लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर जिले को मा0 श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में योजना के कार्यान्यवन हेतु 9 करोड़ 41 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इस सम्बंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत की गई धनराशि का उपयोग केवल अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए किया जायेगा। निर्मित किये जाने वाले आवासों का अधिकतम मूल्य 1.75 लाख रूपये प्रति आवास रखा गया है जिसमें अवस्थापना सुविधाओ पर होने वाला व्यय भी शामिल है। स्वीकृत धनराशि का उपयोग कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जायेगा तथा 31 मार्च 2010 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन तथा महालेखाकार उ0 प्र0 को उपलब्ध कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com