उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेले के दौरान महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े क्षेत्र-स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच निर्बाध संचार व सम्पर्क बनाये रखने के लिये एक्टीवेटेड सिम के साथ 200
सी.डी.एम.ए. हैण्डसेट्स किराये पर उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुये प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने बताया कि इस निर्णय के तहत जो 200 हैण्ड सेट्ट लिये जायेंगे उनमें से 40 सेट्स कुम्भ मेला प्रशासन, 50 पुलिस विभाग, 25 स्वास्थ्य विभाग, 25 विद्युत विभाग, 20 लोक निर्माण विभाग, 20 सिंचाई विभाग एवं 10 सेट्स खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराये जायेंगे जबकि 10 सेट्स मेला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के लिये आरक्षित रखे जायेंगे।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि दो माह के लिये किराये पर लिये जाने वाले इन हैण्डसेट्स पर आने वाला खर्च संबंधित विभागों द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेलाधिकारी को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को ये हैण्डसेट्स उपलब्ध कराये जायेंगे वे इन्हें मेला अवधि के दौरान चालू हालत में रखें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com