कुम्भ मेले दुनियां के सबसे बड़े आयोजन के लिए उ0प्र0 पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा का इंतजाम किया है। उ0प्र0 पुलिस ने प्रदेष में चल रहे कुंभ मेले के लिए कड़ी व्यवस्था की है, इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर योजना बनाई है और उस योजना पर अमल करने के लिए शख्त निर्देष दिये है। कुंभ मेले की सुरक्षा में माघ पूर्णिमा के स्नान एवं स्नानार्थियों की बढती हुयी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश पुलिस, दूसरे राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल करीब तीस हजार सुरक्षाकर्मी देश और विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे है। आईजी इलाहाबाद के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, छः अपर पुलिस अधीक्षक, 16 सहायक पुलिस अधीक्षक और 35 पुलिस उपाधिक्षक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करवाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा यू0पी0 पुलिस के अराजपत्रित अधिकारी जिसमें नागरिक पुलिस के 50 निरीक्षक, सषत्र पुलिस के 5 निरीक्षक, एलआइयू के 6 निरीक्षक और 46 उपनिरीक्षक भी पल-पल की स्थिति पर नज़र बनाये हुए है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी की 30 कम्पनियां, आरएएफ की 2, बीएसएफ की 3, सीआरपीएफ की 8, आईटीबीपी की 10 और एसएसबी की 6 कम्पनियों को लगाया गया है।
एनडीआरएफ की भी एक कम्पनी त्रिवेणी में लोगों को सुरक्षित स्नान करवाने में लगी हुयी है। किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए कमाण्डोज को भी तैनात किया गया है। सीआरपीएफ के 30 कोबरा कमाण्डो, आइटीबीपी के 30 ब्लैक कैट कमाण्डो और एटीएस के 150 ब्लू हाॅक कमाण्डो को तैनात किये गये हंै, वहीं श्रद्धालुओं की तलाशी और महत्वपूर्ण जगहों पर विस्फोटक पदार्थाें का पता लगाने के लिए 6 बीडिएस टीम, 14 एएस चेक टीम और 19 खोजी कुत्ते लगाये गये हैं।
आई0जी0 आलोक शर्मा और एस0एस0पी0 कुंभ आर0के0एस0 राठौर के नेतृत्व में मेला पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान चप्पे-चप्पे पर नज़र बनाये हुए हैं। एस0एस0पी0 कुंभ मेला आए0के0एस0 राठौर ने बताया कि मौनी अमावस्या के स्नान के बाद मेला क्षेत्र की सुरक्षा में थोड़ी ढील दे दी गयी थी। पैरामिलिट्री फोर्स की लगभग 7 कम्पनियों को देवररिया भेज दिया गया लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स को वापस बुला लिया गया है। मेला क्षेत्र की तरफ रुख करने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर अंदर जाने वाले वाहन और संदिग्ध पाये जाने वाले सामान/लोगों की सघन तलशाी ली जा रही है। कुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में आवासित लोगों के विषय में तथा कुंभ क्षेत्र में खुले चाय-नाष्ते व अन्य दुकानों की तलाषी के लिए अभियान चलाया गया है। श्री राठौर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख चैराहों, रेलवे स्टेषन, बस अडडा आदि समस्त प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। भीड़-भाड वाले स्थलों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com