Archive | समाज

मा0 श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना हेतु 9 करोड़ 41 लाख रूपये स्वीकृत

Posted on 25 January 2010 by admin

लखनऊ -   उत्तर प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर जिले को मा0 श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में योजना के कार्यान्यवन हेतु 9 करोड़ 41 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

इस सम्बंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत की गई धनराशि का उपयोग केवल अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए किया जायेगा। निर्मित किये जाने वाले आवासों का  अधिकतम मूल्य 1.75 लाख रूपये प्रति आवास रखा गया है जिसमें अवस्थापना सुविधाओ पर होने वाला व्यय भी शामिल है। स्वीकृत धनराशि का उपयोग कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जायेगा तथा 31 मार्च 2010 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन तथा महालेखाकार उ0 प्र0 को उपलब्ध कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना अधिकार के तहत मांगी सूचनाओं का जवाब साल भर बाद भी नहीं

Posted on 25 January 2010 by admin

चित्रकूट-सरकारी कामों में पारदर्शिता बरतने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया सूचना अधिकार कानून भी लोगों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है। जनहित में मांगी गई सूचनाएं विभागीय अधिकारियों द्वारा न दिए जाने से इस कानून का लाभ लोगों को नही मिल पा रहा। जबकि अभी हाल ही में जनपद दौरे पर आए राज्य सूचना आयुक्त ने बैठक के दौरान अधिकारियों को हिदायत दी थी कि यदि मांगी गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध नहीं कराइ जाएंगी तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के जिला समन्वयक रुद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिले की स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं की जानकारी के लिए भर्ती, दवा, उपचार आदि से सम्बंधित कई सूचनाएं मांगी थी। लेकिन विभाग द्वारा उनको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। उनके द्वारा बीती 9 जनवरी 09 को उन्होंने पंजीकृत डाक से पत्र भेज कर 5 बिन्दुओं पर मांगी गई सूचनाओ को एक साल हो गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारी आज भी इस ओर से निश्चिन्त बैठे हुए हैं। जबकि उनके द्वारा कई बार स्मरण पत्र भी विभाग को भेजा जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने इसकी शिकायत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से भी की थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। श्री मिश्रा ने बताया कि सूचना कानून का उल्लंघन करना यहां के अधिकारियों की नियत बन गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयुक्त की हिदायत के बावजूद भी अधिकारी इस ओर से लापरवाह बने हुए हैं फिर ऐसे में किस तरह से इस कानून के द्वारा सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी।

श्री गोपाल

09839075109

Comments (0)

विधायक श्री तौफीक अहमद के निधन

Posted on 24 January 2010 by admin

लखनऊ - डुमरियागंज के बहुजन समाज पार्टी के विधायक श्री तौफीक अहमद के आकिस्मक निधन पर उत्तर प्रदेश कंग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगणा जोशी एवं डुमरियागंज से सांसद श्री जगदिम्बका पाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश कंग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल ने शोक सन्देश में कहा है कि स्व0 तौफीक अहमद सदैव क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते थे, हमेशा लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने के साथ ही गरीबों और असहायों की मदद में जुट रहते थे। श्री तौफीक अहमद के निधन से डुमरियांगज विधानसभा क्षेत्र की अपूरणीय हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती मनायी गई

Posted on 23 January 2010 by admin

लखनऊ -   महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।

इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि नेताजी ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर क्यूट इण्डिया और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जैसे नारे के साथ हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

इस मौके पर कांग्रेस विधानमण्डल दल के उपनेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा आजादी की लड़ाई में किये गये योगदान को याद करते हुए भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री-विधायक श्री विवेक कुमार सिंह, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री राकेश मिश्रा, श्री परमात्मा प्रसाद सिंह, श्री सतीश अजमानी, श्रीमती शशि शर्मा, सरदार दलजीत सिंह, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री संगम लाल शिल्पकार, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´, श्री रंजन दीक्षित, श्री प्यारे लाल गौतम, श्री बलदेव चौधरी, श्री स्वराज कुमार श्रीवास्तव, श्री विजय सक्सेना, श्री रमेश मिश्रा, श्री शर्मानन्द मिश्र, श्री इरशाद अली, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती रोशन हक, श्री प्रमोद सिंह, श्री विजय प्रताप सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, प्रिंसेस फरहाना मालिकी, श्रीमती अनीता उपाध्याय, सै. हसन अब्बास, श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, डा. जियाराम वर्मा, श्री के.के.शुक्ला, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती दुर्गावती सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली करने वाले लिपिकों के लाईसेंस जब्त होंगे - सिद्दीकी

Posted on 20 January 2010 by admin

लखनऊ-  प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली की शिकायतों को अधिकारी गम्भीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि घटतौली करने वाले तौल लिपिकों के लाईसेंस जब्त कर सम्बन्धित चीनी मिलों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्रवाई की जाये।

श्री सिद्दीकी ने आज यहां विभागीय अधिकारियों को निर्देंश दिए कि गन्ना घटतौली रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के क्रय केन्द्रों पर निरन्तर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि घटतौली में लिप्त तौल लिपिकों को चिन्हित कर उनके लाइसेंस जब्त कर लिये जायें। भविष्य में ऐसे तौल लिपिकों के लाइसेंस जारी न किये जायें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गन्ना किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी तरह की परेशानी न होने पाये।

श्री सिद्दीकी ने बताया कि सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए घटतौली में लिप्त 50 चीनी मिलों के विरूद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि किसानों के भुगतान पर अधिकारी नज़र रखें तथा गन्ना भुगतान समय से हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रों में यह भी सुनिश्चित करें कि एक चीनी मिल के लिए आरक्षित गन्ना दूसरी चीनी मिलों के लोग गलत ढंग से न खरीद पायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

बसन्त पंचमी पर विद्या मन्दिर में हुआ सरस्वती पूजन

Posted on 20 January 2010 by admin

सुलतानपुर- बसन्त ऋतु और बसन्ती छटा के आगमन पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा कर बसन्त पंचमी पर्व हषोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य-छात्रों एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने सरस्वती का पूजन हवन कर देश समाज के साथ अपने सर्वांगीण विकास की कामना की। हवन के सुगप्रन्धत धूम से वातावरण आध्याप्रत्मक हो उठा। 20sul

विद्यालय के आचार्य द्वय राजबहादुर शर्मा और गिरीश पाण्डेय ने हवन पूजन का कार्यक्रम सपन्न कराया। विद्यालय के अध्यक्ष राम अकबाल पाण्डेय, प्रबन्धक अमरनाथ सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह सन्त, सदस्य प्रेम मोहन श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति के मन्त्री कृपा शंकर द्विवेदी व प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर पूजन अर्चना की। पूजन के लिए मां सरस्वती का मन्दिर भव्यतम ढ़ंग से सजाया गया। मां सरस्वती के समक्ष अतिथि सहित सभी आचार्य और छात्रों ने आयोजित हवन पूजन में हिस्सा लिया। घण्टों चले हवन पूजन से वातावरण आध्याप्रत्मक हो उठा।

इसी तरह नगर स्थित सरस्वती सिरवारा मार्ग, विवेकानन्दनगर, नरायनपुर, राजाराम सरस्वती शिशु मन्दिर गभप्रड़या, ब्रन्दावन सरस्वती शिशु मन्दिर विवेकनगर, नौरंगी लाल सरस्वती शिशु मन्दिर शाहगंज में भी आचार्य व बच्चों द्वारा मां सरस्वती की अराधना व हवन पूजन कराया।

विद्या मन्दिर में नई विज्ञान प्रयोगशाला का हुआ भूमि पूजन

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर परिसर में बढ़ते विज्ञान की आवश्यकता को देखते हुए धार्मिक अनुष्ठान के साथ एक और नए विज्ञान प्रयोगशाला भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।20sul1

विज्ञान की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छात्रों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराने के लिए विद्यालय के उत्तरी हिस्से में एक और नई विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित होगी। जिसके लिए नौरंगीलाल सरस्वती शिशु मन्दिर प्रधानाचार्य रमाकान्त त्रिपाठी ने भूमि पूजन का कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न कराया। पूजन के बाद सभी पूजनकर्ताओं ने पांच-पांच फावड़ा नींव की मिट्टी खोदकर निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

लेखपाल संघ ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार

Posted on 19 January 2010 by admin

सुलतानपुर - तहसीलदार दिनेश चन्द्र गुप्त की अध्यक्षता में तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के तेईस मामले आये। जिसमें आठ मामले राजस्व के, 6 मामले विकास विभाग के, तीन मामले पुलिस के, पूर्ति विभाग के तीन मामले, विद्युत विभाग का एक मामला समाज कल्याण विभाग का एक मामला आया । जिसमें किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस अवसर पर बी0डी0ओ0, नायब तहसीलदार आदि लोग उपप्रस्थत रहे। दूसरी तरफ उ0प्र0 लेखपाल संघ के आवाहन पर जिले भर के लेखपाल तहसील दिवस का बहिष्कार किया। जिसकी पूर्व सूचना दिनांक 16 जनवरी को ही अमरनाथ तिवारी मन्त्री उ0प्र0लेखपाल संघ सुलतानपुर ने उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार महोदय को दिया था। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज लेखपालों ने लेखपाल संवर्ग के वेतन विसंगतियों को दूर करने हेतु किये गये वादों को पूरा न कर पाने के संबंध में आज तहसील दिवस का बहिष्कार किया। जिसमें जिले भर के लेखपाल इकठ्ठा होकर नारेबाजी करते रहे और कार्य से विरत रहे।

joinpur

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने किया सियासी माहौल गर्म

Posted on 19 January 2010 by admin

सुलतानपुर -प्रदेश व्यापी  सपा का जना आन्दोलन तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष रघुबीर यादव की अगुवाई में  सपाइयों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी भ्रष्ट्राचार और अत्याचार के खिलाफ पाट्री हमेशा लड़ाई लडती रहेगी। पूर्व एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बसपा सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली व प्रदेश सरकार महगाई के नाम पर नूराकुश्ती कर रही है।दोनो एक दूसरे को ज़िम्मेवार ठहरा रहे हैं।img_00061

यह जनता को बरगलाने की साजिस है। सपा इस आन्दोलन के माध्यम से इसे बेनकाब करेगी। सदर विधायक अनूप सण्डा ने कहा कि जो महंगाई का आलम है अरहर की दाल सौ रूपयेए चीनी पचास रूपये प्रति कि लो के हिसाब से बिक रही है जिसके कारण जनता की कमर टूट गई है। इतना ही नही गरीब मजदूरों को भूखों मरना पड़ रहा है। परन्तु प्रदेश व केन्द्र सरकार  के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। इसी क्रम में सपा के युवा नेता सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि पार्टी के आवाहन पर जो भी बन पडे़गा आन्दोलन सफल बनाने के लिए तन मन धन तीनों से मैं हमेशा सच्चे सिपाही की तरह तैयार रहूंगा। पूर्व प्रत्याशी चांदा मनोज पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों की पौ बारह है रोज किसी न किसी आम जनता के साथ अपराधी अपराध कर फरार हो जाते हैं और पुलिस प्रशासन आंख मून्दे तमाशबीन बनी रहती है। सभा समाप्रप्त के बाद सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम बस अड्डे पर लोहिया प्रतिमा के पास नारे बाजी करते हुए एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन ने उन्हें  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस आन्दोलन के दौरान पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया जिससे प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपप्रस्थत सपाइयों में पूर्व विधायक अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह बिसेन, अजहर जमाल सोनूए अफजाल अन्सारी, सतपाल सिंह बग्गा, अब्दुल हमीद घोसी, जानकी पाल पूर्व विधायक रईस अहमद, राकेश सिंह मऊ युवा नेता हैदर अली सहित हजारों सपाइयों ने इस आन्दोलन में भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 के लिए टॉप्सग्रुप सुरक्षा साझीदार

Posted on 19 January 2010 by admin

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 के लिए टॉप्सग्रुप पसन्दीदा सुरक्षा साझीदार
कंपनी की मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड्स 2009 में भी सहभागिता सुनिश्चित

लखनऊ-  भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय सिक्युरिटी सॉल्युशन्स ब्राण्ड, टॉप्सग्रुप भारत के दो सर्वोच्च आयोजनों में साझीदारी कर रहे हैं, ये आयोजन हैं- स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 और मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड्स 2009। दोनों आयोजन, 17 जनवरी, 2010 को आयोजित किए गए और इन आयोजनों में सुरक्षा सम्बंधी समाधान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी टॉप्सग्रुप को सौंपी गई है। ऐसे भव्य आयोजनों का जिम्मा टॉप्सग्रुप को सौंपा जाना, अपने आप में इसे भारत में सुरक्षा सम्बंधी समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी प्रमाणित करने के लिये काफी है। प्रत्येक आयोजनस्थल पर, 100 से अधिक टॉप्सग्रुप के पेशेवर सुरक्षाकर्मी, इन आयोजनों में प्रतिभागियों और आगन्तुकों दर्शकों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोजित किए गए  टॉप्सग्रुप प्रमुख रूप से भीड़ नियन्त्रण, पहुंच प्रबंधन, आपातकालीन व्यवस्थाएं, और महत्त्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, लोगों और उपयोगी सामानों की सुरक्षा करेंगे। टॉप्सग्रुप ने इंटेलीजेंस आधारित सिक्युरिटाईजेशन की तकनीक अपनाई है जिसमें किसी संभावनाशील आपदा का पूर्वानुमान (खतरों/जोखिम के मूल्यांकन के द्वारा) भी शामिल है जो अभी घटी नहीं हो और जिसे घटने से रोका जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

25562 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है -श्री कृष्ण

Posted on 18 January 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक मिशन के तहत गत 30 नवम्बर तक क्रय उपलब्ध धनराशि 85.82 करोड़ रूपये के सापेक्ष 56.71 करोड़ की धनराशि व्यय कर 25562 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है।

यह जानकारी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण प्रमुख सचिव श्री कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों में अनुसूचित जाति के 4306, अनुसूचित जनजाति के 87, अल्पसंख्यक समुदाय के 1962, महिलायें 3184 तथा सामान्य श्रेणी 16023 कृषक हैं। उन्होंने बताया कि सघन क्षेत्रो में व्यावसायिक औद्यानिक विकास की योजना के अन्तर्गत कुल उपलब्ध धनराशि 41.32 करोड़ रूपये के सोपक्ष 28.16 की धनराशि व्यय कर 19839 किसानों को लाभािन्वत किया गया। इसमें 3579 अनुसूचित जाति, 76 अनुसूचित जनजाति, 1659 अल्पसंख्यक, 1814 महिलायें तथा 12711 सामान्य श्रेणी के कृषक हैं।

श्री कृष्ण ने बताया कि इसी तरह जिला एवं राज्य योजना में कुल उपलब्धि धनराशि 2.23 करोड़ रूपये के सापेक्ष 2.07 करोड़ रूपये व्यय करके 3132 अनुसूचित जाति एवं 49 अनुसूचित जनजाति के अर्थात कुल 3172 किसानों को लाभान्वित किय गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695

—————


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in