Archive | शाहजहाँपुर

25 किसान मित्रांे ने मांगी इच्छा मृत्यु, 9 अगस्त को लंेगे जिन्दा समाधि

Posted on 28 July 2011 by admin

किसान मित्रांे की ज्वलन्त समस्याओं का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक निराकरण न करने से क्षुब्ध होकर किसान मित्र वेलफेयर एसोसिए शन की जनपदीय बैठक एसोसिए शन के आवास विकास स्थित कार्यालय पर वयोवृद्ध सेवा निवृत्त वैज्ञानिक चै. महाराज सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक किसान मित्र ने उपेक्षा से आहत होकर इच्छा मृत्यु कीे मांग प्रदेश की मुख्यमंत्री से की। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि किसान मित्र योजना बन्द करने, बकाया मानदेय न दिये जाने व वादा खिलाफी से अत्यधिक आहत है। एक तरफ शिक्षामित्र व पंचायत मित्र योजनाओं का सुचारू संचालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ किसान हितैषी महत्वपूर्ण किसान मित्र योजना बन्द की जा रही है। फिर भी प्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नकल ढिढोरा पीट रही है। इससे आजिज जनपद के 25 किसान मित्रों ने नकली लोकतंत्र से आस्था खत्म करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर स्वेच्छा से इच्छामृत्यु स्वीकृत करने का निवेदन किया। सभी किसान मित्र 9 अगस्त को झूलेलाल पार्क लखनऊ पर महा घटना कर सामूहिक रूप से इच्छा मृत्यु (जिन्दा समाधि) लेंगे। किसान मित्रों की बैठक की अध्यक्षता कर सेवा निवृत्त वैज्ञानिक चै. महाराज सिंह यादव ने इसे अन्यायपूर्ण बताया और प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा कि शीघ्र किसान मित्र योजना सरकार को शीघ्र जारी करनी चाहिए। इच्छा मृत्यु की मांग करने वालों में देवकी नन्दन वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजकुमार, वीरपाल, वीरेन्द्र सिंह, रमेश पाल सिंह, प्रदीप कुमार, रफ्फन खां, अवनीश सक्सेना, प्रताप सिंह, रामनिवास, महेश चन्द्र, सियाराम यादव, सुधीर कुमार सिंह, राजेन्द्र पाल सिंह, धनपाल सिंह, तारिक हुसैन, अमर पाल आदि शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शौचालय निर्माण में हुआ लाखों का गबन

Posted on 28 July 2011 by admin

शासकीय योजनाओं के कार्यान्वयन में घोटालों की परत दर परत खुलना शुरु हो गई है। मनरेगा के बाद अब शौचालय निर्माण में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने इस मामले में लिप्त दो सेक्रेटरियों को निलंबित करने के साथ ही पूर्व प्रधानों को भी नोटिस भेजकर रिकवरी के आदेश दिए हैं। उन्होंने 15 दिन के अन्दर गबन की रकम जमा नहीं होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वसूली के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खुटार ब्लाक के गांव कहमरिया निवासी जमीलुद्दीन, तबुद्दीन, सुबाउद्दीन, शबीब, सलीमुल्ला आदि ने 16 मार्च 2011 में डीएम नवदीप रिणवा को पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2010-11 में गांव में स्वच्छता अभियान के तहत एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराए जाने का आरोप लगाया था। श्री रिणवा के निर्देश पर डीपीआरओ ने इसकी जांच एडीओ पंचायत राजवीर सिंह को सौंपी थी। जांच के दौरान शिकायतें सही पाई गई। श्री सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गांव में 50 बीपीएल व पांच एपीएल शौचालयों में से एक का भी निर्माण नहीं कराया गया था और न ही लाभार्थियों के खातों में कोई पैसा भेजा गया। इस मामले में डीपीआरओ ने पूर्व प्रधान मेराजुद्दीन व सेक्रेटरी हर्षवर्धन श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इसी तरह के एक अन्य मामले में पुवायां के बड़ागांव में 75 बीपीएल व आठ एपीएल शौचालय निर्माण न होने की शिकायत पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान की जिला परियोजना समन्वयक बीना श्रीवास्तव ने जांच की। इस दौरान सेक्रेटरी महेश कांत पांडेय ने गांव में 53 शौचालय बने होने तथा 30 पर काम कराने की बात कही थी लेकिन सत्यापन में एक भी शौचालय बना नहीं मिला। इतना ही नहीं उन्होंने एक भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इस पर श्रीमती श्रीवास्तव ने उन्हें व पूर्व प्रधान सविता शुक्ला को शौचालय निर्माण के लिए मिली धनराशि 177000 के गबन का दोषी मानते हुए कार्रवाई की संस्तुति की। डीपीआरओ अभय कुमार शाही की रिपोर्ट पर प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने दोनों सेक्रेटरी को निलंबित करने के साथ ही उनको व पूर्व प्रधानों को सरकारी धन के गबन का दोषी मानते हुए आधी-आधी रकम के जमा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने 15 दिन के भीतर पैसा जमा नहीं होने की स्थिति में वसूली प्रक्रिया अमल में लाने को कहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दर्जन भर गांवों में नहीं पहुंची एक माह से बिजली

Posted on 28 July 2011 by admin

जलालाबाद तहसील के अम्बेडकर ग्राम रुस्तमपुर चक से खण्डहर तक करीब एक दर्जन गांवों में एक माह से बिजली न पहुंचने से ग्रामीणों में त्राहि-त्राहि है।
शासन की मंशा के विपरीत यहां दलितों के ग्राम रुस्तमपुर चक में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक माह से बल्ब की रोशनी देखने को लोग तरस गये हैं। ग्रामीणों ने एकता क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसेवक चैधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर विद्युत विभाग एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें बताया गया है कि विद्युत सप्लाई एक माह से बाधित है परन्तु दर्जनों शिकायतों के बाद भी कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं। जिससे कई ग्रामों में अंधेरा पसरा रहता है। ग्रामीणों में विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाये जाने की मांग की है। लाइन ठप हो जाने से ग्राम चकचन्द्रसेन दिवियापुर, ढकियाआंई, गुरैया, खलसा, रूपापुर सहित कई गांवों में लोग परेशान हैं। लोगों ने शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रेमपाल, शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने छेड़ा इंकलाब, जमकर केन्द्र सरकार को कोसा

Posted on 28 July 2011 by admin

देश की जड़ों को खोखला कर रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा छात्र सड़क पर उतरे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों के चेहरे पर जबर्दस्त आक्रोश झलक रहा था। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सैकड़ों छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार को कोसा।

सुबह से अभाविप के कार्यकर्ता राजकीय क्रीड़ा स्थल खिरनी बाग में एकत्र होने लगे थे। यहां पर इकठ्ठे होकर सैकड़ों कार्यकर्ता नारे बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
श्भ्रष्टाचारियों सावधान, जाग उठा नौजवानश्, श्भारत माता की जयश् के नारों से युवाओं ने आसमान गुंजा दिया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट विनय पाठक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस जुलूस में कक्षा आठ के छात्रों ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों का कहना था कि अभी से उन्हें कदम-कदम पर हो रहे भ्रष्टाचार का अहसास होने लगा है। जुलूस में चल रहे एबी रिच कालेज के इंटर के छात्र शिवम द्विवेदी का कहना था कि देश की नसों में पेवश्त होते भ्रष्टाचार को दूर करना ही होगा। अभाविप के जिला संयोजक नवेन्दु ने कहा कि अभी आदोलन और आगे जाएगा। युवा छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी से वह अभिभूत हैं। परिषद के तहसील संयोजक चंद्रबरन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तिरंगा रैलियों का आयोजन करेगा।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संगठन मंत्री श्यामवीर, उत्तम मिश्र, यूथ अगेंस्ट करप्शन के सह जिला संयोजक रोहित मिश्र, पंकज मिश्र, अभिषेक, सुरजीत, चंद्रबरन, विजय, शिवाजी, गौरव, ओपी, अंकित, आकाश, अक्षय, शुभम, अतुल सैनी आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

18 वर्ष के वयस्कों के वोटरकार्ड बनाने के निर्देश

Posted on 27 July 2011 by admin

कस्बा खुटार में नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ने पालिकाध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली जिसमें 18 वर्ष के युवकों के अतिशीघ्र डोर-टू-डोर जाकर पहचानपत्र बनाने के निर्देश बीएलओ को दिये। सदस्य अखिलेश मिश्रा ने चार वार्डो के कई बूथों को बदलने की माँग की।

नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला व सदस्यों की बैठक में उपजिलाधिकारी डीपी श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड मे डोर-टू-डोर बीएलओ जाकर 18 वर्ष के वयस्को व जिनके पहचान पत्र खा गये है या फिर गलत बने हैं, पुनरू जाँच कर अतिशीघ्र बनवायें।

नगर पंचायत सदस्य अखिलेश मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर माँग की कि नगर पंचायत के चार वार्डों मे रायटोला बूथ 168, पूर्वीगढी देवस्थान बूथ 64, बजरिया बूथ 164, कोट बूथ 172 को जनहित मे बदला जाये क्योंकि मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिये निधारित दूरी से अधिक तय करनी पड़ती है जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से कतरा जाते हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

बैठक में उपजिलाधिकारी पुवायाँ, अध्यक्ष नगर पंचायत अनुपम शुक्ला, सदस्य अखिलेश मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी पीएन शुक्ला समेत सभी सभासद व स्टाफ मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसीलों में अवैध/अपंजीकृत मुंशियों का कब्जा

Posted on 27 July 2011 by admin

मुंशियों से परिसर खाली कराये जाने के जिलाधिकारी के आदेश बेअसर
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के नाम पर हो रही जम कर लूट-खसोट

तहसील परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाये अपंजीकृत मुंशियों व दलालों को तहसील परिसर से बाहर खदेड़े जाने के जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार सदर द्वारा तहसील परिसर में मुंशियों व दलालों को तीन दिन में परिसर खाली किये जाने का जो नोटिस चस्पा किया गया था उस पर कोई असर नहीं हुआ। तहसील परिसर में आज भी वकीलों से ज्यादा जगह दलालों ने कब्जा कर रखी है।

तहसीलों में सक्रिय दलाल आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर इन दिनों जमकर लूट खसोट कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा है। तहसीलों में अपंजीकृत दलालों द्वारा अवैध कब्जा कर लूट खसोट किये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से करने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा जा चुका है परन्तु तहसीलों में आज भी दलाल सक्रिय हैं।

तहसील सदर में कार्यरत एक मात्र स्टाम्प वेंडर मोहम्मद अली निर्धारित दर से ज्यादा पर स्टाम्प बेंच रहा है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिये दलाल 300 से लेकर 400 रूपये प्रति प्रमाण पत्र के लिये उगाही कर रहे हैं। इसके अलावा लेखपालों के कारिन्दे जब जांच के लिये आवेदकों के घर पर जाते हैं तो उनसे अलग से उगाही की जा रही है। तहसीलों में लेखपाल, कानूनगो, माल बाबू सब के सब प्रमाण पत्रों के नाम पर जम कर लूट खसोट कर रहे हैं। आवेदकों को स्कूलों में प्रमाण पत्र जमा करने की जल्दी होती है इसका फायदा उठाकर तहसील में सक्रिय दलाल और लेखपाल, कानूनगो व माल बाबू सभी आवेदकों से जमकर लूट खसोट कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम जनमानस की बात कहती है पीस पार्टी: मन्नान

Posted on 27 July 2011 by admin

26spn1पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान का स्वागत किया। सभा क्षेत्र एवं नगर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने जोर-शोर के साथ बरेली मोड़ पर किया। विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी एवं पदाधिकारियों ने श्री मन्नान को फूल मालाओं से लाद दिया। इससे पूर्व उनका काफिला बरेली मोड़ पर रूका तब उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेष का आम जनमानस बसपा सरकार से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इसी सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए पीस पार्टी उभरकर आयी है जो आम आदमी की बात कहती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल पीस पार्टी में है व अन्य पार्टियां केवल बरगलाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन ने पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा काम आज बहुत ही कमजोर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पीस पार्टी को आदमी की जरूरत है और इसे सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने की जरूरत है। पीस पार्टी की नगर महासचिव वरूण मुदगल ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी समाज की कुरीतियों को दूर करेगी जो हमारे समाज में मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित है। नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी ने कहा कि हम सब एक जुट होकर पार्टी को मजबूत करेंगे और बढ़-चढ़कर लोगों इस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए बुलावा देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वर्णकार समाज का हित चाहने वाले की ही सरकार बनेगी: सतीष

Posted on 27 July 2011 by admin

26spn2अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के परियोजना प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा सर्राफ के संयोजन में टीम का गठन करते हुए हार फूल माला पहनाकर सभी चयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया। सतीश सर्राफ ने कहा कि स्वर्णकार समाज को आज तक सरकारों ने कुछ नहीं दिया चाहें वह केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हमेशा स्वर्णकार समाज का शोषण ही हुआ है। उन्हांेने कहा कि यह चुनावी वर्ष है इस बार जिले में स्वर्णकार की संख्या 25000 से अधिक है। अब वही सरकार बनेगी जो स्वर्णकार का हित चाहेंगी। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में जाकर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज घूम-घूमकर सदस्यता दिलायी जायेगी। इस मौके पर जिन सदस्यों को शपथ दिलायी गयी उनमें श्यामपाल वर्मा अध्यक्ष, कौशल किशोर वर्मा महामंत्री, श्याम बिहारी वर्मा कोषाध्यक्ष सहित ग्यारह लोगों मंे आनन्द वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, रमेश चन्द्र वर्मा, इतवारी लाल, ओम प्रकाश वर्मा, रामरतन लाल वर्मा, राजाराम वर्मा, आनन्द वर्मा हैं। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद वर्मा मेरठ से अपनी टीम जिनमें घनश्याम सिंह, परमानन्द वर्मा, जेसी राजपूत, सहदेव जौहरी, राजेश जरगर, राधेश्याम प्रेमी, त्रिलोकी नाथ, प्रमोद वर्मा थे। इसके अलावा इस अवसर पर सैकड़ों स्वर्णकार बन्धुवर बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व आभार सतीश सर्राफ ने किया। सभा के विशिष्ट अतिथि भगवत प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अंततः टूट ही गई प्रशासन की कुभकर्णी नींद

Posted on 27 July 2011 by admin

नदियों में बढ़ते जलस्तर के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठे अधिकारियों की कुभकर्णी नींद आखिरकार टूट ही गई। प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल होने का दावा किया है। हालांकि अभी भी खतरा बने भैंसार बांध की मरम्मत या ठोकर बनाने के लिए एक भी धेला नहीं मिला है।

आज मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बातचीत के दौरान श्री लाल ने कहा कि फिलहाल जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। फिर भी प्रभावित तहसीलों में बाढ़ चैकियां स्थापित करने के साथ ही, खाद्यान्न, नाव व अन्य आवश्यक सामान आरक्षित कर लिया है जबकि फर्रूखाबाद में नाव आरक्षित कराने के साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए तत्कालिक तौर पर सहायता राशि भी प्राप्त हो गई हो है। विकराल स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजॉस्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ), फतेहगढ़ कैंट में सिखलाई रेजीमेंट व पीएसी के अधिकारियों से बात कर उन्हें तैयार रहने को कहा गया है। एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि सुरक्षित स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ की स्थिति में चैबीस घंटे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

बताते चलें कि बाढ़ के दौरान सबसे ज्यादा खतरा कलान स्थित भैंसार बांध को है। अगर इसे नुकसान होता है तो जलालाबाद तहसील तबाह हो जाएगी। पिछले साल की बर्बादी के बाद भी प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शायद यही वजह है कि नदियों में पानी छोड़े जाने के बावजूद अभी तक मांगी गयी धनराषि 10.54 करोड़ में से एक पाई भी नहीं मिली है।

एडीएम वित्त ने कहा कि यहां पर 19 ठोकरों की मरम्मत व सात नई ठोकरों का निर्माण कार्य कराया जाना है। गर्रा नदी पर बन रहे तटबंध में खामियां मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ जांच चल रही है तो वहीं कोलाघाट पुल की साइड रोड का कटान रोकने के लिए पीडब्लूडी को इसके दोनों ओर पत्थर आदि डलवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि जिले में कुल बाढ़ चैकियां 71 हैं जिसमें सदर में 10, तिलहर में 32, पुवायां में पांच तथा जलालाबाद में 24 जिनके पास उपलब्ध नावों में सदर में 16, तिलहर में चार, जलालाबाद में 14। वहीं जलालाबाद में 15 व तिलहर के लिए दस नाव फर्रूखाबाद में आरक्षित हैं। वाहनों के संचालन के लिए 500 ली. पेट्रोल, एक हजार लीटर डीजल, 120 किली. केरोसिन, दैवीय आपदा से प्रभावितों को तत्कालिक सहायता के लिए 25 लाख शासन से मिले दस लाख जलालाबाद को दिए हैं। वहीं बाढ़ राहत के रूप में पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर 35000, कच्चे पर दस तथा झोपड़ी गिरने पर ढ़ाई हजार की मदद दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे एक लाख की तत्काल मदद दी जाएगी।

प्रषासन ने बाढ़ चैकियों पर स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यहां पर चैबीस घंटे राजस्व, स्वास्थ्य, पशु पालन विभाग व आपूर्ति विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है। जिसके टोल फ्री नंबर 1077 पर बाढ़ की स्थिति की पल-पल जानकारी ली जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रेमचन्द्र कांग्रेस मंे हुए षामिल

Posted on 25 July 2011 by admin

spn-01केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री जितिन प्रसाद एवं पुवायां क्षेत्र में पूर्व विधायक चेतराम की उपस्थिति में आज श्री प्रसाद के कैम्प कार्यालय प्रसाद भवन पर पुवायंा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम चन्द्र त्रिवेदी ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस का झंडा अपने हाथों मंे लेकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। उधर जितिन प्रसाद ने जनता की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान श्री त्रिवेदी ने कहा कि वह भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जिताने मंे अपना सक्रिय योगदान देंगे एवं भविश्य में पुवायां क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती की दिशा में पूरी मेहनत के साथ कार्य करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद एवं पूर्व विधायक चेतराम ने कहा कि श्री त्रिवेदी जी के कांग्रेस में आने से कांग्रेस केा निश्चित रूप से बल मिलेगा। इस दौरान कांग्रे्रस की जि.अ. धर्मेन्द्र दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सुहेल वेग, शाहिद अनवर कुरैशी समेत तमाम प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in