उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां लखनऊ प्राणि उधान में नवीन बाल रेल के परिचालन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस रेल के चलने से बच्चों को चिडि़याघर घूमने और इसकी सवारी करने का एक रोमांचक अनुभव होगा। बच्चों के लिए चिडि़याघर एक बड़ा आकर्षण होता है। ऐसे में अगर यहां पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, तो यहां पर आने वालों की संख्या में इजाफा होगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के वन क्षेत्र को बढ़ाने तथा वन्य जीवों को संरक्षण देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें वन विभाग पूरा सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र बढ़ाने के लिए सरकार ने ग्रीन बेल्ट लगाने का निर्णय लिया। इसके अन्तर्गत अब तक इटावा में 1000 एकड़ क्षेत्र में पौधे लगाए गए हैं, जो लगातार पल्लवित हो रहे हैं। इसी प्रकार झांसी के बबीना क्षेत्र में भी पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने भी पेड़ लगवाए थे, परन्तु आज उनका कहीं अता-पता नहीं है।
इटावा में स्थापित की जा रही लायन सफारी पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अनोखी और विश्वस्तरीय सफारी होगी और इससे पर्यटक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है और इसके माध्यम से पर्यावरण संतुलन को बनाए रखा जा सकता है। इस विभाग के माध्यम से नए कार्यों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी और इसमें व्याप्त थोड़ी बहुत कमियों को दूर किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं जनता को लाभ पहुंचाने वाली हैं। सरकार ने कन्या विधा धन योजना, बेरोजगारी भत्ता, किसान दुर्घटना बीमा योजना, लैपटाप वितरण तथा इस तरह की अन्य जनहितकारी योजनाएं लागू करके जनता को लाभानिवत करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में कर्इ ऐसे निर्णय लिए हैं, जो अभूतपूर्व हैं और जिनकी नकल अब दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 12वीं पास छात्रों को लैपटाप बंटवाकर ज्ञान की खार्इ को पाटने का कार्य किया है। बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने से बेरोजगार लोग अपने कुछ कार्य कर पा रहे हैं। पढ़ने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ार्इ जारी रखने के लिए कन्या विधा धन जैसी योजना लागू की गर्इ है, जबकि किसानों को सुरक्षा प्रदान करने की दृषिट से किसान दुर्घटना बीमा लागू की गर्इ है। इसी प्रकार 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा तथा 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा का लाभ शहरों के अलावा दूरदराज के गांवों में भी लोगों को मिल रहा है। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को लाभानिवत किया जा रहा है और बड़ी संख्या में परिवार इसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अभूतपूर्व प्रयास किए हैं, जिसके फलस्वरूप अब मरीजों को मुफ्त दवा, इलाज, जांच इत्यादि की सुविधा मिल रही है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को वापस पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसमें सभी विभाग अपना सहयोग दे रहे हैं। यह पहली सरकार है, जो वर्ष की शुरुआत में ही विकास का एजेण्डा तय कर देती है। सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के सारे प्रयास करती रहेगी।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाल रेल का शुभारम्भ किया तथा उसमें बैठकर कुछ दूर की यात्रा भी की। मुख्यमंत्री का स्वागत प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग ने बुके भेंट कर किया।
कार्यक्रम को राज्यमंत्री वन एवं जन्तु उधान डा0 शिव प्रताप यादव ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि पिछली बाल रेल वर्ष 1969 में चलार्इ गर्इ थी, जबकि इस नर्इ ट्रेन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के लिए नया ट्रैक बनाया गया है। उन्होंने पीलीभीत में टार्इगर रिजर्व स्थापित किए जाने के लिए सहमति देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के कुकरैल क्षेत्र में एक जैव विविधता सेण्टर, टार्इगर सेण्टर तथा 50 एकड़ क्षेत्र में प्राणि उधान की स्थापना की जाएगी। शीघ्र ही कानपुर प्राणि उधान में भी बाल रेल चलाने की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव वन श्री पवन कुमार, प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0अस्थाना, प्रमुख वन संरक्षक डा0 रूपक डे सहित शासन-प्रशासन तथा वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री तथा मंत्रिगणों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com