जन सामान्य के लिए 27 की रात को रूट डार्यवर्जन किया जायेगा-मण्डलायुक्त
शब-ए-रात 27 जुलाई की रात को मनाया जाना है जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पानी, सफाई, एवं विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरस्त रखने के लिए मण्डलायुक्त सुधीर एम.बोबडे ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने एस.पी. ट्रैफिक से कहा कि 27 जुलाई की सांय से 28 जुलाई की सुबह तक निर्धारित अवधि में नो एन्ट्री किसी भी दशा में नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह से की जाये कि जन सामान्य को भी असुविधा न हो।
मण्डलायुक्त ने नगर क्षेत्र के कब्रिस्तानों आस-पास एवं सड़कों की सफाई व्यवस्था अभी से शुरू कराने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि सफाई पर्यवेक्षकों के साथ अन्य कर्मियों की डयूटी लगाकर जगह-जगह सफाई की जिम्मेदारी दी जाये। उन्होंने डाक्टर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी डाक्टर ड्रैस में ड्यूटी पर रहें।
मण्डलायुक्त ने विद्युत आपूर्ति के लिए टोरंट पावर के प्रबन्ध निदेशक को निर्देिशत किया कि 27 की सांय से 28 जुलाई की प्रात: तक विद्युत आपूर्ति निबाZध होनी चाहिए, ताकि त्यौहार में सम्मिलित होने वालों को समस्या न हो सके।
पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के लिए महा प्रबन्धक जल संस्थान को निर्देिशत किया कि निर्धारित जगहों पर पानी की कमी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त ट्रैकंरों को रिजर्व में भी तैयार रखा जाये, जिससे कि पानी की कमी न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शब-ए-रात के समय भीड़ जिन रास्तों से निकलती है उन रास्तों पर यदि हैण्ड पम्प खराब पड़े है तो उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये।
पुलिस महा निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि शहर के प्रत्येक मोहल्लों की सुरक्षा समितियों की बैठक कराने व सिविल डिफेन्स के लोगों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष थाने स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर लें और सिविल डिफेन्स के साथ समृद्व लोगों को भी जिम्मेदारी दी जाये।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि इस त्यौहार पर एम.जी.रोड़ रोड से पचकुइयां की ओर जाने वाले एवं अब्बूलाला की दरगाह की ओर जाने वाले लागों की अत्यधिक भीड़ रहती है, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। जिसके लिए शब-ए-रात दिनांक 27 की रात्रि को एम.जी. रोड पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा।
इस सम्बन्ध में एस.पी. टैफिक ए.के. तिवारी ने बताया कि 27 जुलाई को सांय 6 बजे से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नही करेगा। सेंट जान्स चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक , पचकुइया से सुभाश पार्क तिराहे तक एवं नालबन्ध से पचकुइया तक सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, इक्का तांगा साइकिल आदि श्रेणी के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूपेण प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त मार्ग केबल पैदल आवागमन हेतु खुला रहेगा।
एस.पी. ट्रैफिक ने बताया कि इस अबधि में ग्वालियर की तरफ से आगरा आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से पथौली होकर रूनकता से एन. एच. -2 होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे। फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रोहता व रूनकता होकर तथा फतेहाबाद-शमशाबाद की ओर एवं जयपुर तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर/पथौली होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
टैªफिक डायवर्जन की उक्त अवधि में किसी भी श्रेणी के वाहन को निर्गत कोई भी अनुमति पत्र मान्य नही होगा।
बैठक में डीआईजी दीपेश जुनेजा , आयुक्त (प्र0) नागेन्द्र प्रताप अपर जिलाधिकारी (प्रो0) कै0 आलोक शेखर तिवारी, एस.पी. सिटी एल.आर. कुमार एस.पी.क्राइम-अशफाक अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामरतन, मुुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी0 के0 सिंह , नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 ओ0पी0शर्मा, महाप्रबन्धक जल संस्थान, जवाहर राम, टोरंट पावर के महा प्रबन्धक सहित प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com