रेलवे स्टेशन पर माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के दौरान आज से सिविल लाइन्स साइड से 27 फरवरी तक यात्रियों के प्रवेश पर रेल प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है इस मेले के दौरान यात्रियों का प्रवेश सिटी साइड के गेट नम्बर 1,2,3,4,5, से होगा। स्नानार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर सिर्फ सिटी साइड से ही जंक्शन इलाहाबाद पर प्रवेश दिये जाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने पांच गेट से स्नानार्थी प्रवेश कर सकेगें जिनमें सतान, कटनी की ओर जाने वाले यात्री गेट एक से प्रवेश करेगे इसी प्रकार झांसी की ओर जाने वाले यात्री गेट नम्बर दो से प्रवेश कर सकेगे मुगलसराय की ओर जाने वाले यात्री गेट तीन सो प्रवेश करेगे। और कानपुर की ओर जाने वाले यात्री गेट चार से प्रवेश करेगे। आरक्षित टिकट धारकों को गेट पांच से प्रवेश दिया जायेगा साथ ही यात्रियों कि सुविधा के लिया गाडी आने के दो घंटे से पहले प्लेटफार्म पर प्रवेश नही करें यह जानकारी अमित मालवीय जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com