Categorized | हरदोई

हादसों की भेंट या शनिदेंव का कहर, जनपद पर रहा मौत का ताडंव

Posted on 08 May 2011 by admin

जनपद पर शनिदेव का कहर भरपूर रंग लेकर आया। बिलग्राम कोतवाली के न्यौरा गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से चार बारातियों की मौत 17 और घायल हुए। हादसे में बसपा विधायक के करीबी की मृत्यु, तीनों टेंम्पों जिनसे टक्कर हुई अलग अलग जगहों पर गिरे जिसमें 20 लोग जख्मी साले बहनोई या पति पत्नी सभी जगह कोहराम आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के संबंध में जानकारी दी। रोडवेज बस और टैªक्टर ट्राली की टक्कर रोगटे खड़ी कर देने वाली थी। 100 मीटर तक बस ने ट्राली को घसीटा। लोग उसमें घण्टों फसे रहे। घायल और मृत शरीर बस को काटकर निकाले गए। घटना के संबंध में बताया गया बिलग्राम थाना क्षेत्र कन्नौज मार्ग पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा निवासी बाबूलाल की बेटी की बारात कन्नौज कोतवाली देहात क्षेत्र नौंरग पुर से आई थी। बाराती टैªक्टर ट्राली से लौट रहे थे। न्यौरा गांव के पास दिल्ली से लौट रही रोडवेज बस ने बारातियों से भरी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। हादसें में टैªक्टर पर सवार 35 वर्षीय अरिवंद पुत्र लवकुश, 45 वर्षीय रमेश, 24 वर्षीय पूरनलाल पुत्र गंगाराम, 50 वर्षीय मनफूल पुत्र सुंदरलाल, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। सभी मृतक नौरंगपुर जिला कन्नौज के निवासी थे। हादसे में 17 बाराती घायल हो गए। कुछ घायलों को उपचार हेतु सीएचसी तथा हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पुलिस पहुंची तथा बस और ट्राली को काटकर सभी को निकाला गया। दूसरी घटना सांडी थाना क्षेत्र के टेमनापुर निवासी 40 वर्षीय राजेश्वर पुत्र बलदेव शादी समारोह से भगहर हरियावां थाना क्षेत्र पूराबहादुर के बीच साइकिल सवार को बचाने में टेंपो पलट गया। हादसे में राजेश्वर के अलावा कुरसेली थाना हरियावां अनुज पुत्र भूपलाल, रामंिसंह, जगपाल, रामपाल घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर रामपाल की मृत्यु हो गई। तीसरी घटना हरदोई शाहजहांपुर मार्ग के चरौली गांव के पास शकाहा जा रहा टेंपो पलट गया। टेंपो का ड्राइवर 25 वर्षीय संदीप, 30 वर्षीय शिवशंकर, रामेश्वर, रामसनेही होमगार्ड, 50 वर्षीय इस्माइल अगने पत्नी 75 वर्षीय सदामुखी जख्मी हुए। बावन थाना क्षेत्र के हादसों में मोटरसाइलिक सवार जैकी पुत्र रामस्वरूप, शिवराज, रामशुल, और वाजिद मोटरसाइलिक टेंपो की भिडंत में जख्मी हुए। अगली घटना बघराई गांव के शादी समारोह से मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहे अधिवक्ता धमेंद्र द्विवेदी और संग्राम सिंह को टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे धमेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनके साथी संग्राम सिंह को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका हालचाल लेने के लिए विधायक रजनी तिवारी साथ बनी। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in