किसान मित्रांे की ज्वलन्त समस्याओं का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक निराकरण न करने से क्षुब्ध होकर किसान मित्र वेलफेयर एसोसिए शन की जनपदीय बैठक एसोसिए शन के आवास विकास स्थित कार्यालय पर वयोवृद्ध सेवा निवृत्त वैज्ञानिक चै. महाराज सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक किसान मित्र ने उपेक्षा से आहत होकर इच्छा मृत्यु कीे मांग प्रदेश की मुख्यमंत्री से की। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि किसान मित्र योजना बन्द करने, बकाया मानदेय न दिये जाने व वादा खिलाफी से अत्यधिक आहत है। एक तरफ शिक्षामित्र व पंचायत मित्र योजनाओं का सुचारू संचालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ किसान हितैषी महत्वपूर्ण किसान मित्र योजना बन्द की जा रही है। फिर भी प्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नकल ढिढोरा पीट रही है। इससे आजिज जनपद के 25 किसान मित्रों ने नकली लोकतंत्र से आस्था खत्म करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर स्वेच्छा से इच्छामृत्यु स्वीकृत करने का निवेदन किया। सभी किसान मित्र 9 अगस्त को झूलेलाल पार्क लखनऊ पर महा घटना कर सामूहिक रूप से इच्छा मृत्यु (जिन्दा समाधि) लेंगे। किसान मित्रों की बैठक की अध्यक्षता कर सेवा निवृत्त वैज्ञानिक चै. महाराज सिंह यादव ने इसे अन्यायपूर्ण बताया और प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा कि शीघ्र किसान मित्र योजना सरकार को शीघ्र जारी करनी चाहिए। इच्छा मृत्यु की मांग करने वालों में देवकी नन्दन वर्मा, विजय कुमार सिंह, राजकुमार, वीरपाल, वीरेन्द्र सिंह, रमेश पाल सिंह, प्रदीप कुमार, रफ्फन खां, अवनीश सक्सेना, प्रताप सिंह, रामनिवास, महेश चन्द्र, सियाराम यादव, सुधीर कुमार सिंह, राजेन्द्र पाल सिंह, धनपाल सिंह, तारिक हुसैन, अमर पाल आदि शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com