राष्ट्रतपिता महात्मार गांधी की 66वीं पुण्यलतिथि के अवसर पर उन्हेंी श्रद्धांजलि देने के लिए कल शाम एक ट्विटर सम्मेालन के दौरान प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने अपनी किस्म के पहले वेब पोर्टल श्महात्मा् गांधी फॉर चिल्ड्र नश् की शुरूआत की।
यह पोर्टल. श्सर्च फॉर गांधीश् 6 से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चोंश के लिए बनाया गया है और यह अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्धध है। इस पोर्टल का उद्देश्यर दृश्यथ–श्रव्यो माध्य म से तथ्यों ए खेलों तथा प्रश्नोएत्तंर को सृजनात्म क तरीके से एक साथ लाकर गांधी जी की जीवनगाथा को प्रस्तुवत करके बच्चोंब को शिक्षित और प्रेरित करना है।
स्वेतंत्रता सेनानीए दूरदृष्टाु तथा नेता के रूप में गांधी जी का जीवन शिक्षाओं से भरा है जो आज भी सार्थक है। साईट पर खेलों तथा प्रश्नोात्तारी को इस तरह तैयार किया गया है कि व्याक्ति में गांधी जी के बारे में अधिक जानने की इच्छाी पैदा होती है और वह उनके संदेश को कैसे अपने जीवन में उतार सकता है। पाठ्य पुस्त कों से हटकर यह पोर्टल संवादए नवाचार और प्रौद्योगिकी आधारित मंच उपलब्धत कराता है।
ट्विटर सम्मेवलन के दौरान दुनिया के अनेक देशों से सैंकड़ों ट्वीट प्राप्ता हुए जिनका सैम पित्रोदा ने. चपजतवकेंंउ पर और श्यूथ फॉर गांधी फाउंडेशनश् की संस्थारपक जाह्नवी प्रसाद ने रचतेंंकं पर उत्तकर दिये।
यह पोर्टल अबूूूण्ेमंतबीवितहंदकीपण्पद पर उपलब्ध है। ट्विटर सम्मेफलन का पूरा वरण ीजजचरूध्ध्ेजवतपलिण्बवउध्च्प्प्प्ध्जूपजजमत.बवद.िेमंतबी.वित.हंदकीप पर उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com