इलाहाबाद 28 फरवरी
कुम्भ मे यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुये रेल प्रशासन ने हैदराबाद से इलाहाबाद के मध्य चलने वाली मेला विशेष गाडी का फेरा बढाये जाने का निर्णय लिया है। गाडी संख्या 7091 हैदराबाद नौ मार्च को चलकर सिकन्दराबाद, जनगांव, काजीपेट, जमीकन्ता, पेडापल्ली, रामागुण्डम, बेलामपल्ली, नागपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर होते हुये इलाहाबाद पहुंचेगी। एवं वापसी में गाडी संख्या 7092 इलाहाबाद से दस मार्च को चलकर इन्ही स्टेशनों से होते हुये हैदराबाद पहुंचेगी। इस गाडी में दो वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 12 स्लीपर श्रेणी सहित दो सामान्य श्रेणी दो एसएलआर के डिब्बे होंगें। यह जानकारी संदीप माथुर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com