लखनऊ - महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।
इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि नेताजी ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर क्यूट इण्डिया और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जैसे नारे के साथ हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस मौके पर कांग्रेस विधानमण्डल दल के उपनेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा आजादी की लड़ाई में किये गये योगदान को याद करते हुए भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री-विधायक श्री विवेक कुमार सिंह, महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री राकेश मिश्रा, श्री परमात्मा प्रसाद सिंह, श्री सतीश अजमानी, श्रीमती शशि शर्मा, सरदार दलजीत सिंह, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री संगम लाल शिल्पकार, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´, श्री रंजन दीक्षित, श्री प्यारे लाल गौतम, श्री बलदेव चौधरी, श्री स्वराज कुमार श्रीवास्तव, श्री विजय सक्सेना, श्री रमेश मिश्रा, श्री शर्मानन्द मिश्र, श्री इरशाद अली, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती रोशन हक, श्री प्रमोद सिंह, श्री विजय प्रताप सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, प्रिंसेस फरहाना मालिकी, श्रीमती अनीता उपाध्याय, सै. हसन अब्बास, श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, डा. जियाराम वर्मा, श्री के.के.शुक्ला, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती दुर्गावती सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com