के. रेडडी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन तथा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन श्री संजय अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ज्ञातव्य है कि विधुत विभाग की आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पणशिलान्यास किया गया, इनमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति में सुधार के लिए 3311 के.वी. के 74 उपकेन्द्रों का शिलान्यास शामिल है। 11 स्थानों पर ओवरहेड एल.टी. लाइन को भूमिगत करके केबिल डाले जाने के कार्यों का शुभारम्भ किया गया। साथ ही पारेषण सम्बन्धी कार्यों के 220 के.वी. एवं 132 के.वी. के 18 सबस्टेशनों की आधारशिला तथा विभिन्न जनपदों में बनाने गए 3311 के.वी. के 62 सबस्टेशनों, पारेषण सम्बन्धी 220 के.वी. और 132 के.वी. के 09 सबस्टेशनों का लोकार्पण किया गया।
मोबाइल-एस.एम.एस. सेवा के अन्तर्गत विधुत उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से बिल से सम्बनिधत सूचना, भुगतान प्रापित, संयोजन काटने की नोटिस, बिल की नोटिस, मीटर खराब होने, बिल गलत होने, विधुत आपूर्ति प्राप्त न होने एवं आवांछित तत्वों द्वारा बिजली चोरी के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो सकेगी।
कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं निजी कम्पनियों के प्रबन्धक आदि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर सिंचार्इ, लोक निर्माण, आवास, पर्यटन, नगर विकास एवं विधुत की लगभग 1883 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें डा0 राम मनोहर लोहिया नवीन नलकूप परियोजना के तहत 307 करोड़ रुपए की लागत से 1820 राजकीय नलकूपों का लोकार्पण, लगभग 980 करोड़ रुपए की लागत की 27 सड़क परियोजनाओं का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 108.41 करोड़ रुपए की लागत की ताजगंज परियोजना, आगरा, 306.95 करोड़ रुपए लागत की आगरा इनर रिंग रोड परियोजना का प्रथम चरण, लगभग 21.12 करोड़ रुपए की लागत से सैंया से इटावा मार्ग पर शमसाबाद में बार्इपास का निर्माण, लगभग 97.78 करोड़ रुपए लागत की शमसाबाद सीवरेज परियोजना, लगभग 25.45 करोड़ रुपए लागत की शमसाबाद पेयजल पुनर्गठन परियोजना तथा शमसाबाद में लगभग 36.08 करोड़ रुपए की 132 के.वी. उपकेन्द्र के निर्माण के शिलान्यास भी शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ताजमहल पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन जब पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने के लिए आते हैं तो उन्हें ताजगंज में सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ता है। इससे देश एवं विदेश में प्रदेश की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि ताजगंज परियोजना से इस क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण होगा और यहां विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास होगा, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यमुना एक्सप्रेस-वे का पूरा लाभ उठाने के लिए आगरा इनर रिंग रोड परियोजना का पूरा होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने परियोजना के शुरु किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के आने के बाद प्रदेश में सिंचार्इ एवं लोक निर्माण विभाग में काफी काम हुआ है। पहले से अधूरी कर्इ परियोजनाओं को पूरा कराया गया है। साथ ही कर्इ नर्इ परियोजनाओं को शुरु कराया गया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में नदियों, नहरों एवं नालों का बड़ा संजाल है। इसको देखते हुए सुगम यातायात हेतु राज्य सरकार ने पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि खुशहाली लाने के लिए जनपद मुख्यालयों को 4 लेन की सड़कों से जोड़ना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार करके निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस परियोजना से प्रदेश की जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने लखनऊ नगर में निर्मित वर्तमान बैराज को और किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि जब यह बैराज बना था तो नगर का आकार छोटा था, लेकिन अब नगर की बढ़ती सीमा को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसी प्रकार उन्होंने रामपुर नगर में भी एक बैराज बनाने की आवश्यकता बताते हुए इन दोनों बैराजों के लिए बजट में आवश्यक प्राविधान करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने पूर्व में निर्मित पकरी के पुल की चर्चा करते हुए कहा कि यह पुल लगभग 01 लाख स्थानीय जनता के लिए आवागमन का साधन था। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण पुन: कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास की गर्इ परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश विकास के रास्ते पर और अधिक आगे बढ़ेगा। कानपुर घटना को लेकर चिकित्सकों द्वारा की जा रही हड़ताल के सम्बन्ध में मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज के बिना किसी की मौत होना दु:खद है। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यकित को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों का इलाज पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं र्इमानदारी से करना चाहिए। क्योंकि इलाज के बिना किसी की मौत सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है।
इससे पूर्व नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सिंचार्इ की मुफ्त व्यवस्था की है।
सिंचार्इ एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार 03 वर्षों में 3,000 नलकूप स्थापित कराएगी। उन्होंने प्रदेश की नहर व्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी सिंचार्इ व्यवस्था बताते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचार्इ सुविधाओं के विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 02 वर्षों में राज्य सरकार ने 09 लाख हेक्टेयर सिंचार्इ क्षमता में वृद्धि की है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कर्इ देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन उधोग पर ही आधारित है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।
लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि राज्य सरकार अवस्थापना सृजन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से यातायात के साधन बढ़ेंगे साथ ही आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिमण्डल के कर्इ मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि महिलाओं का सम्मान करने वाला समाज ही आगे बढ़ता है। देश व समाज वही अच्छा होता है, जहां घर-परिवार में महिलाएं खुश रहती हैं। राज्य सरकार ने इसके दृषिटगत महिलाओं के सशक्तीकरण व कल्याण के लिए सार्थक प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्यों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के साथ शिष्टाचार भेंट कर रहे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खासकर मुसिलम समाज की प्रधानाचार्यों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की मौजूदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर इस तरह का आयोजन पहली बार सम्पन्न हो रहा है।
श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में समाज की आधी आबादी की उपेक्षा नहीं की जा सकती। समाजवादी विचारधारा के लोग महिलाओं के हितों की कभी अनदेखी नहीं करते। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की बेटी पढ़ी लिखी होती है, वह परिवार पढ़ा-लिखा बनता है। शादी के बाद वह बेटी जिस परिवार में जाती है, तो उस परिवार को पढ़ा-लिखा बनाती है।
महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कदमों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा 1090 वूमेन पावर लाइन योजना संचालित की जा रही है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है और परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवार्इ होती है। समस्या के निदान तक पुलिस शिकायतकर्ता के सम्पर्क में रहती है।
श्री यादव ने नि:शुल्क लैपटाप वितरण योजना का उल्लेख करते हुए इसे देश की सबसे बड़ी सेक्युलर व समाजवादी योजना बताया। राज्य सरकार ने लैपटाप वितरित कर ज्ञान को सर्वसुलभ बनाने का काम किया है। गांव, मोहल्ले तक यह योजना पहुंची है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने योजना का संचालन इसलिए किया, ताकि शिक्षा में गैरबराबरी खत्म हो। साथ ही, भाषा का भी कोर्इ भेदभाव नहीं किया। लैपटाप को अंग्रेजी, हिन्दी अथवा उदर्ू में संचालित करने की सुविधा प्रदान की गर्इ। अन्य राज्यों द्वारा इस योजना की नकल किए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां केवल मेधावी छात्रों को ही लैपटाप देने की बात कही गर्इ, जबकि प्रदेश सरकार ने सभी को लैपटाप मुहैया कराए, ताकि इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं मेधावी बनकर आगे बढ़ सकें। बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या विधा धन तथा हमारी बेटी उसका कल योजना इस उददेश्य में अत्यंत सफल रहीं हैं। इसके अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस संचालित की जा रही है। इसी प्रकार 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा भी अत्यंत लोकप्रिय हुर्इ है।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य है। इसलिए ये प्रत्येक दृषिट से अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए विकास का एजेण्डा निर्धारित कर दिया गया है। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना में इलेक्ट्रानिक पद्धति से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की समाजवादी पेंशन योजना देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना है, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं का फायदा प्राप्त करने पर लाभार्थी की पेंशन राशि में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि न्यूटि्रशन मिशन व बाल आयोग का गठन किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुसिलम समुदाय तथा बालिका शिक्षा के हित में तमाम कार्य किए गए हैं। समाजवादी सरकार ने हौसला देने का जो कार्य किया, उसका शुक्रिया अदा करने के लिए अरबी-फारसी विधालयों में पढ़ने वाली बचिचयां आज इस कार्यक्रम में शामिल हुर्इ हैं। उन्होंने कहा कि इन विधालयों की छात्राओं को लैपटाप वितरण योजना, हमारी बेटी उसका कल तथा कन्या विधा धन योजना का लाभ मिला।
कार्यक्रम में करामत गल्र्स डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या डा0 रुखसाना लारी, काशी हिन्दू विश्वविधालय की प्रोफेसर डा0 कमर जहां, अम्बेडकर विश्वविधालय की प्रोफेसर डा0 राशिदा अख्तर, आर्इ0टी0 कालेज की लेक्चरर डा0 हिना सिददीकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन इरम यूनानी मेडिकल कालेज की डा0 रख्शंदा बेग ने किया।
इस अवसर पर सलाहकार वाहय सहायतित परियोजना श्री मधुकर जेटली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री अमित घोष, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री अमित गुप्ता सहित प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपसिथत थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां लखनऊ प्राणि उधान में नवीन बाल रेल के परिचालन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस रेल के चलने से बच्चों को चिडि़याघर घूमने और इसकी सवारी करने का एक रोमांचक अनुभव होगा। बच्चों के लिए चिडि़याघर एक बड़ा आकर्षण होता है। ऐसे में अगर यहां पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, तो यहां पर आने वालों की संख्या में इजाफा होगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के वन क्षेत्र को बढ़ाने तथा वन्य जीवों को संरक्षण देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें वन विभाग पूरा सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र बढ़ाने के लिए सरकार ने ग्रीन बेल्ट लगाने का निर्णय लिया। इसके अन्तर्गत अब तक इटावा में 1000 एकड़ क्षेत्र में पौधे लगाए गए हैं, जो लगातार पल्लवित हो रहे हैं। इसी प्रकार झांसी के बबीना क्षेत्र में भी पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने भी पेड़ लगवाए थे, परन्तु आज उनका कहीं अता-पता नहीं है।
इटावा में स्थापित की जा रही लायन सफारी पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अनोखी और विश्वस्तरीय सफारी होगी और इससे पर्यटक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है और इसके माध्यम से पर्यावरण संतुलन को बनाए रखा जा सकता है। इस विभाग के माध्यम से नए कार्यों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी और इसमें व्याप्त थोड़ी बहुत कमियों को दूर किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं जनता को लाभ पहुंचाने वाली हैं। सरकार ने कन्या विधा धन योजना, बेरोजगारी भत्ता, किसान दुर्घटना बीमा योजना, लैपटाप वितरण तथा इस तरह की अन्य जनहितकारी योजनाएं लागू करके जनता को लाभानिवत करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में कर्इ ऐसे निर्णय लिए हैं, जो अभूतपूर्व हैं और जिनकी नकल अब दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 12वीं पास छात्रों को लैपटाप बंटवाकर ज्ञान की खार्इ को पाटने का कार्य किया है। बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने से बेरोजगार लोग अपने कुछ कार्य कर पा रहे हैं। पढ़ने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ार्इ जारी रखने के लिए कन्या विधा धन जैसी योजना लागू की गर्इ है, जबकि किसानों को सुरक्षा प्रदान करने की दृषिट से किसान दुर्घटना बीमा लागू की गर्इ है। इसी प्रकार 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा तथा 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा का लाभ शहरों के अलावा दूरदराज के गांवों में भी लोगों को मिल रहा है। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को लाभानिवत किया जा रहा है और बड़ी संख्या में परिवार इसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अभूतपूर्व प्रयास किए हैं, जिसके फलस्वरूप अब मरीजों को मुफ्त दवा, इलाज, जांच इत्यादि की सुविधा मिल रही है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को वापस पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसमें सभी विभाग अपना सहयोग दे रहे हैं। यह पहली सरकार है, जो वर्ष की शुरुआत में ही विकास का एजेण्डा तय कर देती है। सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के सारे प्रयास करती रहेगी।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाल रेल का शुभारम्भ किया तथा उसमें बैठकर कुछ दूर की यात्रा भी की। मुख्यमंत्री का स्वागत प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग ने बुके भेंट कर किया।
कार्यक्रम को राज्यमंत्री वन एवं जन्तु उधान डा0 शिव प्रताप यादव ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि पिछली बाल रेल वर्ष 1969 में चलार्इ गर्इ थी, जबकि इस नर्इ ट्रेन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के लिए नया ट्रैक बनाया गया है। उन्होंने पीलीभीत में टार्इगर रिजर्व स्थापित किए जाने के लिए सहमति देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के कुकरैल क्षेत्र में एक जैव विविधता सेण्टर, टार्इगर सेण्टर तथा 50 एकड़ क्षेत्र में प्राणि उधान की स्थापना की जाएगी। शीघ्र ही कानपुर प्राणि उधान में भी बाल रेल चलाने की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव वन श्री पवन कुमार, प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0अस्थाना, प्रमुख वन संरक्षक डा0 रूपक डे सहित शासन-प्रशासन तथा वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री तथा मंत्रिगणों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के चतुमर्ुखी विकास के लिए सत्ता में आने के बाद से लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसी नीतियों एवं कार्यक्रमों को लागू किया है, जिनका लाभ सभी को मिले और जो लोग विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं, उन्हें इनका अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी योजनाओं में मुसिलम वर्ग, जिसे विकास का लाभ कम मिला, के लिए अपनी सभी विकास योजनाओं में 20 प्रतिशत लाभ मिलना सुनिशिचत किया है। मुसिलम वर्ग के उत्थान के लिए जो भी प्रयास आवश्यक होंगे, वे अवश्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी के तत्वावधान में आयोजित आजाद अकादमी जर्नल हिन्दी पुसितका के विमोचन एवं मौलाना आजाद अवार्ड वितरण कार्यक्रम के अवसर व्यक्त किए। उन्होंने मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी को दी जाने वाली सहयोग राशि को बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग मुसिलम समुदाय का बहुत सम्मान करते हैं। मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश की स्वतंत्रता तथा स्वतंत्रता के पश्चात शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में अपना जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। गांधी जी और मौलाना आजाद देश के दो ऐसे बड़े नेता थे, जिन पर सभी भरोसा करते थे।
श्री यादव ने कहा कि देश की एकता के लिए हिन्दू-मुसिलम भार्इचारा अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन दोनों में अविश्वास का माहौल बनाने वाली ताकतें सदैव रही हैं, परन्तु उनका मुकाबला हम आपसी सदभाव स्थापित करके सुनिशिचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्युलैरिटी ही हमारे देश की पहचान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौलाना आजाद शिक्षा के महत्व को भलीभांति जानते थे, इसीलिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी शिक्षा के महत्व को समझते हुए प्रदेश के 12वीं पास छात्रों को लैपटाप बंटवाया, कन्या विधा धन योजना बहाल की तथा अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों की पढ़ार्इ के लिए हमारी बेटी उसका कल योजना लागू की है। आज जिन देशों ने प्रगति की है, उन्होंने सबसे पहले अपनी शिक्षा व्यवस्था को ठीक किया, तभी वे प्रगति कर पाए।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया है, जिसके फलस्वरूप आज लोगों को मुफ्त में इलाज, दवा, जांच इत्यादि की सुविधा मिल रही है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में लाभानिवत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गर्इ अन्य सेवाएं जैसे-108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा, 102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा, बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन योजना इत्यादि के माध्यम से भी बड़ी संख्या में मुसिलम वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी तथा उदर्ू आज अंग्रेजी भाषा से पिछड़ गर्इ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी अंग्रेजी भाषा के विरोधी नहीं हैं, परन्तु वे हिन्दी तथा उदर्ू का उत्थान चाहते हैं और इसके लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। सरकार ने जिन छात्रों को लैपटाप वितरित किए हैं, वे उनमें तीनों भाषाओं अर्थात हिन्दी, उदर्ू तथा अंग्रेजी में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लैपटाप वितरण योजना की नकल अब अन्य राज्य भी कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि मुसिलम समुदाय को मुअलिलम की नौकरी देने के लिए कड़ा संघर्ष किया गया, जिसके फलस्वरूप आज बड़ी संख्या में मुअलिलम की नौकरियां दी गर्इ हैं।
कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, नदवा कालेज के प्रिंसिपल डा0 सर्इदुर्रहमान आजमी नदवी, मौलाना मुस्तफा नदवी तथा श्री शारिक अल्वी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डा0 सर्इदुर्रहमान आजमी नदवी और श्री शारिक अल्वी को मौलाना आजाद अवार्ड से नवाजा।
कार्यक्रम के दौरान कारागार मंत्री श्री राजेन्æ चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री
श्री राम गोविन्द चौधरी के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित कर्इ वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग को समय के साथ जनहित में अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए जाने पर जोर देते हुए कहा है कि पुलिस विभाग पर सभी विभागों की अपेक्षा अधिक जिम्मेदारी है। इस विभाग को जनता के बीच में अपना भरोसा बढ़ाने की दिशा में सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस विभाग पर जनता का भरोसा जितना अधिक होगा, प्रदेश उतनी तेजी से तरक्की के रास्ते पर जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली का सीधा असर सरकार व शासन की छवि पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जहां बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं, वहीं उनकी एक छोटी सी गलती सारे किए कराए पर पानी फेर देती है। इसके लिए पुलिस को विशेष रूप से सजग रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को कठिन परिसिथतियों में चुनौतीपूर्ण कार्य करने होते हैं तथा उनके कंधे पर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।
मुख्यमंत्री आज यहां गोमती नगर विस्तार में पुलिस भवन के शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस भवन निर्माण का होने पर पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों के प्रमुखों को एक स्थान पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित होने वाला यह पुलिस भवन एक सिग्नेचर बिलिडंग के रूप में वास्तुकला का एक अनोखा व अनूठा उदाहरण देश में प्रस्तुत करेगा। उन्होंने अत्याधुनिक व नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए इस भवन के निर्माण को शीघ्रता से पूरा किए जाने की बात कही।
श्री यादव ने कहा कि आज भवन निर्माण की तकनीक में बहुत बदलाव आया है, जिससे भवनों की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। भवन निर्माण की कारीगरी लोगों की सोच को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस भवन के निर्माण हेतु धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नवनिर्मित होने वाले लखनऊ उच्च न्यायालय के भवन को भी लखनऊ की वास्तुकला के अनुरूप बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोग लखनऊ की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर को महसूस कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति की दिशा में जितना कार्य किया गया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों की व्यावहारिक कठिनाइयों को समझती है तथा उनके निराकरण हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा सजग व जागरूक रहें तथा पुलिस की छवि और बेहतर बनाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री रिजवान अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस भवन की आवश्यकता लम्बे समय से अनुभव की जा रही थी और यह सपना आज साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह विश्वस्तरीय भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस भवन के पूर्ण होने पर पुलिस विभाग में एक अच्छी कार्य संस्कृति विकसित करने में सहायता मिलेगी तथा पुलिस की कार्यशैली व क्षमता में गुणात्मक सुधार होगा।
उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन पुलिस भवन 08 मंजिला होगा, जिसके निर्माण पर लगभग 450 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। प्रथम चरण के रूप में शासन द्वारा 47.50 करोड़ रुपए की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की जा चुकी है। पुलिस भवन में एक ही स्थान पर पुलिस के विभिन्न विभागों और शाखाओं के स्थापित होने से पुलिस की विभिन्न शाखाओं की सूचनाओं के आदान-प्रदान में तीव्रता आएगी तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा। इस उच्च स्तरीय पुलिस भवन ‘सिग्नेचर बिलिडंग हेतु मेसर्स स्टुप कन्सलटेंटस प्रा0लि0, नवी मुम्बर्इ को चयनित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण की कार्यदायी संस्था उ0प्र0राजकीय निर्माण निगम होगी। भवन के ऊपर हेलीपैड होगा तथा छत पर लान की व्यवस्था होगी।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता, सचिव गृह श्री संजय प्रसाद एवं श्री वी0पी0सिंह, पुलिस की विभिन्न इकाइयों के महानिदेशक स्तर के अधिकारी श्री अरुण कुमार गुप्ता, श्री ए0एल0बनर्जी, श्री रंजन द्विवेदी, श्री सुब्रत त्रिपाठी, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा में आज स्व0 सैय्यद कासिम हसन तथा स्व0 दीपक कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दोनों सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गर्इ। दोनों विधायक वर्तमान विधान सभा के सदस्य थे। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि स्व0 सैय्यद कासिम हसन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया था। इसी प्रकार श्री दीपक कुमार गरीबों, वंचितों और पिछड़ी जातियों में चेतना जागृत करने एवं इन्हें राजनैतिक रूप से एक करने के लिए आजीवन कार्य करते रहे। उन्होंने दोनों सदस्यों की मृत्यु को विधान सभा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री एवं नेता सदन श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सैय्यद कासिम हसन जी राजनैतिक रूप से सक्रिय रहने के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में भी लगे रहे। उन्होंने अपने क्षेत्र में उस समय स्कूल की स्थापना की, जब क्षेत्र में कोर्इ विधालय नहीं था। उन्होंने कहा कि श्री हसन शिक्षा के महत्व को भली प्रकार से समझते थे। वे समाज के सभी वर्गों में समान रूप से लोकप्रिय थे। श्री हसन प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे। इसीलिए इन्हें आपातकाल में जेल में बंद रहना पड़ा।
स्व0 दीपक कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी असामयिक मृत्यु से समाजवादी विचारधारा को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि श्री दीपक कुमार ने समाज के पिछड़े वर्गों को राजनैतिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संगठित किया। यदि वे जिंदा रहते तो निशिचत रूप से समाज को आगे ले जाने का कार्य करते। वे एक संवेदनशील और जनता की समस्याओं के प्रति सकारात्मक रुख रखने वाले जनप्रतिनिधि थे।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के श्री सतीश महाना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री अनुग्रह नारायण सिंह तथा राष्ट्रीय लोकदल के श्री दलबीर सिंह ने भी दिवंगत विधायकों को अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान विधान सभा में फतेहपुर, सदर का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री हसन का देहांत 30 दिसम्बर, 2013 को हो गया था। उनका जन्म 09 सितम्बर, 1942 को जनपद फतेहपुर में हुआ था। जबकि उन्नाव विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक श्री दीपक कुमार का देहांत 24 जनवरी, 2014 को हुआ था। श्री दीपक 04 अक्टूबर, 1966 को जनपद कानपुर में पैदा हुए थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 February 2014 by admin
17-18 फरवरी,2014 को नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पूर्ण सदभावना और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुर्इ। प्रतिनिधिमण्डल ने नेपाल के राष्ट्रपति श्री राम बरन यादव तथा प्रधानमंत्री श्री सुशील कुमार कोर्इराला से भेंट की और पारस्परिक हितों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमण्डल में मुख्यमंत्री जी के अतिरिक्त विधानसभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, लोक निर्माण एवं सिंचार्इ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने नेपाल की राजधानी काठमांडो के मुख्यालय सिंह दरबार में 17 फरवरी,2014 को प्रधानमंत्री श्री सुशील कुमार कोर्इराला से भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने श्री कोइराला को प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचन के लिए बधार्इ दी। श्री कोर्इराला ने देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सफलता और नेपाल में विकास की धारा को गति देने संबंधी अपनी चिन्ता तथा संकल्प को जताया। उन्होने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का स्वागत करते हुए उनके साथ 5-कालिदास मार्ग पर नेपाल चुनाव पूर्व भेंट का स्मरण किया।
18 फरवरी,2014 को श्री अखिलेश यादव के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति महामहिम श्री राम बरन यादव से भेंट की। राष्ट्रपति महोदय ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रति शुभकामना जतार्इ और आशा व्यक्त की कि नेपाल तथा उत्तर प्रदेश के रिश्ते प्रगाढ़ होगें। उन्होने श्री मुलायम सिंह यादव का कुशल क्षेम पूछा और उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित किया।
महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता में दोनों पक्षों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमाएं परस्पर मिलती है। सीमा पर सदभावपूर्ण शांति बनी रहे यह दोनो के हित में हैं। उनके बीच सांस्कृतिक, धार्मिक तथा सामाजिक रिश्ते हैं। लोकतंत्र की सफलता के लिए दोनो ही संघर्शशील रहे है। सीमा पर सड़को के विकास से व्यापार, पर्यटन और आवागमन में सुविधा होगी। बांध और विधुत क्षेत्र में परस्पर सहयोग दोनो के लिए लाभकारी होगा। प्रतिनिधिमण्डल के साथ वार्ता में शिक्षा के विकास से दोनों और बच्चों के भविष्य के उज्जवल होने की उम्मीदें जतार्इ गर्इ और इसमें सहयोग की सम्भावनाओं पर प्रारमिभक चर्चा हुर्इ।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेपाल में संविधान लागू हो और सरकार सुचारू रूप से चले, विकास की गति तेज हो, यह उनकी शुभकामना है। रोजगार, शिक्षा के क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ सकता है।
उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल से नेपाल यात्रा के दौरान तरार्इ मधेश सदभावना पार्टी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र यादव, सासद, मधेशिया समाज के नेता श्री कृष्ण यादव, चित्रलेखा (सासद) रामबाबू दास तथा वीरेन्द्र मिश्र और मधेश नागरिक समाज के अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री डा0 डम्बर नारायण यादव आदि ने भी भेंट की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com