Posted on 24 April 2015 by admin
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय, इटौरा में शिक्षिक सत्र 2015-16 में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में गरीब अभिभावक तथा छात्र निःशुल्क प्रवेश हेतु कार्यालय समय में विद्यालय में संपर्क करेें।
विद्यालय में छात्रों को निःशुल्क प्रवेश के साथ आवास, भोजन, ड्रेस, खेल सामग्री आदि सुविधाएंे भी निःशुल्क मुहैया करायी जाती है। अतः विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक अभिभावक तथा छात्र दिनांक 25-4-2015 तक प्रवेश हेतु निःशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
संभागीय खाद्य नियन्त्रक आगरा, सी.पी.सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और किसानों का शोषण किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गेहूं की खराब किस्म पर अब कटौती नहीं की जायेगी, लेकिन मानकों का पालन कराना होगा। उन्होंने बताया पहले 10 प्रतिशत नमी वाला गेंहू लिया जा रहा था, जो कि अब 50 प्रतिशत नमी तक वैध माना जायेगा। आरएफसी ने बताया कि छनाई, उपराई के नाम पर किसानों से किसी प्रकार की धनराशि/कटौती नही की जायेगी यदि किसी गेंहू क्रय क्रेन्द पीसीएफ या अन्य एजेन्सी के विरूद्व शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उनके मोबाइल नम्बर-9412274899 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
उ0प्र0 शासन के सचिव द्वारा समस्त जिलाधिकारियों केा प्रेषित पत्र के अन्तर्गत उ0प्र0 निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण पूर्ण भागीदारी) नियमावली 2014 के अनुपालन में निःशक्तता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सक्षम प्राधिकारी नामित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि निःशक्त व्यक्तियों को 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र जिला स्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अधीक्षक स्तर से निर्गत कराना सुनिश्चित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के समस्त विभागों की निविदा सूचनाओं/विज्ञापनों का प्रसारण एवं भुगतान सूचना विभाग लखनऊ द्वारा किया जाता है। अधिकांशतया विज्ञापक विभागों को उनके विज्ञापन के प्रकाशन की सूचना समय से न मिल पाने के कारण समाचार पत्र समय से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, जिससे उनके कार्य संपादन में कठिनाई हो रही है और अनावश्यक पत्र व विशेष वाहक के द्वारा उक्त संबंध में जानकारी की जाती है।
सूचना निदेशक द्वारा जिलाधिकारियों को प्रेषित पत्र के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित सभी विभागों के कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया है कि प्रकाशन हेतु भेजी जाने वाली निविदा सूचना/विज्ञापनों के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपना दूरभाष नम्बर/ई-मेल आई0डी0 का उल्लेख अनिवार्य रूप से अंकित कर भेजें जिससे विभाग को उनके विज्ञापन/निविदा सूचना के प्रकाशन के सम्बन्ध में समय से सूचना प्राप्त करायी जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 April 2015 by admin
किसान मंच उत्तर प्रदेष के तत्वाधान में जनपद हरदोई के छावन बाजार, ब्लाक भरावन में आज किसानों की एक सभा आहुत की गयी, जिसमें बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान एवं मुआवजे के लिए किसान नेताओं ने अपने विचार रखे, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित ने कहा गत 15 अप्रैल को किसान मंच ने मुआवजे के लिए स्थानीय एस0डी0एम0 से मुलाकात करनी चाही, तो वह किसानों से मिलने के पक्ष में नहीं थे, इसी से नाराज होकर कुछ किसानों ने पुलिस प्रशासन के मुर्दा बाद के नारे लगा दिये, इससे नाराज होकर स्थानीय प्रशासन ने मेरे करीब 250 किसानों के खिलाफ मुकदमा सण्डीला थाने में कायम करवा दिया।
श्री शेखर दीक्षित ने कहा कि हरदोई जनपद में मुआवजे को लेकर किसान परेशान स्थानीय अधिकारी कार्यों में दिलचस्पी नहीं ले रहे है ना ही सर्वे का कार्य ठीक ढंग से हो रहा है, लेखपाल कमरों में बैठकर क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट तैयार कर रहे है, जिससे किसानों में भारी असंतोष एक ओर तो प्रदेश के मुखिया किसानों की हरसम्भव मदद करने की बात कर रहे है वहीं स्थानीय प्रशासन के लोग किसानों की समस्याओं से किनारा किये हुए है। सैकड़ों के किसान एस0डी0एम0 से मिलना चाहते थे, लेकिन तीन घंटे बाद एस0डी0एम0 किसानों से मिलने आये, यह किसानों के साथ दोहरा मापदण्ड नही ंतो और क्या है।
किसान मंच फर्जी मुकदमों की कड़ी निन्दा करता है, किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिलने से वे आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर है, लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं किसान मंच के जिला अध्यक्ष श्री योगेश त्रिपाठी ने कहा कि शीघ्र से शीघ्र किसानों को मुआवजा दिलवाया जाये, अन्यथा किसान मंच आन्दोलन तेज करने पर मजबूर हुआ। वहीं स्वामी विधाचेतन्य ने कहा कि केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू करके देश के किसान को मुसीबत में डाल दिया। किसानों के लाशो पर ही क्या भाजपा अपनी राजनीति करनी चाहती है, और इसे विकास का रास्ता बताती है, अपने आप को देश का प्रधान बताने वाले प्रधानमंत्री भूमिअधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों की भावनाओं से खेला है। देश का मजदूर किसान बेरोजगार कभी प्रधानमंत्री को माफ नहीं करेगा, वहीं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान मंच के जिला संयोजक सीतापुर श्री निर्मल बाबा ने भी मुआवजे के मुद्दे को जोर दार तरीके से उठाया। सभा में हरदोई जनपद को सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह व प्रदेशीय महामंत्री अवनीन्द्र पांडेय ने कहा है कि मूल्यांकन बहिष्कार मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी। जो शिक्षक नेता आंदोलन को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं वे शिक्षक हितैषी नहीं हैं। रामजन्म सिंह ने पूर्वांचल के कई जनपदों का दौरा कर मूल्यांकन बहिष्कार आन्दोलन का समर्थन कर रहे शिक्षकों का आभार जताया। उधर गुरूवार को महामंत्री अवनीन्द्र पांडेय ने लखनऊ के बीके शुक्ला, रायबरेली के एसडी बाजपेयी, हदरोई के संतोष अवस्थी सहित कई नेताओं के साथ हरदोई पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरदोई के सांसद नरेश अग्रवाल को शिक्षकों की कठिनाईयों से अवगत कराते हुए संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता करने का अनुरोध किया। श्री अग्रवाल ने पांडेय को भरोसा दिलया कि वे शिक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। इसके बाद श्री पांडेय ने हरदोई के तीन मूल्यांकन केन्द्रों पर जाकर आन्दोलित शिक्षकों की हौसलाफिजाई की और कहा कि शिक्षक हर हाल में अपना हक लेकर रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक सघ के प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह व प्रदेशीय महामंत्री अवनीन्द्र पांडेय ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रदेश भर में मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से ठप रहा। दोनों शिक्षक नेताओं ने बताया कि आर-पार की लड़ाई के अलावा अब और कोई विकल्प नहीं है। बिना मांगे माने आन्दोलन किसी भी दशा में समाप्त नहीं होगा। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, अंशकालिक शिक्षकों का दर्जा देते हुए मानदेय देने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली कराना सहित अन्य सभी मांगे मनवाए बगैर शिक्षक पीछे हटने को तैयार नहीं है। शिक्षक नेताओं ने ऐलान किया कि आंदोलन पूर्वत जारी रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2015 by admin
उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजकुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय मतदाता सूची के परिशोधन एवं प्रमाणीकरण के अन्तर्गत स्वैच्छिक प्रकटन कार्यक्रम दिनांक 20-3-2015 से 10-04-15 तक घोषित किया गया है। उन्होंने स्वैच्छिक प्रकटन के अन्तर्गत ऐसे मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदाताओं का नाम विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में बहुल पंजीकरण है (एक से अधिक) वह जहां वे समान रूप से निवास कर रहे है, से भिन्न स्थानों से अपने नामों को हटाने के लिए फार्म-7 स्वयं भरकर संबंधित तहसील के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (मतदाता पंजीकरण केन्द्र) को जमा कर सकते है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-31 के उपबंध के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावली(वलियों) में बहुल पंजीकरण कराना दंडनीय है, जिसके अन्तर्गत एक वर्ष का करावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2015 by admin
सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अन्तर्गत आच्छादित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के पंजीकरण /नवीनीकरण किये जाने हेतु 15 अप्रैल 2015 तक शिविरों के माध्यम से विशिष्ट अभियान स्वरूप कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अवधि में कार्यवाही किये जाने हेतु टीमों का गठन किया गया है।
टीमों द्वारा 01 अप्रैल को बिचपुरी एवं मिढ़ाकुर के लिए मैन बाजार मिढाकुर, 04 अप्रैल रूनकता एवं अकोला के लिए मैन बाचार रूनकता, 06 अप्रैल बटेश्वर हेतु मार्केट बाह,07 अप्रैल को खन्दौली एवं मलपुरा के लिए मुख्य बाजार खन्दौली एवं मलपुरा में , 08 अप्रैल इरादतपुर के लिए इरादत नगर मुख्य बाजार में ,09 अप्रैल को बरहन के मुख्य बाजार में 12 अप्रैल को कागारौल के मुख्य बाजार में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कार्यालय उप श्रम आयुक्त आगरा परिसर में आयोजन किया जायेगा।
प्रत्येक शिविर प्रातः 9ः30 बजे समाप्त हो जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय उप आयुक्त आगरा क्षेत्र 32 गार्डन रोड, पर भी स्थाई कैम्प का आयोजन रहेगा। अभियान अवधि में फीस की धनराशि नकद प्राप्त की जायेगी तथा सम्बन्धित सेवायोजक को इसकी प्राप्ति रसीद टी0आर0-385 तुरन्त प्राप्त करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि गठित टीमें अभियान अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों के पंजीयन एवं नवीनी करण हेतु व्यापक प्रचार एवं प्रसार करें ताकि व्यापारियों एवं सेवायोजकको प्रेरित कर पंजीयन एवं नवीनीकरण कराया जा सके। शिविर आयोजन स्थल पर बैनर भी प्रदशित किया जायें जिससे जन सामान्य को शिविरों का ज्ञान हो सकें। इस प्रकार लगाये जाने वाले बैनरों पर यह बात स्पष्ट रूप से उल्लिखित की जायें कि दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के पंजीयन एवं नवीनीकरण आन लाइन भी किया जा रहा है। जिसका व्यापारी प्रयोग कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2015 by admin
राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय इटौरा, आगरा में शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए कक्षा 01 से 09 व कक्षा 11 के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश हेतु दिनांक 01 -04-2015 से निःशुल्क प्रवेश फार्म कार्यालय से प्राप्त कर छात्रों के प्रवेश हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com