लखनऊ- प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली की शिकायतों को अधिकारी गम्भीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि घटतौली करने वाले तौल लिपिकों के लाईसेंस जब्त कर सम्बन्धित चीनी मिलों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्रवाई की जाये।
श्री सिद्दीकी ने आज यहां विभागीय अधिकारियों को निर्देंश दिए कि गन्ना घटतौली रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के क्रय केन्द्रों पर निरन्तर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि घटतौली में लिप्त तौल लिपिकों को चिन्हित कर उनके लाइसेंस जब्त कर लिये जायें। भविष्य में ऐसे तौल लिपिकों के लाइसेंस जारी न किये जायें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गन्ना किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी तरह की परेशानी न होने पाये।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए घटतौली में लिप्त 50 चीनी मिलों के विरूद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि किसानों के भुगतान पर अधिकारी नज़र रखें तथा गन्ना भुगतान समय से हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रों में यह भी सुनिश्चित करें कि एक चीनी मिल के लिए आरक्षित गन्ना दूसरी चीनी मिलों के लोग गलत ढंग से न खरीद पायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119