Archive | राज्य

मानक के विपरीत हो रहा सी.सी.रोड़ का निर्मार्ण

Posted on 30 September 2014 by admin

ब्लाक जयसिंहपुर अन्तर्गत गोपालपुर गाॅव में मानक को ताक पर रखकर सी.सी. रोड़ के निर्माण का मामला प्रकाश में आया है। जहां मानक के विपरीत निर्माण कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है।
जिला पंचायत द्वारा प्रस्तावित लगभग 37 लाख के बजट वाली इस सड़क की लम्बाई लगभग 12 सौ मीटर है, जो कि बरौंसा से विरसिंहपुर रोड़ पर स्थित अठैसी चैराहे से राजस्व गाॅव गोपालपुर को जाती है। अक्टूबर माह से जब इस पर गिट्टी गिरने का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी कि अब हमारे गाॅव में भी पक्की सड़क होगी। लेकिन गाॅववालों को क्या मालूम था कि गिट्टी गिरने के बाद कार्य बन्द कर दिया जायेगा अब तो लोग यही कहते है कि इससे अच्छा तो खडंजा ही था। मिट्टी गिराने के बाद लगभग 15 दिनों से ठेकेदार व लेबरों का कोई अता पता नही। जिससे गिट्टियों पर चलने के लिये ग्रामीण मजबूर है। सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा न तो गिट्टियों के ऊपर रोलर चलाया गया और न ही गिट्टियों के ऊपर भस्सी ही डलवायी गयी रही सही कसर लेबरों में पूरी कर दी। जिन्होंने सड़क के किनारे से मिट्टी खोदकर गिट्टी के ऊपर डाल दी है। जिससे ग्रामीण किनारे से भी नहीं जा सकते। यही नहीं मानक के अनुरूप गिट्टिया भी नहीं पड़ी हैं कही-कहीं तो खडंजा ही दिख रहा है, तो कहीं गिट्टी की जगह मिट्टी का उपयोग होने से उस पर घास उगी नजर आती है। जानकार लोग बताते है कि गिट्टी पड़ने के बाद उसके ऊपर भस्सी डाली जाती है लेकिन गोपालपुर गाॅव में बनने वाली सड़क पर मिट्टी का उपयोग धड़ल्ले से किया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने पर होगी आन्दोलन-अभाविप

Posted on 30 September 2014 by admin

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव की तिथियां सप्ताह भर में न घोषित किये जाने पर कमर कसते हुए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्टेªट में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि विद्यार्थियों के हित की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।
जिला संयोजक अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। श्री शुक्ला ने कहा कि जिले भर के विद्यालयों में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं होगा, तब तक विद्यार्थियों का शोषण बंद नहीं होगा। सह संयोजक सौरभेंन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पौधशाला है, जिस पर रोक लगाकर प्रशासन छात्रों के मौलिक अधिकारों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सप्ताहभर में छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की गयी तो परिषद उग्र आदोलन करेगा। इस मौके पर अभिषेक, दुर्गेश, अमित, सचिन, हिमांशु, प्रानू, चंदन, आदेश, सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅधी जयन्ती पर होगें विभिन्न कार्यक्रम

Posted on 30 September 2014 by admin

महात्मा गांधी जयन्ती (02 अक्टूबर) को सादगी, परम्परागत एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में गांधी जी के विचार ‘‘स्वच्छता‘‘ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र ने कहा महात्मा गांधी जी का जन्म दिन सादगी एवं परम्परागत से मनाया जायेगा। जनपद के 50 गांवों में सफाई टीम गठित कर स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत सफाई कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर पालिका के 4 तथा नगर पंचायत के एक-एक मलीन बस्तियों के सफाई का कार्य कराया जायेगा। 02 अक्टूबर को ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से सम्बन्धित शपथ भी दिलाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक मन्दिरों, मस्जिदों में सामूहिक प्रार्थना कार्यक्रम रहेगा। 7ः00 बजे विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। 7ः30 बजे सभी महापुरूषों की मूर्तियों पर मल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 8ः00 बजे सरकारी/अर्ध सरकारी संस्थाओं पर ध्वजा रोहण होगा तथा शपथ कार्यक्रम होगा। गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं मल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 8ः30 बजे 05 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रातः 10ः00 बजे सूर्या एकाडमी अमहट में स्वास्थ परीक्षण होगा। 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक समस्त विद्यालयों के चयनित स्थलों पर विधार्थी द्वारा वृक्षारोपण व श्रमदान किया जायेगा। 11ः30 बजे कुष्टरोगियों का उपचार एवं उन्हें वस्त्र, फल दिया जायेगा। 12ः30 बजे कारागार में बन्दियों को फल वितरित किया जायेगा। सायं 6ः00 बजे पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्त से सम्बन्धित गीत का कार्यक्रम होगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर गोष्ठिया आयोजित की जायेगी। जिसमें गांधी जी के सादा जीवन उच्च विचार पर चर्चा किया जायेगा। विद्यालयों में भी बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थित को गम्भीरता से लेते हुए उनका स्पष्टीकरण मांगा है।
बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने कहा अधिकारी यह सुनिश्चित हो ले कि किसी भी दशा में झण्डा कटा-फटा अथवा गन्दा न हो तथा उसे सीधे फहराये, उल्टा झण्डा न लगाये। उन्होनें कलेक्ट्रेट के नाजिर को निर्देशित किया कि वो पूरे कलेक्ट्रेट की साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। बैठक में सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मीडिया से आपराधिक घटनाएं छुपाती है थाना पुलिस

Posted on 30 September 2014 by admin

पुलिस के उच्चाधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक यहाॅ तक जनपद के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव जहाॅ जनपद की मीडिया से  सही तथ्यपरक  खबरों की अपेक्षा करते हैं तथा जानकारी भी देते है।, वहीं जनपद के धम्मैार थाने के थानाध्यक्ष़्ा डी0के0 सिंह क्षेत्र की आपराधिक घटनाओं के बारे में स्वयं तो जानकारी देने से परहेज करते ही हैं उन्होंने थाने के मुंषी-दीवान पर भी पत्रकारों को जानकारी देने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। उनके इस तरह के कृत्य से जहाॅ लोकतंत्र  के चैथे स्तम्भ को कमजोर करने की साजिष के रूप में देखा जा रहा है। वहीं थाना क्षेत्र की जनता उत्पीड़न का षिकार हो रही है। थाना ़क्षेत्र के गाॅव सोनबरसा में वर्मा परिवार की एक महिला तथा क्षत्रिय परिवार की एक महिला में विवाद हो गया जिसमें दोनो तरफ के बच्चे भी षामिल हो गये। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से थाना  धम्मौर में मामले की तहरीर दी गई। थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाकर मुकदमा भी लिखा। समाचार पत्र में खबर प्रकाधित करने के लिए पत्रकारों ने जब थाने पर तैनात मंुषी से जानकारी चाही तो उसका कहना था कि मुकदमा तो दोनों पक्षों का लिखा गया है। किन्तु थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताने से मना किया है। वे मामले को स्वयं देख रहे है।सूत्रों के अनुसार क्षत्रिय परिवार की महिला पुष्पा सिंह पत्नी ज्ञान सिंह तथा वर्मा परिवार की महिला सीमा पत्नी रामसूरत वर्मा निवासी सोनबरसा का मुकदमा तो लिख गया है किन्तु अपराध क्रमाक व धारा बताने पाने में अस्मर्थता जतायी। उसका कहना था कि थानाध्यक्ष महोदय स्वयं मामले को देख रहे है, तथा एक पक्ष से दस हजार रूप्ये भी ले चुके है। थाने के कई मामले ऐसे हैं जिन्हें बताने की परमीषन नहीं है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धम्मौर डी0के0 सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एक पक्ष की तरफ से सी0आर0 तथा दूसरे पक्ष से एन0सी0आर0 लिखा गया है। किसका क्या है मैं इस समय नहीं बता पाउॅगा। मामले की लिषित षिकायत पीडि़त ने रजिसटर्ड पत्र के माध्यम से उपमहानिरीक्षक फैजाबाद से षिकायत की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राविधिक षिक्षा मंत्री का आगमन आज

Posted on 29 September 2014 by admin

प्राविधिक शिक्षा, उ.प्र.सरकार प्रो. शिवाकान्त ओझा का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के अनुसार मंत्री बिहार से चल कर आज प्रातः 4ः00 बजे सुलतानपुर रेलवे स्टेशन आयेगे। 4ः15 बजे सुलतानपुर निरीक्षण भवन तथा 9ः00 बजे से 10ः30 बजे तक के.एन.आई.टी. का निरीक्षण करने के पश्चात स्टाफ कार द्वारा प्रतापगढ़ रवाना हो जायेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रविवार का भी खुला रहेगा संभागीय परिवहन कार्यालय

Posted on 29 September 2014 by admin

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु वाहनों के पंजीयन एवं कर जमा करने हेतु उपसंभागीय परिवहन कार्यालय आज भी रहेगा खुला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विदेशी थाई मांगुर एवं बिगहेड मछलियां प्रतिबन्धित

Posted on 29 September 2014 by admin

जनपद में विदेशी थाई मांगुर एवं बिगहेड मछलियों के पालन, विक्री, स्टाक एवं आयात को धारा-144 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देती हुई जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार यह मछली मांसाहारी प्रकृति की है। थाई मांगुर अन्य मछलियों एवं समस्त जलीय जीवों के खतरा है, इसके पालन से पर्यावरण एवं जन-स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। इन विदेशी मछलियों के कारण ‘‘अल्सरेटिव फिश सिन्ड्रोम‘‘ बीमारी का प्रकोप हो सकता है, जिससे न केवल जन-स्वास्थ्य पर खतरा है बल्कि तालाबों को भी काफी क्षति पहुॅचती है। उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा थाई मांगुर एवं विदेशी बिगहेड मछलियों का पालन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है। भारतीय मेजर कार्प यथा रोहू, कतला,नैन की आड़ में उक्त प्रजातियों का आयात पश्चिम बंगाल व अन्य प्रदेशो से किया जाता है।
उन्होनें समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ टीम गठित कर आवश्यक पुलिस बल के साथ मछली मण्डियों, हैचरियों, तालाबों आदि पर गहन छापे डाले तथा इन प्रतिबन्धित मछलियों का विनष्टीकरण सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ.प्र. प्रा. शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न

Posted on 29 September 2014 by admin

विकास खण्ड बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय के चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कई वर्षो से निर्विरोध चुने जा रहे राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा 78 मत पाकर बारह मत से विजयी रहे जबकि विपक्षी राज बक्स मौर्य मात्र 6 मतों तक ही सीमित रहे। बीते दिन चुनावी गहमा गहमी के बीच मतदान में कुल 153 मतदाताओं ने भाग लिया। पूर्व कयास के अनुसार शिक्षकों ने आखिरी मतदान तक शान्तिपूर्वक मतदान कर पहली बार चुनाव द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव किया। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष चुने गये, तथा मंत्री पद चुनाव में दूधनाथ यादव निर्विरोध चुने गये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद दूबे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री श्रीचन्द्र मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नवरात्रि के तीसरे दिन मन्दिरों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Posted on 29 September 2014 by admin

नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार को जबरगंज स्थित काली माता के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने माता जी के जयकारें लगाकर पूजा अर्चना की। कतारबद्ध भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।
नवरात्रि के तीसरे दिन जबरगंज स्थित काली माता जी के भव्य मन्दिर में भक्त जन प्रातः से ही कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना शुरू कर दिये। सुदुर क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं में महिलाओं की तादाद ज्यादा होती है। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मन्दिर के बगल ही एक भक्त पण्डाल सजाकर पूरे नवरात्रि काल तक सांस्कृतिक आयोजन के साथ पूजन अर्चन कार्य चलता है। वहीं काली माता के मन्दिर के उत्तर पश्चिम स्थित सर्व मंगल कारक श्री हनुमान जी का मन्दिर है। लोग प्रथम हनुमान जी के दर्शनकर माता के दर्शन करके अपने-अपने शुभकामना की इच्छा करते है। लोगों का मानना है कि जो भी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक मान्यता करता है तो उसकी इच्छा जरूर पूर्ण होती है। बुजुर्गो के अनुसर वर्षो से ही मान्यतापूर्ण होने पर महिलाओं द्वारा कडाही आयोजन कर पूड़ी चढ़ाना व गोला दगाना माता जी के दरबार की विशेषता रही है। वर्षो से श्रद्धा का केन्द्र बने माता जी के मन्दिर पर श्रद्धालुओं एवं भक्तों की कतारें नवरात्रि पावन पर्व पर भक्तों को माता जी की ममतामयी डोर में बधने को विवश कर देती है। श्रद्धालु दिनेश तिवारी का कहना है कि माता जी की कृपा भक्तों पर बनी रहे एवं क्षेत्र में अमनचैन व भाईचारा रूपी अमृत काली माता जी की कृपा से सदैव बरसता रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भगत सिंह के सपनों को साकार बनायेगें-कुलदीप

Posted on 29 September 2014 by admin

स्टूडेण्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने अपने आदर्श शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 107वें जन्म दिवस पर जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर इंकलाबी नारों के साथ ‘ऐ शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेगें, भगत सिंह तेरे सपनों को साकार बना के छोड़ेगें, देश के कोने-कोने को साकार बना के छोड़ेगें, नारों के साथ जिला पंचायत भवन स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया जिसका संचालन जिला सचिव महेश तिवारी व अध्यक्षता विवेक पाण्डेय ने किया।
संचालन करते हुए जिला सचिव महेश तिवारी ने भगत सिंह के जीवन व उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों व नौजवानों से शहीद-ए-भगत सिंह के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि शहीदों के दिखाये रास्ते पर चलकर ही हिन्दुस्तान शहीदों के सपनों का भारत बन सकेगा जिसकी कल्पना शहीदों ने की थी। आगे अपना वक्तव्य जारी रखते हुए कहा कि भगत सिंह व्यक्ति नहीं विचार में थे इसी से सिद्ध हो जाती है कि उन्होंने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले भारत के छात्रों नौजवानों व मजदूर, किसानों को जाति धर्म से ऊपर उठकर आजादी की लड़ाई को लामबन्द होकर लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा भी था आजादी के बाद अगर सत्ता की कमान को छात्रो, नौजवानों, किसानों और मजदूरों ने अपने हाथ में नहीं लिया तो भारत तो आजाद हो जायेगा। गोरे अंग्रेज भारत से चले जायेगें काले अंग्रेज हम शासन करेगें और व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा यह बात बिल्कुल शत्-प्रतिशत परिणार्थ हो रही है।
इसीक्रम में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि शहीद भगत सिंह जीवन का एक-एक छड़ हम प्रेरणा देता है बाल्यकाल में 14 वर्ष की उम्र में जलिया वाला बाग हत्याकाण्ड के शहीदों के खून से सनी हुई मिट्टी लाकर पूजा घर में रखकर उस पर फूल चढ़ज्ञकर शपथ लेना कि एक दिन भारत से हम ब्रिटिश को भारत से खदेड़कर भारत का आजाद करायेगें। बचपन में देश के प्रति समर्पण व आजादी को लेकर एक अलख जगा दी गयी थी जिसका श्रेय इनके दादा स्वर्ण सिंह व चाचा अजीत सिंह को जाता है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, सरिता, दुर्गा प्रसाद यादव, संतोष यादव, शुभम शुक्ला, उदयराज यादव, अखिलेश जायसवाल, मनीष चन्द्र द्विवेदी, प्रशान्त सिंह, विशाल श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, नमन तिवारी, अमन पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, रमाकान्त शुक्ल व जिला कमेटी सद्स्य संदीप यादव व साथी देवीलाल समेत 48 की संख्या में छात्र व छात्रा मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in