शैलेश कृष्ण प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री बनाए गये,
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 March 2010 by admin
Posted on 17 March 2010 by admin
लखनऊ - बॉम एण्ड मर्सिएर एण्ड मी ,दान अभियान के पांचवे संस्करण का जश्न मनाने के लिए, जेनेवा स्थित घड़ी कम्पनी अपने मशहूर मानवीय पहल हेतु अभिनेता एण्डी गार्सिया के साथ साझेदारी कर रही है।
इस अभियान का परोपकारी तन्त्र सरल भी है और प्रभावी भी, एण्डी गार्सिया, पिछले अभियानों के हालीवुड अभिनेताओं की तरह ही पूरे एक साल के लिए बॉम एण्ड मर्सिएर राजदूत की तरह सेवा करने हेतु स्वेच्छा से अपने नाम और छवि के इस्तेमाल की पेशकश की - जिसके बदले में ब्राण्ड उनके पसन्द के दान के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। एण्डी गार्सिया की और साथ ही साथ फोटोग्राफर ग्रेग गारमन की सभी रायल्टी कैंसर रिसर्च, बाल शिक्षा, शोषित महिलाओं की मदद करने वाले और गरीबी के खिलाक काम करने वाले - व उन सभी कार्यों के लिए जिनको पिछले कुछ समय से बॉम एण्ड मर्सिएर समर्थन कर रहा है - के लिए विभिन्न संगठनों को दान की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 March 2010 by admin
ग्राम प्रधान ने लिखा उच्चाधिकारियों को पत्र
लीजिए जनाब ! गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में घटिया मोरम प्रयोग होने की शिकायत अब ग्राम प्रधान खुद करने लगे। लेकिन इसके बावजूद भी जिले में अवैध मोरम व बालू खदानों के कारोबारियों की तूती बोल रही है। लोगों को अब फिक्र हो चली है कि इस अवैध व्यापार के कारण कहीं उनके इलाके के आस-पास मौजूद खूबसूरत विंध्यपर्वत श्रेणियां नेस्नाबूद न हो जाएं। जानकार व पर्यावरण विद लोग मानते हैं कि यदि जिले से ऐसी छोटी-छोटी पहाड़ियों का वजूद समाप्त हो जाएगा तो एक दिन यहां के लोगों को भारी परेशानियों का समाना करना पडे़गा।
पहले भी कई लोगों ने जिले में हो रहे बालू, मोरम व पत्थर के अवैध खनन कारोबार को रोक लगाने की मांग सम्बंधित अधिकारियों से की थी। लेकिन विभागीय लोगों की मिलीमिली भगत के चलते यह कारोबार रुकने के बजाए दिनोदिन फल फूल रहा है। इन अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलन्द है कि गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में भी इनकी घुसपैठ हो गई है। इसी के चलते निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार भी अवैध खनन के द्वारा निकाले गए मोरम, बालू व पत्थरों का प्रयोग सड़क, नाली आदि बनाने में करने लगे हैं।
जिला चित्रकूट के विकासखण्ड कर्वी के ग्राम मैनहाईमाफी ग्राम प्रधान छत्रपाल उर्फ नत्थू मुखिया बताते हैं कि उनके गांव में हर्दी-मैनहाई संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सड़क योजना के तहत बनने वाले इस संपर्क मार्ग का ठेका लेने वाला ठेकेदार व पेटीकांटेक्टर गांव के समीप मौजूद पहाड़ी से अवैध खनन करवा कर घटिया मोरम का प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीती 27 नवंबर 09 को प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री को प्रार्थना पत्र देकर घटिया तरीके से बनवाए जा रहे संपर्क मार्ग का काम बन्द करवाने की मांग की थी। दोनों मंत्रीयों को लिखे गए पत्र की एक प्रति उचित कार्रवाई के लिए 15 दिसम्बर 09 को उपजिलाधिकारी कर्वी कार्यालय में दी थी। इसके साथ ही डीएम व एसपी को इस सम्बंध में पंजीकृत डाक से प्रार्थना पत्र भेजा था। मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। और ठेकेदार जेसीबी मशीन से अवैध खुदाई करवा कर संपर्क मार्ग निर्माण में प्रयोग कर रहा है। इसके अलावा लोग बताते हैं कि खनिज विभाग व पुलिस की मिलीभगत के चलते पियरा, खखरी, नेउरा, हनुमानगंज, के पहाड़ों से भी अवैध खनन के द्वारा निकाला गया सैकड़ों ट्रैक्टर पत्थर पड़ोसी जनपदों में बिकने के लिए जाता है। इतना ही आपरेशन पोस्ट भरतकूप के ज्यादातर स्टोन क्रेशर उद्योग मालिक भी अवैध खदानों से निकले पत्थरों का ही प्रयोग करते हैं। क्योंकि यह सस्ता और आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
सूत्रो की माने तो इन अवैध खदानों से पत्थर, बालू व मोरम ढोने वाले वाहनों के चालक सम्बंधित लोगों को 500-1000रुपये तक की सुविधाशुल्क देते है। यदि कहीं ज्यादा फसन्त हो गई तो इससे ज्यादा खर्च करने में भी गुरेज नहीं करते। जबकि जानकार व पर्यावरणविदों का कहना है कि यदि इन छोटी-छोटी पहाड़ियों पर हो रहे अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो ये पहाड़िया एक दिन नेस्तनाबूद हो जाएंगी और जिले के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने मुख्यमंत्री मायावती से जिले में चल रही अवैध खदानों पर रोक लगाने की मांग की है।
जिले में हो रहे अवैध खनन व्यापार से आजिज आ चुके ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ों न नदियों के किनारे अवैध खदान चलाने वाले माफियाओं की कारस्तानी से उनके खेत भी चौपट होते जा रहे हैं। रात के समय अवैध खदानों से निकाले गए पत्थर और बालू ढोने वाले वाहन अंधेरे में यह भी नहीं देखते कि खेत में फसल खड़ी है या फिर खेत में जुताई की गई है। उन्हें तो बस अपना मतलब सिद्ध करना होता है कि कितनी जल्दी वे अवैध काम होने वाले इलाके से बाहर चले जाएं।
इधर पर्यावरण के जानकार बताते हैं कि पहाड़ों में चल रही अवैध पत्थर खदानों की तर्ज पर नदियों के किनारे से अवैध रूप में अंधाधुंध बालू निकाली जा रही है। जिससे घाट कट रहे हैं यदि इस ओर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में इन ग्रामीण इलाकों के लोगों को प्रकृति के भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
श्री गोपाल
09839075109
Posted on 10 March 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत झींझक को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 7-91 लाख के कार्य कराये जाने की स्वीक्रति इस शर्त के साथ दे दी है कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने हेतु अवशेष धनरािश 1-41 लाख रुपये का व्यय संबंधित निकाय द्वारा वहन किया जायेगा। अब यह धनरािश वार्ड नं0-5 में श्री कृष्ण राजपूत से मघई तालाब/नगर पंचायत कार्यालय तक इंटरलाकिंग ब्रिक रोड व नाली निर्माण पर व्यय की जायेगीं।
नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस अवशेष धनरािश से कार्यों को पूर्ण कराकर धनरािश का उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च 2010 तक महालेखाकर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद एवं निदेशक स्थानीय निकाय को उपललब्ध कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 February 2010 by admin
लखनऊ-वाराणसी जनपद के सोचेपुर गांव में जहरीली शराब पीने से हुई 7 लोगों की दर्दनाक मृत्यु एवं 21लोगों के अस्पताल में भर्ती होने तथा इसी जनपद के बेनीपुर गांव में भी जहरीली शराब के पीने से 2 लोगों की मृत्यु एवं 5 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने उपरोक्त घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच दल का गठन कर निर्देशित किया है कि जांचदल शीघ्र वाराणसी पहुंचकर वास्तविक जानकारी प्राप्त करके अपनी रिपोर्ट सौंपे।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जांचदल में वाराणसी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री सतीश चौबे, पूर्व मन्त्री श्री वीरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री संजीव वर्मा शामिल हैं।
Posted on 28 January 2010 by admin
जावेद मंसूरी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
लखनऊ - सामूहिक विवाह कार्यक्रम वक्त की आज सबसे बड़ी जरूरत है,क्योकि एक गरीब मां-बाप के लिए उसके लिए संसाधन जुटाना बहुत मुश्किल है। मुझे खुशी है कि सेठ हाजी नसरूल्लाह मंसूरी इस नेक काम को बाखुबी से अंजाम दे रहे है।
यह बात आज यू0पी0एग्रो के चेयरमैन राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी ने मंसूरी समाज कोच द्वारा आयोजित 101 गरीब जोड़ों के विवाह के अवसर पर आयोजित एक बड़े समारोह में मंसूरी बिरादरी के लोगो को सम्बोधित करते हुए कही।
मंसूरी समाज के वरिष्ठ नेता जावेद इकबाल मंसूरी को मुस्लिम समाज बसपा के प्रदेशिक सह सहयोजक बनाये जाने के बाद आज पहली बार मंसूरी बिरादरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे, तो हजारों की तादात में मंसूरी समाज के लोग उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े, और एक बड़े जुलूस की शक्ल में जब जावेद मंसूरी समारोह स्थल गल्ला मण्डी कोच पहुंचे तो गगन भेदी नारो के साथ उनका स्वागत किया गया।
श्री मंसूरी ने कहा कि 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराकर मंसूरी जमात के लोगों ने एक मिशाल कायम की है। उन्होने कहा कि वह प्रदेश की मुखिया बहन सुश्री मायावती जी को मंसूरी बिरादरी के इस नेक काम की जानकारी देकर ऐसे नेक काम करने वाले लोगों को सम्मान दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होने कहा बहन मायावती जी ने मुझे मन्त्री बनाकर जो इज्जत बक्शी है, उसका एहसान जिन्दगी भर मंसूरी समाज के लोग नही भूलेगे। उन्होने कहा कि मंसूरी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग बसपा पार्टी से जुड़कर बहन जी के हाथो को मजबूत करे।
मंसूरी बिरादरी इिज्तमायी शादी सम्मेलन के आयोजक हाजी सेठ नसरूल्लाह मंसूरी ने कहा कि इस सामूहिक विवाह में मुस्लिम व हिन्दू सभी जाति के लोग शामिल है। उन्होने कहा कि अगले वर्ष इस सामूहिक विवाह में जोड़ों की संख्या और बढाई जायेंगी।
यू0पी0जमीअतउल मंसूर के महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि हाजी सेठ नसरूल्लाह द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर जो नेक काम किया जा रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है।
इस समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयेाग के सदस्य व मंसूरी समाज के राष्ट्रीय नेता अब्दुल अली अजीजी मंसूरी को बनाया गया था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह इस समारोह में नही आ सके और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी को दोहपर बाद एक बैठक में भाग लेने के लिए अचानक लखनऊ आना पड़ गया, तब आयोजकों ने आल इण्डिया मंसूरी समाज के अध्यक्ष अनीस मंसूरी को मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता सल्लू चच्चा मंसूरी से करानी पड़ी। श्री अनीस मंसूरी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए मंसूरी समाज को एक जुट करने का आहवान किया।
मंसूरी समाज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हजारों की तादात में लोग शामिल हुए, जिनमे प्रमुख रूप से मंसूरी बिरादरी के वरिष्ठ नेता हाजी रवीउल्ला मंसूरी, अनीस अहमद मंसूरी, पप्पू मंसूरी, मुख्तार मंसूरी, इकराम मंसूरी, हाजी नबीबक्श मंसूरी, सेठ जलील मंसूरी आदि लोग शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 January 2010 by admin
लखनऊ- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मन्त्री श्री वीर सिंह(उम्र 86वर्ष), जनपद गाजियाबाद के आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक सन्तप्त परिजनों को इस असह्य दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व. वीर सिंह वर्ष 1952-57 एवं 62में विधायक रहे। वर्ष 9184 में शिक्षा मन्त्री रहे। वर्ष 1985 में खुर्जा संसदीय क्षेत्र से सांसद के साथ ही स्व0 राजीव गांधी जी के मन्त्रिमण्डल में वन एवं पर्यावरण राज्यमन्त्री भी रहे हैं। डॉ0 जोशी ने शोक सन्देश में कहा है कि स्व0 वीर सिंह के निधन से कांग्रेस संगठन विशेषकर गाजियाबाद में अपूरणीय क्षति हुई है। यह जानकारी उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 January 2010 by admin
लखनऊ - उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज उ0प्र0 स्ववित्त पोषित कालेज प्रबन्धक एवं शिक्षकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर विगत 15दिसम्बर09 से बलिया से मथुरा तक निकली शिक्षक सन्देश यात्रा का समर्थन किया गया। बैठक में उ0प्र0 स्ववित्त पोषित कालेज प्रबन्धक एवं शिक्षक महासंघ के संयोजक पं0 भवानी दत्त भट्ट ने उक्त पदयात्रा के 01फरवरी10 को मथुरा में पहुंचकर समापन के मौके पर भारी तादात में शिक्षकों को पहुंचने की अपील की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जिन मांगों को लेकर शिक्षक सन्देश पदयात्रा निकाली गई है, वे मांगे सर्वथा जायज हैं। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री लाल बिहारी यादव के इस ऐतिहासिक कदम की डॉ0 जोशी ने प्रसंशा की। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से वित्तविहीन विद्यालयों को जोड़ा जाना आवश्यक है। मानव संसाधन विकास मन्त्रालय की जारी गाइड लाइन का हर हाल में उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुपालन कराया जाना चाहिए। इसके लिए वह स्वयं मानव संसाधन विकास मन्त्री श्री कपिल सिब्बल एवं सचिव स्तर पर तीन दौर की वार्ता कर चुकी हैं और उन्हें अवगत करा चुकी हैं कि उ0प्र0 सरकार ने जो 12अरब का प्रस्ताव राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत भेजा है उसमें एक रूपये भी वित्तविहीन विद्यालयों को नहीं दिया गया है। इस सन्दर्भ में मन्त्रालय स्तर पर अध्ययन कराया जा रहा है। वह स्वयं निरन्तर मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के सम्पर्क में हैं। उन्होने विश्वास जताते हुए कहा कि पहली फरवरी10 को मथुरा में शिक्षक सन्देश पदयात्रा के समापन के पूर्व कुछ न कुछ उपलब्धि अवश्य हासिल करेगी, जो माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के लिए एक उपहार होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के साथ ही एक शिक्षक प्रकोष्ठ की भी शीघ्र स्थापना की जायेगी। डॉ. जोशी ने कहा कि उनके पिता स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा ने शिक्षकों के हितों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वेतन वितरण अधिनियम लागू किया था। उन्होने कहा कि सोनिया जी और राहुल गांधी जी हर वर्ग को जायज हक दिलवाना चाहते हैं। इसके लिए वे प्रयास करेंगी कि संघर्ष सफल हो।
बैठक का संचालन करते हुए बैठक के संयोजक पं0 भवानी दत्त भट्ट ने कहा कि आज की बैठक उ0प्र0 के सभी स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के सभी संगठनों को एककर महासंघ बनाने के सार्थक प्रयासों की एक कड़ी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री आफताब आलम खां ने कहा कि शिक्षक सन्देश पदयात्रा अब तक के शिक्षक संगठनों का सबसे बड़ा प्रदेशव्यापी आन्दोलन है। इस आन्दोलन के तहत 45दिनों से प्रदेश के लगभग चौदह हजार माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत तीन लाख शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी सड़कों पर आन्दोलनरत हैं, लेकिन प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार हठवादी रवैया अपनाये हुए है। उन्होने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी के प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही हैं।
बैठक को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रो0 अशोक तिवारी, श्री शोभा राम पटेल, श्री चन्दन शर्मा, श्री दिग्विजय सिंह, श्री रामकुमार वर्मा, श्री सन्तराम सिंह चौहान, श्री पूरन सिंह, डा0 मंजुल द्विवेदी एवं श्री चेतन सिंह ने सम्बोधित किया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से स्ववित्त पोषित विद्यालयों के सैंकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 January 2010 by admin
लखनऊ - वेलेंटाइन डे के अवसर पर भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे हीरा ब्राण्ड ने अपनी उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ते हुए भारत में पहली बार `हर्टस एण्ड ऐरोज़´ की शानदार पेशकश की है।
इस बेलेंटाइन पर फूल और चॉक्लेट्स भूल जाईए। डिवाइन सॉलिटेयर्स के पास इस दिन को खास बनाने के लिए अनेक विकल्प हैं।
खूबसूरती आंखों को आकर्षित कर सकती है, पर आपके दिल पर छाने और आपका वेलेंटाइन बनने के लिए कोई खास होता है। इसी भव्य स्वरूप् को डिवाइन सॉलिटेयर्स के `हर्टस एण्ड ऐरोज़´ के सांचे में ढले हर एक टुकड़े में महसूस किया जा सकता है।
अब ग्राहक केवल एच एण्ड ऐ लूपस की मदद से हर्टस एण्ड ऐरोज़ के डिज़ाईन का अनुभव ले सकते हैं। हर्टस एण्ड ऐरोज़ के भव्य स्वरूप सिर्फ उन्हीं हीरों में दिखते हैं जो नवीनतम तकनीक के साथ अनुभवी कारिगारों द्वारा तराशे जाते हैं।
डिवाइन सॉलिटेयर्स के प्रबंध निदेशक श्री जिगनेश मेहता ने कहा, “हर्टस एण्ड ऐरोज़ के भव्य स्वरूप् हीरे की सटीक कटाई और अद्भुत पॉलिश का प्रमाण होता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे भारत में सिर्फ डिवाइन सॉलिटेयर्स ही सुनििश्चत कर रहा है।´´
श्री मेहता ने आगे कहा, “हर्टस एण्ड ऐरोज़ का डिज़ाईन सम्पूर्ण, कुरकुरा और तुरन्त आंखों को आकर्षित करने वाला माना जाता है। अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में, इस तरह के हीरों का अत्याधिक प्रीमियम मूल्य दिया जाता है। खुद निर्माण करने और नवीनतम उद्योगिकी की वजह से डिवाइन सॉलिटेयर्स इन अद्भुत हीरों को बहुत ही मूल्यविर्धत दामों पर उपलब्ध करवा रहा है।´´
डिवाइन सॉलिटेयर्स भारत और विश्वभर का सबसे तेजी से बढ़ रहा ब्राण्ड है। वर्तमान में कंपनी के देश भर में प्रीमियम पार्टनर ज्वेलर्स पर 39 डीलरिशप काऊंटर हैं।
डिवाइन सॉलिटेयर्स की हर डिवाइन सॉलिटेयर के साथ `हर्टस एण्ड ऐरोज़ लूप´ की पेशकश है जो आपके इन वेलेंटाइन को आपकी जिन्दगी का सबसे यादगार दिन बना देगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 January 2010 by admin
लखनऊ- आयुर्वेद व एलोपैथी के बीच छिड़ी महाभारत के पीछे उनके बीच यह कैसी यारी है, आयुर्वेदिक दवा कंपनियां अपने कारोबार के लिए अब ऐलोपैथी के डॉक्टरों की मोहताज हो गई हैं। कानून की नज़र में यह सांठगांठ भले ही अपराध की कैटिगरी में आती हो लेकिन दोनों एक दूसरे की वजह से खूब फल-फूल रहे हैं। विदेशों में आयुर्वेद पर हमलों के बाद अब ये कंपनियां एलोपैथी के डॉक्टरों की और अधिक मोहताज हो जाएंगी।
भारत के आधुनिक पद्धति के डॉक्टरों के लिए बाइबिल समझी जाने दवा की किताब मिम्स इण्डिया के सबसे ताजा इशु में पहले पन्ने पर यही चेतावनी लिखी है- एलोपैथी के डॉक्टर मरीजों को आयूर्वेदिक दवा न लिखें, यह कानूनी अपराध है। लेकिन इस मामले में कानून के उल्लंघन का यह आलम है कि दिल्ली सहित दूसरे राज्यों की सरकारी ऐलोपैथिक डिस्पेंसरियों के लिए धड़ल्ले से आयुर्वेदिक दवाइयों की खरीद हो रही है और मॉडर्न तरीके से इलाज करने वाले डॉक्टर पुर्जे पर उन दवाइयों को लिख रहे हैं। आयुर्वेदिक कंपनियों की आवभगत के प्रभाव में आकर आम एलोपैथी के डॉक्टर आयुर्वेदिक दवाइंया लिखते हैं, हालांकि उन्हें खुद यह पता नहीं होता कि लिखी गई दवाई कितनी कारगर है।
देश में डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली सलाह और उनकी पर्ची की निगरानी में लगी एक एजेंसी से जुड़े सफदजंग अस्पताल के दवा एक्सपोर्ट के मुताबिक हाल के कुछ सालों में भारी संख्या में एलोपैथी के डॉक्टर अपने पुर्जो में आयुर्वेदिक दवाइंया लिखने लगे हैं।
आयुर्वेदिक कंपनी के एक आला अधिकारी ने कहा कि एलोपैथी के डॉक्टर भले ही आयुर्वेद पर लगातार हो रहे हमलों के मजे ले रहे हो लेकिन वे आयुर्वेदिक कंपनियों के हाथों मजे लूट रहे हैं। उन्होनें माना कि कारोबार के लिए देश के 4 लाख से अधिक एलोपैथी के डॉक्टरों पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। देश में करीब 1 लाख आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं लेकिन उनमें से अधितर, मरीजों का इलाज एलोपैथी दवा से करते हैं। मॉडर्न तरीके से इलाज करने वाले डॉक्टर अदालत के फैसले का हवाला देकर कहते हैं कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा एलोपैथी दवा लिखना गैरकानूनी है। वहीं आयुर्वेदिक डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार हैं।
सिंगापुर व अमेरिका में च्यवनप्राश सहित कई दवाइयों को हेवी मेटल की खासी मात्रा होने के नाम पर जहरीला करार देने के बाद एलोपैथी के डॉक्टरों का मनोबल थोड़ा बढ़ गया है। दवा के कारोबार के मामले में एलोपैथी व आयुर्वेद के बीच जो घालमेल है, वह उनकी इस लड़ाई की कलई खोलता है। आयुर्वेदिक हों या एलोपैथी के दोनों तरह के डॉक्टर एक दूसरे की दवा में सेंध लगा रहे है।,
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com