सतर्कता और पारदिशZता के साथ योजना का शतप्रिशत लाभ लोगो को दिलाये-मण्डलायुक्त
मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन सतर्कता, पारदिशZता और जनहित को ध्याान में रखते हुए करें। शासन की अपेक्षाओं और जन-आकाक्षाओं को दृिश्टगत रखते हुए गांव के गरीब -शोशित वर्ग के व्यक्तियों को योजना का शतप्रतिशत लाभ पहुंचाये।नैतिक उत्तरदायित्व के साथ पारदशीZ रूप में गति दें।
मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने यह उद्गार यहां क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बिचपुरी में मनरेगा के अन्तर्गत नव नियुक्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से बहुत अपेक्षाएं है। उन्होंने भाव पूर्ण शब्दों में उद्बोधन किया कि विचार से कार्य होते है, कार्यो से आदत बनती है। आदतों से चरित्र और चरित्र से भाग्य बनता है। अत: सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। जैसा कर्म करेगें फल भी वैसा ही मिलेगा। गलत कार्यो का प्रभाव परिवार और परिवेश पर भी पडता है।
श्री बोबडे ने कहा कि शासनादेशो का गहन अध्ययन कर लें और ईमानदारी के साथ डाटा तैयार कराकर उसकी फीडिंग करायें। विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली टैण्डर प्रक्रिया, आरक्षण, एम.बी. आदि की पूर्ण जानकारी करें।
मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभागियों को विभिन्न विशयों पर अध्यावधि जानकारी देने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की वार्ता की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान त्रिलोचन सिंह ने तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के उद्देश्य वििशिश्टयां, मजदूरी भुगतान प्रक्रिया लेवर बजट बनाना, विभिन्न विभागीय योजनाओ की भूमिका आदि पर विस्तृत पाठ्य क्रम बनाना है। उन्होंने संस्थान में चलाये जा रहे प्रिशक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अधिकारियों के अलावा ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, बी.डी.सी, ब्लाक प्रमुख तथा किसानों के लिए भी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को सांय 4 बजे समापन सत्र को जिलाधिकारी अमृत अभिजात सम्बोधित करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com