हरदोई - हरदोई जनपद कें जिला उद्यान अधिकारी डाॅण् वीरेंद्र सिंह के मुताबिक देवी देवताओं पर चढ़ाने वाले यह फूल गेंदा, गुलाब, ग्लेडियस और रजनीगंधा अब इंसान की सेहत को सुधारेगें। ग्लेडियस के फूलों से कैंसर रोग की दवाएं बनती है। रजनींगधा से तमाम बीमारियों का इलाज होता है। उद्यान विभाग राजसेक्टर जिला योजना के अन्तर्गत देश की प्रमुख फैक्ट्रियों से कांट्रैक्ट करने के बाद फूलों की खेती शुरू करेगा। किसानों को खेती की लागत का पचास फीसदी अनुदान भी दिया जाएगा। शुरूआती स्थिति में कृषि भूमि फूलों की खेती प्रस्तावित है। इसमें 40 हेक्टेअर में गेंदा, 20 हेक्टेअर में ग्लैडियस, तथा 20 हेक्टेअर में रजनीगंधा की फसल होगी। इन सबके लिए शासन स्तर से किसानों का पचास फीसदी का अनुदान भी दिया जाएगा। सप्लाई के रेट दवा की कंपनियों से सौदा हो रहा है। जो सीधे किसानों से फूल को खरीदेगें। जिससे किसानों की माली हालत सुधरेगी। और हमारी जमीन को ऊर्जा प्राप्त होगी। इस समय जनपद के कोथावां, संडीला, और शाहाबाद के कुछ किसान इनका लाभ उठा रहे है। और वहां पर फूलों की खेती हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com