पुलिस के उच्चाधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक यहाॅ तक जनपद के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव जहाॅ जनपद की मीडिया से सही तथ्यपरक खबरों की अपेक्षा करते हैं तथा जानकारी भी देते है।, वहीं जनपद के धम्मैार थाने के थानाध्यक्ष़्ा डी0के0 सिंह क्षेत्र की आपराधिक घटनाओं के बारे में स्वयं तो जानकारी देने से परहेज करते ही हैं उन्होंने थाने के मुंषी-दीवान पर भी पत्रकारों को जानकारी देने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। उनके इस तरह के कृत्य से जहाॅ लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ को कमजोर करने की साजिष के रूप में देखा जा रहा है। वहीं थाना क्षेत्र की जनता उत्पीड़न का षिकार हो रही है। थाना ़क्षेत्र के गाॅव सोनबरसा में वर्मा परिवार की एक महिला तथा क्षत्रिय परिवार की एक महिला में विवाद हो गया जिसमें दोनो तरफ के बच्चे भी षामिल हो गये। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से थाना धम्मौर में मामले की तहरीर दी गई। थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाकर मुकदमा भी लिखा। समाचार पत्र में खबर प्रकाधित करने के लिए पत्रकारों ने जब थाने पर तैनात मंुषी से जानकारी चाही तो उसका कहना था कि मुकदमा तो दोनों पक्षों का लिखा गया है। किन्तु थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताने से मना किया है। वे मामले को स्वयं देख रहे है।सूत्रों के अनुसार क्षत्रिय परिवार की महिला पुष्पा सिंह पत्नी ज्ञान सिंह तथा वर्मा परिवार की महिला सीमा पत्नी रामसूरत वर्मा निवासी सोनबरसा का मुकदमा तो लिख गया है किन्तु अपराध क्रमाक व धारा बताने पाने में अस्मर्थता जतायी। उसका कहना था कि थानाध्यक्ष महोदय स्वयं मामले को देख रहे है, तथा एक पक्ष से दस हजार रूप्ये भी ले चुके है। थाने के कई मामले ऐसे हैं जिन्हें बताने की परमीषन नहीं है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धम्मौर डी0के0 सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एक पक्ष की तरफ से सी0आर0 तथा दूसरे पक्ष से एन0सी0आर0 लिखा गया है। किसका क्या है मैं इस समय नहीं बता पाउॅगा। मामले की लिषित षिकायत पीडि़त ने रजिसटर्ड पत्र के माध्यम से उपमहानिरीक्षक फैजाबाद से षिकायत की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com