केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्लीष में यमुना नदी में प्रदूषण का स्त र कम करने के लिए तीन बड़े नालों के किनारों पर इंटरसेप्टीर सीवर लगाए जाने की परियोजना की दूसरी किश्ते में 7128 लाख रूपये जारी करने की के प्रस्ताोव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डॉण् सुधीर कृष्णाक की अध्यंक्षता में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीतय शहरी ग्रामीण मिशन पर मंजूरी एंव निगरानी समिति सीण्एसण्एमण्सी की बैठक में दी गई।
इस परियोजना की कुल मंजूरी लागत 135771ण्00 लाख रूपये हैए जिसमें केंद्र की कुल हिस्सेुदारी 47520ण्00 लाख रूपये है। इस परियोजना की वास्तदविक प्रगति लगभग 55 प्रतिशत है और वन मंत्रालयए रेलवे प्राधिकरणों की ओर से विभिन्नक प्रकार की मंजूरी मिलने में हो रही देरी तथा डीडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण एवं उसे सौंपे जाने में विलम्बो से भी परियोजना पर थोड़ा असर पड़ा है। इस परियोजना के मार्चए 2014 तक पूरा होने का अनुमान है।
सीएसएमसी ने पंजाब के अमृतसर शहर में 31 किलोमीटर लम्बे़ नये बीआरटीएस परियोजना को भी मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट1 की मंजूरी लागत 49554ण्00 लाख रूपये हैए जिसमें केंद्र की हिस्से्दारी 50 प्रतिशत है। इस परियेाजना को मंजूरी के लिए अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ और वित्ता मंत्री श्री पीण् चिदम्बयरम के समक्ष रखा जाएगा।
सीएसएमसी ने अहमदाबाद में बीआरटीएस के दूसरे चरण के लिए 3678ण्00 लाख रूपये की चौथी किश्तद जारी करने के प्रस्तालव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की वास्त विक प्रगति फिलहाल 79 प्रतिशत है और इसके मार्च 2014 तक पूरा होने का अनुमान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com