Posted on 02 August 2011 by admin
निगोही कस्बा में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। इनमें दो बच्चे जीवत और स्वस्थ हैं। यह दोनों ही पुत्र हैं।
थाना व कस्बा निगोंही के ग्राम घटुई निवासी राजेश अपनी पत्नी राजवती को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे तांगे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा। उस समय स्टाफ नर्स किरन देवी तथा एएनएम सत्यभामा की ड्यूटी चल रही थी। जैसे ही तांगा रुका महिला ने मृत कन्या को जन्म दिया। उसके बाद जब तक स्वास्थ्य कर्मी उसे लेकर लेबर रूम तक जाते, उसने एक और मृत कन्या को जन्म दिया। करीब 10 मिनट बाद उसने दो पुत्रों को जन्म दिया। महिला के दोनों पुत्र स्वास्थ बताए जा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 July 2011 by admin
सदर तहसील में हुए अधिवक्ता-लेखपाल विवाद मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। लेखपालों ने धरना देकर आरोपित अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की अपनी जिद दोहराई तो अधिवक्ताओं ने भी प्रदर्शन कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान कर दिया। आज वे अदालती कामकाज से विरत रहे।
शनिवार को तहसील परिसर में ऊपरी तल पर लेखपाल संघ ने अपने साथी विकास पांडेय के साथ मारपीट करने वाले अधिवक्ता रज्जन बाबू मिश्र व उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। संघ के मंत्री विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि जबतक अधिवक्ता का लाइसेंस निरस्त होने के साथ ही गिरफ्तारी नहीं हो जाती लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। सभी ने एक स्वर में विकास पांडेय पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की भी मांग की। इससे पहले राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ गौतम व गन्ना पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने धरने पर जाकर लेखपालों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर सर्वेश कुमार, रामनाथ सिंह, रामनरायन वर्मा, इंदुभूषण पांडेय, वेदराम, आशुतोष, अनुपम तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर सदर तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने लेखपालों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा अधिकारी इसपर कार्रवाई करें। अधिवक्ता रज्जन बाबू व उनके पुत्र के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में लेखपाल विकास पांडेय को निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की गई। वकीलों का कहना था कि जबतक मांग पूरी नहीं होती तबतक वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान महेश चंद्र, आदर्श, महेंद्र कुमार, राजेश कांत, राजीव दीक्षित, विनोद श्रीवास्तव, महेंद्र बाजपेयी आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 July 2011 by admin
प्रमुख सचिव गन्ना विकास को लिखा पत्र
गन्ना शोध परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अब सत्ताधारी दल के विधायक भी खुलकर विरोध पर उतर आये हैं। परिषद के प्रभारी निदेशक व लेखाधिकारी के काले कारनामों की शिकायत निगोही के बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने प्रमुख सचिव गन्ना विकास से करके उक्त दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है।
बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा की ओर से प्रमुख सचिव को भेजे गये शिकायती पत्र में उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के कार्यवाहक निदेशक डा0 एमएल शर्मा पर भी भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाते हुये कहा है कि उन्होंने जहां एक ओर भ्रष्ट लेखाधिकारी बाल गोविन्द को संरक्षण दिया वहीं स्वयं भी विभाग को करोड़ों की क्षति पहुंचाकर अकूत धन सम्पदा अर्जित कर रखी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि गन्ना शोध के लिये लाखों रूपये के जो विदेशी उपकरण खरीदे गये हैं उनमें जमकर कमीशन खोरी की गयी। यह उपकरण प्रयोगशालाओं में धूल चाट रहे हैं। परिषद में तमाम रसायन, कीटनाशी, ग्लास वेयर केवल कागजों में ही खरीदे जाते हैं और दूसरे दिन खारिज कर दिये जाते हैं। जिनकी कीमत लाखों में होती है। बायोटेक टिश्यूकल्चर, मृदा रसायन, सभी केन्द्रीय प्रयोगशाला में उपकरणों के साथ प्रदर्शित हैं परन्तु इनके बारे में किसी वैज्ञानिक को कोई जानकारी नहीं है। टिश्यू कल्चर के नाम पर गन्ने के टुकड़ों से जमे पौधों को किसानों को भारी दामों पर बेचा जाता है। जबकि गन्ने में टिश्यू कल्चर कोयम्बटूर द्वारा पिछले 15 वर्षों से बन्द कर दिया गया है। लेखाधिकारी द्वारा परिषद की सुरक्षा के लिये ठेके पर लगाये गये 20 कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा रहा है जबकि वास्तव में मात्र 10 कर्मचारी ही लगे हुये हैं।
लेखाकार की हठधर्मिता से उच्च न्यायालय द्वारा 3 दिसम्बर 2010 को पारित आदेशों के बावजूद भी परिषद से रिटायर कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। जबकि प्रमुख सचिव ने पेंशन देने के आदेश भी पारित कर दिये हैं।
विभाग में वर्ष 2008 से मनमाने तरीके से निदेशक पद की भर्तीरोक कर कार्यवाहक निदेशकों से काम चलाया जा रहा है। जबकि विभाग में योग्य निदेशक मौजूद हैं। विधायक श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव से मांग की है कि दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को हटाकर यहां पर अन्य अधिकारियों की तैनाती की जाये। जिससे इसके अलावा तमाम अन्य शिकायतें पत्र में की गई हैं। इस संबंध में कार्यवाहक निदेशक डा0 एमएल शर्मा से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्वीच आॅफ मिला। जब उनसे व्यक्तिगत मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस विषय पर बात करने व मुलाकात करने से इंकार कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 July 2011 by admin
सात माह के बाद बरामद हो पायीं राजेन्द्र की पुत्रियां
सात माह बाद बहुचर्चित राजेन्द्र हत्याकाण्ड व उसकी लापता पुत्रियों का खुलासा भूतपूर्व एसओजी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद कर दिया। भूतपूर्व एसओजी प्रभारी ने लापता राजेन्द्र की पुत्रियों को नेपाल से मय तांत्रिक के पकड़ लिया। इसके साथ ही श्री मिश्रा की टीम ने तांत्रिक के साथ एक अन्य महिला को भी पकड़ा है। उक्त मामला पुलिस के लिए गले की हड्डी बना हुआ था वहीं श्री मिश्रा को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।
बता दें कि थाना सिंधौली के गांव पैगापुर निवासी राजेन्द्र के यहां जनवरी माह में तांत्रिक पालिका बाबा दो बच्चियों के साथ आया था। तांत्रिक के आग्रह करने पर राजेन्द्र ने कुछ दिनों के लिए उसे अपने घर में शरण दे दी थी। नौ जनवरी को तांत्रिक झांसा देकर राजेन्द्र व उसके दो मासूम पुत्री कुमारी पल्लवी, लल्लू पुत्र ज्ञानदेवी को उनकी बहन से मिलाने दिल्ली ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर गायब हो गया था। जिसका पता चलने पर राजेन्द्र की पत्नी सुशील देवी ने 23 जनवरी को पति व पुत्रियों की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मामले की जांच भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की टीम व थाना सिंधौली के कोतवाल गोरखनाथ को सौंपी गयी। जिसके बाद मामले की छानबीन में लगी पुलिस टीम को 29 जनवरी को राजेन्द्र का नर कंकाल नेपाल के काठमाण्डू मंे मिला। राजेन्द्र की शिनाख्त उसकी डायरी से की गयी। इसके बाद भी पुलिस टीम तांत्रिक व किशोरियों का पता नहीं लगा पायी। जिसके चलते अधिकारियों ने विनोद मिश्रा की एसओजी टीम भंग कर दी। इसके उपरान्त भी जांच भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा व सिंधौली कोतवाल करते रहे। कड़ी मषक्कत के बाद पुलिस टीम को सात माह बाद तांत्रिक व किशोरियों का पता चल गया। पिछले कई दिनों से नेपाल के काठमाण्डू में पड़ी पुलिस टीम को राजेन्द्र की पुत्रियां व तांत्रिक का ठिकाना मिल गया। दबिश के दौरान तांत्रिक मौके से फरार होकर नदी मंे कूद गया, लेकिन पुलिस ने राजेन्द्र की पुत्रियां व तांत्रिक के साथ रह रही सुनीता नाम की महिला को दबोच लिया। पुलिस टीम बीती रात तीनों को हिरासत में लेकर यहां ले आयी वहीं नेपाल पुलिस ने सुबह करीब नौ बजे तांत्रिक को नदी से पकड़ लिया। भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा के इस खुलासे के बाद जनपदीय अधिकारियों ने उनकी जमकर पीठ थपथपाई है। श्री मिश्रा की टीम ने सिंधौली कोतवाल गोरखनाथ सिपाही अजय व पुलिस लाइन के सिपाही नाजिम अली शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 July 2011 by admin
भय, भूख, भ्रष्टाचार के समूल नाश के दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव मंे विपक्षी दलों से मुकाबला करेगी। जनपद की ददरौल विधानसभा में सर्वाधिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार है। आम आदमी दहशत के साथ जीवन यापन कर रहा है। क्षेत्र में दहशत मिटाकर सर्वांगणी विकास मात्र भाजपा कर सकती है। उक्त उद्गार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत सिंह ने भावलेखड़ा मण्डल के कनंेग मठिया पर आयोजित पार्टी की बैठक मंे व्यक्त किये, जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह चैाहान ने की।
बैठक में श्री सिंह ने कहा कि ददरौल की जनता वर्तमान शासन से त्रस्त हो चुकी है। वह एक अच्छे विकल्प की तलाश मंे हैं तथा भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है तथा क्षेत्रीय जनता अपने बीच का सर्व सुलभ प्रत्याशी चाहती है। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पधारे संगठन मंत्री राहुल ने कहा कि भाजपा सदैव भ्रष्टाचार के विरूद्ध रही है तथा आम आदमी के हितों के लिए लड़ती रही है। कर्नाटक का सबसे ताजा उदाहरण है जहां मुख्यमंत्री येदुरप्पा का नाम खनन प्रकरण में आने मात्र से मुख्यमंत्री का त्याग पत्र ले लिया गया। भ्रष्टाचार, मंहगाई एवं मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण प्रदेश की जनता बसपा, कांग्रेस एवं सपा से आजिज आकर भाजपा की सरकार बनाने को आतुर हैं। कार्यकर्ता संयम एवं सद्भाव के साथ संगठन को मजबूत करें एवं पार्टी के शासन के समय संचालित कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता में प्रचार करें। बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की भावना के साथ भाजपा ने सदैव जनता की सेवा की है। भ्रष्टाचार देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। भ्रष्टाचार मंे आकंठ डूबी बसपा एवं कांग्रेस इससे लड़ने में सक्षम नहीं है। उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार से आम जनता बेहाल है। लूट खसोट की इंतहा हो गयी है। भाजपा जनपद की छह सीटों पर विधानसभा चुनाव की अपनी पूर्ण तैयारी कर चुकी है एवं जनपद के परिणाम इस बार चैाकाने वाले होंगे। कार्यकर्ता आज से ही चुनाव प्रचार में लग जायें। आपसी मनमुटाव छोड़कर सरकार बनाने के बड़े लक्ष्य के लिए निस्वार्थ भाव से पार्टी हित में कार्य करें। अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह चैाहान ने कहा कि भावलखेड़ा मण्डल के प्रत्येक यूथ पर विजय वाहिनी के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे तथा सभी बूथ कमेटियां गठित हो चुकी हैं। पार्टी शीघ्र ही प्रत्याशी चयन कर घोषित करें जिससे कार्यकर्ता खुले मन से विधानसभा चुनाव मंे लगे। बैठक में शरद कुमार सिंह, संतोष दीक्षित, अरूण कुमार सिंह, दयाशंकर शुक्ला, श्याम बाबू दीक्षित, चोबर लाल, शिवरूप सिंह, सोमदेव, सुरेन्द्र पाल वर्मा, प्रमोद सिंह, जयपाल वर्मा, घुरई लाल वर्मा, बड़े सिंह, सत्यप्रकाश प्रजापति, महेन्द्र प्रताप सिंह, इलियास खां, मेहन्दी हसन खां, नईम खां, राहुल पाठक, निलय कुमार सिंह, नवनीत सिंह, शैली सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 July 2011 by admin
जनपद तहसील तिलहर नगर पालिका की चेयरमैन खाशिया बेगम ने कहा है कि कस्बे के चैमुखी विकास के लिये पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। इसमें तीन करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराने के साथ ही पीरगैब तालाब का सौन्दर्यीकरण भी शामिल है।
पालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता करने हुये चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड के अंतिम चरण का कार्यकाल वे नगर वासियों के लिये यादगार बनाना चाहती हैं। इसके चलते 40 लाख रुपये से पुराने रोडवेज की हाटमिक्स रोड का निर्माण किया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आदर्श नगर योजना के तहत टाउनहाल रोड, अस्पताल के पीछे की रोड, शिशु मंदिर के समीप मार्ग तथा नजरपुर पचासा हाइवे सम्पर्क मार्ग करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन जनरेटर से लाइट आपूर्ति करने के लिये 40 केवीए का जनरेटर का क्रय किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये 150 पोल क्रय किये गये हैं, तीन माह में महामाया पेंशन के 300, स्मार्ट कार्ड 279, विकलांग पेंशन 145, वृद्धावस्था पेंशन 292, तथा विधवा पेंशन के 250 फार्म स्वीकृत किये गये है। उन्होंने कहा कि तिलहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिये नगर में 1000 पौधों का रोपण किया जायेगा।
चेयरमैन खाशिया बेगम ने बताया कि पीरगैव तालाब को पर्यटक स्थल घोषित करने से पहले इसका सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही तालाब के मध्य थ्री-स्टार होटल बनाया जायेगा। यह स्वप्न पूरा होते ही तिलहर टूरिज्म पैलेस के नाम से जाना जायेगा और दूरदराज से पर्यटकों के आने के कारण पालिका की आय का भी स्त्रोत बढ़ेगा।
इससे पूर्व चेयरमैन खाशिया बेगम, ईओ ओमप्रकाश गुप्ता तथा बसपा नेता इमरान खां ने पौधारोपण भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 31 July 2011 by admin
रोजा ब्लाक के भावलखेड़ा में आयोजित मेगा ऋण शिविर में स्वर्ण ग्राम रोजगार योजना तथा इन्दिरा आवास योजना के 254 लाभार्थियों को 59 लाख रूपये का स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
ब्लाक परिसर में आयोजित ऋण स्वीकृति कैम्प में राज्यमंत्री अवधेश वर्मा ने इन्दिरा आवास योजना के 134 लाभार्थियों को 45 लाख 50 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुरलाल आजाद ने सदभावना, उदय, अम्बेडकर, आदर्श स्वयंसहायता समूह सहित 12 समूहों के 120 सदस्यों को 13 लाख 50 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
खण्ड विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत धन राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जायेगी। किसी भी असुविधा क शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई की जायेगी। इस कैम्प में ब्लाक प्रमुख उधौलाल वर्मा, परियोजना अर्थशास्त्री उमाशंकर वाजपेई, नरेन्द्र सिंह सहित सभी प्रधान, बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 July 2011 by admin
प्रभारी जिलाधिकारी मुरली मनोहर लाल ने आज पुवायां के अंबेडकर ग्रामोें मंें निरीक्षण के दौरान धीमी गति से कार्य होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉटकुक्ड नहीं बनने पर नाराजगी जताते हुए डीपीओ से जबाव तलब किया है।
पुवायां तहसील के अंबेडकर गांव बिलसंडी खुर्द में निरीक्षण के दौरान संपर्क मार्ग में गड्ढे देखकर श्री लाल का पारा चढ़ गया। गांव में अंदर आने पर सीसी रोड व केसी ड्रेन का कार्य अंतिम चरण में मिला लेकिन 70 शौचालय में से मात्र 25 ही तैयार थे। 13 इंदिरा आवास में से दो का ही निर्माण शुरु हुआ था जबकि महामाया के 36 व सर्वजन आवास योजना के एक भी आवास का निर्माण कार्य होता नहीं मिला। श्री लाल ने सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय से कार्य पूरा कराने को कहा। सामुदायिक केंद्र में बिजली कनेक्शन, खडंजा बनवाने तथा सभी लाभार्थियों की पेंशन खातों में जल्द से जल्द भेजने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉटकुक्ड नहीं बनने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसी तहसील के अंबेडकर गांव बेहटा जेवां में संपर्क मार्ग की दशा काफी जर्जर मिली। यहां पर भी आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉटकुक्ड नहीं बनने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी से जबाव तलब किया है। श्री लाल ने उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण सुनिश्चित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार शाही, एई आरईएस एमसी शर्मा, बीडीओ विजय यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 July 2011 by admin
जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम मौजमपुर, लालपुर, अर्करा रसूलपुर, सरथौली एवं कुर्रिया कलां में हो रहे विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अवधेश कुमार वर्मा ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु कड़े निर्देश दिये।
श्री वर्मा ने इस दौरान विद्युत कार्याे की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को गांवों में 63 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिये। ताकि ग्रामवासियों को अच्छी बोल्टेज और ज्यादा बिजली मिल सके। घरों के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज की लाइन को हटाने और खुले तारों के स्थान पर बंद केबिल डालने के निर्देश दिये। ग्रामवासियों को विद्युत के नये कनेक्शन देने हेतु गांवों में ही शिविर लगाने के भी निर्देश दिये।
अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि शासन द्वारा विद्युत के बकाया बिलों की धनराशि को जमा करने हेतु एक योजना चलाई है जिसके अंतर्गत 15 सितम्बर से पूर्व विद्युत का बकाया जमा करने पर कोई भी ब्याज नहीं लिया जायेगा, इसका लाभ उठायेे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य को मानक के अनुरूप पूरी निष्ठड्ढा और पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिये। क्षतिग्रस्त खम्बो को हटाकर नये खम्बे लगवाने और ट्रांसफार्मर सुरक्षित स्थान पर लगवाने के निर्देश दिये।
ग्राम कुर्रिया कलां में ग्रामवासियो ने अवर अभियंता विद्युत के कार्याे से संतुष्टड्ढ न होने की जानकारी दी। जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सर्वेश वर्मा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 July 2011 by admin
77 के सापेक्ष 30 कर्मचारी कर रहे हैं काम, 4 वाणिज्य कर अधिकारी समेत 47 पद रिक्त
शाहजहांपुर (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देने वाले वाणिज्य कर विभाग का शाहजहांपुर कार्यालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जहां न तो समय से स्टेशनरी उपलब्ध हो पा रही है और न ही पत्रावलियों के समुचित रख रखाव की कोई व्यवस्था है। इतना ही नहीं सात हजार से ज्यादा पंजीकृत व्यापारियों की पत्रावलियां रखने के लिये रिकार्ड रूम तक नहीं है।
वाणिज्य कर विभाग चार खण्डों में विभक्त है और प्रत्येक खण्ड के लिये एक-एक वाणिज्य कर अधिकारी का पद सृजित है और मजे की बात यह है कि यह चारों पद रिक्त हैं। कर्मचारियों की स्थिति पर यदि हम नजर डालें तो यहां वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लिपिक, आशुलिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 77 पद रिक्त हैं। जिनके सापेक्ष मात्र 30 कर्मचारी कार्यरत हैं। कुल 47 पद रिक्त हैं। आधे से ज्यादा पद रिक्त होने के कारण कर्मचारियों पर काम का दबाव है और उनकी कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है।
एक-एक कर्मचारी को चार-चार पटलों का काम सौंप कर उनसे समय से सभी कार्य पूरे किए जाने की अपेक्षा की जाती है। काम पूरा न करने वाले कर्मचारियों पर निलम्बन की तलवार लटकी रहती है। गत दिवस शाहजहांपुर वाणिज्य कर कार्यालय का निरीक्षण करने आये विभागीय उच्चाधिकारियों ने कर्मचारियों की जम कर लताड़ लगाई और समय से काम पूरा न करने वाले कर्मचारियों को निलम्बन तक की धमकी दे डाली। विभागीय अनुशासन की डोर से बंधे डरे सहमे कर्मचारी अधिकारियों के सामने अपना दुखड़ा तक नहीं सुना पाये। या यूं कहें कि स्टाफ की कमी से भली भांति परिचित होते हुये भी अधिकारियों ने कर्मचारियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं बरती।
विदित हो कि वाणिज्य कर कार्यालय में खुले व्यापारी सुविधा केन्द्र/पंजीयन प्रकोष्ठ में व्यापारियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। बावजूद इसके इन दोनों विभागों में कोई पूर्ण कालिक कर्मचारी तैनात नहीं है। वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार कंचन ओर विमलेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंप कर काम चलाया जा रहा है। इसी तरह वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र द्विवेदी को लेखाकार, स्थापना, खाता पालक एवं खण्ड दो के डिप्टी एवं असिस्टेंट कमिश्नर के टंकक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार सिंह खण्ड-2 के दो पटलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसी तरह मनोज द्विवेदी, रमेश चन्द्र गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, अशोक कुमार राना व वेदप्रकाश गुप्ता को भी अतिरिक्त प्रभार सौंप कर काम चलाया जा रहा है। एक-एक कर्मचारी से चार-चार पटलों का कार्य लेकर उससे समय से कार्य पूरा करने की अपेक्षा की जाती है और समय से काम पूरा न करने पर हमेशा निलम्बन की तलवार लटकी रहती है। स्थानीय अधिकारी स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिये शासन को डी0ओ0 लेटर लिखने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।
व्यापार कर कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण तो कर दिया गया परन्तु इसके रख-रखाव की कोई चिन्ता नहीं की गई। अधिकांश कम्प्यूटर खराब होकर धूल चाट रहे हैं। विभाग का जनरेटर जब से लगा है तभी से आये दिन खराब रहता है। उसकी समुचित देखभाल नहीं होती। इतना ही नहीं जनरेटर चलाने के लिये डीजल तक का बजट विभाग के पास नहीं है।
उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर मिनिस्ट्रयल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कार्यालय में स्टाफ की कमी और उसके कारण कर्मचारियों पर बढ़ रहे काम के दबाव से कर्मचारियों में डिप्रेशन का मुद्दा कई बार कर्मचारी संगठन की मीटिंगों में उठाया तथा इस स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया परन्तु अधिकारियों के कानों पर जँू तक नहीं रेंगी। वाणिज्य कर कार्यालय शाहजहांपुर के कर्मचारी विभागीय अधिकारियों की तानाशाही और तुगलकी आदेशों से परेशान हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com