Archive | राज्य

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर का निरीक्षण किया

Posted on 13 August 2017 by admin

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए

किसी भी मरीज की मृत्यु उपचार के अभाव में नहीं होनी चाहिए: मुख्यमंत्री

गोरखपुर ही नहीं, प्रदेश में कहीं भी लापरवाही के कारण जनहानि होगी, तो सरकार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी: मुख्यमंत्री

01कोई भी चिकित्सक प्राइवेट पै्रक्टिस करते पाया गया,
तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी: योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री द्वारा इस पूरे प्रकरण की जानकारी
लेने हेतु चिकित्सकों की उच्चस्तरीय टीम भेजी गयी

भारत सरकार हर तरह की चिकित्सकीय सुविधा देने के
लिए कटिबद्ध: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में आयोजित प्रेस-वार्ता को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज के जे0ई0/ए0ई0एस0 वाॅर्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा कक्ष, आई0सी0यू0, नवजात शिशु सघन कक्ष में बेड-टू-बेड जाकर मरीजों का हाल जाना तथा आॅक्सीजन, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को देखा। चिकित्सकों को मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की मृत्यु उपचार के अभाव में नहीं होनी चाहिए।press-14
मुख्यमंत्री जी ने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज परिसर में आयोजित प्रेस-वार्ता में बताया कि इस प्रकरण की जांच मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा की जाएगी, जिसमें मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर ही नहीं, प्रदेश में कहीं भी लापरवाही के कारण जनहानि होगी, तो सरकार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा सुविधा के अभाव में जन हानि नहीं होनी चाहिए। यदि कोई भी चिकित्सक प्राइवेट पै्रक्टिस करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योगी जी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस घटना से काफी दुःखी व चिन्तित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि भारत सरकार प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य, विकास आदि में सहयोग के लिए निरन्तर तत्पर है। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री द्वारा इस पूरे प्रकरण की जानकारी लेने हेतु चिकित्सकों की उच्चस्तरीय टीम भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर कल केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल आयी थीं और आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे0पी0 नड्डा आए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि घटना की जानकारी होने के पश्चात कल प्रदेश के चिकित्सा मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मेडिकल काॅलेज भेजकर रिपोर्ट प्राप्त की गयी थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में जे0ई0 के विरुद्ध एक अभियान के तहत टीकाकरण कराया गया था, यह अभियान जे0ई0 प्रभावित 35 जनपदों में चलाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि सभी सी0एच0सी0 पर ई0टी0सी0 की व्यवस्था की गयी है, ताकि मरीज का तात्कालिक इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘102’ एवं ‘108’ एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाए रखने एवं उसकी निगरानी रखने हेतु नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 950 बेड का बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज इस क्षेत्र की पाँच करोड़ आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत सरकार हर तरह की चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में लगभग 85 करोड़ रुपए की लागत से पूर्णरूपेण राष्ट्रीय विषाणु संस्थान (वाइरोलाॅजी सेण्टर) बनाया जाएगा, जो जे0ई0/ए0ई0एस0 के कारकों पर रिसर्च करेगा। इस सेण्टर की स्थापना से जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर सम्भव सहयोग को तैयार है।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री जी ने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज के विभिन्न वाॅर्डों का निरीक्षण किया और मरीजों के परिजनों व चिकित्सकों से बात करके फीडबैक लिया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे।

Comments (0)

मेडिकल कालेज का दौरा किया

Posted on 12 August 2017 by admin

गोरखपुर मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण दर्जनों बच्चों की मौत पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर कंाग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में आज गोरखपुर मेडिकल कालेज पहंुचकर दौरा किया तथा आक्सीजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौत की जानकारी प्राप्त की एवं पीडि़त परिजनों तथा वार्ड में अन्य मरीजों से जिनके बच्चे अभी भी मेडिकल कालेज में जिन्दगी-मौत से जूझ रहे हैं, मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।
प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद, सांसद श्री प्रमोद तिवारी एवं डॉ0 संजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री आर0पी0एन0 सिंह एवं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू के साथ ही तमाम स्थानीय वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल कालेज में मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात के उपरान्त श्री गुलाम नबी आजाद ने प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री 48 घंटे पूर्व ही गोरखपुर आये थे और मेडिकल कालेज का दौरा किया था। उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेनी होगी। श्री आजाद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव सहित सभी जिम्मेदार लोगों को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और उन्हें खुद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री आजाद ने कहा कि यूपीए शासनकाल में इंसेफेलाइटिस को लेकर कई बार कांग्रेस के नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मैंने खुद न सिर्फ कई बार मेडिकल कालेज का दौरा किया बल्कि कई सौ करोड़ रूपये भी दिये। प्रदेश में गैर कंाग्रेसी सरकार होने के कारण केन्द्र से जो भी धन दिया गया उसका सही व समुचित सदुपयोग नहीं किया गया जिसके कारण तमाम तरह की बीमारियों से मरने वाले बच्चों एवं मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होने कहा कि सिर्फ मेडिकल कालेज प्रशासन एवं चिकित्सकों के ऊपर जिम्मेदारी डालकर सरकार बच नहीं सकती क्योंकि जितने संसाधन उनको दिये जाते हैं उतने में ही उन्हें काम करना पड़ता है। यह बात प्रशासनिक तौर पर भी साबित हो गयी है कि गैस एजेन्सी का 70 लाख रूपया बकाया था जिसकी वजह से आक्सीजन की आपूर्ति नहीं हुई। यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता है।

Comments (0)

बलिया में छात्रा की चाकुओं से गोदकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में “आप” का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Posted on 11 August 2017 by admin

प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़, भाजपा सरकार दे रही है संरक्षण – संजय सिंह

दो दिन पूर्व बलिया जिले की एक छात्रा रागनी दुबे की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या के विरोध में एवं प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने की मांग की |

राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है, दूसरी तरफ भाजपा के ही रसूखदार नेता और उनकी बिगडैल औलादें छेड़खानी कर निर्मम हत्याएं कर रहे हैं |

उन्होंने कहा कि चंडीगड़ की घटना की कार्यवाही में अभी तेजी भी नहीं आ पाई थी तब तक बलिया में भाजपा से ताल्लुक रखने वाले दबंग नेता के लड़के ने स्कूल जा रही छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी | आज प्रदेश में बहू बेटियां भाजपा के गमछा वाले गुंडों से भयभीत हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हमेशा कहा है कि गुंडे प्रदेश छोड़कर चले जाएँ, अपराधियों को संरक्षण देने वाले बख्शे नहीं जायेंगे | योगी जी के ये वायदे प्रधानमंत्री मोदी जी के वायदों की तरह जुमले हो गए है | आज अपराधी बेख़ौफ़ हैं और सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है |

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, भाजपा सरकार बनते ही थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी भी पीटे जा रहे हैं | एस.पी के घर के अंदर घुसकर हमला किया जा रहा है, मंत्री पुलिस अधिकारियों को उनकी खाल खिचवाने की धमकी दे रहे है | पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है | मुख्यमंत्री योगी जी अब तक के कार्यकाल में बेहद कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए है, नैतिकता के आधार पर उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए |

जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश जैसे नारे देकर जनता को लुभावने सपने दिखाए और उत्तर प्रदेश को अपराध से ग्रसित राज्य की तरह पेश किया | भाजपा सरकार बनते ही राजधानी में ही दिनदहाड़े बलात्कार और हत्याओं की वारदातें तेजी से बढ़ने लगी है | आज बहू- बेटियां 8 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डरती हैं । पुलिस प्रशासन कठपुतली बना हुआ है |

प्रदर्शन में जिला सचिव एस.पी.बागी, कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत, नीरज श्रीवास्तव, राजू यादव, अंजू सिंह, सुम्मी वार्ष्णेय अजय गुप्ता, किश्वर जहाँ, वंशराज दुबे, देश दीपक, सुभाशनी मिश्रा, शौकत अली, जीतू सैनी, शशिकांत, प्रवीण तिवारी, पन्नालाल, नन्हा यादव, सुभाष, राधे, के के श्रीवास्तव, तुषार, बालगोविन्द, विनोद, फैज सिद्दकी, कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए |

Comments (0)

हिँसा नफरत और अशांति के ख़िलाफ़ बनारस में साझा सँस्कृति मंच और जॉइंट एक्शन कमेटी BHU द्वारा आयोजित ‘ धर्म सँसद ‘ में शांति और अमन की की गयी अपील

Posted on 08 August 2017 by admin

धर्म गुरुओं ने मञ्च से फ़िरकापरस्ती की राजनीती से बचने को चेताया।

whatsapp-image-2017-08-06-at-19महोदय आज दिनांक 6 अगस्त 2017 दिन रविवार को साझा सँस्कृति मंच और जॉइंट एक्शन कमेटी BHU द्वारा आयोजित धर्म सँसद में हिँसा नफरत और अशांति के ख़िलाफ़ बनारस की गँगा जमुनी तहज़ीब को सँजोने की बात करी गयी। धर्म गुरुओं ने मञ्च से फ़िरकापरस्ती की राजनीती से बचने को चेताया। सिगरा स्थित चाइल्ड लाइन अश्मिता संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का आधार वैश्विक नफरत और हिंसा का प्रतिनिधि दिन और घटना रही , ‘ आज ही के दिन अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा नामक जापानी शहर पर लिटिल मैन नामक यूरोनियम बम द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गिराया था। इस बम के प्रभाव से 13000 किमी में तबाही फ़ैल गयी , साढ़े तीन लाख लोगो में एक लाख चालीस हजार लोग एक झटके में मर गए। ये बूढ़े बच्चे और महिलाए थे कुल मिलाकर आम शहरी थे। 20000 फारेनहाइट का ताप पैदा हुआ था विस्फोट से , जंगल पेड़ मनुष्य घर सब कागज की तरह जल गए थे , पानी के श्रोत भाप बनकर उड़ गए थे। जो पहले झटके में मरे उन्हें अधिक कष्ट नही उठाना पड़ा था, बाकी जो दूर थे वो मर्मान्तक अंत पाए और अगले कई सालों तक वह क्षेत्र अभिशप्त हो गया विकलांगता कैंसर और न जाने किन किन बीमारियों के लिए। और ये दुर्घटना हमें यह स्मरण रखने को कहती है की वैश्विक स्तर पर इतने पाशवी कृत्य से गुजरे है जब इंसान को गाजर मूली की तरह काट के रख दिया गया और इंसानियत तार तार हो गयी थी। वक्ताओं ने कहा की हाल ही में इजराइल यात्रा के दौरान होलोकॉस्ट म्यूजियम में प्रधानमंत्री मोदी ने विजिटर्स डायरी में लिखा है की एक ऐसी दुष्टता की मर्मस्पर्शी याद जिसे बताने के लिए शब्द नहीं।” 1933 से 1939 के बीच 60 लाख लोगो को मारा गया था। नस्ल के नाम पर पहचान को बुरा बताकर लोगो को गैस चैंबरों में ज़िन्दा जलाया गया और इस काम को करने वाला सनकी इंसान का नाम हिटलर था। इतिहास के रक्तरंजित किताबो के पन्ने ऐसे ही सनकियों की गाथाओं से भरे पड़े है। धर्म के नाम पर तो कभी जाती के नाम पर या फिर सम्पत्ति या फिर राजकुमारी प्रेमिका से विवाह के नाम पर भयंकर कत्ले आम किये गए है। इतिहास की महत्वाकांक्षा और स्वार्थ ने मानव सभ्यता की रीढ़ को सीधी करने के बजाय हमेशा झुका झुकाकर विश्व के भूगोल को ही गोल बनाने की कोशिश किया है। सिकंदर की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए न जाने कितने बच्चे अनाथ हुए कितनी स्त्रियाँ बेवा हुई इसका हिसाब सिकंदर महान से कौन लेगा ? मध्य एशिया के आक्रांताओं से उनके लालच और साम्राज्य विस्तार वहशी पँजे की ज़द में दबे कुचले मानवता की बात की जाए तो क्या जवाब होगा ? आश्चर्य है की इतिहास के इन सनकियों को तत्कालीन समाज देवता बनाकर पूजता था, सर पर बैठाता था।

Not In My Name ‘ मुहीम के तहत  आयोजित इस कार्यक्रम में हिँसा, राजनीती और साम्प्रदायिकता के अंतरसंबन्धों की भी पड़ताल की गयी और कहा गया की हिंदुस्तान मे जब हम साम्प्रदायिकता की जड़ो को तलाशते हैं तो हम ये तय नही कर पाते की वो कौन सा वर्ष चुने, जब देश मे साम्प्रदायिक दंगे ना हुए हों। आज़ादी के बाद के सरकारी आंकड़ो के अनुसार मुल्क मे हजारो हजार दंगे हो चुके हैं और कोई भी वर्ग इन दंगों से अछूता नही रहा है. जब हम साम्प्रदायिक दंगों के इतिहास को खंगालते हैं तो पाते हैं की व्यापक स्तर पर पहले साम्प्रदायिक हिंसा का शिकार आजादी की लड़ाई के अगुआ रहे महात्मा गांधी हुए थे. ताउम्र साम्प्रदायिकता के खिलाफ आगाह करते रहने व लड़ते रहने वाले गाँधी को मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप मे गोली मार दी गई.

कट्टर धार्मिक विचारधारा अगर सत्ता को परिभाषित करने लगे तो उसके लिए एक कट्टर नागरिक किसी साधारण नागरिक से ज्यादा फायदेमंद होता है. वर्तमान समय मे राजनीति का पूरा ध्यान आम नागरिक को एक कट्टर नागरिक मे बदलने की है. इस प्रक्रिया के तहत उनके निशाने पर वो हर चीज है जो आम नागरिकों के रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ती हो. शिक्षा, मीडिया, फौज, पुलिस, विधायिका, न्यायपालिका, अन्य संवैधानिक संस्थान इत्यादि, अलग-अलग तरीके से इन सभी संस्थाओं को साम्प्रदायिक बनाया जा रहा है। धर्म गुरुओं ने बनारस की गंगा जमुनी तहजीब और साहचर्य जीवन के भाव को संजोने पर जोर दिया और कहा की बुराई सबमे होती है हर समय लालची और महत्वकांक्षी दुष्ट विचार समाज में सक्रिय रहते है लेकिन सज्जन व्यक्ति का कर्तव्य है की वह अपने देश समाज के समता सहिष्णुता वाले इतिहास उदाहरणों को याद करे और उन पर चले न की निगेटिव चीजों पर प्रतिक्रिया करे और वैमनष्य फैलाए। संकट मोचन बम कांड के समय महंत वीरभद्र मिश्र और मुफ़्ती ए शहर ने इस शहर को साम्रदायिक तनाव से बचाया था और विस्फोट के तत्काल बाद शन्ति मार्च लेकर सड़को पर उतर आए थे और बनारस किसी बुरी स्मृति की जगह आज गर्व बोध से वह दिन याद करता है। काशी कबीर और रैदास की नगरी रही है यंहा से बढ़ ने संदेश दिया है यंहा बिस्मिल्लाह की शहनाई बजी है। और यही संस्कृति भारतीय संविधान की आत्मा है , जब हम गौरव से कह रहे होते है की हम एक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य है और हमारे देश में सभी पंथो मतों सम्प्रदायो और धर्मो को राज्य द्वारा समान भाव से देखा जाएगा। सहिष्णुता और साहचर्य को बढ़ावा देने वाला संविधान ही हमारा प्रकाशपुँज है। भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा देश के भाईचारे वाले ताने बाने के लिए नुकसान दायक है और इसके खिलाफ ये समय एकजुटता का है. सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को एक होकर साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी, उसे हराना होगा वर्ना वो समय दूर नही जब हमारी सड़कों पर गाँधी से ज्यादा गोडसे घूमते नजर आएं. गँगा ज़मुनी तहज़ीब के संवाहक शहर पर फिर से ज़िम्मेदारी आन पड़ी है मजहबी और जातीय कट्टर साम्प्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए अपने गलियों में खिड़कियों को खोलना होगा और ताज़ी हवा के झोंको के बीच सेवइयों और मिठाइयों को बाँटना होगा। पान की अडियो को गुलजार करना होगा।

हिरोशिमा के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया और युद्धेष बेमिसाल के जनगीत और प्रेरणा कला मञ्च के गीत हुए कार्यक्रम में।

कार्यक्रम का सञ्चालन जागृति राही , स्वागत सतीश सिंह ,धन्यवाद सुरेन्द किशोर एडवोकेट ने किया सभा मे प्रमुख रूप से अग्रलिखित लोग मौजूद रहे ज्ञान प्रकाश जी कबीर कीर्ति मंदिर, मैडम मार्था बहाई धर्म प्रतिनिधि, भंते प्रियदर्शी बुद्ध मंदिर सारनाथ, मुफ़्ती हसन नक्शबंदी, मुफ़्ती ए शहर बातिन साहब, भाई अमरप्रीत जी सिख गुरु द्वारा साहिब नीचीबाग, प्रोफेसर प0 सुधाकर मिश्र विभागाध्यक्ष वेदांत विभाग सम्पूर्णनाद सँस्कृत विवि , फादर दिलराज वल्लभाचार्य पांडेय, प्रोफेसर महेश विक्रम सिंह प्रो0 स्वाति, चिंतामणि सेठ, डॉ लेनिन रघुवंशी, अनुप श्रमिक, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, रवि शेखर, दिवाकर सिंह, रामजनम भाई, एस0पी0 राय, संजय भट्टाचार्य एडवोकेट , फादर दयाकर, एकता शेखर, धनञ्जय, गजेंद्र सिंह, मुकेश उपाध्याय, डॉ नीता चौबे, विनय सिंह, दीनदयाल, संजीव सिंह, एजाज भाई, प्रेम सोनकर, आकाश सिंह राजेश्वरी देवी आदि प्रमुख रहे।

Comments (0)

मनुष्यों की लाशों के साथ मरे हुए पशुओं का भी वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हो रहा विसर्जन

Posted on 04 August 2017 by admin

सर्वोच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण विनिश्चय में लगाया है रोक। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे ने शासन व एनजीटी को भेजी शिकायत। ( वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर फेकी गई बकरी)

गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार चाहे जितनी भी बड़ी बड़ी घोषणाएं करें, उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित अधिकरण अक्सर सरकारों को गंगा सफाई के नाम पर फटकार लगाए करते हैं किंतु जमीनी हकीकत बदलने का नाम नहीं लेती। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे वाराणसी के मणि कर्णिका घाट पर शव जल प्रवाह के अलावा मरी हुई बकरी को भी प्रवाहित करते देखा तो चौंक गए। उन्होंने आपत्ति जताया तो वहां के लोग विरोध पर उतर आए। तर्क दिया गया कि गंगा मुक्ति दायिनी है इसमें कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस, पड़वा, बकरी सभी प्रवाहित किए जाते हैं। ब्रज भूषण दूबे ने मनुष्यों की लाशों के प्रवाहित होने का वीडियो व चित्र तथा नाव के सहारे मरी हुई बकरी को गंगा में प्रवाहित करने का चित्र शासन तथा एनजीटी को भेजा।

सर्वोच्च न्यायालय का महत्व पूर्ण आदेश-
ब्रज भूषण दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए मेल में इस बात का उल्लेख किया  की एम सी मेहता बनाम भारत संघ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की महत्वपूर्ण खंडपीठ ने जो विनिश्चय प्रतिपादित किया है उसके आधार पर उत्तरांचल से लेकर पश्चिम बंगाल तक जहां से होकर गंगा गुजरती हैं कहीं भी मनुष्यों की लाशें व मरे हुए पशुओं को प्रवाहित नहीं किया जा सकता। किंतु वाराणसी जो स्वयं प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है तथा विश्व की पौराणिक व धार्मिक शहर के रूप में जिसकी मान्यता है, वहां की गंगा नदी में मनुष्य की लाशों का प्रवाह तो होता ही है पशुओं को भी बिना किसी रोक-टोक के प्रवाहित किया जाता है। जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए तथा जिम्मेदार नगर निगम वह अन्य लोकसेवकों पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा है यदि ऐसा नहीं होता है तो हम पूरे वीडियो फुटेज के साथ माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Comments (0)

मा0 केशव प्रसाद मौर्य 4 अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेगे

Posted on 04 August 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य 4 अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कल प्रातः 9 बजे अमौसी एयरपोर्ट हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन इलाहाबाद पहुॅचेगें प्रातः 10 बजे किसान एवं सहकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप के0पी कम्युनिटी सेन्टर, निकट मेडिकल चैराहा इलाहाबाद में भाग लेगें। श्री मौर्य 11ः30 बजे सर्किट हाउस इलाहाबाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं दोपहर 12 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक तथा 1 बजे प्रेसवार्ता करेगें।
श्री मौर्य  2ः45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन माती, कानपुर देहात पहुुंचेगें वहां से स्व0 विधायक श्री मथुरा प्रसाद पाल जी के तेहवीं संस्कार में भाग लेने अहिल्याबाई होल्कर इण्टर कालेज अकबरपुर, जायेगें तथा सायं 4 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुॅचेगें।

Comments (0)

रामलाल आश्रम सिकंदरा आगरा

Posted on 25 July 2017 by admin

गरीब असहाय की निःशुल्क सेवा में अग्रणी संस्था “रामलाल आश्रम सिकंदरा आगरा” में 237 वृद्धजन महिला बच्चों के साथ 268 गाय निवास कर रही है, पिछले 10 दिन में माता पिता सेवा मंदिर में 21 वृद्धजनों ने दस्तक़ दी है, जिनमें से 7 लोगो का उनके परिवार के साथ समझौता करके घर भेज दिया । काफी प्रयासों के बाद भी कई वृद्ध भगवानों का समझौता नहीं हो पाया ।

1. श्री आनंद कुमार गुप्ता, उम्र 60 वर्ष, निवासी-बेलनगंज, इनका कोई इन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहता है|

2. श्री रामप्रकाश अग्रवाल एवं पत्नी रामसखी उम्र क्रमशः 81 वर्ष, 79 वर्ष, निवासी-वल्केश्वर बेटे बहुयों के पास सेवा के लिए समय नहीं है। बेटे काम में व्यस्त रहते है और अपने साथ नहीं रखते है।

3. श्रीमती राजाबेटी, उम्र 65वर्ष, निवासी-पिनाहट, बेटे बहु के पास रहना नहीं चाहती घर पर क्लेश होता है।

4. श्री राजकुमार वासवान, उम्र 61 वर्ष, निवासी-किरावली, बेटे ने बीमार होने के कारण घर से निकाल दिया।

5. श्री रामलाल सिंह, उम्र 67 वर्ष, निवासी-जगनेर, बेटे बहु बासी खाना देते है।

6. श्री गंगा प्रसाद, उम्र 81 वर्ष, निवासी-महोवा, बेटे बहु ने मारा कहा कि काम करो नहीं तो निकल जाओ घर से बाहर ।

7. श्रीमती सारदा वर्मा, उम्र 70 वर्ष, निवासी-वाह, बहु ने मारपीट की, घर से निकाल दिया।

8. श्री हेमेंद्र कुमार दुवे, उम्र 62 वर्ष, निवासी-जालोंन, बेटा पैसे माँगता है पैसे देंगे तो रखेंगे नही तो जाओ ।

9. श्री मोहन लाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी-कीठम सिकंदरा, काम नहीं करपाते इसलिये कोई नहीं रखता।

10. श्री राजेन्द्र एवं पति ओमवती देवी, उम्र क्रमशः 68 वर्ष, 68 वर्ष, निवासी-हाथरस रोड नंदलालपुर प्रोपेर्टी हड़प कर घर से निकल दिया।

11. श्री रामबाबू गुप्ता एवं पत्नी ओमवती देवी, उम्र क्रमशः 81 वर्ष, 77 वर्ष, निवासी-लोहामंडी, नाती बेटे कहते है, प्रोपर्टी हमारे नाम करो तो रखेंगे नही तो जाओ ।

सभी वृद्ध भगवानों का दिनांक 25-7-2017 को सीनियर सिटीजन क्लव भावना स्टेट के समस्त सदस्यों द्वारा मान सम्मान के साथ माला पहना कर स्वागत किया व सभी को आश्रम में शरण दी गयी इस अवसर पर संस्था के “मुख्य संरक्षक अशोक जैन सीए जी” ने परिवार की उन्नति पर खुशियां जताई और गहरे दुख के साथ कहा कि हमारा समाज वृद्धजनों की सेवा क्यों नही करता मारपीट कर घर से निकाल देना इससे साफ दिखता है की हमारे संस्कारो में कही न कही बहुत बड़ी कमी जरूर है हमें वृद्धजनो के प्रति प्यार आदर सम्मान व सहयोग का भाव पैदा करना होगा इस अवसर पर सीनियर सिटीजन क्लब भावना स्टेट के श्री के.के. गौड़, श्रीमती सरिता गौड़, श्री एस.सी. अग्रवाल, श्रीमती अनुपम अग्रवाल, श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ,श्री अरुण जैन, श्रीमती कविता जैन, श्री एस.पी. जिंदल, श्रीमती मंजू जिंदल, संस्था के अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद शर्मा एवं नंदकिशोर शर्मा तथा अन्य सदस्य मौजद रहे !

Comments (0)

डिज़ाइनर्स ने किया नए कलेक्शन से सावन का स्वागत

Posted on 24 July 2017 by admin

सावन उत्सव मे फैशन का रहा जलवा

आगरा डिज़ाइनर्स क्लब के तत्वाधान मे हरयाली तीज की पूर्व संध्या पर सावन उत्सव 2017 फैशन शो होटल ग्रांड मे आयोजित किया गया| कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर, डॉ० शिवानी चतुर्वेदी व अरुण डंग ने गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रव्ज्जलित कर किया | सावन उत्सव मे तीज की थीम पर परिधान पेश किये गए| आगरा डिज़ाइनर्स क्लब के मंच पर पहली बार 11 डिज़ाइनर्स 11 मॉडेल्स के साथ एक ही थीम पर नज़र आये| जिसमे राखी कौशिक, जिज्ञा जपरा, हिमानी सरन, प्रिया बंसल, नीतू-अभिषेक, चेष्ठा वरुण, शिपाली श्रीवास्तव, दीपिका राघव, मोहिनी अग्रवाल, ज़ेबा खान, अंकुर निर्मल ने अपने अद्भुत परिधानो के डिजायन्स प्रस्तुत किये| कार्यक्रम मे हरियाली तीज व सावन पर केन्द्रित कर ग्रीन थीम पर मॉडेल्स ने डिज़ाइनर्स के डिजायन्स पेश किये|

आगरा डिज़ाइनर्स क्लब की अध्यक्ष राखी कौशिक ने कहा कि सभी मॉडल्स व डिज़ाइनर्स मिल कर सावन उत्सव एक साथ एक मंच पर मना रहे है| डिज़ाइनर्स ने आने वाले त्यौहार और शादी के लिए नए कलेक्शन पेश किये| सभी मॉडेल्स ने परिधानों को मंच पर धार्मिक म्यूजिक पर प्रस्तुत किये| कार्यक्रम मे आगरा डिज़ाइनर्स क्लब के संरक्षक डॉ० महेश धाकड़ ने क्लब के इतिहास पर प्रकाश डाला| इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० प्रदीप शर्मा, राजीव शर्मा, मलय सरन, डॉ० अलका सेन, दीप्ति जैन, राहुल गुप्ता, शिवानी मिश्रा, विनीत बाबानिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे| एंकरिंग ईशा चौहान ने की|

Comments (0)

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने की मांग

Posted on 22 July 2017 by admin

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम रखने को लेकर काफी दिनों से स्थानीय कंाग्रेसजनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही मांग के बावजूद मुगलसराय स्टेशन का नाम पं0 दीन दयाल उपाध्याय रखने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय को भेजने के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी चंदौली, स्थानीय कंाग्रेसजनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष को सम्बोधित ज्ञापन उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चंदौली के कंाग्रेसजनों द्वारा सौंपकर मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने की मांग की गयी।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि स्व0 लाल बहादुर शास्त्री का ननिहाल मुगलसराय में रहा है तथा उनका सारा बचपन वहां बीता है इसलिए मुगलसराय स्टेशन का नाम उनके नाम पर ही रखा जाना चाहिए।
श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह, चंदौली के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष श्री रामजी गुप्ता, डा0 डी0के0 पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।

Comments (0)

‘हक मांगो अभियान

Posted on 22 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद आगामी 23जुलाई 2017 को मध्यान्ह जनपद कन्नौज पहुंच रहे हैं जहां ग्राम महाबलीपुरवा ब्लाक थटिया में आत्महत्या करने वाले मृतक किसान स्व0 दिलीप कुमार दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं उनके परिजनों को सांत्वना देंगे। तदुपरान्त अपरान्ह ग्राम तारनपुरवा ब्लाक कन्नौज जाकर आत्महत्या करने वाले मृतक किसान स्व0 बृजनन्दन राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना देंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष जनपद कन्नौज के ग्राम सराय प्रयाग ब्लाक तालग्राम में आयोजित ‘‘हक मांगो अभियान’’ कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों से रूबरू होंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in