अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव की तिथियां सप्ताह भर में न घोषित किये जाने पर कमर कसते हुए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्टेªट में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि विद्यार्थियों के हित की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।
जिला संयोजक अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। श्री शुक्ला ने कहा कि जिले भर के विद्यालयों में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं होगा, तब तक विद्यार्थियों का शोषण बंद नहीं होगा। सह संयोजक सौरभेंन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पौधशाला है, जिस पर रोक लगाकर प्रशासन छात्रों के मौलिक अधिकारों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सप्ताहभर में छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की गयी तो परिषद उग्र आदोलन करेगा। इस मौके पर अभिषेक, दुर्गेश, अमित, सचिन, हिमांशु, प्रानू, चंदन, आदेश, सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com