लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत झींझक को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 7-91 लाख के कार्य कराये जाने की स्वीक्रति इस शर्त के साथ दे दी है कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने हेतु अवशेष धनरािश 1-41 लाख रुपये का व्यय संबंधित निकाय द्वारा वहन किया जायेगा। अब यह धनरािश वार्ड नं0-5 में श्री कृष्ण राजपूत से मघई तालाब/नगर पंचायत कार्यालय तक इंटरलाकिंग ब्रिक रोड व नाली निर्माण पर व्यय की जायेगीं।
नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस अवशेष धनरािश से कार्यों को पूर्ण कराकर धनरािश का उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च 2010 तक महालेखाकर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद एवं निदेशक स्थानीय निकाय को उपललब्ध कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com