चीनी मिल के ऊपर से जा रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन गिरने से लगभग डेढ़ सौ मकानों में आग लग गयी। इसमें जहां मकानों के सभी विद्युत उपकरण फुंक गये वहीं दो महिलाएं करेंट से बेहोश हो गयीं। आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना किया।
बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे चीनी मिल के डी तथा ई टाइप कालोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन अचानक टूटकर एचटी लाइन पर गिर गयी। मकानों की वायरिंग फुंक गयी। टी.वी., कूलर, फ्रिज, पंखे ठप होते ही तेज आवाज के साथ बल्ब एवं ट्यूब लाइटें टूट गयीं। मकानों में लगी आग एवं चारों तरफ फैले धुएं से कोहराम मच गया और लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुये।
इस दौरान करेंट से चीनी मिल कर्मचारी कृपाराम की पत्नी धनदेवी तथा ऊदल की पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी जिन्हें चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारियों वार्ता कर लाइन बंद करायी तब बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। दो माह में यह तीसरी घटना है। इससे आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इन का कहना है कि विभागीय लापरवाही से हाइटेंशन लाइन के नीचे जाल को भी नहीं डाला गया है जिस कारण मकानों से छू रही लाइन से आज यह घटना हो गयी।
उधर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विद्युत विभाग को आवासीय बस्ती से हाइटेंशन लाइन हटाने के लिये पत्र लिखा। उन्होंने डीएम और मिल के सभापति को भी अवगत कराया है।
हादसे में रामकिशोर, ऊदलपाल, शिवकुमार, सतीश चन्द्र सक्सेना, कल्लूराम, सतीश शर्मा, रामपाल, मुन्नालाल, श्यामलाल, मुनेंद्रपाल, लक्ष्मीकांत अवस्थी, चंद्रकांत, मिश्रीलाल, रामदेव मिश्रा, गिरधारीलाल, श्रीकृष्ण, सत्यवीर सिंह, रामकिशोर, रामपाल, तिन्नू सिंह सहित सैकड़ों लोगों का घरेलू सामान और उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये। लोगों ने विभाग से क्षतिपूर्ति मांग भी की है। प्रदर्शन के दौरान दुर्गेश शर्मा उर्फ रिन्कू, सुखपाल, पुष्पेन्द्र, राहुल वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, सत्येन्द्र, धर्मेन्द्र, प्रतीश, अश्वनी, आलोक वर्मा, कल्लूराम, शिवकुमार, राजेन्द्र, सतीश आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com