Archive | हरदोई

हाईटेक होगी विधानसभा मतदाता सूची

Posted on 13 May 2011 by admin

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा की मतदाता सूची को निर्वाचन नामावली सूची में मोबाइल टेक्नोलाॅजी का प्रयोग के विस्तृत स्वरूप को प्रदान करने की योजना बनाई है। जिससे मतदाताओं द्वारा प्रारूपों में मोबाइल नंबर लिखवाये जा रहे है। अधिकारी द्वारा निर्देश दिया जा रहा है। समय समय पर इनका प्रयोग करके निर्वाचित सदस्यों को सत्यापन करे। निर्वाचन कार्यालय का प्रारूप 6 का प्रयोग नाम बढ़ानें में प्रारूप 7 का प्रयोग नाम काटने में तथा प्रारूप 8 का प्रयोग किसी भी संशोधन को प्रयोग करने के लिए इस्तेमाल होगा। एक पत्र के द्वारा आयोग ने यही भी कहा कि सभी मतदाताओं द्वारा मोबाइल नंबरों की मांग भी रखी जाए। जो संभवतः बीएलओ को देने है। निर्वाचन अधिकारी गयाप्रसाद मिश्र ने बताया कि पुराने मतदाता जिनकी संख्या 21 लाख तक है कैसे इतनी जल्दी में प्राप्त हो सकेगे। यह एक चुनौती हैं परंतु उन मतदाताओं को जिनकों बीएलओं ने निर्देशित किया है आने वाले समय में निर्वाचन संबंधी जानकारी एसएमएस में दे दिया जाता है पुरानें मे यह संभव नही हो पा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी देवें अपनी संपत्ति का ब्यौरा

Posted on 11 May 2011 by admin

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी संपत्ति का ब्यौरा घोषित करे। ऐसा शासनादेश आया। और जिसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाकर जानकारी उपलब्ध कराई। शासन द्वारा आए पत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी उप बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक बेसिक शिक्षा आधिकारी को संपत्ति का ब्यौरा देने होगे। बीएसए ने कहा कि शासन स्तर से कई निर्देश आ चुके है। एक विशेष प्रोफार्मा के द्वारा बिना किसी गडबड़ी के अविलंब देवे परंतु उसके साथ यह भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि लिपिकों के संबंध में शासन का क्या निर्देश है। क्योकि कई बाबू कर्मचारी अधिकारियों से ज्यादा ऐशोआराम की जिंदगी बसर कर रहे है। इन लिपिको के द्वारा आलीशान मकान लग्जरी गाड़ी बैंक बैलेंस बच्चों की शिक्षा एवं सभी सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा जांच तीन स्तर सोशल आडिट

Posted on 11 May 2011 by admin

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना में पहली बार वास्तविकता देखने हेतु तीन स्तरीय जांच की जाएगी। जिसमंे जिला स्तरीय जांच अधिकारी कोई भी नही होगा। सोशल आडिट बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी समन्वयक और नेहरू युवा केंद्र के वालियन्टरों के द्वारा भौतिक सत्यापन तीनों के सदस्य संयुक्त रूप से करेगे। इसलिए तीनों की कार्यशाला की योजना विकास भवन सभागार में रखी गई। कार्यशाला का प्रारम्भ सीडीओ चैत्रावी दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इसका उद्देश्य कानून और नीतियां सार्वजनिक उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना है। ग्राम सभाओं में किए गए कार्यो का ब्यौरा खुली बैठकों में होगा। मनरेगा के समन्वयक आदर्श तालाब की खुदाई, नाली, खंडजा, चकरोड, पौधरोपण, साग भाजी, हैण्डपंप, बंधो की सफाई समेकित शिकायत सामग्री रजिस्टर, बैंक पास बुक सभी कुछ शोसन आडिट के तहत होगा। पहली टीम जाॅब कार्डो का विवरण कार्य की मांग व प्रक्रिया, दूसरी टीम स्तर का भ्रमण भौतिक प्रगति उपयोगिता, पेयजल, बच्चों की क्रेच व्यवस्था तथा तीसरी टीम बिंदु आदि सूचनाओं के साथ गांव में श्रमिकों के साथ साक्षात्कार, मजदूरों के भुगतान का विवरण, बैंको द्वारा भुगतान की जांच आदि सभी कार्यो का सत्यापन करेगी। डीआरडीए स्थित मनरेगा सेल में शिकायतंे दर्ज कराने के निर्देश निवारण किया जा सके। कार्यशाला में पीडी निर्वाचन, बीडीओ पीके सिंह, डीपीओ प्रकाश कुमार मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हादसों की भेंट या शनिदेंव का कहर, जनपद पर रहा मौत का ताडंव

Posted on 08 May 2011 by admin

जनपद पर शनिदेव का कहर भरपूर रंग लेकर आया। बिलग्राम कोतवाली के न्यौरा गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से चार बारातियों की मौत 17 और घायल हुए। हादसे में बसपा विधायक के करीबी की मृत्यु, तीनों टेंम्पों जिनसे टक्कर हुई अलग अलग जगहों पर गिरे जिसमें 20 लोग जख्मी साले बहनोई या पति पत्नी सभी जगह कोहराम आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के संबंध में जानकारी दी। रोडवेज बस और टैªक्टर ट्राली की टक्कर रोगटे खड़ी कर देने वाली थी। 100 मीटर तक बस ने ट्राली को घसीटा। लोग उसमें घण्टों फसे रहे। घायल और मृत शरीर बस को काटकर निकाले गए। घटना के संबंध में बताया गया बिलग्राम थाना क्षेत्र कन्नौज मार्ग पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा निवासी बाबूलाल की बेटी की बारात कन्नौज कोतवाली देहात क्षेत्र नौंरग पुर से आई थी। बाराती टैªक्टर ट्राली से लौट रहे थे। न्यौरा गांव के पास दिल्ली से लौट रही रोडवेज बस ने बारातियों से भरी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। हादसें में टैªक्टर पर सवार 35 वर्षीय अरिवंद पुत्र लवकुश, 45 वर्षीय रमेश, 24 वर्षीय पूरनलाल पुत्र गंगाराम, 50 वर्षीय मनफूल पुत्र सुंदरलाल, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। सभी मृतक नौरंगपुर जिला कन्नौज के निवासी थे। हादसे में 17 बाराती घायल हो गए। कुछ घायलों को उपचार हेतु सीएचसी तथा हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पुलिस पहुंची तथा बस और ट्राली को काटकर सभी को निकाला गया। दूसरी घटना सांडी थाना क्षेत्र के टेमनापुर निवासी 40 वर्षीय राजेश्वर पुत्र बलदेव शादी समारोह से भगहर हरियावां थाना क्षेत्र पूराबहादुर के बीच साइकिल सवार को बचाने में टेंपो पलट गया। हादसे में राजेश्वर के अलावा कुरसेली थाना हरियावां अनुज पुत्र भूपलाल, रामंिसंह, जगपाल, रामपाल घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर रामपाल की मृत्यु हो गई। तीसरी घटना हरदोई शाहजहांपुर मार्ग के चरौली गांव के पास शकाहा जा रहा टेंपो पलट गया। टेंपो का ड्राइवर 25 वर्षीय संदीप, 30 वर्षीय शिवशंकर, रामेश्वर, रामसनेही होमगार्ड, 50 वर्षीय इस्माइल अगने पत्नी 75 वर्षीय सदामुखी जख्मी हुए। बावन थाना क्षेत्र के हादसों में मोटरसाइलिक सवार जैकी पुत्र रामस्वरूप, शिवराज, रामशुल, और वाजिद मोटरसाइलिक टेंपो की भिडंत में जख्मी हुए। अगली घटना बघराई गांव के शादी समारोह से मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहे अधिवक्ता धमेंद्र द्विवेदी और संग्राम सिंह को टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे धमेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनके साथी संग्राम सिंह को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका हालचाल लेने के लिए विधायक रजनी तिवारी साथ बनी। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फर्जीवाड़ा संस्थाओं पर महिलाओं का धावा, सच्चाई बताओ

Posted on 07 May 2011 by admin

रायबरेली की एक संस्था जो राजीव गांधी महिला विकास योजना केे नाम पर महिलाओं को सदस्य बनाकर मीरा टाकीज के पास चंदीपुरवा में बोर्ड लगाकर कार्य कर रही है। जिसमें महिलाओं को प्रापर्टी लोन, होम लोन, समूल लोन, द्वारा महिला को उद्यमी सिलाई, कढाई, बुनाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण का भरोसा दिलाती रजिस्टेªशन आदि के नाम पर हजारों रूपए लूट चुकी है काफी समय से महिलाएं बेवकूफ बन रही थी। अब जब महिलाएं टेªनिग की बात करती है तो संस्था मुकर रही है। महिलाओं को गड़बड़ी का एहसास हुआ तो इकट्ठे होकर धावा बोल दिया। महिलाओं का उग्र रूप देखकर संस्था का मैंनेजर मुन्ना यादव नौ दो ग्यारह हो गया। सभी लोगों के ह्रास परिहास पर महिलाएं दुखी होकर कानूनी कार्यवाही की बात करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक अपराध का बदला जनता लेगी बसपा सरकार से: डा. अशोक बाजपेई

Posted on 07 May 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई ने कहा कि मौजूदा सरकार के प्रति जनता में आक्रोश नफरत और हर जुल्म का बदला लेने की कुव्वत है। और उसे इंतजार है तो सिर्फ चुनाव का। अबकी बार सपा की धमाकेंदार वापसी निश्चित है। उक्त बाते पिहानी कस्बे के मोहल्ला इस्लाम गंज में आफिज सलीम उल्ला के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कही। डा. बाजपेई ने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार में आम आदमी की कोई सुनवाई नही हो रही है। गरीब, दीन, दुखी, लाचार जनता फटे हाल जीवन जीने को मजबूर है वहीं करोड़ो रूपयों की धनराशि को सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकें उड़ा देने के पश्चात भी विकास कार्य अभी भी अधूरा है। सरकार के अभियान के तहत गरीब न तो लखपति बन पा रहा है और न ही बाबा जी मिशन पूरा हो पा रहा है। तो क्या है बाबा जी का मिशन, मूर्तिया, अंबेडकर पार्क, पार्को में करोडों रूपए के हाथियों को स्थापित करना। माया के द्वारा जो गरीबों कोे जो लालीपाप दिया जा रहा है कि वह दलितों की मसीहा है विकास के नाम पर वादे कर वोट लिए जा रहे है इससे विकास का पहिया स्थिर हो गया है। रूपए की चाहत से इस सरकार ने सारी मर्यादाएं ताक पर संवैधानिक परंपराओ को तार तार कर दिया है। पार्टी की मुखिया व नेता अपना और पार्टी का ही भला कर रहे है। दो दो सीएमओं और इंजीनियरों की हत्याएं हो चुकी है। प्रमुख सचिव की आत्महत्या, सरकार का किसान विरोधी रवैया, यूरिया, डीएपी, बीज कुछ भी तो उपलब्ध नही हो पा रहा है। किसान अपना गेंहू औने पौने दामों पर बेचने को मजबरू है। यह किसान अपना बदला चुनाव में जरूर लेगा। खनन के नाम पर उत्पीड़न, खनन रोकने के नाम पर पच्चीस हजार रूपए जुर्माना यह माया सरकार के विकास के लक्ष्य है। अबकी बार जनता निश्चित रूप से सपा की सरकार बनाएंगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मोहसिन, जमीर जैदी, धीरज गुप्ता, सईद कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबों की झोपड़ी भी होगी रोशनी से चकाचैंध

Posted on 05 May 2011 by admin

शासन स्तर से चयनित गांवों में जनपद के 12 ब्लाॅक दूधिया रोशनी से चमकेगें। शासन से 1995-96 से वर्ष 1997-98 में मा़त्र चयनित किए गए ग्रामांे की सूची तैयारी नेडा के द्वारा सोलर लाइटें लगाने का आदेश दिया गया था नेडा विभाग को कहा गया कि जिन गांवो में बिजली का बल्ब कभी नही जला टिमटिमाया जिनके वाशिंदों को अपनी झोपड़ी में बल्ब आने का इंतजार लंबे समय से था जिले के नेडा विभाग ने ऐसी 195 बस्तियां तलाश की जिस अनुमोदन के बाद निदेशायल की अनुमति से लाइटे लगाने का काम संबंधित फर्माे को आंवटित करके भेज दिया। इस संबंध में अपर अभियंता एके श्रीवास्तव  ने बताया कि 1541 लाइटों को लगाने का काम तीन भागों में पूरा होगा। यह पूरा काम तीन अलग अलग फर्मे जो दिल्ली गाजियाबाद कल्लकत्ता की है उनके अधिकारी जिले में आ चुकें और सभी अपना अपना काम कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

न्याय या अन्याय वृद्ध की मृत्यु, कचेहरी परिसर छावनी में तब्दील

Posted on 03 May 2011 by admin

हरदोई - सीजीएम कोर्ट हरदोई थाना पिहानी क्षेत्र ग्राम हाजीपुर मनका तन्नू उम्र 80 वर्ष तथा उसके पुत्र सत्यपाल, बहादुर, छुटक्के का मारपीट का मामला 1999 से दर्ज था। सोमवार को चारों अभियुक्तों की उपस्थिति में सीजीएम ने अभियुक्तों को तीन साल की सजा और 2500 जुर्माना की सजा सुनाई वृद्ध तन्नू सजा सुनते समय तबियत बिगड़ी और गिर पड़ा। संभालने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना घटित होते ही वादकारी तथा उनके वकील हंगामा करके तोड़फोड़ करने लगे। फर्नीचर और शीशे तोड़ दिए। मृतक के बेटों ने मृत्यु का कारण सदमा बताया। जिला जज ओपी वर्मा, एडीएम राकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला, शहर कोतवाल राजेश सिंह खबर मिलते ही वकीलों को शांत करने एवं व्यवस्था बनाएं रखने को कहा। चैकी प्रभारी और अधिवक्ताओं के साथ नोकझोंक धक्का मुक्की से हंगामा बढ़ता चला गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद जिलाधिकारी अवधेश कुमार राठौर, तथा पुलिस अधीक्षक लवकुमार भी स्थिति बिगड़ने की सूचना पाकर तत्काल घटना स्थल पर आ गए। और मामला तूल ने पकड़े समाधान निकालने की कोशिश करने लगे। अधिवक्ता नारेबाजी कर रहे है। न्यायालय परिसर में वृद्ध की मृत्यु पर सूचना बार कौसिंल आॅफ यूपी के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा एवं उपाध्यक्ष पीआर आर्या को भी दे दी गई। जिला जज ओपी वर्मा ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया। तब कही अधिकारियों से प्रयासों से जिनमें जिलाधिकारी ए.के सिंह राठौर एसपी लवकुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने जिला जज से वार्ता करके पोस्टमार्टम के बाद उसकी रिपोर्ट आने पर निष्पक्ष जाचं के द्वारा दोषियों को सजा दी जाएगी इन सबके मध्य में स्थिति पर नजर रखने कानून व्यवस्था न बिगड़े पीएसी बुलाकर पूरा कचेहरी परिसर छावनी में बदल गया। और उधर अधिवक्ता संघ से आपात बैठक आज बुला रखी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा की उम्मीदवार केवल रजनी तिवारी

Posted on 03 May 2011 by admin

सवायजपुर (हरदोई) - नए परिसीमन के अनुसार सवाजयपुर क्षेत्र से पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी एक मात्र विधायिका रजनी तिवारी ही होगी। अगर किसी अन्य ने पार्टी का नाम या झण्डे का प्रयोग करके अपने आप को पार्टी का बसपा प्रत्याशी बताकर प्रचार या प्रसार किया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि पार्टी सुप्रीमों मायावती ने विलग्राम विधानसभा विधायिका रजनी तिवारी को नवगठित सवायजपुर क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यह जानकारी स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी स्मृति महाविद्यालय में आयोजित बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में क्षेत्र प्रभारी नेकपाल भारतीय तथा प्रदीप राजवंशी ने दी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गौतम, अमित पाण्डेय, प्रणव द्विवेदी, आरपी सुमन, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शरीर के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगें ये फूल

Posted on 03 May 2011 by admin

हरदोई - हरदोई जनपद कें जिला उद्यान अधिकारी डाॅण् वीरेंद्र सिंह के मुताबिक देवी देवताओं पर चढ़ाने वाले यह फूल गेंदा, गुलाब, ग्लेडियस और रजनीगंधा अब इंसान की सेहत को सुधारेगें। ग्लेडियस के फूलों से कैंसर रोग की दवाएं बनती है। रजनींगधा से तमाम बीमारियों का इलाज होता है। उद्यान विभाग राजसेक्टर जिला योजना के अन्तर्गत देश की प्रमुख फैक्ट्रियों से कांट्रैक्ट करने के बाद फूलों की खेती शुरू करेगा। किसानों को खेती की लागत का पचास फीसदी अनुदान भी दिया जाएगा। शुरूआती स्थिति में कृषि भूमि फूलों की खेती प्रस्तावित है। इसमें 40 हेक्टेअर में गेंदा, 20 हेक्टेअर में ग्लैडियस, तथा 20 हेक्टेअर में रजनीगंधा की फसल होगी। इन सबके लिए शासन स्तर से किसानों का पचास फीसदी का अनुदान भी दिया जाएगा। सप्लाई के रेट दवा की कंपनियों से सौदा हो रहा है। जो सीधे किसानों से फूल को खरीदेगें। जिससे किसानों की माली हालत सुधरेगी। और हमारी जमीन को ऊर्जा प्राप्त होगी। इस समय जनपद के कोथावां, संडीला, और शाहाबाद के कुछ किसान इनका लाभ उठा रहे है। और वहां पर फूलों की खेती हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in