Archive | शाहजहाँपुर

जामुन तोड़ते समय करेंट से मौत

Posted on 07 July 2011 by admin

पेड़ पर जामुन तोड़ते समय एक युवक का हाथ विद्युत तार छू जाने पर करेंट लगने से उसकी मौत हो गई।
थाना निगोही क्षेत्र में वियूर निवासी 20 वर्षीय सत्यभान सिंह गुरुवार की सुबह पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। पेड़ से स्पर्श कर विद्युत तार थे। जामुन तोड़ते समय वह तार में चिपक गया। सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले दौड़कर आए। पुलिस लाइन कटवाकर उतारा। इसके बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चार हत्यारोपियों को उम्रकैद

Posted on 07 July 2011 by admin

कमलनैनपुर के बहुचर्चित सगे भाई रियासत और फिरासत हत्याकाण्ड में षष्टम् अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चन्द्रा ने चार लोगों को आजीवन कारावास तथा 35-35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

थाना कांट के ग्राम कमलनैनपुर के लियाकत ने 30 जुलाई 2002 को रिपोर्ट लिखाई कि गांव के ताहिर आदि ने घटना से लगभग 4-5 वर्ष पूर्व उसके बाग से शीशम के दो पेड़ काट लिये थे। पिता शफीउल्ला ने खैरपुर से लकड़ी बरामद कर मुकदमा कायम कराया था। इसी रंजिश के चलते ताहिर, वासिद, शाहिद, (तीनों सगे भाई) जहीर, रफ्फन तमंचे लेकर पड़ोसी अहमद की छत पर आ गये। ताहिर ने गाली देते हुये कहा भून डालो। फायरिंग में उसका भाई रियासत, फिरासत, बहन शहाना गंभीर रूप से घायल हो गयी। अस्पताल में उपचार के दौरान रियासत और फिरासत की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश श्री चन्द्रा ने उभय पक्ष को सुनने के पश्चात ताहिर, शाहिद, वासिद, जहीर को उम्रकैद की सजा काटने को जेल भेज दिया। अभियुक्त टाप टेन बदमाश रफ्फन की मृत्यु होने के कारण उसका विचारण बंद कर दिया गया।

दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद पाये ताहिर और शाहिद पर दर्जनों गंभीर मुकदमे हैं। तत्कालीन एपी द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार ताहिर, शाहिद, रफ्फन पीलीभीत, बरेली, बदायूं, लखीमपुर, फर्रुखाबाद जिलों में संगठित होकर गंभीर अपराधों को अंजाम देते थे। इनका इतना आतंक था कोई इनके विरुद्ध गवाही भी देने को तैयार नहीं होता था। इन पर कई बार गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। ताहिर इस समय पीलीभीत की जेल में गम्भीर अपराध में निरुद्ध हैं। जबकि रफ्फन की मौत हो चुकी है। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ने इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश दिये थे। ताहिर और शाहिद सगे भाई हैं। पुलिस द्वारा प्रेषित अपराधिक इतिहास की सूची के अनुसार कांट थाना व अन्य थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, लकड़ी, चोरी, धमकी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के 24 मुकदमे ताहिर पर दर्ज हैं। शाहिद पर इसी प्रकार के 15 मुकदमे दर्ज हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपराध रोकें या थाने छोड़े: एसपी

Posted on 07 July 2011 by admin

7spn1नवागत पुलिस कप्तान पीके गौतम ने आज गुरुवार को थाना प्रमुखों से साफ कहा कि वे अपराध रोकें अन्यथा थाना छोड़ने को तैयार रहें।
प्ुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग में उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश हर किसी की पहली प्राथमिकता बन जाना चाहिए अन्यथा किसी को माफ नहीं किया जायेगा। यह भी कहा कि पुरानी घटनाओं को वर्कआउट करने में भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कप्तान ने हिदायत दी कि सभी थाना प्रभारियों को सुबह दस बजे से एक बजे तक अपने कक्ष में बैठकर पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतें सुनना अनिवार्य है। उनका निस्तारण भी यथासंभव उन्हें अपने स्तर से ही करना होगा।

उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। अपराधियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ अभियान चलाया जाये। जो वांछित अभियुक्त फरार हैं न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाये। एनसीआर को भी गंभीरता से लिया जाये और 107ध्16 में शरारतियों को ज्यादा से ज्यादा पाबंद किया जाये।

श्री गौतम ने कहा कि अवैध धंधे करने वालों को सलाखों के पीछे धकेलने में कोई संकोच न किया जाये। चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए गैंग का पर्दाफाश किया जाये। शिकायती प्रार्थनापत्रों पर तुरंत कार्रवाई की जाये। इससे पूर्व उन्होंने समस्त सीओ तथा थाना प्रभारियों से उनका औपचारिक परिचय लिया। मीटिंग में एएसपी दयाराम सरोज, एएसपी एसके वर्मा और सभी सीओ उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किशोर को पीटकर मार डाला

Posted on 04 July 2011 by admin

लकड़ी के बटवारे को लेकर हुए विवाद में एक किशोर को लाठी से पीटकर मार डाला। एक अन्य घटना में तीन लोगों को जमकर पीटा गया।

खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के सोहरू गांव निवासी 18 वर्षीय संतराम तथा गांव के सुनील ने आंधी के दौरान गिरे एक पेड़ को काटा था। दोनों लोगों में लकड़ी के बटवारे को लेकर कहासुनी हो गयी। इस दौरान सुनील, गुड्डू व लल्लू ने संतराम को लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया। उसकी भाभी जगदेई पत्नी सुरेन्द्र बचाने आई तो उसे भी पीट दिया। गंभीर रूप से घायल संतराम को परिजन देर रात जिला अस्पताल लेकर आए तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वह अविवाहित था। मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग गांव निवासी 35 वर्षीय जहीर हसन खां की गांव में इस्लाम और इंतजार से रंजिश चल रही है। वह शनिवार की शाम घर आ रहा था। दोनों लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफजई निवासी आसिफ अली को मोहल्ले के तीन लोगों ने लोहे की राड से पीटकर घायल कर दिया। तिलहर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अन्नू के दरवाजे पर शनिवार की शाम शराब पीकर तीन लोग गाली दे रहे थे। गाली का विरोध करने पर सिर में बांका मारकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समिति में लाखों का फर्जीवाड़ा

Posted on 04 July 2011 by admin

किसानों के आर्थिक उन्नयन व तरक्की के लिए बनी सहकारी समितियां उनके दोहन व उत्पीड़न का पर्याय बनने लगीं हैं। जमुका किसान साधन सहकारी समिति पर हुआ फर्जीवाड़ा इसका प्रमाण है। यहां सचिव ने किसानों को विश्वास में लेकर उनसे हस्ताक्षरित चेक हथियाकर अपेक्षित खाद दे दी। बाद में इन्हीं चेकों पर बोरियों की संख्या बढ़ाकर उन्हें चूना लगा दिया।

समिति क्षेत्र के ग्राम सरसवां निवासी पीड़ित सुंदर सिंह पुत्र महाराम ने बताया कि उन्होंने 23 नवम्बर 2010 को जिला सहकारी बैंक की रोजा शाखा से चेक नम्बर 422098, 422099 से क्रमशरू 10 बोरी एनपीके और पर 20 बोरी यूरिया बतौर ऋण प्राप्त की। उस समय उन्हें 10090 रुपये के ऋण की जानकारी दी गई। 15 जून को जब सुंदर सिंह को 21202 रुपये की ऋण अदायगी का नोटिस मिला तो वह दंग रह गये। उन्होंने सचिव रामकृष्ण सक्सेना से सम्पर्क किया तो पता चला कि उनके नाम चेक नम्बर 422098 पर 10 बोरी एनपीके व 20 बोरी यूरिया तथा चेक नम्बर 422099 पर 20 बोरी डीएपी दर्ज है। जिसकी कीमत 20277 रुपये है। 795 रुपये का ब्याज शामिल करके उन्हें नोटिस भेजा गया है। कृषक सुंदर सिंह का कहना है कि वह तत्कालीन सचिव सुशील कुमार मिश्रा से मिला तो उन्होंने गबन को स्वीकारा और पैसा देने की बात की लेकिन अब टाल मटोल कर रहे हैं। इसी तरह निघोना के राजेन्द्र सिंह के खाते से रकम निकाल कर चपत लगाई गई।

कई और भी मामले रू जमुका किसान साधन सहकारी समित के सचिव रामकृष्ण सक्सेना ने बताया कि इसी तरह की तमाम शिकायतों की वजह से ही बोर्ड ने 18 मई की बैठक में सचिव सुशील मिश्रा को निलंबित कर दिया। चेकों से अधिक खाद निकाल कर किसानों को चपत लगाने के कई और भी मामले हैं, लेकिन एक को छोड़ किसी किसान ने लिखित शिकायत नहीं की।

जांच कराकर दिलाएंगे न्याय रू सहायक निबंधक सहकारी समितियां हरिश्चंद्र मिश्रा ने किसानों को न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि चेक से धनराशि तभी निकालना संभव है जब किसान के हस्ताक्षर हों। लेकिन फिर भी ऐसे मामलों के निस्तारण की एक विधिक प्रक्रिया है। जांच के बाद मामले को आर्बिटेशन में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी, दोषी पाये जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही किसानों को न्याय दिलाया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हाइटेंशन लाइन कालोनी पर गिरने से डेढ़ सौ मकान जले

Posted on 30 June 2011 by admin

चीनी मिल के ऊपर से जा रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन गिरने से लगभग डेढ़ सौ मकानों में आग लग गयी। इसमें जहां मकानों के सभी विद्युत उपकरण फुंक गये वहीं दो महिलाएं करेंट से बेहोश हो गयीं। आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना किया।

बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे चीनी मिल के डी तथा ई टाइप कालोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन अचानक टूटकर एचटी लाइन पर गिर गयी। मकानों की वायरिंग फुंक गयी। टी.वी., कूलर, फ्रिज, पंखे ठप होते ही तेज आवाज के साथ बल्ब एवं ट्यूब लाइटें टूट गयीं। मकानों में लगी आग एवं चारों तरफ फैले धुएं से कोहराम मच गया और लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुये।

इस दौरान करेंट से चीनी मिल कर्मचारी कृपाराम की पत्नी धनदेवी तथा ऊदल की पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी जिन्हें चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारियों वार्ता कर लाइन बंद करायी तब बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। दो माह में यह तीसरी घटना है। इससे आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इन का कहना है कि विभागीय लापरवाही से हाइटेंशन लाइन के नीचे जाल को भी नहीं डाला गया है जिस कारण मकानों से छू रही लाइन से आज यह घटना हो गयी।

उधर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विद्युत विभाग को आवासीय बस्ती से हाइटेंशन लाइन हटाने के लिये पत्र लिखा। उन्होंने डीएम और मिल के सभापति को भी अवगत कराया है।

हादसे में रामकिशोर, ऊदलपाल, शिवकुमार, सतीश चन्द्र सक्सेना, कल्लूराम, सतीश शर्मा, रामपाल, मुन्नालाल, श्यामलाल, मुनेंद्रपाल, लक्ष्मीकांत अवस्थी, चंद्रकांत, मिश्रीलाल, रामदेव मिश्रा, गिरधारीलाल, श्रीकृष्ण, सत्यवीर सिंह, रामकिशोर, रामपाल, तिन्नू सिंह सहित सैकड़ों लोगों का घरेलू सामान और उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये। लोगों ने विभाग से क्षतिपूर्ति मांग भी की है। प्रदर्शन के दौरान दुर्गेश शर्मा उर्फ रिन्कू, सुखपाल, पुष्पेन्द्र, राहुल वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, सत्येन्द्र, धर्मेन्द्र, प्रतीश, अश्वनी, आलोक वर्मा, कल्लूराम, शिवकुमार, राजेन्द्र, सतीश आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों पर लगे अंकुश: डीएम

Posted on 30 June 2011 by admin

जिलाधिकारी नवदीप रिणवा तथा पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने अधीनस्थ कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक दशा में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों एवं उत्पीडऩ से सम्बन्धित प्रकरणों एवं अपराधों पर अंकुश लगना चाहिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाकर अवांछितों की सूची तैयार कर उन्हें सुधरने का अवसर दिया जाये अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ  कठोर कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आज विकास भवन स्थित सभागार में अपराध बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधों में हर हाल में अंकुश लगना चाहिये और यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्व निर्वहन में ईमानदारी नहीं बरतेगा या अपराध बढ़ाने में अपनी भूमिका रखेगा तो ऐसे कर्मियों के विरूद्ध सीधे निलम्बन व बर्खास्तगी की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने जनपद के विभिन्न थानों से आये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि 1 जुलाई से पूरे महीने एक विशेष ग्राम स्तरीय अभियान चलाकर ऐसे प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करें जो महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार, उत्पीडऩ, बलात्कार, दहेज प्रथा, छेडख़ानी, गलत नजर रखना, बदसुलूकी, गलत आचरण आदि में संलिप्त है। ऐसे व्यक्तियों को थाने बुलाकर उन्हें सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करे। यदि फिर भी वह अपने व्यवहार में बदलाव नहीं लाता तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए। उन्होंने थाना स्तरीय पांच सदस्यीय समाज सुधार समिति के गठन के निर्देश दिये जिसमें अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग के एक-एक सदस्य तथा दो सदस्य सामान्य जाति वर्ग के हो, जिनका चरित्र स्वच्छ एवं उज्जवल होना चाहिए। राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी अभियान में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।

एसपी ने कहा कि छोटे-बड़े प्रकरणों, महिलाओं के उत्पीडऩ आदि सभी प्रकरण के संज्ञान में आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाये। महिलाओं से सम्बन्धित घटनाएं जिस क्षेत्र में अधिक बढ़ती है उसके थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी जिम्मेवार होगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ओपी राय, एसपी सिटी दयाराम सरोज, समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसान के्रडिट कार्ड में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: सीडीओ

Posted on 30 June 2011 by admin

सीडीओ मुरली मनोहर लाल ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 30 जून की शाम तक सभी पात्र किसानों के फार्म भरने के निर्देश दिए हैं।

श्री लाल बुधवार को विकास भवन में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागवार कार्ड बनाने व वितरण के लक्ष्यों की समीक्षा की। 29 जून तक मात्र 15462 कार्ड बने पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए श्री लाल ने सभी ग्राम पंचायतों के किसानों को क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने 30 जून की शाम तक सभी पात्र किसानों के फार्म भरने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, गन्ना, कोआपरेटिव सहित विभिन्न विभागों के 330 कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 3952202 किसानों में से 142991 के पास क्रेडिट कार्ड हैं। 252211 किसान ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। सर्वे के दौरान 42371 किसान पात्र पाए गए। इनमें से 21121 के फार्म भरे जा चुके हैं जबकि 18258 के फार्म बैंक में भेज दिए गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधायक की कार ने महिला को रौंदा, मौत

Posted on 24 June 2011 by admin

गुरुवार की सुबह टहलने निकली एक अधेड़ महिला को एक विधायक की अल्टो कार ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। यह कार फर्रुखाबाद जिले के एक विधानसभा सदस्य की बतायी गयी है।

कोतवाली क्षेत्र स्थित जियाखेल मुहल्ला निवासिनी गंगावती (45) रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह छह बजे मॉर्निग वॉक के लिए निकलीं थीं। गर्रा पुल के पास तीव्रगति से आ रही आल्टो कार यूपी-76जेः 7300 ने सामने से उन्हें टक्कर मारती हुई रेलिंग में जा घुसी। घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर एनपी सिंह मौके पर गए और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार कार का नम्बर फर्रुखाबाद जिले का है। पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय से कार के बारे में जानकारी चाही लेकिन इसके बारे में देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका।

सूत्रों के अनुसार पुलिस और परिवहन विभाग के लोगों को कार के मालिक का नाम-पता मिल गया है लेकिन वे मीडिया को सिर्फ इसलिए बताने से कतरा रहे हैं कि यह कार सूबे में सत्तारूढ़ विधायक के एक रिश्तेदार की है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले में कार की जानकारी के लिए एआरटीओ कार्यालय में दरोगा को भेजा जायेगा। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं मृतका के पति नरेन्द्र पाल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता के दबाव में कार चालक को गर्रा फाटक पर पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया। उनका कहना है कि सिपाहियों ने इस कार को पकड़ लिया था लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक के फोन पर सिपाहियों ने उसे वहीं से मुक्त कर दिया। उधर इंस्पेक्टर एनपी सिंह का कहना है कि यह बात गलत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांशीराम आवास का निर्माण अधर में

Posted on 24 June 2011 by admin

सीलिंग की भूमि पर दाखिल रिट के आधार पर हाईकोर्ट के स्टे देने के साथ ही कांशीराम शहरी आवास योजना के तीसरे चरण में बन रहे 536 आवासों का निर्माण फिलहाल अधर में लटक गया है।

कांशीराम आवासीय योजना के तीसरे चरण में पुवायां तहसील में 536 आवासों का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए दो स्थानों पर भूमि का चयन किया गया था लेकिन पहले स्थान पर श्मशान भूमि का मुद्दा उछलने के कारण 316 आवासों का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका। जैसे तैसे प्रशासन ने इस मामले को सलटाया लेकिन अब दूसरे स्थान पर सीलिंग की भूमि पर हाईकोर्ट का स्टे आर्डर आ जाने के कारण 220 आवासों का निर्माण अधर में लटक गया है। जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम पुवायां शिवरतन वर्मा को तत्काल दूसरी जमीन तलाश कर आवासों का निर्माण शुरु कराने के निर्देश दिए हैं। श्री रिणवा ने दूसरे चरण में जलालाबाद में बन रहे 156 व तिलहर तहसील के 108 आवासों की प्रगति की समीक्षा की। एडीएम प्रशासन ओपी राय ने बताया कि बरेली मोड़ सहित, जलालाबाद व तिलहर में ओवरहेड टैंक, इंटरलाकिंग व सफाई व्यवस्था का कार्य शुरु करा दिया गया है। आवासों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है तीसरे चरण में भी काम जल्द शुरु हो जाएगा। बैठक में सभी एसडीएम, एक्सईएन आवास विकास, जल निगम, पीडब्लूडी तथा सम्बन्धित नगर पालिकाओं के ईओ मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in