Posted on 20 February 2014 by admin
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री श्री डॉ० कुमारी गिरिजा व्यासस ने लोकसभा मंष एक प्रश्नह के लिखित उत्ततर में जानकारी दी कि ष्भूमिष् और ष्कॉलोनीकरणष् राज्यय के विषय है इसलिएए आवासविहीन लोगों को आश्रय मुहैया कराना राज्या सरकार का प्रमुख दायित्वे है। तथापिए राज्यर सरकारों द्वारा की गई पहलों के संपूरण और अनुपूरण के लिए आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा चालू पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान राष्ट्री य शहरी आजीविका मिशन ;एनयूएलएमद्ध के घटक के रूप में शहरी आवास विहीन लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ स्थाएयी आश्रय मुहैया करने के लिए ष्शहरी आवास विहीन लोगों के लिए आश्रय ;एसयूएचद्धष् नामक एक नई स्कीेम आरंभ की गई है।
यह स्की्म पूर्वोत्तकर राज्योंन सहित देश में सभी राज्यों ध् संघ राज्योंव क्षेत्रों के लिए लागू है। केंद्र सरकार की भूमिका अवस्थारपना और सुविधाओं के सृजन में सहायता मुहैया कराना होगी। भारत सरकार आश्रयों की निर्माण लागत की वित्तसपोषण करेगी और राज्य का अंशदान 25 प्रतिशत होगा। पूर्वोत्त र तथा विशेष श्रेणी राज्यों ;अरूणाचल प्रदेशए असमए मणिपुरए मेघालयए मिजोरमए नगालैंडए सिक्किमए त्रिपुराए जम्मूम.कश्मी रए हिमाचल प्रदेश और उत्तसराखंडद्ध के मामले में यह अनुपात 90रू10 होगा। आश्रयों की प्रचालन और अनुरक्षण लागात भी प्रारंभिक 5 वर्षों के लिए 75रू25 ;पूर्वोत्त र और विशेष श्रेणी राज्यों हेतु 90रू10द्ध के आधार पर भारत सरकार और राज्यों के बीच शेयर की जाएगी। आश्रयों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्धआ कराना राज्यर संघ राज्यब क्षेत्र की सरकारों का उत्तयरदायित्वक होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 February 2014 by admin
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले दस वर्षों में सूचना प्रणाली को आकर्षित बनाने के लिए कई नीतिगत प्रयास किए है। इन प्रयासों का उद्देश्यं सूचना प्रसारणए और फिल्मए जगत के महत्वएपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े प्रधान संकेतकों में प्रतिमानी बदलाव लाना है। मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए इन प्रयासों से ष्ष्भारत की कहानीष्ष् को बातचीत के जरिए विभिन्न प्ले टफार्मो तक पहुंचाया गया है।
मंत्रालय ने प्रसारण क्षेत्र में तकनीकों को फायदा उठाने के लिए कई नीतियों को अपनाया है ताकि देश में प्रसारण के परिदृश्य में बदलाव एवं वृद्धि के ढांचे को सुनिश्चित किया जा सके। भारत पूरे विश्वृ में इस समय बड़े प्रसारण उद्योग में से एक है। वर्ष 2004 के 130 के मुकाबले वर्ष 2014 में टेलीविजन चैनलों की संख्या बढ़कर 788 हो गई है। भारत इस समय सबसे बड़ा टेलिविजन बाजार है और देश में 154 मिलियन घरों में टीवी सेट्स है। देश में टेलीविजन उद्योग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2006 में यह बाजार 18300 करोड़ रूपयों का था और वर्ष 2014 में इसके 50140 करोड़ रूपए तक पहुंचने का अनुमान है।
मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए नीतिगत प्रयासों से भारत के प्रसारण उद्योग को काफी लाभ हुआ है। डिजिटाइजेशन प्रक्रिया ने इस क्षेत्र में बहुत महत्वकपूर्ण बदलाव किए है जिनसे पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है और इससे इस क्षेत्र की वृद्धि हुई है। केबल टीवी डिजिटाइजेशन के दो चरण पूरे हो चुके हैं। इन चरणों में कुल तीन करोड़ सैटअप बॉक्सा लगाए जा चुके हैं। बाकी अन्यन दो चरणों को इस वर्ष के अंत तक पूरा किए जाने की उम्मी द है। रेडियो में एफ एम घटक को बढ़ावा देने के मंत्रालय के प्रयासों से इस क्षेत्र की अभूतपूर्व वृद्धि सुनिश्चिित हुई है। वर्ष 2005 में 85 शहरों में 245 एफ एफ चैनल्सर शुरू किए गए हैं। तीसरे चरण में 294 शहरों में 839 चैनल्सर शुरू किए जाने की उम्मी द है। एफएम नीति को प्रोत्साुहित किए जाने से देश का रेडियो उद्योग वर्ष 2006 के 600 करोड़ रूपये की तुलना में वर्ष 2014 में 1540 करोड़ रूपये तक होने का अनुमान है। पिछले कई वर्षों में मंत्रालय ने समुदाय रेडियो आंदोलन के जरिए स्थानीय समुदायों को सशक्तिकरण करने की दिशा में काफी ध्यानन दिया है। वर्ष 2009 में 64 समुदाय रेडियो स्टेेशन थे और वर्ष 2013 में इनकी संख्याड बढ़कर 163 हो गई है। प्रधानमंत्री डॉण् मनमोहन सिंह और संयुक्तष प्रगतिशील गठबंधन अध्य क्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने 24 अगस्तन 2013 को राजधानी दिल्ली् में नेशनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था। इसका मुख्यद मकसद अत्याधुनिक संचार तकनीकों से युक्तउ ऐसे केंद्र की स्था2पना हैए ताकि सरकार और मीडिया के बीच बृहत संवाद कायम किया जा सके।
इसी तरह प्रिंट मीडिया की गुणवत्ताद परक वृद्धि तथा इस क्षेत्र को उदार बनाने के लिए कई महत्वंपूर्ण नीतियां जारी की गईए एवं इन्हेंक क्रियान्वित भी किया जा चुका है। इसी तरह फिल्मड सेक्टयर में सिनेमेटोग्राफ कानून 1952 के तहत सर्टिफिकेशन से जुड़े विषयों की जांच करने के लिए मंत्रालय ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यानयालय के मुख्यष न्यारयाधीश सेवा निवृत श्री मुकुल मुदगल की अध्य्क्षता में एक समिति का गठन किया था। इस समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी हैए जो मंत्रालय के विचाराधीन है।
फिल्मा क्षेत्र की एक महत्वेपूर्ण विशेषता ष्ष्भारतीय सिनेमा का राष्ट्री य म्यू।जियम एनएमआईसी रहा हैए जिससे भारत के बीते सौ वर्षों के सिने इतिहास के विभिन्नक पहलुओं की जानकारी मिलती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 February 2014 by admin
विधि और न्याय तथा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्ल्ा ने लोकसभा में एक प्रश्नय के लिखित उत्त र में जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग ने सूचित किया है कि लोक प्रतिनिधित्वल अधिनियमए 1951 की धारा 33 क के अनुसार और तारीख 13ण्03ण्2003 के रिट याचिका संण् 490ध्2002 और संबद्ध याचिकाओं में माननीय उच्चहतम न्या यालय के निर्णय के अनुसरण में किसी अभ्यारर्थी को अपने आपराधिक पूर्ववृत्त2ए आस्तियों दायित्वोंस के ब्यौयरोंए ;जिसके अंतर्गत पति या पत्नि और आश्रित बालकों की आस्तियांध्दायित्वक भी हैंद्ध और शैक्षिक अर्हताओं के संबंध में जानकारी शपथपत्र के प्रारूप में नाम निर्देशन पत्र के साथए निर्वाचनों का संचालन नियमए 1961 के प्रारूप के 26 में देनी होती है। निर्वाचन आयोग ने यह भी सूचित किया है कि उस शपथ पत्र में किसी अभ्या र्थी द्वारा की गई घोषणाओं के व्या पक प्रसार के लिए एक प्रति रिटर्निंग ऑफिसर ;आरओद्धध्सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ;एआरओद्ध के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित की जाती है। आरओ और एआरओ दोनों के कार्यालय निर्वाचन क्षेत्र की सीमा के बाहर होने की दशा मेंए शपथपत्रों की प्रतियों के एक सैट को निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं के भीतर एक प्रमुख सार्वजनिक स्था न पर प्रदर्शित किया जाता है। जो कोई प्रतियों के लिए अनुरोध करता है उसको भी प्रतियां निरूशुल्कत प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्तकए सभी अभ्यतर्थियों द्वाराए चाहे मान्य्ताप्राप्त। राजनैतिक दलों या गैर मान्यअताप्राप्ति राजनैतिक दलों द्वारा खडे किए गये हों या स्वातंत्र होंए फाइल किए गए शपथ पत्र की स्कै्न की गई प्रतिए अभ्यार्थियों द्वारा उनको फाइल किए जाने के पश्चाैत शीर्ष् ही और किसी भी दशा में चौबीस घंटे के भीतर वेबसाइट पर डाल दी जाती है। यदि कोईए अभ्य र्थी के किसी शपथ पत्र में मिथ्यार विवरणों को इंगित करते हुए प्रति –शपथपत्र फाइल करता है तो उसको भी सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कर दिया जाता है। मंत्री महोदय ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सूचित किया है कि दिल्लीत उच्चो न्यारयालय के एक आदेश के अनुसार अभ्य र्थियों द्वारा सरकारी आवासए जल आपूर्तिए विद्युतए टेलीफोन और परिवहन विभागों को देयों यदि कोई होए के ब्यौोरों को दो समाचारपत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। तदनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देश दिया है कि ऐसी सूचना को उसके द्वारा विहित प्रारूप में स्थावनीय परिचालन वाले दो समाचारपत्रों मेंए जिसमें से एक स्था नीय भाषा का समाचारपत्र होना चाहिएए प्रकाशित किया जाना चाहिए। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यसर्थियों की सूची के निश्चित हो जाने के दो दिनों के भीतर ऐसा करना अपेक्षित है। जब सरकारी देयों के विषय में स्था नों को वर्णित करते हुए एक टिप्प णए मुख्यद निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट सहित जहां अन्यि ब्यौ रे अर्थात् निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्य्र्थियों की आपराधिक पृष्ठाभूमिए आस्तियांए दायित्वे और शैक्षिक अर्हता पाई जा सकती है। समाचारपत्र में जानकारी प्रकाशित की जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 February 2014 by admin
राष्ट्रोपति श्री प्रणब मुखर्जी 8 और 9 फरवरीए 2014 को महाराष्ट्रर ;मुम्बकईए नागपुरए गोंदियाद्ध का दौरा करेंगे।
राष्ट्रोपति 8 फरवरीए 2014 को मुम्ब ई में किशनचंद चेलाराम कॉलेज की हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्ररपति उसी दिन वर्ली में राष्ट्री य खेलकूद क्लाब परिसर में एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ वेस्ट्र्न इंडिया ;एएडब्यूष आईद्ध की 150वीं वर्षगांठ के समारोह का भी शुभारंभ करेंगे।
9 फरवरीए 2014 को राष्ट्र्पति कृषि मंत्रालय और महाराष्ट्रख सरकार द्वारा नागपुर में केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थाेन में आयोजित राष्ट्री य प्रदर्शनी ष्कृषि वसंतष् का भी शुभारंभ करेंगे। वे गोंदिया में गोंदिया एज्युआकेशन सोसाइटी के वार्षिक समारोह में भी शामिल होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 February 2014 by admin
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्लीष में यमुना नदी में प्रदूषण का स्त र कम करने के लिए तीन बड़े नालों के किनारों पर इंटरसेप्टीर सीवर लगाए जाने की परियोजना की दूसरी किश्ते में 7128 लाख रूपये जारी करने की के प्रस्ताोव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डॉण् सुधीर कृष्णाक की अध्यंक्षता में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीतय शहरी ग्रामीण मिशन पर मंजूरी एंव निगरानी समिति सीण्एसण्एमण्सी की बैठक में दी गई।
इस परियोजना की कुल मंजूरी लागत 135771ण्00 लाख रूपये हैए जिसमें केंद्र की कुल हिस्सेुदारी 47520ण्00 लाख रूपये है। इस परियोजना की वास्तदविक प्रगति लगभग 55 प्रतिशत है और वन मंत्रालयए रेलवे प्राधिकरणों की ओर से विभिन्नक प्रकार की मंजूरी मिलने में हो रही देरी तथा डीडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण एवं उसे सौंपे जाने में विलम्बो से भी परियोजना पर थोड़ा असर पड़ा है। इस परियोजना के मार्चए 2014 तक पूरा होने का अनुमान है।
सीएसएमसी ने पंजाब के अमृतसर शहर में 31 किलोमीटर लम्बे़ नये बीआरटीएस परियोजना को भी मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट1 की मंजूरी लागत 49554ण्00 लाख रूपये हैए जिसमें केंद्र की हिस्से्दारी 50 प्रतिशत है। इस परियेाजना को मंजूरी के लिए अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ और वित्ता मंत्री श्री पीण् चिदम्बयरम के समक्ष रखा जाएगा।
सीएसएमसी ने अहमदाबाद में बीआरटीएस के दूसरे चरण के लिए 3678ण्00 लाख रूपये की चौथी किश्तद जारी करने के प्रस्तालव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की वास्त विक प्रगति फिलहाल 79 प्रतिशत है और इसके मार्च 2014 तक पूरा होने का अनुमान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 February 2014 by admin
राष्ट्रतपिता महात्मार गांधी की 66वीं पुण्यलतिथि के अवसर पर उन्हेंी श्रद्धांजलि देने के लिए कल शाम एक ट्विटर सम्मेालन के दौरान प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने अपनी किस्म के पहले वेब पोर्टल श्महात्मा् गांधी फॉर चिल्ड्र नश् की शुरूआत की।
यह पोर्टल. श्सर्च फॉर गांधीश् 6 से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चोंश के लिए बनाया गया है और यह अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्धध है। इस पोर्टल का उद्देश्यर दृश्यथ–श्रव्यो माध्य म से तथ्यों ए खेलों तथा प्रश्नोएत्तंर को सृजनात्म क तरीके से एक साथ लाकर गांधी जी की जीवनगाथा को प्रस्तुवत करके बच्चोंब को शिक्षित और प्रेरित करना है।
स्वेतंत्रता सेनानीए दूरदृष्टाु तथा नेता के रूप में गांधी जी का जीवन शिक्षाओं से भरा है जो आज भी सार्थक है। साईट पर खेलों तथा प्रश्नोात्तारी को इस तरह तैयार किया गया है कि व्याक्ति में गांधी जी के बारे में अधिक जानने की इच्छाी पैदा होती है और वह उनके संदेश को कैसे अपने जीवन में उतार सकता है। पाठ्य पुस्त कों से हटकर यह पोर्टल संवादए नवाचार और प्रौद्योगिकी आधारित मंच उपलब्धत कराता है।
ट्विटर सम्मेवलन के दौरान दुनिया के अनेक देशों से सैंकड़ों ट्वीट प्राप्ता हुए जिनका सैम पित्रोदा ने. चपजतवकेंंउ पर और श्यूथ फॉर गांधी फाउंडेशनश् की संस्थारपक जाह्नवी प्रसाद ने रचतेंंकं पर उत्तकर दिये।
यह पोर्टल अबूूूण्ेमंतबीवितहंदकीपण्पद पर उपलब्ध है। ट्विटर सम्मेफलन का पूरा वरण ीजजचरूध्ध्ेजवतपलिण्बवउध्च्प्प्प्ध्जूपजजमत.बवद.िेमंतबी.वित.हंदकीप पर उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 February 2014 by admin
कोयला और खनन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एक नया कदम माननीय इस्पांत मंत्रीए श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने खनन और कोयला आपूर्ति के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। श्री वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के माननीय उद्योग और संसाधन मंत्रीए श्री इयान मैक्फार्लेन के साथ 28 जनवरी 2014 को ब्रिस्बेन में मुलाकात की। बाद मेंए माननीय इस्पात मंत्री ने क्वींसलैंड सरकार के माननीय प्राकृतिक संसाधन तथा खान मंत्रीए श्री एंड्रयू क्रिप्स और क्वींसलैंड सरकार के उप प्रधानमंत्रीए श्री जेफ सीने से भी ब्रिस्बेन में 29 जनवरी 2014 को मुलाकात की।
श्री मैक्फार्लेन के साथ बातचीत करते हुए श्री वर्मा ने भारत के लिए कोयले की आपूर्ति की संभावनाओं और कच्चे माल के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं की जरूरतों के बारे में बात की। उन्होंोने भारतीय इस्पात उद्योग के लिए प्राथमिकता के आधार पर कोकिंग कोल की आपूर्ति करने के बारे में भीबींतबीं चर्चा की। माननीय इस्पात मंत्री ने कोकिंग कोल के निर्यात के लिए एक दीर्घकालिक समझौते की संभावनाएं तलाशने के बारे में भी वर्तालाप की।
श्री एंड्रयू क्रिप्स के साथ बातचीत के दौरान श्री वर्मा ने विश्वाहस व्य्क्तक किया कि कोयला परिसंपत्तियों के विकास में निवेश की संभावनाओं का पता भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड सरकार संयुक्त रूप से लगा सकती है।
श्री जेफ सीने के साथ अपनी मुलाकात के दौरान श्री वर्मा ने कोकिंग कोल के निर्यात के लिए न्यूजीलैंड और भारत सरकार के बीच एक दीर्घकालिक समझौते की संभावनाओं का पता लगाने पर जोर दिया।
श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने न्यूजीलैंड सरकार के माननीय ऊर्जा और संसाधन मंत्रीए श्री साइमन ब्रिजेस से वेलिंगटन में 30 जनवरी 2014 को मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्हों ने गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट बेसिस पर खनिज संपत्तियों के आवंटन को बढ़ाने पर जोर दिया।
माननीय इस्पाेत मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया . भारत व्यापार परिषद से भी मुलाकात की। सुश्री जूली बिशपए ऑस्ट्रेलिया सरकार के विदेश मामलों की माननीय मंत्री बैठक के दौरान उपस्थित थीं। श्री वर्मा ने इस्पात उद्योग के बारे में और आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
दोनों देशों की इस यात्रा को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सरकार के मंत्रियोंए सरकारी अधिकारियों और व्यापारिक समुदायों से बहुत ही सकारात्मऔक प्रतिक्रिया मिली। आपसी हित के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने और भविष्य में विकास और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह बातचीत सफल रही।
माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सेलए एनएमडीसी और आईसीवीएल के अध्यक्षए श्री सीएस वर्माए इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिवए श्री एस अब्बासीए मॉयल लिमिटेड के सीएमडीए श्री जीण्पीण् कुन्दरगी और आईसीवीएल के सीईओए श्री अजय माथुर शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 December 2013 by admin
पेट्रोलियम मंत्री डॉण् एम वीरप्पा मोइली ने आज से पर्यावरण और वन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डाण् मोइली ने कहा कि पर्यावरणए वन्य जीव.जन्तु और मानव जाति – सभी के लिए स्थान निर्धारित है। उन्होंने कहा कि कुछ निर्धारित नियम और कानून हैं जिन्हें हमें नियामक के रुप मे अदा करने की जरूरत है। काम के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। स्वातंत्र्य के लिए यथासंभव कुछ भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अंततः हमें मंत्रालय द्वारा निर्धारित काम के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा ।
डॉण् मोइली को पिछले सप्ताह सुश्री जयन्ती नटराजन द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के बाद पर्यावरण और वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 December 2013 by admin
राष्ट्रीय रेल संग्रहालय कल यानि 25 दिसंबर 2013 को वार्षिक क्रिसमस कार्निवल का आयोजन कर रहा है। क्रिसमस के माहौल को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस के पेड़ को विभिन्न खिलौनोंए सितारों और आकर्षक उपहारों से सजाया जाएगा। संग्रहालय में लोकप्रिय खिलौना रेलगाड़ी के रेल पटरी पर दौड़ने के अलावा जादूए कठपुतली और फिल्म प्रदर्शनी से जुड़े कार्यक्रम खास आकर्षण का केंद्र होंगे। आगंतुक रॉयल मोनो रेल ऑफ पटियाला स्टेट पर सवारी का आनंद उठा सकेंगे। पुरानी मोनो रेल उन इंजनों में से एक है जो भाप से चलती है।
इस मौके पर पॉपकॉर्नए कुल्फी और अन्य स्वादिष्ट अल्पाहार उपलब्ध होंगे। आगंतुक कुल्हड़ चाय की चुस्की लेते हुए खिलौना रेलगाड़ी पर सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। संग्रहालय सुबह 9रू30 बजे से सायं 5रू30 बजे तक खुला रहेगा। संग्रहालय के द सोवनिर शॉप से लोग बतौर निशानी कॉफी मगए स्टेशन घड़ीए इंजन का छोटा प्रारूप और अन्य प्रकार की यादगार चीजों की खरीददारी भी कर सकेंगे। क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज से जुड़ा साजो.सामान भी उपलब्ध होगा।
एनआरएम के निदेशक उदय सिंह मीणा ने इस मौके को न गंवाते हुए लोगों को कार्निवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 December 2013 by admin
भारत के उप राष्ट्रनपति श्री एमण् हामिद अंसारी ने ईसा मसीह के जन्म दिन पर मनाए जानेवाले खुशी के त्यौ्हार क्रिसमस पर सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्हों्ने कहा कि लोगों को इस खुशी के अवसर पर ईसा मसीह के प्या रए करूणा और क्षमा के उपदेश का पालन करना चाहिए।
उप राष्ट्र पति के संदेश का मूल पाठ इस प्रकार हैरू
श्श्मैं देश के सभी लोगों को ईसा मसीह के जन्मरदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले त्यौाहार क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
श्श् हमें खुशी का यह अवसर ईसा मसीह के सभी के लिए प्या।रए करूणा और क्षमा के सर्वकालिक उपदेश के प्रति खुद को समर्पित करते हुए मनाना चाहिए।
श्श् यह खुशी का त्यौिहार सभी के लिए शांतिए समृद्धि और खुशहाली लाए।श्श्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com