उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि महिलाओं का सम्मान करने वाला समाज ही आगे बढ़ता है। देश व समाज वही अच्छा होता है, जहां घर-परिवार में महिलाएं खुश रहती हैं। राज्य सरकार ने इसके दृषिटगत महिलाओं के सशक्तीकरण व कल्याण के लिए सार्थक प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्यों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के साथ शिष्टाचार भेंट कर रहे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खासकर मुसिलम समाज की प्रधानाचार्यों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की मौजूदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर इस तरह का आयोजन पहली बार सम्पन्न हो रहा है।
श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में समाज की आधी आबादी की उपेक्षा नहीं की जा सकती। समाजवादी विचारधारा के लोग महिलाओं के हितों की कभी अनदेखी नहीं करते। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की बेटी पढ़ी लिखी होती है, वह परिवार पढ़ा-लिखा बनता है। शादी के बाद वह बेटी जिस परिवार में जाती है, तो उस परिवार को पढ़ा-लिखा बनाती है।
महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कदमों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा 1090 वूमेन पावर लाइन योजना संचालित की जा रही है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है और परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवार्इ होती है। समस्या के निदान तक पुलिस शिकायतकर्ता के सम्पर्क में रहती है।
श्री यादव ने नि:शुल्क लैपटाप वितरण योजना का उल्लेख करते हुए इसे देश की सबसे बड़ी सेक्युलर व समाजवादी योजना बताया। राज्य सरकार ने लैपटाप वितरित कर ज्ञान को सर्वसुलभ बनाने का काम किया है। गांव, मोहल्ले तक यह योजना पहुंची है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने योजना का संचालन इसलिए किया, ताकि शिक्षा में गैरबराबरी खत्म हो। साथ ही, भाषा का भी कोर्इ भेदभाव नहीं किया। लैपटाप को अंग्रेजी, हिन्दी अथवा उदर्ू में संचालित करने की सुविधा प्रदान की गर्इ। अन्य राज्यों द्वारा इस योजना की नकल किए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां केवल मेधावी छात्रों को ही लैपटाप देने की बात कही गर्इ, जबकि प्रदेश सरकार ने सभी को लैपटाप मुहैया कराए, ताकि इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं मेधावी बनकर आगे बढ़ सकें। बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या विधा धन तथा हमारी बेटी उसका कल योजना इस उददेश्य में अत्यंत सफल रहीं हैं। इसके अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस संचालित की जा रही है। इसी प्रकार 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा भी अत्यंत लोकप्रिय हुर्इ है।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य है। इसलिए ये प्रत्येक दृषिट से अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए विकास का एजेण्डा निर्धारित कर दिया गया है। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना में इलेक्ट्रानिक पद्धति से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की समाजवादी पेंशन योजना देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना है, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं का फायदा प्राप्त करने पर लाभार्थी की पेंशन राशि में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि न्यूटि्रशन मिशन व बाल आयोग का गठन किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुसिलम समुदाय तथा बालिका शिक्षा के हित में तमाम कार्य किए गए हैं। समाजवादी सरकार ने हौसला देने का जो कार्य किया, उसका शुक्रिया अदा करने के लिए अरबी-फारसी विधालयों में पढ़ने वाली बचिचयां आज इस कार्यक्रम में शामिल हुर्इ हैं। उन्होंने कहा कि इन विधालयों की छात्राओं को लैपटाप वितरण योजना, हमारी बेटी उसका कल तथा कन्या विधा धन योजना का लाभ मिला।
कार्यक्रम में करामत गल्र्स डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या डा0 रुखसाना लारी, काशी हिन्दू विश्वविधालय की प्रोफेसर डा0 कमर जहां, अम्बेडकर विश्वविधालय की प्रोफेसर डा0 राशिदा अख्तर, आर्इ0टी0 कालेज की लेक्चरर डा0 हिना सिददीकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन इरम यूनानी मेडिकल कालेज की डा0 रख्शंदा बेग ने किया।
इस अवसर पर सलाहकार वाहय सहायतित परियोजना श्री मधुकर जेटली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री अमित घोष, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री अमित गुप्ता सहित प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपसिथत थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com