Archive | राज्य

ग्राम्य विकास मंत्री एवं जनपद प्रभारी डा0 महेन्द्र सिंह कल चित्रकूट में जिला योजना की बैठक में शामिल होंगे

Posted on 23 June 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जनपद प्रभारी मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह आज से दो दिवसीय भ्रमण पर चित्रकूट जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार ग्राम्य विकास मंत्री आज सायं लखनऊ से प्रस्थान करके जनपद चित्रकूट में रात विश्राम करेंगे और कल 23 जून, 2017 को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में डा0 सिंह सम्बंधित अधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को तेजी से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
डा0 सिंह जिला योजना के बैठक के उपरान्त अपरान्ह् 03ः00 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह् 04ः00 बजे स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक करके स्वच्छता अभियान को व्यापक स्वरुप देने के लिए जन सहभागिता पर जोर देंगे। प्रातः डा0 सिंह सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कामतानाथ जी के दर्शन एवं पर्वत राज कामदगिरि की परिक्रमा भी करेंगे। देर शाम लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Comments (0)

सड़क के किनारे कट रहे हजारों वृक्षों का प्लांटेशन कराएं

Posted on 20 June 2017 by admin

सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर कैथी  व चद्रावती के बीच बरगद के वृक्ष में रस्सी बांधकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक फांसी लगाया। प्रदेश और केंद्र सरकार को चेतावनी दिया कि सड़क के किनारे कट रहे हजारों वृक्षों का प्लांटेशन कराएं।
प्रतिकात्मक फांसी लगाने के साथ हुई सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी ब्रज भूषण दुबे ने कहा की उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टल पर इस आशय का निवेदन किया गया था कि वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक सड़क के फोरलेन होने में जो वृक्ष बाधा उत्पन्न कर रहे हैं उनकी हत्या न करते हुए उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए इस प्रकार की मशीनें आंध्रा केरल सहित अन्य प्रांतों में मौजूद ह ब्रज भूषण दुबे की शिकायत को पीएमओ पोर्टल पर दर्ज कर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजा गया जहां से निस्तारण हेतु वाराणसी के डीएफओ  को  शिकायत  भेज दी गई।  वाराणसी के प्रभागीय वनाधिकारी ने शासन को लिखा कि वृक्षों को प्रत्येक दशा में बचाया जाना चाहिए किंतु हमारे पास इस प्रकार की मशीनें नहीं हैं। यह शासन का नीतिगत मामला है। मशीनें उपलब्ध होने पर प्लांटेशन करा दिया जाएगा।
बट वृक्ष को रोपित करने वाले मान बाबा ने कहा कि एक वृक्ष की हत्या 100 मनुष्यों की जान लेने जैसे अपराध के बराबर है। सरकार पर्यावरण का संरक्षक न कर प्रदूषक की भूमिका निभा रही है।
आज प्रतिकात्मक तो एक महीने बाद सत्य रूप में लगाएंगे फांसी-
सामाजिक संस्था समग्र विकास इंडिया के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि 20 जुलाई तक NH 29 के पेड़ों का प्लांटेशन नहीं कराया जाता है तो वाराणसी व गोरखपुर के बीच कहीं भी किसी वृक्ष की  डाली के बीच लटककर फांसी लगाया जा सकता है। शायद हमारे इस कृत्य से प्रदेश व केंद्र सरकार की आंखें खुल जाए।
उक्त अवसर पर अंशु पांडे, मनोज तिवारी,  मान बाबा, शिवचरण यादव आदि लोग थे।

Comments (0)

हक मांगो अभियान

Posted on 16 June 2017 by admin

उत्तर प्रदेश में किसानों एवं नौजवानों की समस्याओं से जमीनी स्तर पर रूबरू होने और उनके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राज बब्बर- सांसद ने आज से समस्त उत्तर प्रदेश में ‘हक मांगो अभियान’ के अन्तर्गत ‘न कर्ज माफी-न रोजगार का मौका-प्रचण्ड बहुमत-फिर भी प्रचण्ड धोखा, के नारे के साथ प्रदेश भर में जाने के लिए अलीगढ़ से शुरुआत की।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राज बब्बर ने अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों के मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि आज मैं कोई भाषण करने नहीं आया हूूं- बल्कि आपकी समस्याओं को सुनने आया हूँ।

संवाद में किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं- जिसमंे आलू 450 रुपया प्रति कुन्तल बिक रहा है- जबकि लागत 700 से 800 रुपया प्रति कुन्तल आती है, किसान दूध 20 रुपये लीटर सब्जियां, मूंग और दूसरी दालें औने-पौने दामों में लागत मूल्य से कम में बेंचने को मजबूर हैं। किसानों ने मांग की उपरोक्त फसलों के लिए सरकार कोई कारगर खरीद नीति बनाये। किसानों ने प्रदेश के चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी के वादों को आज तक प्रदेश सरकार द्वारा न पूरा किये जाने की बात को भी पुरजोर तरीके से रखा और यह भी कहा कि बिना ब्याज के कर्जा भी नहीं मिल रहा है- सरकार के सारे दावे झूठे हैं। नौजवानों ने बताया कि वे बेरोजगारी से परेशान हैं, माँ-बाप हमारी शिक्षा-दीक्षा पर लाखों रुपया खर्च करते हैं और हम बेरोजगार हैं- ऐसे में शिक्षा पर पैसे की बर्बादी क्यों की जाय, बेरोजगारी चरम पर है- जबकि देश युवाओं का है।

Comments (0)

किसानों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त करेंगे

Posted on 10 June 2017 by admin

गाजियाबाद जनपद अन्तर्गत मण्डोला जहाँ किसान अपनी समस्याओं को लेकर काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन जहां उनकी मांगें मानी जानी चाहिए थीं, वहीं पर उन्हें बर्बर तरीके से लाठियां मिलीं, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की याद ताजा कर दी।
उक्त बातें करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने कहा कि उन लाठियों से पुरुष ही नहीं- बल्कि महिलाएं एवं बच्चे भी बुरी तरह से घायल हुए। इस घटना की जानकारी होने पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राज बब्बर जी कल प्रातः 10 बजे नई दिल्ली स्थित अपने आवास से मण्डोला (गाजियाबाद) के लिए प्रस्थान करेंगे तथा लगभग प्रातः 11बजे पहुंचकर घायल किसानों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त करेंगे और उनको यह भरोसा दिलायेंगे कि कांग्रेस किसानों के संघर्ष में हमेशा उनकेे साथ है।

Comments (0)

हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की

Posted on 10 June 2017 by admin

सीतापुर में 6जून 2017 की शाम को दाल व्यापारी सुनील जायसवाल, उनकी पत्नी तथा पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा लाखों की लूट भी की गयी, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी न होना तथा प्रभारी मंत्री का न जाना इस सरकार की विफलता का द्योतक है, जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है। उक्त जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सीतापुर जाकर मृतक परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त कर कहा कि प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज स्थापित हो गया है, कानून का राज नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। व्यापारी, किसान, नौजवान, बुनकर मजदूर सभी डरे हुए हैं। पूरे प्रदेश में भय का माहौल है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस घटना का अविलम्ब पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा ऐसा न होने पर सड़क से सदन तक इस मामले को उठाने की चेतावनी दी।

श्री पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मृतक परिजनों से दुःख व्यक्त व्यक्त करते हुए हर संकट की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी- इस बात का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू जी के साथ पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेयी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्री विनीत दीक्षित, श्री आशीष गुप्ता, जमुना प्रसाद शर्मा, विजयनाथ अवस्थी, सुरेश गुप्ता, उत्कर्ष अवस्थी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Comments (0)

जनपद अलीगढ़/थाना जीआरपी टुण्डला क्षेत्र में टेªन में सीट पर बैठने का लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति मृत्यु

Posted on 06 June 2017 by admin

दिनांक 05-06-2017 को रात्रि में टेªन नं0 14152 आनन्द बिहार कानपुर एक्सप्रेस आनन्द बिहार नई दिल्ली से चलकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर एक लड़का ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ा जिसका सीट पर बैठने को लेकर अन्य यात्रियों के साथ आपस में वादविवाद हो गया। ट्रेन रेलवे स्टेशन चमरौला पर आकर रूकी तो उस लड़के के द्वारा फोन कर अन्य लड़कों को बुला लिया गया जहाॅ पर एक यात्री को ट्रेन से उतारकर मारपीट कर उसी ट्रेन में पुनः डाल दिया गया जिसके सिर पर चोट आ जाने से खून का रिसाव अत्यधिक हो जाने के कारण उस यात्री की मृत्यु हो गयी ।
घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अटेण्ड किया गया। मृतक के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम एवं शिनाख्त की कार्यवाही करायी जा रही है। इस संबंध में रिर्पोटिंग चैकी शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 निल 12/17 धारा 302 भादवि बनाम 3-4 व्यक्ति अज्ञात का अभियोग सम्बन्धित थाना टुण्डला पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Comments (0)

जनपद मुरादाबाद/थाना मूढ़ापाण्डेय क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु

Posted on 06 June 2017 by admin

दिनांक 05-06-2017 को प्रातः 0530 बजे हरिद्वार नीलकण्ड से आ रही बोलेरो नं0 यूके-04एल-3389 अनियंत्रित होकर थाना मूढ़ापाण्डेय क्षेत्रान्तर्गत गणेशघाट के पास खड़ी 407 में पीछे से टकरा गयी जिसमें सवार बबलू उम्र 32 वर्ष, ओंकार उम्र 35 वर्ष, श्रीमती नन्हीं देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी दीनानाथ, कुमकुम उम्र 32 वर्ष पत्नी ओंकार, सोनी उम्र 11 वर्ष पुत्री ओंकार निवासीगण मालखाना चैराहा थाना किला बरेली की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा 8 अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना मूढ़ापाण्डेय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Comments (0)

जनपद बरेली/थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र में ट्रक व बस में टक्कर होने से आग लग जाने से 24 व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 06 June 2017 by admin

दिनांक 04/05-06-2017 को रात्रि में गोण्डा डिपो की बस नं0 यूपी-43टी-5978 दिल्ली से गोण्डा वाया बरेली जा रही थी। उक्त बस का प्रथम चालक चन्द्रशेखर शुक्ला तथा द्वितीय चालक सुन्दरलाल यादव एवं परिचालक अख्तर अजीज फारूकी थे।  परिचालक अख्तर अजीज फारूकी द्वारा बताया गया कि बस में 37 यात्री, दो चालक व 01 परिचालक व प्रथम चालक चन्द्रशेखर शुक्ला की पुत्री सहित कुल 41 लोग मौजूद थे। बस को प्रथम चालक चन्द्रशेखर शुक्ला दिल्ली से रामपुर तक चलाकर लाया था उसके बाद रामपुर से बस को द्वितीय चालक सुन्दरलाल यादव द्वारा चलाया जा रहा था। उक्त बस में एनएच-24 पर इन्वर्टिस यूनीवर्सिटी मोड थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के पास समय लगभग 0110 बजे शाहजहाॅपुर की तरफ से आ रहे ट्रक नं0 यूपी-25-बीटी-5337 ने टक्कर मार दी जिससे बस में आग लग गयी। सूचना पर फायर बिग्रेड द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया गया। बस में सवार 24 यात्रियों की जल कर मृत्यु हो गयी तथा 15 यात्री घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस संबंध में थाना बिथरी चैनपुर पर मु0अ0सं0 257/17 धारा 279/338/427/304ए भादवि बनाम उक्त ट्रक चालक का अभियोग पंजीकृत किया गया। ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायलों की सूची
1-श्री चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र दुखहरण नाथ शुक्ला निवासी जनपद सिद्धार्थनगर (चालक प्रथम)
2-श्री अख्तर अजीज फारूकी पुत्र जिलेउद्दीन फारूकी निवासी मो0 राजा जनपद गोण्डा (परिचालक)
3-श्रीकृष्ण पुत्र घसीटा निवासी ग्राम दरगावध जनपद बाराबंकी ।
4-श्री सोनू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम चिकनुआ जनपद गोण्डा ।
5-श्री आकाश पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम मैपुर जनपद गोण्डा ।
6-श्री सोनू पुत्र शिव नाराण निवसी ग्राम दसियाखुर्द जनपद गोण्डा ।
7-श्री विनोद पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम हरदाई जनपद गोण्डा ।
8-श्री श्रीराम पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम उमरी बेगम जनपद गोण्डा ।
9-श्री रामस्वरूप पुत्र बोदे निवासी ग्राम सहजादे जनपद बलरामपुर ।
10-श्री रोहित तिवारी पुत्र श्रवण तिवारी निवासी ग्राम दुर्गापुर जनपद बलरामपुर ।
11-श्री शंकर पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम डोहरी जीत जनपद गोण्डा ।
12-श्री सोना पत्नी शंकर निवासी ग्राम डोहरी जीत जनपद गोण्डा ।
13-श्री अमित शुक्ला पुत्र अरूण शुक्ला निवासी जनपद सिद्धार्थनगर ।
14-श्री जुम्मन शाह पुत्र गुलाम बजीर निवासी ग्राम चेतराम मोहगंज जनपद रायबरेली ।
15-श्रीमती मीनू पत्नी संग्राम सिंह निवासी मोहल्ला चारबाग आलमबाग लखनऊ ।

Comments (0)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टैªफिक सुरक्षा की चाक चैबन्द व्यवस्था के लिए 24 पुलिस चैकियों का निर्माण प्रस्तावित

Posted on 03 June 2017 by admin

एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग हेतु यूपीडा द्वारा
पुलिस विभाग को 20 वाहन तथा 04 हाई स्पीड इन्टरसेप्टर दिये जायेंगे

पीआईयू आगरा के अधिशासी अभियन्ता को
टोल प्लाजा का कार्य 31 जुलाई 2017 तक पूरा करने के निर्देष

पुलिस महानिदेषक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेष एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा निर्मित कराये गये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टैªफिक सुरक्षा की चाक चैबन्द व्यवस्था करने हेतु 24 पुलिस चैकियों/आउटपोस्टों का निर्माण विभिन्न जनपदों के पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तावित किया गया है। यूपीडा की प्रोजेक्ट इम्प्लीमेन्टेषन यूनिट (पीआईयू) के अधिकारी पुलिस विभाग के जनपदीय अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर पुलिस चैकियोें के निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे। इसके पष्चात् पुलिस महानिदेषक की सहमति प्राप्त कर चयनित स्थल व मानचित्र के अनुसार यूपीडा द्वारा पुलिस चैकियों के निर्माण की कार्यवाही की जायेगी।
यह निर्णय आज प्रदेश के पुलिस महानिदेषक श्री सुलखान सिंह की अध्यक्षता में यहां सम्पन्न हुयी एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। इस बैठक में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीष कुमार अवस्थी, अपर पुुलिस महानिदेषक, कानून व्यवस्था, श्री आदित्य मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेषक, लखनऊ जोन श्री अभय कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक आगरा जोन श्री अजय आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज श्री आलोक सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, श्री हरिराम शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक के निर्णय के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुडे 09 नगरों यथा लखनऊ में एक, उन्नाव में तीन, कानपुर नगर में तीन, कन्नौज में चार, औरेया में एक, इटावा में तीन, मैनपुरी में दो, फिरोजाबाद में तीन तथा आगरा में चार पुलिस चैकियों का निर्माण किया जाना है।
बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग की सुचारू रूप से व्यवस्था किये जाने हेतु 20 वाहन तथा 04 हाई स्पीड इन्टरसेप्टर की व्यवस्था यूपीडा से कराये जाने का अनुरोध किया गया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यूपीडा के पाॅचों पीआईयू के अधिषासी अभियन्ताओं को निर्देष दिये जा रहे है कि वे पुलिस विभाग द्वारा पुलिस चैकी के निर्माण हेतु उपलब्ध करायी गयी मानकीकृत ड्राइंग के अनुसार स्थल चयन का कार्य तुरन्त प्रारम्भ करें।
श्री अवस्थी ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिजवे का सिविल निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा साइनेज का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पीआईयू आगरा के अधिषासी अभियन्ता को निर्देष दिये गये है कि वे टोल प्लाजा का कार्य आगामी 31 जुलाई 2017 तक पूरा करा दें।

Comments (0)

लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे

Posted on 14 May 2017 by admin

मा0 मंत्री, ऊर्जा विभाग उ0प्र0 श्रीकांत शर्मा प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर ने सभी अधिकारियांे को सचेत करते हुए कहा कि शासकीय सेवा में रहना है तो शासन की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य करना होगा और शासन की मंशा इसके अलावा और कुछ नहीं है कि शासकीय योजनाअेां को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे। उन्हेांने कहा कि शासन की दृष्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होनंे कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लायें क्योंकि वे शासकीय सेवक है, जिनके द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर लाया जाता है, अतः अपने अधिकारों का प्रयोग सेवाभाव से करें ताकि प्रदेश के नागरिको को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाअेां का भरपूर लाभ प्राप्त हो और प्रदेश का वास्तव में उत्तम प्रदेश के रूप में उदय हो सके।

srikant-sharmaमा0 मंत्री, ऊर्जा विभाग उ0प्र0 श्रीकांत शर्मा विकास भवन के सभागार में जन प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होनंे स्पष्ट करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान हो और उनका क्रियान्वयन कागजी नक्शों में नहीं बल्कि धरातल पर हो ताकि पंक्ति के अंतिम छोड़ पर खड़ा असहाय व्यक्ति भी विकास के लाभ का आनंद प्राप्त कर सके। उन्होनंे विद्युत, लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सचेत करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक शत प्रतिशत लाभ जनसामान्य को पहुंचाना सुनिश्चित करें क्योंकि इन्हीं विभागों का सीधा सम्बन्ध आम जनता से होता है, इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संबंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित कर जन सामान्य को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि थाने में अपनी समस्या के लिए आने वाले व्यक्ति का सम्मानपूर्वक स्वागत करने के लिए थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दें कि उसकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुनें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ उसका समाधान करना सुनिश्चित करंे। उन्हेानंे यह भी निर्देश दिये कि पुलिस डायल 100 सेवा में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अपनी अध्यक्षता में बैठक आयेाजित कर स्पष्ट चेतावनी दें कि शिकायतकर्ता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उन्हें किसी भी रूप में प्रताड़ित न करें अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होनंे डीएफओ को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में वृक्षों का रोपण करें और जो वृक्ष रोपित किये जाऐं उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध करना सुनिश्चित करें।
उन्होने जिला अधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक सहित शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार के सभी अधिकारियों को एक-एक स्कूल गोद लेकर उसके स्तर को मानक के अनुरूप लाने के निर्देश दिये। उन्होनंे यह भी निर्देश दिए कि कोई भी स्कूल बिना चहारदीवारी, स्वच्छ पेयजल और विद्युत सुविधा से वंचित न रहे तथा प्रत्येक विद्यालय में बालक एवं बालिकाअेां के लिए अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ उन्होनंे सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि दो दिन के भीतर सभी स्कूलों के आस-पास गन्दगी साफ करायें और स्कूल के भीतर और बाहर के वातावरण को स्वच्छ बनायें। उन्होनंे कहा कि स्वच्छता केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल है अतः नगर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाए ताकि लोग पे्ररित हो कर स्वच्छता को अंगीकार करंे। उन्हेांने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक शहर व गांव में स्ट्रीट लाईटों का समुचित प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें और उनको जलाने एवं बन्द करने के लिए आॅटोमेशन व्यवस्था की जाए ताकि ऊर्जा का दुरूपयोग न हो सके।
उन्होनंे अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि नगर क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा न होने पाए और बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिए उनसे निकलने वाली गंदगी को तत्काल उठवाना सुनिश्चित करायें तथा शहर से उठने वाले कूड़े को ढक कर उठवायें ताकि आम नागरिक को असुविधा न होने पाए। उन्होनंे लोनिवि तथा सड़क निर्माण से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 जून तक सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा करा लें और कार्य योजना बनायें जिससे कि एक भी गांव का मार्ग क्षतिग्रस्त न रहे और न ही कोई गांव मुख्य मार्ग से लिंक होने से अवशेष रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि 11 बजे के बाद विभागीय योजनाओं की प्रगति के लिए स्वयं क्षेत्र में जाऐं और उसकी गुणवत्ता का अवलोकन करंे ताकि किसी भी स्तर पर अनियमित्ता न होने पाए।
बैठक में मा0 मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्थानीय विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता एंव गुणवत्ता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी जगतराज द्वारा मा0 ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरत पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शासन की मंशा और भावना के अनुरूप शासकीय कार्यक्रमांे एंव योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक के अंत में मा0मंत्री द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।
मा0मंत्री श्री शर्मा द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रांगण में कूड़ा जलता हुआ पाया जाने पर उन्होने कड़ी आपत्ति व्यक्त की और निर्देश दिये कि इस प्रकार की गल्ती की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अपातकाल कक्ष तथा शौचालय में सफाई व्यवस्था लगभग ठीक मिली। इसके अलावा उन्हांेंने स्थानीय वार्ड रविदास नगर का मुआयना भी किया, जहां सफाई सहित सभी व्यवस्थायें दुरूस्त पाई गयीं।

इस अवसर पर बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, धामपुर, नहटौर एवं बढ़ापुर के विधायकगण, सभी प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in