Archive | विचार

योजना बाल विकास विभाग की योजनाओं को सकारात्मक सोच के साथ लागू करें

Posted on 27 July 2010 by admin

महामाया गरीब बालिका आशीZवाद की एफ.डी. अब तहसील दिवसों में वितरित करें -अभिजात

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि आगंनबाडी  कार्यकत्री एवं सुपरबाइजरों का दायित्व महत्वपूर्ण है। अत: सोच में सकारात्मक परिर्वZतन और नई ऊर्जा के साथ कार्यक्रमों  को लागू करें।
बाल विकास एवं पुश्ठाहार कार्यो की समीक्षा करते हुए श्री अभिजात ने सभी वाल विकास परियोजना अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ की और उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। कुछ बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा सन्तोश जनक उत्तर न दिये जाने पर उन्हे सचेत किया कि विभागीय योजना के शासनादेशो का अच्छी प्रकार अध्ययन करे और सम्बन्धित विभागो से समन्वय के साथ कार्यो को करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वरिश्ठ अधिकारी तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नियमित रूप से आगनबाड़ी के गोदामों की चैकिंग करें । उन्होंने कहा कि महामाया गरीब बालिका आशीZबाद योजना मे दी जाने वाली एफ.डी. (सावधिक जमा रसीद) का वितरण अब तहसील दिवसों में ही कराये। उन्होंने कहा आगनबाड़ी केन्द्र पर गरम पका खाना मानक के अनुरूप हो और पंजीरी का वितरण शतप्रतिशत सुनििश्चत कराये।
उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी  सुपर बाइजर्स ग्राम स्तर पर भ्रमण के दौरान लिखित निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें और प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम, पूर्व मे अनुमोदन कराये। उन्होंने विभाग में एस.एम.एस. , बेस रेस्पोन्स सिस्टम लागू कराने के निर्देश दिये जिससे कि एस.एम.एस. से निर्देश भेजकर चैकिंग करा कर उसी दिन फीडवैक भी प्राप्त करें। उन्होंने सचेत किया कि निरीक्षण केवल खाना पूर्ति करने के लिए न हो बल्कि कार्यो  मे सुधार भी दिखाई देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभवकों को भी स्वच्छता, सफाई कुपोशण तथा बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोशण दूर कर समय पर टीकारण आदि उपायों से मातृ एवं िशशु मृत्यु दर मे कमी लाना है। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के अधिकारी/ कार्यकत्री ग्राम स्तर पर संचालित ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य आदि विभागों की योजनाओं से भी सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन में मानवताबादी सोच लायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव , जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अनुदेिशकाए, जिला बेसिक िशक्षा अधिकारी आदि उपस्थित

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम प्रधान धनरािश का उपभोग प्रमाण पत्र दें अन्यथा अदेयता प्रमाण पत्र नही मिलेगा

Posted on 27 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने ग्राम प्रधानों द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना आदि कार्यक्रम में दी गई धनरािश का उपभोग प्रमाण पत्र न दिये जाने को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जब तक ग्राम प्रधान धनरािश का उपभोग प्रमाण पत्र नही देते है तब तक उन्हे अदेयता प्रमाण पत्र जारी नही होगा। इस सम्बन्ध में धारा 95  जी के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये है। विना अदेयता प्रमाण पत्र के प्रत्याशी ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचन भी नही लड़ पायेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गहरी बोरिंग योजना में 25 नलकूप लगाने का कार्य तुरन्त शुरू करें-जिलाधिकारी

Posted on 27 July 2010 by admin

लघु सिंचाई प्रखण्ड आगरा के अन्तर्गत वशZ 2010-11 में गहरी बोरिंग की विभिन्न योजनाओं में 25 नये नलकूप लगाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक मे निर्देश दिये कि कार्यो में तत्परता लाने के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर िड्रलिंग कार्य हेतु रिंग मशीनों की व्यवस्था करें । उन्होने विभाग वार उपलब्ध रिंग मशाीनों की स्थिति के सम्बन्ध मे आख्या देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अन्य विभाग स्तर पर मशीनों की उपलब्धता का परीक्षण करते हुए उनसे प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें ।
सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अरबिन्द कुमार ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 05 राश्ट्रीय कृशि विकास योजना में 12, डा0 भीमराम अम्बेडकर नलकूप योजना में 6 तथा डा0 अम्बेडकर सामूहिक नलकूप योजना के अन्तर्गत दो  नलकूप का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग में एक डी.सी. कम डी.टी.एच. रिंग मशीन उपलब्ध है जो खराब हालत मे है।
बैठक में नलकूप निर्माण खण्ड के सहा0 अभियन्ता राकेश कपूर, यू0पी प्रोजेक्टस कारपारेशन लि0 के सहायक परियोजना प्रबन्धक भजन लाल तथा जल निगम के अभियन्ता आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

28 जुलाई को नगर के सभी स्कूलों का संचालन प्रात: 9 बजे होगा।

Posted on 27 July 2010 by admin

27 जुलाई की सायं से 28 जुलाई की प्रात: कलेक्ट्रेट से नालबन्द चौराहे तक ट्रैफिक बन्द रहेगा

ftyk eftLVsªV ve`r vfHktkr us vkns”k fn;s gS fd 27 tqykbZ dh jkf= esa “kc&,&cjkr dk R;kSgkj euk;k tkuk izLrkfor gksus ds dkj.k egkRek xkW/kh ekxZ ij 27 tqykbZ dh lk;a ls 28 tqykbZ dh izkr% rd dysDVªsV pkSjkgs ls ukycUn pkSjkgs rd okguksa ds vkokxeu ij izfrcU/k jgsxkA blds dkj.k 28 tqykbZ dks vkxjk uxj ds leLr Ldwyksa dk lapkyu izkr% 9 cts ls gksxkA

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

परमहंस योगानन्द के केन्द्र में गुरूपूिर्णमा का आयोजन सुरभि रंजन के भजनों ने मन्त्रमुग्ध कर दिया।

Posted on 25 July 2010 by admin

25 जुलाई 2010 को गुरू पूिर्णमा के पावन पर्व पर  श्री श्री परमहंस योगानन्द जी के शिष्यों द्वारा उनकी स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम अपने ध्यान मन्दिर विपुल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया। संयोग से इसी दिन परम्गुरू महावतार बाबा जी का भी स्मृति दिवस था, जिसको भी साथ में बड़े हषोZउल्लास के साथ मनाया गया।

130
महावतार बाबाजी ने संसार को विलुप्त हुए क्रिया-योग का ज्ञान दिया तथा परमहंस योगानन्द ने पूरे विश्व में उसका प्रचार तथा प्रसार किया। क्रिया योग ईश्वर से साक्षात्कार की एक प्रभावी विधि है, जिसके पालन से लाखों भक्तों ने अपने जीवन को संवारा और वह ईश्वर की ओर अग्रसर हुए।

इस अवसर पर तीन घंटे के ध्यान का तथा उसके बाद पुष्पांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन ग्लोबल सम्मान-2010 से सम्मानित,दूरदर्शन तथा आकाशवाणी की सुप्रसिद्ध गायिका तथा परमहंस योगानन्द जी की शिष्या सुरभि रंजन ने किया। उन्होंने महावतार बाबाजी तथा परमहंस योगानन्द के जीवन के बारे में भक्तों को बताया तथा गुरू-शिष्य सम्बंध के बारे में बताते हुए गुरू योगानन्द जी का सन्देश सभी भक्तों को सुनाया। उसे सुनकर सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। इस कार्यक्रम में सुरभि रंजन ने अनेक भजन भी प्रस्तुत किये जैसे -

1.    परमहंस योगानन्द ब्रह्मरूप योगानन्द
2.    तू ध्रुव तारा मम जीवन का
3.    महावतार नमो नम:
4.    धन्य भाग्य मैंने सद्गुरू पाया
5.    गुरू गुण गाऊं गुरू छवि ध्याऊं

लखनऊ ध्यान केन्द्र के चेयरमैन श्री अरोड़ा जी ने बताया कि इस अवसर पर 500 गरीब व्यक्तियों को वस्त्र बॉटे गये तथा भोजन कराया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस का रोस्टर निर्धारित

Posted on 24 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने तहसील दिवस आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए चक्रनानुक्रम में रोस्टर निर्धारित कर दिया है। जिलाधिकारी चक्रानुसार में स्वयं एक तहसील में समस्याएं सुनेगे अन्य तहसीलों में अपर जिलाधिकारी कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता करेगें। आगामी 03 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर(आगरा) में तहसील दिवस का आयोजन होगा। इस दिन बाह में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) फतेहाबाद में अपर जिलाधिकारी(प्र0) खेरागढ में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल), किरावली मे  अपर जिलाधिकारी (ना0 आ0) , एत्मादपुर में अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) तहसील दिसव की अध्यक्षता करेगे। जिलाधिकारी 17 अगस्त को किरावली में तहसील दिवस में भाग लेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजकीय अनु0जाति छात्रावासों में निवास हेतु आवेदन 01 अगस्त तक दें दे

Posted on 24 July 2010 by admin

समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा आगरा में संचालित राजकीय अनु0 जाति छात्रावासों बालक/बालिका, में सत्र जुलाई 2010-11 में आवास हेतु आवेदन 01 अगस्त 10 तक जमा कर सकते है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया है कि अनुसूचित जाति के गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आगरा से लगभग 40 किमी दूर ग्रामीण क्षे़त्रों के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावासों में निवास हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। इच्छुक छात्र/छात्राएं आवेदन पत्र पंजीकरण हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी,अधीक्ष्क/ अधीक्षिका छात्रावास से प्राप्त कर 01 अगस्त तक अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र दूरी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा दस रूपये का शपथ पत्र तथा बीपीएल कार्ड की फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा करा दे।

उन्होंने यह भी स्पश्ट किया है कि इसी क्रम में बीपीएल कार्ड धारक छात्र/छात्राएं न मिलने की दशा में अन्य छात्र/छात्राओं के आवेदन पर विचार किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शब-ए-रात को निर्धारित अवधि में नो-एन्ट्री नही खुलगी

Posted on 24 July 2010 by admin

जन सामान्य के लिए 27 की रात को रूट डार्यवर्जन किया जायेगा-मण्डलायुक्त
शब-ए-रात 27 जुलाई की रात को मनाया जाना है जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पानी, सफाई, एवं विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरस्त रखने के लिए मण्डलायुक्त सुधीर एम.बोबडे ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने एस.पी. ट्रैफिक से कहा कि 27 जुलाई की सांय से 28 जुलाई की सुबह तक निर्धारित अवधि में नो एन्ट्री किसी भी दशा में नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह से की जाये कि जन सामान्य को भी असुविधा न हो।

मण्डलायुक्त ने नगर क्षेत्र के कब्रिस्तानों आस-पास एवं सड़कों की सफाई व्यवस्था अभी से शुरू कराने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि सफाई पर्यवेक्षकों के साथ अन्य कर्मियों की डयूटी लगाकर जगह-जगह सफाई की जिम्मेदारी दी जाये। उन्होंने डाक्टर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी डाक्टर ड्रैस में ड्यूटी पर रहें।

मण्डलायुक्त ने विद्युत आपूर्ति के लिए टोरंट पावर के प्रबन्ध निदेशक को निर्देिशत किया कि 27 की सांय से 28 जुलाई की प्रात: तक विद्युत आपूर्ति निबाZध होनी चाहिए, ताकि त्यौहार में सम्मिलित होने वालों को समस्या न हो सके।

पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के लिए महा प्रबन्धक जल संस्थान को निर्देिशत किया कि निर्धारित जगहों पर पानी की कमी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त ट्रैकंरों को रिजर्व में भी तैयार रखा जाये, जिससे कि पानी की कमी न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शब-ए-रात के समय भीड़ जिन रास्तों से निकलती है उन रास्तों पर यदि हैण्ड पम्प खराब पड़े है तो उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये।

पुलिस महा निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि शहर के प्रत्येक मोहल्लों की सुरक्षा समितियों की बैठक कराने व सिविल डिफेन्स के लोगों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष थाने स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर लें और सिविल डिफेन्स के साथ समृद्व लोगों को भी जिम्मेदारी दी जाये।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि इस त्यौहार पर एम.जी.रोड़ रोड से पचकुइयां की ओर जाने वाले एवं अब्बूलाला की दरगाह की ओर जाने वाले लागों की अत्यधिक भीड़ रहती है, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। जिसके लिए शब-ए-रात दिनांक 27 की रात्रि को एम.जी. रोड पर  भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा।

इस सम्बन्ध में एस.पी. टैफिक ए.के. तिवारी ने बताया कि 27 जुलाई को सांय 6 बजे से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नही करेगा। सेंट जान्स चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक , पचकुइया से सुभाश पार्क तिराहे तक एवं नालबन्ध से पचकुइया तक सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, इक्का तांगा साइकिल आदि श्रेणी के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूपेण प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त मार्ग केबल पैदल आवागमन हेतु खुला रहेगा।

एस.पी. ट्रैफिक ने बताया कि इस अबधि में ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से पथौली होकर रूनकता से एन. एच. -2 होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे। फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रोहता व रूनकता होकर तथा फतेहाबाद-शमशाबाद की ओर एवं जयपुर तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर/पथौली होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

टैªफिक डायवर्जन की उक्त अवधि में किसी भी श्रेणी के वाहन को निर्गत कोई भी  अनुमति पत्र मान्य नही होगा।

बैठक में डीआईजी दीपेश जुनेजा , आयुक्त (प्र0) नागेन्द्र प्रताप अपर जिलाधिकारी (प्रो0) कै0 आलोक शेखर तिवारी, एस.पी. सिटी एल.आर. कुमार एस.पी.क्राइम-अशफाक अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामरतन, मुुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी0 के0 सिंह , नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 ओ0पी0शर्मा, महाप्रबन्धक जल संस्थान, जवाहर राम, टोरंट पावर के महा प्रबन्धक सहित प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा योजना के अन्तर्गत ए.पी.ओ. का तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम

Posted on 24 July 2010 by admin

सतर्कता और पारदिशZता के साथ योजना का शतप्रिशत लाभ लोगो को दिलाये-मण्डलायुक्त
मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन सतर्कता, पारदिशZता  और जनहित को ध्याान में रखते हुए करें। शासन की अपेक्षाओं और जन-आकाक्षाओं को दृिश्टगत रखते हुए गांव के गरीब -शोशित वर्ग के व्यक्तियों को योजना का शतप्रतिशत लाभ पहुंचाये।नैतिक उत्तरदायित्व के साथ पारदशीZ रूप में गति दें।

मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने यह उद्गार यहां क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बिचपुरी में मनरेगा के अन्तर्गत नव नियुक्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से बहुत अपेक्षाएं है। उन्होंने भाव पूर्ण शब्दों में उद्बोधन किया कि विचार से कार्य होते है, कार्यो से आदत बनती है। आदतों से चरित्र और चरित्र से भाग्य बनता है। अत: सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। जैसा कर्म करेगें फल भी वैसा ही मिलेगा। गलत कार्यो का प्रभाव परिवार और परिवेश पर भी पडता है।

श्री बोबडे ने कहा कि शासनादेशो का गहन अध्ययन कर लें और ईमानदारी के साथ डाटा तैयार कराकर उसकी फीडिंग करायें। विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली टैण्डर प्रक्रिया, आरक्षण, एम.बी. आदि की पूर्ण जानकारी करें।

मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभागियों को विभिन्न विशयों पर अध्यावधि जानकारी देने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की वार्ता की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान त्रिलोचन सिंह ने तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।

श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के उद्देश्य वििशिश्टयां, मजदूरी भुगतान प्रक्रिया लेवर बजट बनाना, विभिन्न विभागीय योजनाओ की भूमिका आदि पर विस्तृत पाठ्य क्रम बनाना है। उन्होंने संस्थान में चलाये जा रहे प्रिशक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अधिकारियों के अलावा  ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, बी.डी.सी, ब्लाक प्रमुख तथा किसानों के लिए भी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को सांय 4 बजे समापन सत्र को जिलाधिकारी अमृत अभिजात सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उचित दर की दुकानों के लिए आवेदन 6 अगस्त तक जमा करें

Posted on 24 July 2010 by admin

जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचित किया है कि नगरीय क्षेत्र छत्ता क्षेत्र के अन्तर्गत नाई की मण्डी में रिक्त एक उचित दर की दुकान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सिंगी गली मे रिक्त उचित दर की दुकान शारीरिक विकलांग सामान्य वर्ग के लिए तथा ट्रांस यमुना क्षेत्र में मोतीबाग, यमुनाब्रिज में रिक्त दुकान भूतपूर्व सैनिक(सामान्य वर्ग) के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया है कि आगरा नगर में निवास करने वाले अनुसूचित जाति, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र, 6 अगस्त 2010 तक उनके कार्यालय में जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण/आवेदन पत्र का प्रारूप  जिला पूर्ति कार्यालय जयपुर हाऊस आगरा से प्राप्त किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in