Posted on 13 January 2013 by admin
इलाहाबाद में कुंभ मेले पर जानकारी देते हुये श्रीमती अन्नू टण्डन ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी टिहरी बाँध से गंगा नदी में इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान पानी की उपलब्धता पर नजर रखे हुये है। उन्होंने कुंभ मेले की अवधि के दौरान यमुना नदी में प्रदूषण की मात्रा को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिये है।
श्रीमती टण्डन ने बताया कि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पोरेशन इण्डिया लि0 ने कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद में ’’कुंभ स्नान’’ के लिये पानी की मांग को दृष्टिगत रखते हुये 21 दिसम्बर 2012 से 20 फरवरी 2013 के बीच 250 क्यूमेक्स पानी व 21 फरवरी 2013 से 28 फरवरी 2013 के बीच 220 क्यूमेक्स पानी निरंतर प्रवाहित रहने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि यह यह सब केन्द्र सरकार के अथक प्रयास से ही सम्भव हो पा रहा है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की हमेशा से गंगा नदी की निर्मलता एवं अविरलता में व्यक्तिगत रुची रही है। श्रीमती टण्डन ने बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी जी कुंभ मेले में जल के प्रवाह व गुणवत्ता से भी चिंतित है व जल की उपलब्धता के लिये तत्पर है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिया है कि जो 72 डळक् ैज्च् केशवपुर, जो हाल ही में पुनः निर्मित होकर शुरु किया गया है। उसे स्थिर तरीके से बेहतर कार्य करने तथा प्रवाहित जल के प्रवाह मानदंडों को पूरा करने के निर्देश दिये है। दिल्ली सरकार को भी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है कि सभी ैज्च्ेध्ब्ज्च्े का कार्य प्रदर्शन जल प्रवाह गुणवत्ता मानकों को पूरा करें।
संगम इलाहाबाद में गंगा व यमुना के जल की जैव आक्सीजन की मांग (ठव्क्) आम तौर पर 6 मिलीग्राम/ली0 से कम है लेकिन मुख्य मुद्दा कागज व लुगदी उद्योग के द्वारा गंगा की सहायक नदियों राम गंगा व काली नदी में प्रवाहित अपशिष्ट के रंग का है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि जो भी कागज इकाईयां अपना अपशिष्ट गंगा नदी या उसकी सहायक नदियों में प्रवाह कर रही है वे निर्धारित मानदंडों का पालन करें। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समन्वय से उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दैनिक आधार पर गंगा नदी और काली नदी व उसकी सहायक नदियों में पानी की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे है। जो भी उद्योग मानदंडों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती टण्डन ने यह भी बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उन्नाव जनपद के उन्नाव व बंथर की 18 चमड़े की इकाईयों को बंद कर दिया गया है। 10 इकाईयों को 3 माह का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा इन इकाईयों की प्रतिक्रिया के बाद आगे की कार्यवाही पर फैसला किया जायेगा।
श्रीमती टण्डन ने यह भी बताया कि 6 पेपर मिलों को बन्द कर दिया गया है जो मुरादाबाद, रुड़की व काशीपुर में स्थित है जो कि गंगा व उनकी सहायक नदियों के किनारों पर स्थित है। उन्होंने कहा कि शुद्ध जल ही हमारे जीवन का आधार है, इसके बिना हमारा जीवन सम्भव नही है। हमें इस जल को शुद्ध व प्रदूषण से बचाकर रखना ही होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेष पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत इलाहाबाद के पर्यटक आवास गृह, इलावर्त एवं यमुना नदी के किनारे स्थित यात्री त्रिवेणी दर्षन के दो पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, उस कार्य के लिए शासन द्वारा 179.00 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की गई थी। पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्रिवेणी पर्यटक आवास गृह में 3.14 करोड़ रूपये से तथा इलावर्त पर्यटक आवास गृह में 1.20 करोड़ रूपये की लागत से उच्चीकरण का कार्य कराया गया है। शेष धनराषि पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि इलावर्त पर्यटक आवास गृह में एक बैंक्वेट हाल तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। त्रिवेणी में अति महत्पूर्ण पर्यटकों हेतु 13 वी. वी. आई. पी. सूट तैयार करवाये जा रहे हैं। देषी-विदेषी पर्यटकों को इलावर्त में थ्री स्टार तथा त्रिवेणी में फोर स्टार सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। इन दोनों पर्यटक आवास गृहों को इसके मद्देनजर उच्चीकृत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
संसार के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन, कुम्भ मेला 2013 पर आज दुनिया भर की नजरें टिकी हैं और इसका बेसब्री से इन्तजार भी किया जा रहा है। दुनिया भर के साधुओं और संतों का आना शुरू हो चुका है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेष सरकार का सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट, ब्राॅडकास्ट, टेलीकास्ट, फोटो और वेब पत्रकारों को अत्याधुनिक और सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
उत्तर प्रदेष के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव ने स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय मीडिया को कवरेज के लिए उच्चस्तरीय तकनीकें मुहैया कराने की पहल की है जिनकी कल्पना इससे पहले किसी भी कुंभ में नहीं की गई थी। पहली बार इलाहाबाद के समस्त प्रमुख घाटों से सभी स्नान दिवसों पर निरंतर प्रसारण और उसे सैटेलाइट के जरिए अपने संस्थानों को भेजने के साथ ही कुंभ नगरी में 15 स्थानों पर अत्यंत विषाल एलईडी वीडियो स्क्रीन के जरिए सूचनाओं और जानकारियों के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लाल सड़क पर स्थित मीडिया सेंटर में लाइव स्टूडियो, हाई स्पीड ब्राॅडबैंड इंटरनेट, डेडीकेटेड फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (एफटीपी) सर्वर, फैक्स, स्कैनिंग, प्रिंटिंग, एडिटिंग चैंबर्स, कैमरा और अन्य तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। मीडियाकर्मियों की सहायता के लिए अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष की भी सुविधा उपलब्ध है।
इस मीडिया सेण्टर में 50 इण्टरनेट सुविधायुक्त कम्प्यूटर, एफटीपी सर्वर के लिए 6$6 एमबी की इण्टरनेट लीज लाइन, 32 टेराबाइट का वीडियो स्टोरेज सर्वर, 8 टेराबाइट का एफटीपी सर्वर, 10 उच्च क्षमता के सफेद-ष्याम नेटवर्क प्रिंटर्स, 5 उच्च क्षमता के स्कैनर, 10 फैक्स मषीन, 15 टेलीफोन लाइन, पीसीआर और रिकार्डिंग सुविधा के साथ मल्टीकैम स्टूडियो सेटअप तथा डीएसएनजी वैन से फ्री टू एयर अपलिंक और डाउनलिंक की सुविधा उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
कुम्भ मेला, 2013 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मेला क्षेत्र में खाद्यान्न/चीनी/मिट्टी के तेल के वितरण को प्रत्येक स्थिति में कालाबाजरी/डायवर्जन को रोकने के उद्देश्य से कुम्भ मेला क्षेत्र में खाद्यान्न/चीनी के सत्यापन और वितरण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मेला के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों, जिला आपूर्ति अधिकारियों/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं वरिष्ठ विपणन निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे राशन कार्ड के वितरण में विशेष सतर्कता बरतें और यह सुनिश्चित करें कि मेला क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों को राशन कार्ड समय पर मिल जाये तथा राशन कार्ड का दुरुपयोग न हो। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि मेला क्षेत्र के निकास मार्गों में तैनात सभी जिम्मेदार सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मेला क्षेत्र के बाहर जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि उनमें सरकारी खाद्यान्न/चीनी/मिट्टी का तेल अवैध रूप से बाहर न जाने पाए और यदि कोई व्यक्ति/वाहन इस कार्य में लिप्त पाया जाये तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। साथ ही विशेष स्नान तिथियों, स्नान तिथि के एक दिन पूर्व व एक दिन पश्चात बिना राशन कार्ड के जिन उचित दर विक्रेताआंे के यहां से खाद्यानन/चीनी/मिट्टी के तेल का वितरण कराया जाये वहां अनिवार्य रूप से डिजिटल/वीडियो कैमरे से लाभाथियों के फोटोग्राफी प्राप्त करायी जाये। मेला क्षेत्र में त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।
कुम्भ मेला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय खाद्य निगम से आटा मिलों को आवंटित गेहूं को नियमानुसार उपलब्ध कराने तथा गेहूं के सापेक्ष तैयार आटे की उपलब्धता मेला क्षेत्र स्थित गोदामों तक सुनिश्चित कराने की पूरी जिम्मेदारी संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, इलाहाबाद की होगी।
मेला क्षेत्र में रह रहे कल्पवासियों व अन्य तीर्थयात्रियों को प्रदत्त की जा रही शासकीय सेवाओं के संबंध में शिकायतों के निस्तारण हेतु एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गयी है। विशेष कर स्वास्थ्य एवं सफाई, जल निगम, बिजली, खाद्य एवं आपूर्ति, दुग्ध आदि विभागों के तहत किसी सामान्य तीर्थ यात्री/कल्पवासियों द्वारा किसी भी शासकीय सेवा से संबंधित तीन प्रकार से शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है, जिसमें विभिनन विभागों द्वारा स्थापित सेक्टर कार्यालय में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराना, मेले में संबंधित केंद्रीय कंट्रोल रुम में शिकायत दर्ज कराना वं अपने मोबाइल के माध्यम से विभागीय सेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराना। तीनों प्रकार से शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित शिकायतकर्ता को एक निश्चित शिकायत संख्या भविष्य के संदर्भ के लिए दी जायेगी। शिकायतकर्ता द्वारा संबंधित सेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पर मास्टर शिकायत पंजिका में उसे तत्काल दर्ज कर दिया जायेगा एवं शिकायत संख्या से शिकायतकर्ता को अवगत भी करा दिया जायेगा।
कुम्भ मेला में सेक्टर 11 एवं सेक्टर 6 को छोड़ कर शेष सभी सेक्टरों में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड एवं जल पुलिस भी पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगी। मेला क्षेत्र में मौजूद सभी 18 पान्टून पुल पूर्ण हो चुके हैं। प्रथम चरण के लोक निर्माण विभाग के एक काम को छोड़ कर सारे काम पूर्ण हो गए हैं। नगर निगम के कुछ कार्य अवशेष बचे हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मेला क्षेत्र में पाॅलिथीन एवं पाॅलिथीन से बनी किसी भी वस्तु का प्रयोग पूर्णतः निषिद्ध कर दिया गया है।
मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर कार्यालय, थाना, अग्निशमन तथा अन्य सेवा प्रदाता विभागों के कार्यालय एक ही स्थान पर स्थापित किये गये हैं। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं युनानी तथा होमियोपैथी चिकित्सा विभाग द्वारा स्थापित किये जाने वाले चिकित्सालयों/औषधालयों को भी प्रत्येक सेक्टर में एक ही स्थान पर स्थापित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
कुम्भ मेला-2013 के मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति, मौनी अमवस्या व बसंत पंचमी के दिन (कुल तीन दिन) 09 घण्टे से अधिक लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिस/पीएसी के मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी को 29 रूपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से लंच पैकेट दिया जायेगा। प्रदेष शासन ने इस संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद को परिपत्र जारी कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेले के दौरान महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े क्षेत्र-स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच निर्बाध संचार व सम्पर्क बनाये रखने के लिये एक्टीवेटेड सिम के साथ 200
सी.डी.एम.ए. हैण्डसेट्स किराये पर उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुये प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने बताया कि इस निर्णय के तहत जो 200 हैण्ड सेट्ट लिये जायेंगे उनमें से 40 सेट्स कुम्भ मेला प्रशासन, 50 पुलिस विभाग, 25 स्वास्थ्य विभाग, 25 विद्युत विभाग, 20 लोक निर्माण विभाग, 20 सिंचाई विभाग एवं 10 सेट्स खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराये जायेंगे जबकि 10 सेट्स मेला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के लिये आरक्षित रखे जायेंगे।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि दो माह के लिये किराये पर लिये जाने वाले इन हैण्डसेट्स पर आने वाला खर्च संबंधित विभागों द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेलाधिकारी को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को ये हैण्डसेट्स उपलब्ध कराये जायेंगे वे इन्हें मेला अवधि के दौरान चालू हालत में रखें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा इलाहाबाद में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिये चल रही तैयारियाॅ अब लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। आगामी चैदह जनवरी मकर संक्रान्ति के प्रथम स्नान से इस सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ होना है। कुम्भ मेले के महत्व को दृष्टिगत रखते हुये राष्ट्रीय-अन्र्तराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिकाधिक सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनका क्रियान्वयन शीघ्रता से कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत तीन राष्ट्रीय राजमार्गों इलाहाबाद से लखनऊ, इलाहाबाद से वाराणसी तथा इलाहाबाद से रींवा पर तीन प्रवेश मार्गों पर थीमैटिक द्वार बनाये जाने थे, इन तीनों थीमैटिक द्वारों का कार्य पूर्ण हो चुका है। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गयी है कि 165 लाख रूपये की लागत से ये खूबसूरत थीमैटिक द्वार निर्मित कराये गये हैं।
इसके अतिरिक्त महाकुम्भ मेला क्षेत्र में देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिये 53 लग्जरी स्विस काॅटेजों का निर्माण कार्य भी कराया जाना था जो कि अब पूर्ण हो चुका है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम स्नान से पूर्व अर्थात् कल दिनांक 10 जनवरी से इन लग्जरी स्विस काॅटेज में बुकिंग का कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेला के दौरान गंगा नदी की अविरलता एवं निर्मलता बनाये रखे जायें तथा किसी भी दशा में प्रदूषित पानी नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कानपुर में बंद किए गए 80 टैनरी उद्योगों में से 33 उद्योग पुनः संचालित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राधेश्याम को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलम्बित कर आज ही स्वच्छ छवि एवं मेहनती अधिकारी को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक, केस्को कानपुर को यह भी निर्देश दिए कि जांच कर दोषी कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही आगामी 15 दिन के अन्दर सुनिश्चित करें कि किस कर्मचारी की साठ-गांठ से उक्त टैनरी उद्योगों में बंदी आदेश के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वाले उद्योगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने चिन्हित समस्त प्रदूषणकारी उद्योगों का गठित समिति के माध्यम से प्रत्येक तीन या चार दिन में निरीक्षण कराये जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव आज शास़्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला-2013 के दौरान गंगा नदी की अविरलता एवं निर्मलता बनाये रखने हेतु औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानपुर तथा अन्य जनपदों में कुम्भ मेला पर्वाें को दृष्टिगत रखते हुए जिन उद्योगों को स्वेच्छा से बंद होने की सूचना दी गयी है, उनकी बंदी सुनिश्चित करायी जाए तथा चालू पाए जाने पर उनकी बंदी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव, पर्यावरण को निर्देश दिए कि उत्तराखण्ड से आने वाली कोसी, ढेला नदियों से प्रदूषण के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर प्रदेश की तरह औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए अनुरोध करें। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग से सम्बन्धित जनपद से गंगा नदी में पहंुचने वाले समय की लिखित सूचना प्राप्त कर अपने क्षेत्रो के उद्योगों में मुख्य पर्वाें के अनुरूप स्वेच्छिक बंदी की कार्यवाही हर दशा में सुनिश्चित करायें, ताकि किसी भी दशा में प्रदूषित पानी गंगा नदी में पहुंचने न पाए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बंदी कराये गये 08 डिस्टिलरी उद्योगों, 14 पेपर उद्योगों, 148 टैनरी उद्योगों को किसी भी स्थिति में न चलने दिया जाए।
श्री उस्मानी ने प्रबन्ध निदेशक जल निगम को निर्देश दिए कि प्रदेश में स्थित सभी सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट को पूर्ण क्षमता एवं दक्षता पर संचालित कराया जाए तथा प्रगति आख्या तत्काल प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने हेतु नियमित रूप से समीक्षा सुनिश्चित करायी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सचिव सिंचाई ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा 2516 क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से विगत 20 दिसम्बर से प्रतिदिन छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार टेहरी बांध से 09 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री वी0एन0 गर्ग, प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास श्री प्रवीर कुमार, सचिव सिंचाई श्री एस0पी0 गोयल, सदस्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री जे0एस0 यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कुम्भ मेला यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद में स्थापित अस्थायी बस स्टेशनों की पूछताछ सेवा के टेलीफोन नम्बर सार्वजनिक कर दिये हैं।
परिवहन निगम से प्राप्त सूचना के अनुसार सिविल लाइन्स बस स्टेशन पूछताछ सेवा का नम्बर-0532-2407257, अरैल बस स्टेशन 2694387-2694388, एग्रीकल्चर बस स्टेशन 2694395-2694399, के.पी कालेज बस स्टेशन 2256418-2256449, फाफामऊ बस स्टेशन 2447086 तथा झूंसी बस स्टेशन का टेलीफोन नम्बर 0532-2567119 तथा 2567131 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार इलाहाबाद मंे आयोजित होने वाले कुम्भ मेले में कार्यरत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, मेला अधिष्ठान तथा मेला क्षेत्र में स्थित नगर निकायों के अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को मेला भत्ता के रूप में विशेष भत्ता अनुमन्य करेगी। इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए विशेष सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि यह विशेष भत्ता उन अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को मिलेगा जिनका अधिकतम वेतनमान रु0 9300-34800 व ग्रेड पे रु0 4800 है। यह विशेष भत्ता मूलवेतन व ग्रेड पे के 20 प्रतिशत के बराबर प्रतिमाह देय होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 2400 रु0 होगी। उन्होंने कहा कि इस विशेष भत्ते का भुगतान एक जनवरी, 2013 से 28 फरवरी 2013 तक किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि यह विशेष भत्ता केवल उन्ही अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिया जायेगा जो मेला क्षेत्र में सीधे तैनात किये गये हैं और जिनकी इस प्रकार की तैनाती के बारे में मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, इलाहाबाद द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया है। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को नियमानुसार विशेष वेतन/यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता अनुमन्य है वे इस विशेष भत्ते के लिये पात्र नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा अपने कोष से इस विशेष भत्ते का भुगतान किया जायेगा, इसके लिये शासन द्वारा कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जायेगी।
विशेष सचिव ने कहा कि नगरीय स्थानीय निकायों के केवल उन्हीं अधिकारियों/कर्मचारियों को यह विशेष भत्ता दिया जायेगा जो निकाय की नियमित सेवा में हैं और मेला कार्य से सीधे सम्बद्ध हैं। इन कर्मियों को मेलाधिकारी, कुम्भ के प्रमाण पत्र के आधार पर निकाय निधि से इस भत्ते का भुगतान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com