Archive | कुम्भ मेला-2013

हैदराबाद से इलाहाबाद गाडी के फेरे बढे

Posted on 01 March 2013 by admin

इलाहाबाद 28 फरवरी

कुम्भ मे यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुये रेल प्रशासन ने हैदराबाद से इलाहाबाद के मध्य चलने वाली मेला विशेष गाडी का फेरा बढाये जाने का निर्णय लिया है। गाडी संख्या 7091 हैदराबाद नौ मार्च को चलकर सिकन्दराबाद, जनगांव, काजीपेट, जमीकन्ता, पेडापल्ली, रामागुण्डम, बेलामपल्ली, नागपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर होते हुये इलाहाबाद पहुंचेगी। एवं वापसी में गाडी संख्या 7092 इलाहाबाद से दस मार्च को चलकर इन्ही स्टेशनों से होते हुये हैदराबाद पहुंचेगी। इस गाडी में दो वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 12 स्लीपर श्रेणी सहित दो सामान्य श्रेणी दो एसएलआर के डिब्बे होंगें। यह जानकारी संदीप माथुर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय जल संसाधन मन्त्री श्री हरीष रावत पहुँचे परमार्थ निकेतन

Posted on 24 February 2013 by admin

ऽ    गंगा एक्शन परिवार ने भारत सरकार को दिया गंगा एक्ट का प्रस्ताव
ऽ    महामण्डलेष्वरों और सन्तों ने गंगा-यमुना की प्रदूषणमुिक्त के सभी उपाय करने को कहा
ऽ    केन्द्रीय मंत्री ने गंगा एक्ट को सिर माथे लेकर दिया केन्द्र सरकार में गम्भीर विचार का आष्वासन

green-khumb-melaकुम्भ मेले में भारत सरकार के जल संसाधन मन्त्री हरीश रावत आज गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेष के अरैल स्थित शिविर में पहुँचे। इस अवसर पर गंगा एक्शन परिवार शिविर में पधारे वरिष्ठ सन्तों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी महाराज’ की उपस्थिति में श्री रावत से केन्द्र सरकार के स्तर से गंगा-यमुना की प्रदूषण-मुक्ति के सभी उपाय करने को कहा। विभिन्न गंगा प्रेमियों एवं देश-विदेश की स्वयंसेवी संस्थाओं से बने गंगा एक्शनपरिवार द्वारा भारत सरकार को नेशनल गंगा रीवर राईट्स एक्ट का प्रस्ताव दिया गया और अनुरोध किया गया कि राष्ट्र की प्रमुख नदी गंगा को प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त करने तथा उसके सभी अधिकार वापस देने की स्पष्ट नीति बनाई जाए एवं उसके क्रियान्वयन की चाक-चैबन्द व्यवस्था की जाए।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री के परमार्थ शिविर पहुँचने पर दैवी सम्पद अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेष के ऋषि कुमारों द्वारा शंखध्वनि और वेद मंत्रोच्चारण के बीच उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर परमार्थ शिविर के सभाकक्ष में हुई संगोष्ठी में आचार्य देवकी नन्दन ठाकुर,़ स्वामी आनन्द गिरि, स्वामी परमाद्वैति, फलाहारी आश्रम के महंत रामनारायण दास, एवं महंत राम रतन दास, नारायण साईं सहित कई सन्तों, विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों ने जल संसाधन मंत्री से विचारों का आदान-प्रदान किया। इनमें इलाहाबाद रोटरी क्लब के कई सदस्यों के अलावा इलाहाबाद महानगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। आईजी जोन आलोक शर्मा, एसपी अरैल एस0 के0 वर्मा, मेलाधिकारी कुम्भ मणि प्रसाद मिश्र, ने भी संगोष्ठी में हिस्सा लिया। गंगा एक्शन परिवार ने भारत सरकारको गंगा रीवर राईट्स एक्ट का जो प्रस्ताव दिया है, उसमें केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित कर दिये जाने के बाद 48 करोड़ से ज्यादा देशावासियों की जीवन रेखा गंगा के लिए एक सुस्पष्ट व सुदृढ़ राष्ट्रीय नीति बनाने, पाॅलिथीन जैसी अति नुकसानदेह चीजों को गंगा में जाने से रोकने, गंदे नालों एवं प्रदूषित जल को गंगा में गिरने से पूरी तरह प्रतिबन्धित करने तथा औद्यौगिक इकाइयों एवं उनमें कार्यरत व्यक्तियों के हितों को ध्यान में रख वैकल्पिक उपाय खोजकर उन्हें सख्ती से लागू कराने आदि बातें कही गयी।

इस मौके पर श्री स्वामी स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी महाराज’ ने कहा कि गंगा संरक्षण के उपायों को पूरी तरह अमली जामा पहनाने के लिए सरकारों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों में परस्पर दोषारोपण नहीं, बल्कि समग्र चिन्तन के साथ पारस्परिक सहमति व सहयोग की नीति अपनाने हेतु कहा। उन्होंने गंगा किनारे बसे लोगों, किसानों, उद्योगों, फैक्ट्रियों से गंगा के अधिकारों की रक्षा करने में पूरा सहयोग करने की अपील की।

उक्त अवसर पर जल संसाधन मन्त्री ने अपने उद्बोधन में गंगा एक्षन परिवार की गतिविधियों को सराहा और गंगा की सेवाओं के लिए स्वामी चिदानन्द सरस्वती को ‘गंगा मुनि’ की संज्ञा दी। उन्होंने गंगा एक्ट के ड्राॅफट को सिर माथे रखकर केन्द्र सरकार में विचार कर सन्तों के आदेष का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस हेतु राज्य सरकारों से भी बात की जायेगी। उन्होंने सभी निकायों, राज्य सरकारों व केन्द्र सरकार को भी गंगा-यमुना आदि नदियों के प्रति संवेदनशील होने की राय दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुंभ मेला क्षेत्र 12 स्थापित होम्योपैथिक चिकित्सालयों में लगभग 4.15 लाख मरीजों का हुआ इलाज

Posted on 24 February 2013 by admin

कुंभ नगरी में स्थापित अस्थाई होम्योपैथिक चिकित्सालयों में आने पर अन्य पैथी से कराये गये इलाज, नाकाम होने पर, होम्योपैथिक चिकित्सा से तमाम रोगी ठीक हुए है। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 विनोद सिंघल ने बताया कि उनके अस्पतालों में ऐसे हजारों मरीज आये है जिनको एलर्जी व एलर्जिक कफ की बीमारी थी और होम्योपैथिक इलाज से ठीक हो गये हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ में ज्यादातर बुजुर्ग श्रद्धालु/कल्पवासी ही आते हैं और उनकी इस उम्र में ज्यादातर उदर विकार, स्वाष की बीमारी, गठिया, पेशाब आदि की बीमारी हो जाती है। होम्योपैथिक अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या काफी रही है और रोगी होम्योपैथी इलाज से ठीक होकर गये है। नये रोगी जो आ रहे है उनमें भी उक्त पुराने रोग के साथ-साथ त्वचा संबंधित रोग नाक, कान, गला, दांत आंत, पथरी, चोट सर्दी, जुकाम, बुखार व अन्य पेट संबंधी रोगों से संबंधित हैं। बारिश के बाद सर्दी, जुकाम, बुखार के काफी रोगी आये थे जिन्हे इलाज करते हुए ठीक किया गया। उन्होंने बताया कि पैरालाइसिस के भी कुछ रोगी आये जिनका इलाज किया गया और वे एक सप्ताह में ठीक होकर चले गए। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक इलाज पर श्रद्धालुओं/कल्पवासियों का काफी विष्वास है। लोग अस्पतालों में आते है और इलाज से ठीक होकर जाते है फिर पड़ोसियों को भी बताते है और आने पर उनका भी इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक 4 लाख 15 हजार लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों द्वारा किया गया है।
संगम नगरी में प्रतिदिन लाखांे श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा है यहां आने वाले श्रद्धालुओं जो अपने आपको शारीरिक रूप से असहज महसूस करता है वह कुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित अस्थाई  चिकित्सा केन्द्रों की तरफ रूख करते हैं। चाहे एलोपैथ चिकित्सा केन्द्र हो या आयुर्र्वेिदक हो या फिर होम्योपैथ। होम्योपैथी चिकित्सा केन्द्र पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को राहत पहुँचाने के उद्देष्य से होम्योपैथिक विभाग द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर मंें रोगियों के उपचार हेतु होम्योपैथिक चिकित्सालयों की व्यवस्था की गई है। जहां लोग अपना इलाज करा रहे है। इन अस्पतालों में साधू-सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को होम्योपैथिक इलाज कराने में ज्यादा रूचि है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर बढ़ाईसुरक्षा व्यवस्था

Posted on 24 February 2013 by admin

कुम्भ मेले दुनियां के सबसे बड़े आयोजन के लिए उ0प्र0 पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा का इंतजाम किया है। उ0प्र0 पुलिस ने प्रदेष में चल रहे कुंभ मेले के लिए कड़ी व्यवस्था की है, इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर योजना बनाई है और उस योजना पर अमल करने के लिए शख्त निर्देष दिये है। कुंभ मेले की सुरक्षा में माघ पूर्णिमा के स्नान एवं स्नानार्थियों की बढती हुयी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश पुलिस, दूसरे राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल करीब तीस हजार सुरक्षाकर्मी देश और विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे है। आईजी इलाहाबाद के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, छः अपर पुलिस अधीक्षक, 16 सहायक पुलिस अधीक्षक और 35 पुलिस उपाधिक्षक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करवाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा यू0पी0 पुलिस के अराजपत्रित अधिकारी जिसमें नागरिक पुलिस के 50 निरीक्षक, सषत्र पुलिस के 5 निरीक्षक, एलआइयू के 6 निरीक्षक और 46 उपनिरीक्षक भी पल-पल की स्थिति पर नज़र बनाये हुए है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी की 30 कम्पनियां, आरएएफ की 2, बीएसएफ की 3, सीआरपीएफ की 8, आईटीबीपी की 10 और एसएसबी की 6 कम्पनियों को लगाया गया है।
एनडीआरएफ की भी एक कम्पनी त्रिवेणी में लोगों को सुरक्षित स्नान करवाने में लगी हुयी है। किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए कमाण्डोज को भी तैनात किया गया है। सीआरपीएफ के 30 कोबरा कमाण्डो, आइटीबीपी के 30 ब्लैक कैट कमाण्डो और एटीएस के 150 ब्लू हाॅक कमाण्डो को तैनात किये गये हंै, वहीं श्रद्धालुओं की तलाशी और महत्वपूर्ण जगहों पर विस्फोटक पदार्थाें का पता लगाने के लिए 6 बीडिएस टीम, 14 एएस चेक टीम और 19 खोजी कुत्ते लगाये गये हैं।
आई0जी0 आलोक शर्मा और एस0एस0पी0 कुंभ  आर0के0एस0 राठौर के नेतृत्व में मेला पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान चप्पे-चप्पे पर नज़र बनाये हुए हैं। एस0एस0पी0 कुंभ मेला आए0के0एस0 राठौर ने बताया कि मौनी अमावस्या के स्नान के बाद मेला क्षेत्र की सुरक्षा में थोड़ी ढील दे दी गयी थी। पैरामिलिट्री फोर्स की लगभग 7 कम्पनियों को देवररिया भेज दिया गया लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स को वापस बुला लिया गया है। मेला क्षेत्र की तरफ रुख करने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर अंदर जाने वाले वाहन और संदिग्ध पाये जाने वाले सामान/लोगों की सघन तलशाी ली जा रही है। कुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में आवासित लोगों के विषय में तथा कुंभ क्षेत्र में खुले चाय-नाष्ते व अन्य दुकानों की तलाषी के लिए अभियान चलाया गया है। श्री राठौर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख चैराहों, रेलवे स्टेषन, बस अडडा आदि समस्त प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। भीड़-भाड वाले स्थलों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेला क्षेत्र में स्नान घाटों पर फोटोग्राफी करना प्रतिबंधित

Posted on 24 February 2013 by admin

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुभ मेला, इलाहाबाद ने पत्र संख्या-एसटी/एसएसपी/सी-14/2013 दिनांक 21.02.2013 के द्वारा अवगत कराया है कि संयुक्त मेला प्रान्त नियम 1940 की धारा-18 के अन्तर्गत मेला क्षेत्र में स्नान घाटों पर फोटोग्राफी करना प्रतिबंधित है, जैसा कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा भी इस संबंध में कई बार दिषा निर्देष निर्गत किये गये है। इन दिषा निर्देषों को कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु सभी पुलिस कर्मियों के निर्देषित करने के साथ-साथ स्नान घाटों पर फोटोग्राफी पूर्णतया प्रतिबंधित करने के बोर्ड भी लगाये गये हैं।
उक्त के संबंध में अपर मेला अधिकारी कुंभ ने अवगत कराया है कि समस्त पत्रकार/प्रेस फोटोग्राफर/इले0 मीडिया से जुडे़ बंधु के अलावा अन्य फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करने वाले अवगत हो कि स्नान घाटों पर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पूर्णतया प्रतिबंधित है। अतः  उक्तानुसार अवगत होते हुए अनुपालन करना सुनिष्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पांच मार्च से सरसौल स्टेशन पर रूकेंगी इन्टरसिटी

Posted on 24 February 2013 by admin

यात्रियों की सुविधाको ध्यान मे रखते हुये रेल प्रशासन ने गाडी संख्या 22441/22442 इलाहाबाद कानपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहारव पांच मार्च से छः माह के लिये प्रयोग के तौर पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। रेल प्रशासन के इस निर्णय से सरसौल रेलवे स्टेशन एवं आस पास के यात्रियों मे खुशी की लहर दौड गयी है। यह जानकारी अमित मालवीय जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज से 27 तक सिविल लाइन्स में यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी

Posted on 24 February 2013 by admin

रेलवे स्टेशन पर माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के दौरान आज से सिविल लाइन्स साइड से 27 फरवरी तक यात्रियों के प्रवेश पर रेल प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है इस मेले के दौरान यात्रियों का प्रवेश सिटी साइड के गेट नम्बर 1,2,3,4,5, से होगा। स्नानार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर सिर्फ सिटी साइड से ही जंक्शन इलाहाबाद पर प्रवेश दिये जाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने पांच गेट से स्नानार्थी प्रवेश कर सकेगें जिनमें सतान, कटनी की ओर जाने वाले यात्री गेट एक से प्रवेश करेगे इसी प्रकार झांसी की ओर जाने वाले यात्री गेट नम्बर दो से प्रवेश कर सकेगे मुगलसराय की ओर जाने वाले यात्री गेट तीन सो प्रवेश करेगे। और कानपुर की ओर जाने वाले यात्री गेट चार से प्रवेश करेगे। आरक्षित टिकट धारकों को गेट पांच से प्रवेश दिया जायेगा साथ ही यात्रियों कि सुविधा के लिया गाडी आने के दो घंटे से पहले प्लेटफार्म पर प्रवेश नही करें यह जानकारी अमित मालवीय जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला मे ंहाई एलर्ट जारी, सघन जांच पडताल शुरू

Posted on 22 February 2013 by admin

alld-22-feb-1कुम्भ नगरी मे आज भी हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है यहां पर चल रहे कुम्भ मेला क्षेत्र मे सुरक्षा को देखते हुए मेला प्रशासन मेला क्षेत्र में चैतरफा जांच पडताल की गयी अचानक हुई चेकिंग से लोग घबरा गये पर वास्तविकता जानने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इसी। तरह से जिले के रेलवे एवं बस स्टेशनों पर पुलिस की कई टीमों ने सरकुलेटिंग एरिया सहित यात्रियों के सामानों की जांच पडताल की। गत दिनो ंहैदराबाद में गुरूवार की शाम हुए बम ब्लास्ट के बाद देश की सुरक्षा एजेंसिंया हरकत मे ंआ गयी। इलाहाबाद जिले में संगम के किनारे चल रहे कुम्भ मेले के दृष्टिगत हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। देर शाम मेला क्षेत्र मे हर प्रवेश मार्ग के सिक्योरिटी प्वाइंट पर अचानक पुलिस सीआरपीएफ सहित आदि सुरक्षों के जवानों ने मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हर वाहनों को रोककर तलाशी शुरू कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल्मीकि अखाड़ा परिषद ने भी बनाये महामण्डलेश्वर, निकली शोभायात्रा

Posted on 19 February 2013 by admin

कुम्भ नगर 18 फरवरी

कुम्भ मेला के सेक्टर 7 संगम लोअर मार्ग-गंगेश्वर मार्ग चैराहे पर स्थित अखिल भारतीय महर्षि बाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद् ने भी आज सोमवार को शिविर में एक महामंडलेश्वर एवं दो मण्डलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया और तत्पश्चात् भगवान बाल्मीकि की शोभायात्रा बड़े धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली, जो संगम स्नान के बाद वापस आयी।
अखिल भारतीय महर्षि बाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष बाल ब्रह्मचारी तपस्वी संत शिरोमणि सन्तोष शाह शास्त्री महाराज के नेतृत्व में शिविर से शोभायात्रा निकाली गयी तथा वहां से वापसी के बाद शंकराचार्य मार्ग बाल्मीकि प्रवचन शिविर में संत शिरोमणि सन्तोष शाह शास्त्री जी महाराज को महामण्डलेश्वर एवं जयश्री नाथ तथा मश्रिख शाह को मण्डलेश्वर पद पर पुष्पार्चन एवं वैदिक मंत्रों द्वारा पूरे विधि विधान से पट्टाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान महामण्डलेश्वर एवं दोनों मंडलेश्वरों को भेंटस्वरूप उपहार आदि देकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सन्तोष शाह शास्त्रीजी ने घोषणा की कि आज के बाद बाल्मीकि गद्दी से कोई संप्रदाय नहीं बांटी जायेगी। सभी संप्रदाय के साधुओं का अतिथि सत्कार किया जायेगा एवं महर्षि बाल्मीकि पंथ का लाल झण्डा शंख एवं रामायण रंग का निशान होगा। कहा कि लोग समय व धन का सदुपयोग करें तथा बुरी आदतों से बचे। लोगों में शिक्षा का प्रसार होना चाहिए। कहा कि भगवान बाल्मीकि ही सारे संसार के मालिक हैं और वही हमारे आराध्य हैं। लोगों को सत्य, अहिंसा का पालन करना चाहिए और भेदभाव नहीं करना चाहिए। कहा कि हर हिन्दू धर्म के मंदिरों में भगवान बाल्मीकि की मूर्ति होनी चाहिए।
इस दौरान विभिन्न प्रान्तों से सूरज वैद्य, रामसिंह बाल्मीकि, सुरेश चंदेलिया, राजकुमार मेहरोलिया, रमेश चेनालिया, सुरेश कुमार बाबा, जुगुल किशोर, रामेश्वर दयास सेठ, अनिल बाल्मीकि, मंगल सिंह टांक, रामकुमार टांक, सुनील राजदान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परमार्थ परिवार का संगम घाट पर विशाल गंगा आरती 19 को

Posted on 19 February 2013 by admin

कुम्भ नगर 18 फरवरी
प्रयाग संगम आरती समिति के तत्वावधान में 19 फरवरी को सायंकाल मुख्य संगम घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया है।
परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी’ आरती का संचालन करेंगे। गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के अलावा इलाहाबाद प्रशासन एवं मेला प्रशासन के अधिकारी आदि भाग लेंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों सहित महानगर केे अनेक गणमान्य नागरिक तथा विशिष्टजन भी गंगा आरती में शिरकत करेंगे। आरती के पूर्व अपराह्न 5.30 बजे से संगम क्षेत्र में एक गंगा रैली भी निकाली जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in