उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज प्रात: यहां अपने सरकारी आवास पर कामधेनु डेयरी योजना एवं कुक्कुट विकास नीति- 2013 के अंतर्गत लगभग 2,000 करोड़ रुपए निवेश की इकार्इयों का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मछुआ आवास के लाभार्थियों को अधिकार पत्रों का वितरण किया तथा 19 मोबाइल फिश पार्लरों को झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र रहमान खेड़ा, भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला एवं गाय व भैंस डेयरी फार्म निबलेट, बाराबंकी के साथ ही पशुपालन प्रशिक्षण केन्द्र महानगर लखनऊ का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इन तीनों इकार्इयों पर लगभग 135 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषाद, मल्लाह, भर, बाथम, तुरहा, कहार, कश्यप, केवट, कुम्हार, राजभर, प्रजापति, धीवर, धीमर, बिंद, माझी, गौड़ तथा मछुआ समेत 17 जातियों को राज्य सरकार के सभी विभागों की योजनाओं में 7.5 फीसदी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए केन्द्र को राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों की 22 सुप्रसिद्ध हसितयों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
श्री यादव ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे आने वाले समय में मछुआ आवास को लोहिया ग्रामीण आवास योजना से सम्बद्ध किया जाएगा ताकि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मकान हेतु 01 लाख 60 हजार रुपए मिल सकें। उन्होंने कहा कि गत लगभग दो वर्षों में पशुधन विभाग में कर्इ अच्छी योजनाएं चलार्इ गर्इ हैं। कुक्कुट विकास नीति एवं कामधेनु डेयरी योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था से जुड़े इस विभाग की इन दोनों योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए मिलेगा। उन्होंने कहा कि कामधेनु डेयरी योजना के तहत जितने भी लाभार्थियों ने आवेदन किए हैं, आगे आने वाले बजट प्रस्ताव में उन सभी को आच्छादित करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश में दुग्ध एवं अण्डों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि अगले 02-03 माह में जनपद इटावा में स्थापित हो रही मदर डेयरी कार्य करना शुरु कर देगी। इसके अलावा जनपद कानपुर देहात तथा लखनऊ में स्थापित हो रही अमूल डेयरी की इकार्इयों से किसानों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने मत्स्य विभाग में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विभाग की आमदनी में लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी हुर्इ है। इससे साफ जाहिर है कि विभाग अपनी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे आने वाले समय में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अन्य नर्इ योजनाओं को लागू किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि आज कामधेनु डेयरी योजना की 18 इकार्इयों का उदघाटन एवं 31 इकार्इयों का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार कुक्कुट विकास नीति के अंतर्गत 31 लेयर एवं ब्रायलर पैरेण्ट इकार्इयों का उदघाटन तथा 40 इकार्इयों की आधारशिला रखी गर्इ।
श्री यादव ने स्पेशल कमाण्डो ट्रेनिंग के लिए श्री अभिषेक यादव, भजन गायक श्री अनूप जलोटा, आल्हा गायक श्री वंश गोपाल यादव, भोजपुरी बिरहा गायक श्री हीरा लाल यादव, मुक्केबाज श्री धर्मेन्द्र सिंह, कुश्ती श्री भगत सिंह, श्री लाल बचन यादव तथा श्री विजयपाल यादव, लेखक श्री देवी प्रसाद पाण्डेय एवं प्रो0 माता प्रसाद त्रिपाठी, सरोद वादक पं0 विकास महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रमेश भइया, गीतकार श्री समीर, जूडो श्री मुनव्वर अंज़ार, गायक श्रीमती रेखा भरद्वाज, शास्त्रीय गायन पं0 राजन मिश्रा एवं साजन मिश्रा, शायर श्री बेकल उत्साही, ओलमिपक हाकी खिलाड़ी श्री अशोक कुमार, शतरंज सुश्री श्वेता प्रियदर्शी, रोइंग खिलाड़ी श्री राजेश कुमार यादव, परमवीर चक्र विजेता श्री योगेन्द्र सिंह यादव तथा शिक्षा के लिए श्री जगदीश गांधी को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।
पशुधन विभाग के मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से कामधेनु डेयरी योजना के तहत प्रारम्भ में निर्धारित 75 यूनिट के सापेक्ष अभी तक 425 इकार्इयों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि योजना के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए इसकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कामधेनु डेयरी योजना एवं कुक्कुट विकास नीति के तहत स्थापित इकार्इयों के फलस्वरूप लगभग 20 लाख लीटर अतिरिक्त दूध तथा 01 करोड़ अण्डों का अतिरिक्त उत्पादन हो सकेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com