Posted on 10 July 2015 by admin
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की मण्डल स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने निर्देश दिये कि समय समय पर जिलाधिकारी स्वयं भौतिक सत्यापन करें और गुणवत्ता सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जो कार्य अधूरे पड़े हैं उनमें अनुस्मारक भेजे जाने के बावजूद किश्तों की मांग नहीं की जा रही है। ऐसे सभी कार्यों को जिलाधिकारी स्वयं भौतिक सत्यापन करें और निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणो में उत्तरदायित्व निर्धारित कर दोषियों को दण्डित करें।
आगरा जनपद में सांसद निधि से कराए जा रहे कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया द्वारा प्रस्तावित 23 कार्य जिनकी लागत 02 करोड़ 52 लाख के सापेक्ष 84 लाख के कार्य कराए जा रहे हैं। मा0 सांसद द्वारा जनपद एटा में 81 लाख के कार्यों को भी प्रस्तावित किया गया है इस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से कहा कि शेष 02 करोड़ 50 लाख रू0 के प्रस्ताव तत्काल मा0 सांसद जी से मांगे और एटा के जिलाधिकारी से 81 लाख रू0 के व्यय के संबंध में मासिक आख्या प्राप्त करें जिससे कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धनराशि का सदुपयोग किया जा सके। सांसद द्वारा प्रस्तावित कार्यों में अधिकांश इन्टरलोकिंग, सीसी रोड, चैराहों पर हाईमास्क लाइटें, पेयजल हेतु सबमर्सिबिल पम्प जैसे कार्य सम्मिलित हैं और ये सभी कार्य समाज कल्याण निर्माण निगम एजेंसी द्वारा कराए जा रहे हैं।
सांसद चै0 बाबूलाल द्वारा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सांसद निधि के अंतर्गत एक करोड़ चैदह लाख रू0 के कार्यों के अतिरिक्त हाल ही में एक करोड़ रू0 के और प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं जिन पर कार्रवाई शुरू करा दी गई है। ये तकरीबन सभी कार्य ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा कराए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी मथुरा राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में सांसद हेमामालिनी द्वारा प्रस्तावित 71 में से 31 प्रस्ताव पूर्ण कराए जा चुके हैं। शेष प्रस्तावों के लिए मण्डलायुक्त ने कहा कि वे स्वयं सांसद जी से संपर्क कर कार्यों को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड छाता के अंतर्गत ग्राम पैंगाव में इन्टरलाकिंग कार्य प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करायें। विकास खण्ड गोवर्धन में राज्य सभा सदस्य अरविंद कुमार सिंह के चार कार्य स्वीकृत हैं। मथुरा जनपद में मुख्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा कराए जा रहे हैं।
जनपद फिरोजाबाद में सांसद अक्षय यादव द्वारा प्रस्तावित 18 कार्य लागत 2 करोड़ 38 लाख रू0 के सापेक्ष एक करोड़ 34 लाख व्यय हुआ है और जनपद में अधिकांशतः कार्य ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा कराए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत सड़क, नाली, अस्पताल, स्टेडियम में क्रिकेट पिच का निर्माण जैसे कार्य सम्मिलित हैं। मण्डलायुक्त ने शेष धनराशि का प्रस्ताव मा0 सांसद से लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये।
जनपद मैंनपुरी में सांसद तेज प्रताप सिंह द्वारा 2 करोड़ 19 लाख रू0 के प्रस्ताव शीघ्र प्राप्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। राज्य सभा सदस्य दर्शनसिंह यादव द्वारा विकास खण्ड किशनी में निर्माण कार्य को जनवरी 2014 में स्वीकृत कराया गया है। मैंनपुरी जनपद की समीक्षा करते हुए पाया कि सांसद निधि क्षेत्र विकास कार्यों की मानीटरिंग नियमित रूप से नहीं किए जाने पर मण्डलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया और निर्देश दिये कि जिलाधिकारी मैंनपुरी तत्काल मा0 सांसदों से प्रस्ताव प्राप्त कर लें ताकि धनराशि का समयान्तर्गत सदुपयोग किया जा सके।
बैठक मंे जिलाधिकारी आगरा पंकज कुमार, मथुरा राजेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल, मुख्य विकास अधिकारी आगरा दीपक मीणा सहित सभी मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सचिन यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या व चारों जनपदों के परियोजना निदेशक, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2015 by admin
आज दिनांक 14 ध् 05 ध्2015 को लंका स्थित टंडन टी स्टाल के पास भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन ;छैन्प्द्ध द्वारा सुचना का अधिकार सहायता शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से कई जरुरतमंदों को जरुरी जानकारी आदि दी जा रही हैए ज्यादातर केस पेंशन ए निधि और सामाजिक कल्याण जैसे वृद्धा समाजवादी पेंशन आदि से सम्बंधित आ रहे हैए लंका आसपास के ठेला पटरी व्यवसायी भी अपने केंद्रीय कानून जिसके अनुसार उन्हें ठेला की दुकान लगाने का विधिक रूप से अधिकार प्राप्त है ए के बाबत भी नगर निगम और जिला प्रशासन से लगातार पत्राचार कर जानकारी और अधिकार प्राप्त कर रहे है।
आजमगढ़ से पेंशन के बाबत पत्र लेखन हेतु सहायता लेने आए एक वृद्ध सज्जन अशोक सिंह ने कार्यकर्ता छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा की बेटा हम कल से ही आए हुए है अस्पताल में दवा लिए और फिर शाम के बाद परिसर में दर्शनपूजा किये और परिवार के साथ मालवीय जी के आँगन में टहल रहे थेए कल कुछ लड़के कुलपति आवास के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे और सुरक्षाकर्मियों के साथ भी बदतमीजी से पेश आ रहे थेए आज सुबह समाचार देखा तो पता चला की गुंडागर्दी के आरोप में निकाले गए छात्र रहे शायदए बहुत दुखद है एक ओर आप लोग शताब्दी वर्ष मना रहे हैं देश विदेश के लोग बनारस आ रहे है और मालवीय जी की कर्मभूमि से ऊर्जाआशीर्वाद ले रहे है और दूसरी ओर ऐसे लड़के भी है जो परिसर को अराजक और अनुशासनहीन बनाना चाह रहे हैं शायद ए आपलोग जरूरतमंदों को सहायता कर रहे है ए बहुत बहुत आशीर्वाद आप लोगो को।
शिविर के बाद छात्रों की एक बैठक में उक्त अराजक स्थिति के लिए वि वि प्रशासन को ही जिम्मेवार बताया गया है और कहा गया की परिसर में सुरक्षाकर्मी केवल तन्खवाह उठा रहे है और आम छात्र मार खा रहा है अपना मोबाइल लैपटॉप आदि छिनैती में खो रहा है और प्रशासनिक अधिकारी ध् शिक्षक ऐसे कुछेक अराजक छात्रों और कुछ बाहरी गुंडों पर अंकुश लगाने की जगह अपने रूम में बैठाकर चाय पान करवा रही थी तो ये स्थिति तो आनी ही थीए हम छैन्प् के सदस्य प्रशासन से माँग करते है की शताब्दी वर्ष की गरिमा को देखते हुए परिसर के वातावरण को ततकाल शांत करने के लिए समुचित कदम उठाये और हम छात्रों के लायक कोई जिम्मेवारी हो तो वो भी बतायेए छैन्प् हर संभव मदद के लिए तैयार है।
शिविर में प्रमुख रूप से चिंतामणि सेठए धनञ्जय त्रिपाठीए अमित कुमार राय ; प्रदेश उपाध्यक्ष द्धए ओम शंकर शुक्ल ; पूर्व जिलाध्यक्ष द्धएअस्पताली सोनकरए श्रीकांत सिंहए विनोद टंडनए कल्पजीत दीक्षितए बाबू सोनकरए डॉ प्रवीण शुक्ल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने वाले, भ्रष्टाचार में लिप्त एवं जनहित के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित किया जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ कराया जाय। उन्होंने अपहरण, बलात्कार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा विवेचना में तेजी लाने, गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, संपत्तियों की कुर्की आदि पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाने तथा विद्युत चोरी पर दर्ज एफ0आई0आर0 पर आवश्यक कार्यवाही सख्ती से सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस स्टेशनों का नियमित निरीक्षण कर लम्बित विवेचनाओं का पारदर्शिता के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में दो-दो सी0सी0टी0वी0 लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं और लगभग 1500 गाडि़यां पुलिस स्टेशनों को उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराना होगा कि अपराधी को किसी भी स्तर पर छोड़ा न जाय और उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाय तथा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के अधीन भी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर लम्बित भूमि विवादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से गांवों में जाकर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।
मुख्य सचिव आज आजमगढ़ में आजमगढ़ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने समीक्षा करने के पूर्व विकास खण्ड अहिरौला के अन्तर्गत ग्राम समदी में लगभग 1110.09 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये, ताकि विद्यालय में आगामी सत्र 2016 से पठन-पाठन प्रारम्भ हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन महाविद्यालय के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का तकनीकी परीक्षण करने हेतु शासन की तकनीकी समिति को भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आधुनिक दुग्ध प्लाण्ट लेदौरा तहसील बूढ़नपुर का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराकर प्लाण्ट को प्रारम्भ कराया जाय। उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्र बांसगांव, मंदुरी का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि किसानों को अपना उत्पाद विक्रय करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किसानों से उतराई एवं छनाई का पैसा कतई नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु गेहूं क्रय केन्द्रों पर बड़े-बड़े अक्षरों पर पेण्ट कराकर किसानों की जानकारी हेतु लिखवा दिया जाये, ताकि किसानों का शोषण न हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन भॅवरनाथ से तहबरपुर मार्ग का तथा निर्माणाधीन हरिऔध कला केन्द्र का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
श्री रंजन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से आजमगढ़ में बनने वाली अपूर्ण 10 ऐसी बड़ी परियोजनाओं को पूर्ण कराकर आगामी जून माह में लोकार्पण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य परियोजनाओं को भी समयबद्ध निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन के साथ कार्य गुणवत्ता के साथ कराने होंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय धन का दुरुपयोग करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी स्तर पर यदि कहीं भी ग्रामवासियों को परेशान करने अथवा भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा ऐसे कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
मुख्य सचिव ने बताया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर 03 अधिकारियों को निलम्बित, 17 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 08 को स्थानान्तरण तथा 05 के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि धान क्रय में रुचि न लेने पर श्री धीरेन्द्र कुमार यादव जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 आजमगढ़ को प्रतिकूल प्रविष्टि, जनेश्वर मिश्र के कार्य तथा अन्य निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने तथा शासकीय कार्यों में अपेक्षित रुचि न लिये जाने पर उपनिदेशक मण्डी निर्माण श्री स्वामीनाथ को निलम्बित, हथकरघा विपणन केन्द्र मुबारकपुर के निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर श्री डी0एस0यादव परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं प्रकल्प शाखा जलनिगम को प्रतिकूल प्रविष्टि, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों में रुचि न लेने तथा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर श्री संजय सिंह, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम वाराणसी इकाई को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, ग्राम निधि धनराशि के उपयोग के पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने पर श्री आर0एन0 चैधरी तत्कालीन जिला पंचायतराज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय कार्यों में रुचि न लेने पर श्री माधव चन्द्र भट्टाचार्या खण्ड विकास अधिकारी पवई एवं श्री विक्रमादित्य पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी मेंहनगर के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि, सरकारी कार्यों एवं कब्रिस्तानों के चहारदिवारी के कार्यों में रुचि न लेने पर श्री लालमन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री रामसिंह जिला आबकारी अधिकारी को कार्यों में रुचि न लेने पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि एवं चेतावनी, चकबंदी प्रक्रिया के कार्यों में अपेक्षित रुचि न लेने पर श्री श्रीनिवास चकबंदी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही तथा श्री आर0डी0सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत को अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि एवं स्थानान्तरण किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद मऊ के श्री अवधेश सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रतनपुरा एवं श्री अशोक कुमार सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मुहम्मदाबाद को राज्य वित्त/13वें वित्त आयोग की धनराशि का दुरुपयोग करने के आरोप पर निलम्बन, लोहिया समग्र ग्रामों में असंतोषजनक प्रगति, पर्यवेक्षणीय शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा श्री इकरामुल हक खान को चेतावनी, बुनकर क्रेडिट कार्ड की असंतोषजनक प्रगति पर श्री प्रदीप कुमार सहायक निदेशक हथकरघा तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना की असंतोषजनक प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 यू0पी0सिंह, विद्यालयों की मान्यता में कथित अनियमितता बरतने पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ब्रजेश कुमार, अवैध भवन निर्माण को बढ़ावा देने तथा धन वसूली, प्रवर्तन कार्य में लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र मऊनाथ भंजन श्री बैद्यनाथ एवं श्री डी0 प्रसाद अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र कोपागंज को, जनेश्वर मिश्र ग्रामों में घटिया निर्माण कराये जाने पर उपनिदेशक मण्डी (निर्माण), कार्यों में रुचि न लेने एवं शिथिल पर्यवेक्षण के लिए लोक निर्माण विभागीय के प्रान्तीय खण्ड के सहायक अभियंता श्री अंजनी मिश्रा एवं श्री ए0के0सिंह को भी प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सफाई कर्मियों के कार्यों का शिथिल पर्यवेक्षण एवं अनियमित भुगतान में संलिप्तता बरतने पर श्री दिनेश कुमार जिला पंचायतराज अधिकारी मऊ को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री रंजन ने बताया कि जनपद बलिया में तैनात खण्ड विकास अधिकारी सोहाॅव श्री रामजीत प्रसाद एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बलिया श्री परवेज को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित समग्र ग्रामों में इन्दिरा आवास निर्माण में अपेक्षित ध्यान न देने के कारण इन्दिरा आवास अधूरे रह जाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार जनपद बलिया के महिला चिकित्सालय में 100 बेड के मेटर्निटी भवन निर्माण में रुचि न लेने आदि आरोपों पर परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ श्री एस0के0वर्मा तथा इन्दिरा आवासों के निर्माण में रुचि न लेने तथा अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने पर डी0आर0डी0ए0 बलिया के परियोजना निदेशक श्री प्रमोद कुमार यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा बाहर क्षेत्र में घाघरा नदी से कटान को रोकने हेतु वनखण्डी आश्रम, डूडा विहरा के पिचिंग कार्य हेतु शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि रूपये 150 लाख के सापेक्ष कार्य कराने के बजाय उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये बिना रुपये 150 लाख शासन को समर्पित कर देने के कारण उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने एवं स्थानान्तरित किये जाने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त श्री जटा शंकर राय पुलिस उपाधीक्षक बाँसडीह (बलिया), श्री बृजेन्द्र द्विवेदी पुलिस उपाधीक्षक सगड़ी (आजमगढ़), श्री डी0के0सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मधुवन जिला मऊ, श्री प्रदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना उभाँव जिला बलिया एवं श्री प्रभात यादव थानाध्यक्ष अहिरौला जिला आजमगढ़ को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता तथा अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री रंजन जनप्रतिनिधियों से भेंट कर विकास कार्यों का फीडबैक प्राप्त किया और आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में सचिव सिंचाई श्री धीरज साहू लोहिया ग्राम खैरा, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिज़वी रसूलपुर, खाद्य आयुक्त श्री अजय चैहान ग्राम भूइधरपुर, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द नारायण मिश्र ग्राम मोहम्मदपुर, आयुक्त आजमगढ़ श्री अरविन्द सिंह ग्राम लुहसा, मुबारकपुर एवं पश्चिम पट्टी, अपर आयुक्त श्री पी0के0श्रीवास्तव जनपद मऊ के ग्राम नरौनी एवं मिर्जापुर, संयुक्त विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार राय द्वारा जनपद बलिया के ग्राम पलियाखास तथा श्रीकान्तपुर लोहियाग्रामों के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया।
मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पाण्डा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री मुकुल गोयल, सचिव मुख्यमंत्री श्री शम्भू सिंह यादव, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिज़वी, खाद्य आयुक्त श्री अजय चैहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी औचक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 April 2015 by admin
इटावा के अर्चना मेमोरियल इण्टर काॅलेज में कल 200 छात्राओं नेे यषभारती सम्मानित अभिषेक यादव ने आत्म रक्षा के लिये प्रषिक्षण प्राप्त किया। प्रषिक्षण के बाद छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा।
छात्राओ को यह प्रषिक्षण यष भारती सम्मानित अभिषेक यादव के द्वारा दिया जा रहा है। अभिषेक यादव ने छात्राओं को चाकू से बचाव, हमले से बचाव सहित कई नयी तकनीक बतायी। सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के बैनर तले दिया जाने वाला इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चेयरमेन विवेक यादव करा रहें है। अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज की प्राचार्य नीलम आनन्द ने कहा कि इस तरह के प्रषिक्षण पाकर छात्राये अधिक सषक्त बन सकेंगी। प्रषिक्षण पाकर छात्रायें ख्ुाद को गोरान्वित महसूस कर रही है। प्रषिक्षण के संयोजक सुघर सिहं सैफई ने बताया कि विष्व में पहली बार एक साथ प्रषिक्षण का प्रर्दषन करने वाला इटावा पहला जिला होगा जिसका नाम विष्व रिकार्ड की सूची में दर्ज किया जायेगा। उन्होने सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन विवेक यादव को बधाई दी जिनके सफल प्रयास से सन्त विवेकानन्द, ज्ञान मंदिर, अर्चना मेमोरियल, दिल्ली पब्लिक स्कूल की 1700 छात्रायें मार्षल आर्ट का प्रषिक्षण प्राप्त कर एक साथ 26 अपे्रल को प्रर्दषन करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेष यादव की मंषानुसार दिया जा रहे इस प्रषिक्षण को पाकर छात्राओं में आत्मविष्वास जाग्रत होगा और वह अराजकतत्वो का मुकाबला करने में सफल होगी।
प्राचार्य नीलम आनन्द ने ट्रैनर यषभारती सम्मानित अभिषेक यादव का विधालय परिवार की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर सुघर सिहं पत्रकार, अनुज युदवंषी, मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 April 2015 by admin
छात्रों को इंजीनियरिंग के विविध विषयों में मौजूद संभावनाओं से परिचित कराने के निजी काउंसिलिंग सेशन
ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के उभरते क्षेत्रों में उच्चतर शिक्षा और शिक्षण में नवीनतम लाने के ध्येय से स्थापित अलाभकारी एनआईआईटी युनिवर्सिटी (एनयू) द्वारा 28 अप्रैल 2015 को प्रातः 10 बजे से एनआईआईटी सेन्टर, 6-बी, प्रथम तल, एसएएस हाउस, सप्रू मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों के लिए करियर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिससे इंजीनियरिंग सेक्टर में अपनी पहचान बनाने के इच्छुक छात्रों को बहुत फायदा होगा।
यह करियर काउंसिलिंग सेशन, एनआईआईटी युनिवर्सिटी की सीनियर फैकल्टी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस सेशन से छात्रों को इंजीनियरिंग में करियर सफल बनाने के लिए ज़रूरी विविध कौशल समझने में मदद मिलेगी, और इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद इस सेक्टर में मिलने वाली विविध नौकरियों के बारे में भी जानकारी होगी। जिन छात्रों ने हाल ही में बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी हैं वे इस सेशन में आ सकते हैं।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी द्वारा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलाॅजी में बी.टेक प्रोग्राम (4वर्ष) और बीटेक-एमटेक इंटिग्रेटेड ड्युअल डिग्री प्रोग्राम (5वर्ष) चलाए जाते हैं। युनिवर्सिटी द्वारा एक अत्याधुनिक पाठ्यक्रम के जरिए भविष्य की तकनीकों का ज्ञान कराया जाता है जिसके लिए उद्योग जगत से संबंधित, तकनीक पर आधारित, शोध प्रेरित और अखंड शिक्षा देने के बुनियादी सिद्धान्तों का पालन किया जाता है। युनिवर्सिटी के छात्रों को भारत व विदेशों की प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने के मौके मिलते हैं। बीटेक के छात्रों को पास आउट होने से पहले 6 महीने का कार्य अनुभव हासिल करने का भी अवसर मिलता है।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी जियोग्राफिक इन्फाॅर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और एजुकेशन टेक्नोलाॅजी (ईटी) में 2 साल का एम.टेक प्रोग्राम भी चलाती है। एम.टेक -जीआईएस प्रोग्राम 2 साल का आवासीय कार्यक्रम है, जिसमें नौकरी पाने के मौके भी दिलाए जाते हैं। एम.टेक ईटी प्रोग्राम ऐसे शिक्षा विशेषज्ञों और शिक्षा के क्षेत्र के प्रोफेशनल लोगों के लिए है जो ज्ञान की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाना चाहते हंै।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी 2 साल का फुलटाइम एमबीए प्रोग्राम भी चलाती है, जो डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, ईकाॅमर्स, मैनेजमेंट आॅफ टेक्नोलाॅजी और बैंकिंग विषयों पर आधारित है।
एनयू में एमबीए प्रोग्र्राम छात्रों को आज के व्यावसायिक परिवेश में विविध पहलुओं की जानकारी हासिल करने और जुडने के मौके देता और प्रोत्साहित करता है।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी ने हाल ही में युनिवर्सिटी आॅफ मिसौरी, कंसास सिटी, यूएसए के अकादमिक समझौता भी किया है, जिससे छात्र एनआईआईटी युनिवर्सिटी से अपना बीटेक और कम्प्यूटर साइंस में एम.एस 5 वर्षों में पूरा कर सकते हैं। एनयू, राजस्थान सरकार के 2010 के अधिसूचना सं 5 द्वारा अधिसूचित है और यूजीसी अधिनियम की धारा 2 (एफ) के अधीन है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अमेठी में रोडवेज की बस में आग लगने से यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अग्निकाण्ड में गम्भीर रूप से झुलसे लोगों को 01-01 लाख रुपये तथा सामान्य रूप से झुलसे लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने और घायलों का निःशुल्क इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
अगर इस देश का किसान का हजारों लोगों के बीच मैं आत्महत्या करता है तो यह देशभर के लोगों के लिए चुल्लू भर पानी मैं डूबने जैसा है, आज हमें शर्म आनी चाहिए कि इस देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है, गजेन्द्र सिंह कि मौत आत्महत्या नहीं बल्कि शहादत है क्योंकि उस किसान ने इस देश के सोये हुए जिम्मेदार लोगों को जगाया है, गजेन्द्र सिंह कि शहादत से पूरे देश को सबक लेना चाहिए और ऐसे हजारों मजबूर और पीडि़त किसानों कि मदद के लिए आगे आना चाहिए. - ब्रह्मानंद राजपूत,
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मा॰ श्री अशोक कटारिया का कानपुर महानगर में आगमन हुआ। मा॰ श्री अशोक कटारिया जी ने कानपुर महानगर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम के उपरान्त मा॰ श्री अशोक कटारिया दोपहर 3ः00 बजे भा.ज.पा कार्यालय, नवीन मार्केट पहुँचे। यहाँ पर भा.ज.पा पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। दोपहर 3ः00 बजे मा॰ श्री अशोक कटारिया जी ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की। मीडिया के समक्ष मुखातिव होकर श्री कटारिया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे विश्व में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में पहचान कायम की है। उन्होने कहा कि 10 करोड़ सदस्य बनने से यह प्रमाणित हो गया है कि आज पूरे देश का जनमानस मा॰ नरेन्द्र मोदी जी एंव मा॰ अमित शाह जी के मजबूत एंव ईमानदार नेतृत्व पर अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज तक 1 करोड़ 78 लाख सदस्य बन चुके है। इससे यह साबित हो गया है कि प्रदेश मंे जनमानस नेतृत्व परिवर्तन का मन बना चुका है। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बिजनौर से बलिया तक एंव गाजियाबाद से गाजीपुर तक हाहाकार मचा हुआ है। किसान आत्महत्या कर रहे है। नौजवान हताश व निराश है। उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग में भी अभी भर्ती घोटााला हुआ है। उन्होने कहा कि कानपुर महानगर को आर्थिक राजधानी एंव इलाहाबाद को एजूकेशन हब के रूप में जाना जाता था। परन्तु यह सब अपनी पहचान खो चुके है। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश मंे प्रोफेशनल डिग्रियाँ लेने के बाद भी छात्रों को रोजगार के लिये दूसरे प्रदेशों की ओर रूख करना पड़ रहा है। इसके लिये यहाँ की प्रदेश सरकारे जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भा.ज.पा की कमी भी यहाँ पर 5 वर्षो के लिये सरकार नहीं आयी। उन्होने कहा कि जिन प्रदेशों मंें भा.ज.पा की सरकारे है, वह विकास की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि यदि भा.ज.पा की पूर्ण बहुमत की सरकार 5 वर्ष के लिये बनेगी तो छात्रों को रोजगार के लिये भटकना नही पड़ेगा। उन्होेने कहा कि किसान आज मौसम की मार से आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। परन्तुु उ॰प्र॰ सरकार इस विषय पर संवेदन शून्य हो गयी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की समस्या को प्राथमिकता पर रखते हुये 11 सौ करोड़ रूपया प्रथम चरण में भेज चुकी है एंव केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया था कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजे, परन्तु प्रदेश सरकार के कान पर जूँ नही रेगं रही है। उन्होने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि केन्द्र सरकार से इतना मुआवजा भेजे जाने के बाद भी प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को दिये गये छोटी-छोटी राशि के चेक भी बाउंस हो रहे है।
कार्यालय में स्वागत करने वालों में एंव प्रेस-वार्ता में प्रमुख रूप से सर्वश्री बालचन्द्र मिश्र, नीलिमा कटियार, अरूण पाठक, सुनील बजाज, चिन्ता ंिसह चन्देल, सत्येन्द्र पाण्डेय, दीपक ंिसह, जगदीश तिवारी, श्री कृष्ण दीक्षित, सरोज ंिसह, अतुल मिश्र, पीयूष ंिसह, अजय पाण्डेय, सत्येन्द्र मिश्रा, पीयूष शर्मा, रवि प्रकाश सिंह, नितिन वर्मा, पारस जैन, आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में 25 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 01 बजे से 4 बजे तक दो पारियों में बी0एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए महानगर में 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। शासन के निर्देशानुसार 25 अप्रैल को उक्त परीक्षा केन्द्रो पर धारा 144 लागू रहेगी। जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के आसपास दो सौ मीटर की परिधि में एकत्रित नहीं होगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, पेजर, इलैक्ट्रोनिक सामान नहीं ले जायेगा। यह आदेश 25 अप्रैल की प्रातः 7 बजे से सायः 6 बजे तक उक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास लागू रहेगा। उपरोक्त आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लघंन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, की बैठक दिनांक 24 अप्रैल को अपरान्ह 3ः00 बजे से मण्डलायुक्त कार्यालय के लघु सभागार में आहूत की गई है। आगरा नगर में संचालित जिलाधिकारी कार्यालय से सत्यापित सीएनजी आॅटो रिक्शा के पूर्व में लम्बित 130 परमिट हस्तान्तरण, सम्भाग के निजी बस मार्गो पर स्थाई परमिटों को स्वीकृति हेतु लम्बित प्रार्थना पत्रों, आॅटो रिक्शा परमिटों के नवीनीकरण/प्रतिस्थापन धारा 86, जेएनएनयूआरएम की बसों के परमिटों, नगर में संचालित ई-रिक्शा के परमिट, नगरों में रात्रि में आॅटो रिक्शा संचालन आदि अन्य प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। सम्बन्धित व्यक्ति प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वंय या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हों। परमिट सम्बन्धी अन्य कोई प्रार्थना पत्र दिनांक 15 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com