Posted on 23 May 2011 by admin
विकास खंड ग्राम पंचायत काकेमऊ में मनरेगा के तहत विकास कार्यो पर हुए कार्यो पर गोलमाल प्रकरण की वजह से 25 मई से आमरण अनशन की घोशणा करने की चेतावनी देने वाले मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डा. संदीप पाण्डेय ने प्रशासन के सन्मुख तीन सूत्रीय मांग पत्र रखा है। जो एडीएम को जांच रिपोर्ट सौपी गई उसमें पहली जांच जिलाधिकारी द्वारा दूसरी जांच शासन स्तर से अपर आयुक्त ग्राम विकास के स्तर से निश्चित की गई है। संदीप पाण्डेय ने कहा कि डीडीओ जनसूचना अधिकारी द्वारा पूर्व में तीन सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी जांच रिपोर्ट दे दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर 6,90,400 रूपए का भुगतान मजदूरांे पर बिना बैंक के खातों द्वारा लिया गया है। जब कि मस्टररोल में 2,24,500 रूपए के संलग्नक भी लगाए गए हैं। इसी आधार पर शेष धनराशि पर 4,65,900 का प्रमाण भी दिया गया है। रविवार को आशा आश्रम मनरेगा के मजदूरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम विकास आयुक्त के निर्देश पर जिलास्तर से आए तकनीकी सहायक महेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि संपर्क मार्गो से निर्माण कार्य 12.5 प्रतिशत का टालरेंश है। जबकि ड्रेन और तालाबों को कोई टालरेंश नहीं है। पूर्व की जांच में काकेमऊ मनरेगा मंे 6 लाख रूपए से अधिक का गोलमाल मिला। जबकि 56,059 रूपए ही दिखाया गया जिससे व्यय राशि 5.1 प्रतिशत होने से गबन की श्रेणी से पृथक कर दिया गया काकेमऊ में संपर्क मार्ग पर 83,000 संपर्क मार्ग के अलावा शेष करीब 11 लाख से अधिक की धनराशि ड्रेन की खुदाई पर बताई जा रही हैं इसलिए संदीप पाण्डेय ने मनरेगा के गोलमाल को सार्वजनिक करने की मांग उठाई। तथा तीसरी मांग में काकेमऊ प्रकरण जांच गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया जाए।जिससे लोगों में विश्वसनीयता कायम हो। गैरसरकारी सदस्यों में हरदोई के राधेश्याम कपूर, पूर्व एसपी अवकाश प्राप्त नसीम,पूर्व आईजी एसआर दानापुरी, सर्तकता विभाग पोष्ट आफिस के देवेद्र दीक्षित तथा विद्युत विभाग के अवकाश प्राप्त इंजीनियर टीपी सिंह का नाम भी इनमें शामिल किया जाएं।इधर केंद्र सरकार से ग्राम विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिता श्रीवास्तव के पत्र पर प्रदेश की प्रमुख सचिव ग्राम विकास की तरफ से अपर आयुक्त एनके अग्निहोत्री को काकेमऊ प्रकरण की जांच सौपी गई। शासन और प्रशासन दोनों में जांच पक्षकारों अधिकारियों के बयान लेने में तेजी लाने की बात संदीप पाण्डेय ने स्वीकार की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 May 2011 by admin
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मोहल्ला प्रगतिनगर आजकल शहर हरदोई के निवासियों के बीच काफी चर्चा में हो रहा है। क्योंकि यहां कई घटनाएं ऐसी हो चुकी है जो समाचार पत्रों की सुर्खियां बन चुकी है। ताजी घटना मोहल्ला प्रगतिनगर निवासी रामनरेश की पुत्री रीना(19) वर्ष की शादी 17 मई को जनपद के लखनऊ रोड पर स्थित बघौली थाना क्षेत्र के गोपार निवासी रामासरें के पुत्र सुनील कुमार के साथ हुई थी। सुनील कुमार पुलिस में कांस्टेबिल है और इस समय गाजियांबाद में तैनात है। 18 मई को रीना विदा होकर ससुराल गई 19 मई को रूककर 20 मई को चैथी की रस्म को पूरा करने हेतु वापस मायके आ गई। 22 मई को उसकी विदाई निश्चित थी। परंतु 20 मई की रात्रि को कमरे में जाकर के फांसी लगाकर जान दे दी। तथा ससुराल वालो पर सोसाइट नोट के द्वारा प्रताड़ना पिता को गांलिया देना फूल की थाली में उसके पति को खाना न देना आदि उलाहना से परेशान होकर वह उस कार्य को अंजाम दे रही है। ऐसा उसने अपने पत्र में लिखा है जो पुलिस को प्राप्त हुआ है। रीना के पिता रामनरेश की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति सुनील कुमार ससुर रामासरे, सास वीरमती, देवर आशुतोष मौसेरी सांस चंदीपुरवा निवासी सुखदेवी और उसके पुत्र राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने ससुर को उसी दिन हिरासत में ले लिया। पति ने थाने मंे समर्पण कर दिया। बाकी सब पर विधिक रूप से कार्यवाही चल रही है। विवेचना के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है। मुल्जिमों की गिरफ्तारी एक दो दिन में करने की बात पुलिस द्वारा बताई गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 May 2011 by admin
जहर खाकर या फासी के सहारे जीवन समाप्त करने की स्थानीय घटनाओं में प्रथम घटना बघौली थाना क्षेत्र की बरखेरवा निवासी(45) घर में कुछ विवाद हुआ रविवार को गांव के बाहर जाकर फांसी लगा ली। लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा देख लेने पर उन्हें बचा लिया गया। और उन्हंे उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना लोनार थाना क्षेत्र सरसैया निवासी गुड्डी (35) ने पति से विवाद होने पर जहर खा लिया। तीसरी घटना बघौली थाना क्षेत्र के चरागाह निवासी सतीराम (22) ने आपसी कहासुनी पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराकर परिजन उनका इलाज करवा रहे है। इसी प्रकार पाली थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अखिलेश ने नाराज होकरके कोई जहरीली दवाई खाकर जान देने की कोशिश। परिजन फौरन जिलाअस्पताल लाकर उनकी दवाई करवा रहे है। सभी घटनाओं में केवल पारिवारिक विवाद ही बताया गया हैं। यह सभी बचा लिए गए है आज के युग मंे सबकुछ बर्दाश्त है अपने अपने ही अभिभावकों की बात को बर्दाश्त करने की क्षमता खो रही इस आधुनिक युग के प्राणियों में।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 May 2011 by admin
जनपद हरदोई की शियासत को दो दशक तक भाजपा की नैया के खेवनहार महावीर सिंह का हृदय परिवर्तन हुआ और वह सपा में शामिल हो गए। कुंवर महावीर सिंह 1991 व 93 मेें भाजपा के टिकट पर विधायक रहे। और एक बार फिर जिलाध्यक्ष की कमान भी संभाली। भाजपा हाईकमान के अति विश्वसनीय साथी कुंवर महावीर सिंह को पराजय के बावजूद 1996 में 2002 में विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे थे। और 2012 में उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। परंतु कुछ दिन पहले अचानक वह भाजपाई से टाटा करके सपाई बन गए। भाजपा को करारा झटका लगा। वह उबरने की कोशिश कर रही थी। इस हादसे से हालाकिं जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव रंजन किसी भी प्रकार के नुकसान से इंकार कर रहे है। जिसकी भरपाई न हो सके। सपा की राजनीति करवट ले रही है लखनऊ से आई खबरों ने हलचल मचा दी। संडीला विधानसभा के सपाई दावेदार पूर्व एमएलसी अवध कुमार बागी एल्पसंख्यक नेता शराफत अली और कंुवर वीरेंद्र सिंह की दावेदारी सम्भावित खतरे की ओर इशारा कर रही है। रणनीतिकार इसे अच्छा नहीं मान रहे है। पूर्व एमएलसी अवध कुमार बागी 1989 में जनता के टिकट पर चुने गए थे वह भी भाजपा सपा और बसपा तीनों दलों की यात्रा कर चुके है। और अब फिर सपाई बनकर राजनीति को दिशा दे रहे है। हालाकिं मुलायम के दौरे पर अपने यहां कार्यालय का उद्घाटन करवाकर अपना दावा मजबूत बता रहे थे। परंतु अब शतरंज की बिसात पर कौन मोहरा कामयाब होगा यह संडीला विधानसभा की जनता तय करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 May 2011 by admin
जनपदवासी द्वारा मेमों ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी। पिछले बजट में कोई सूचना न मिलने पर काफी मायूसी थी। सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा रेवले बोर्ड तथा संसद में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया था। अब रेलवे मंत्रालय का पद छोड़ने से पहले रेलवे मंत्री ममता बनर्जी ने जनपद में मेमों ट्रेन की मंजूरी हेतु एक कदम आगे बढाया और हरदोई से लखनऊ के मध्य तीन मिनी स्टेशन की मंजूरी की खबर से जनता को काफी राहत मिली। जिसने भी सुना कहा कि अचानक दीदी शुक्रिया, धन्यवाद बधाई। चलते चलते दीदी ने यह काम बहुत ही अच्छा किया है। लखनऊ का सफर अब सुहावना हो जाएगा। यह इंटरमीडिएट ब्लाॅक हट(मिनी हट) हरदोई से करना के मध्य प्रथम, दूसरा संडीला रहमाबाद के मध्य, तीसरा काकोरी आलमनगर के बीच का होगा। इस मिनी स्टेशनों पर तीन स्टेशन मास्टरों की तैनाती एसएम सहित छह आदमियों की टीम काम करेगी। यह आईबीएच से रेलवे टैªफिक सुधारनें निर्बाध गति से चालू रहेगा। चालू वर्ष में यह पूर्ण रूपेण कार्य कुशलता के साथ एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे ट्रैफिक की बेहतरी हेतु उठाया गया कदम मेमों ट्रेन की मंजूरी की दिशा में संकेत की वस्तु से देखा जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 May 2011 by admin
ढर्रे पर चल रही आम आदमी की जिंदगी को विराम लग गया जैसे जैसे शाम होती पेट्रोल पंपो पर भीड़ बढ़ने पर जनमानस में कौतूहल जागा। पेट्रोल के दाम बढ़ाने का अंदेशा हो चुका था। सरकार की इस खबर से सौ फीसदी सच साबित हो गया। कि पेट्रोल की कीमतों के दाम निश्चित रूप से बढ़ेगे। सभी आम आदमियों का बजट धड़ाम से गिरा और पूर्ति के उपाय सोचने को कारोबारी मजबूर हो गया। भाई महंगाई केंद्र सरकार की गलत नीतियों को ठहराया गया। हमारे संवाददाता ने शहर का हालचाल लिया तो बढ़ईयन पुरवा के सुनील शर्मा, पीतांबर गंज के ज्ञान प्रकाश, काका गारमेंट के रूचिर गुप्ता, स्वराज आश्रम के मैनेजर कुंवर पाल ने कहा कि एक साल के अंदर पेट्रोल के दाम दो तीन बार बढ़ चुके है। दो पहिया वाहन मुश्किल से चल पाता है कीमत बढ़ेगी तब व्यापार मजबूरन कीमत बढ़ाएगा। महंगा होना स्वाभाविक है। शहर की हालत यह है कि जिसे जरूरत नही है पेट्रोल की वह भी अपने वाहन निकालकर भरवाने के लिए पेट्रोल पंपो की जरफ चल दिए। कुछ तो राहत मिलेगी। कई पेट्रोल मालिकों ने बाकायदा अपने अपने पेट्रोल पंपो का बंद कर दिया था। सब्जी फल, किराया भाड़ा सभी पर दाम बढ़ चुके है गृहणियां परेशान हो गई। शायद अबकी बार गैंस की बढ़ोत्तरी निश्चित है। यह महंगाई कहां ले जाएगी एक दूसरे से यही पूछती हुई दिखाई देती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 May 2011 by admin
यूपी विधानसभा के चुनाव 2012 में इस बसपा सरकार का वहीं हश्र होगा जो बंगाल में वामदलों का हुआ है। यह बिल्कुल निश्चित हैं। यूपी मंे भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यह उपरोक्त शब्द लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस मंे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि यह सरकार जमीन सस्तें दामों पर किसानों से खरीद करके उद्योगपतियों को दे रही है। किसानों का शोषण हो रहा है इसलिए कांग्रेस की सरकार इस वर्ष भूमि अधिग्रहण कानून को संशोधित करेगी। जिससे भविष्य में कोई भी सरकार किसानों का शोषण या दोहन न कर सके। बसपा की सरकार मंे अन्ना हजारें जैसे कर्मपुरूष पर आरोप लगाकर यह सिद्ध किया है कि सरकार उनसे बेचैन है। इसलिए भ्रष्टाचार की मुहिम को रोकने की मुहिम में लगी है। और आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी कांग्रेसियों की नजरबंदी में व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रत्येक को माला पहनाई और हौसला अफजाई की और इस सफल मुहिम के लिए कांग्रेसजनों को बधाई भी दी। सभी नजरबंद कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। और कहा कि ऐसे ही संघर्ष के द्वारा हम यपूी में कांग्रेस की सरकार बनाएगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 May 2011 by admin
जनपद के कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना मुखर आंदोलन तेज कर दिया। अल्प वैयश्क कारागार के बाहर गुरूवार को सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री एवं बसपा सरकार के खिलाफ नारें लगाय। कांगे्रस पार्टी और राहुल सोनिया ंिजंदाबाद करते रहे। अपनी अपनी टीम के साथ कारागार गेट के बाहर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, अन्य कांग्रेस जनों से मिलकर नघेटा रोड कार्यालय पर रणनीति बनातें रहे। कारागार में आए कांग्रेस जनों में पूर्व मुख्यमंत्री श्री पति मिश्र के पुत्र राकेश मिश्र, पूर्व एमएलसी तथा पूर्व मुख्यमंत्री वीरबहादुर ंिसंह के पुत्र,पूर्व विधायक परमात्मा शरण सिंह ने कांग्रेसियों का हालचाल जाना। अन्य लोगों में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेंश जी सहित बहुत से कांग्रेसी दिनभर मिलते रहे। दोपहर बाद बुतशाही कार्यकर्ताओं ने पुलिस की नजर बचाकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा बंद साथियों को भरोसा दिलाया कि हम आपकी लड़ाई जारी रखेगें। इसी प्रकार संडीला तथा सवायजपुर, हरपालपुर, में भी पुतला फंूकने की कार्रवाई की गई और सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। दूसरे दिन शनिवार को जितिन प्रसाद की आमद तथा भारी संख्या में कांग्रेसियों के जमावड़ा की आशंका से ग्रस्त प्रशासन ने देर शाम को सभी कांग्रेसजनों को रिहा करने का आदेश दे दिया। शनिवार को प्रातः ही गेट खोलकर आवश्यक कार्यवाई के बाद सभी कांग्रेसजनों से जाने को कहा गया। परंतु कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने सभी साथियों के साथ जेल के अंदर ही धरने पर बैठ गए कहा कि जब तक हमारे नेता जितिन प्रसाद जी केंद्रीय मंत्री हमारे बीच नही आते है हम यहां से नही जाएगें। उनके आने के पश्चात सभी कांग्रेसजनों ने ढोल बाजें और नारें के साथ मालाएं पहनकर पुष्प वर्षा करते हुए बाहर निकले और जिला मुख्यालय कांग्रेस भवन जुलूस के रूप मंे गए। इस अवसर पर सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, नगरअध्यक्ष, महिलाएं, कार्यकर्ता, वरिष्ठ कांग्रेसजन,प्रदेश और कंेद्रीय सरकार के भेजे नुमाइंदे मौजूद थे। सभी ने इसे लोकतंत्र की जीत और बसपा सरकार की हार बताई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 May 2011 by admin
हरदोई जनपद की संडीला तहसील में तीन गंाव अब नोएडा का भट्टापारसोल की जमीन तैयार कर रहा है। अभी तक प्रशासन व सरकार सो रही है। टोरंटो पावर प्रोजेक्ट के तहत स्थापित होने वाली जमीन भूमि अधिग्रहण की जमीन लेने वाले तीन गांव के किसान लामबंद हो चुके है। ठीक उसी प्रकार जैसे नोएडा के किसानों तर्ज पर पंचायतें और बैठके का सिलसिला चालू है। लगभग 1200 एकड़ की भूमि पर स्थापित होने वाले 1320 मेगावाॅट तापीय परियोजना हेतु तहसील द्वारा भूमि का चिन्हीकरण तैयार हो चुका है। यूपी में गूंज रही नोएडा की हुंकार यहां पर भी किसानों ने जोश भरकर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हो रहे है। किसानों को अगर जायज मुआवजा नही मिला तो उसी तर्ज पर आंदोलन की रूपरेखा बना चुकें है। रैसो के एक किसान सरदार के यहां पर उचित मुआवजें का मामला पंचायत में जोर शोर से उठाया गया। रैसो के ही बजुआमऊ, और जम्सारा के किसान आंदोेलित हो रहे है। नारा दे दिया है जमीन नहीं देगें हम अपनी जान दे देगें। हालांकि एसडीएम संडीला के संतोष राय ने बताया कि जमीन के एवज में मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। संबंधित कंपनी से पूरे समझौतें का मसौदा तैयार हो चुका है। और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। किसी भी दशा में किसानों को हक नहीं मारा जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 May 2011 by admin
कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विरोध दिवस जनपद हरदोई मंे पुलिस प्रशासन और कांग्रेसियोें मंे लुकाछिपी का खेल चलता रहा। जनपद के कांग्रेस मुख्यालय पर सभी कांग्रेसी इकट्ठे हुए और एक एक करके कांग्रेसियों की आमद हुई तथा ठीक उसी प्रकार योजना बंद्ध तरीके से शहर के मुख्य चैराहा सिनेमा चैराहे पर इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का मुखर स्वरूप प्रदान किया। राहुल गांधी की गिरफ्तारी, भट्टापुरवा में किसानों का समर्थन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चक्का जाम योजना को अमली जामा पहनाया। तब प्रशासन हरदोई देर शाम 79 कांग्रेसियों को शांतिभंग योजना के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिनमें से 78 जिला जेल भेजे गए तथा एक कांग्रेसी को तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अजय सिंह, लोकसभा प्रभारी आशीष सिंह, एनएसयूआई के सत्यम सिंह, रामेश्वर प्रसाद, राजपाल सिंह, राशिद बिलग्रामी, महिलाध्यक्षा सरोजनी मिश्रा, सर्वेशजनसेवा अनुपम दीक्षित, गुलाब सिंह सहित कई कांग्रेसियों को जो सैकड़ो की संख्या में थे हिरासत में ले लिया गया। फिर उन्हंे पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां पर महिला पदाधिकारी एवं महिला कार्यकर्ताओं को छोड़कर बाकी सभी को जनपद के बाल कारागार ले जाया गया। जहां पर उन्हें हिरासत में रखा गया है। यह सभी कांग्रेसी पुलिस को चकमा देकर बगल मंे भण्डारें का प्रसाद लेने के बहाने धीरे धीरे निकल कर पुलिस और प्रशासन की आंखो में धूल छोककर चले गए। कुछ कांग्रेसी अंदर बैठकर मीटिंग करते रहे। पुलिस वाले बाहर अपनी ड्यूटी देते रहे। देर शाम को जिलाध्यक्ष अजय ंिसंह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी तथा मण्डल प्रभारी एवं प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष उमेश जी ने कडे शब्दों में सरकार और जिला प्रशासन की निंदा करते हुए लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया। तथा अगले कदम पर लखनऊ प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर अगली कार्रवाई की रूपरेखा बनाने पर योजना बद्धतरीके से आंदोलन चालू रहेगा। ऐसा निर्देश उन्होेंने अन्य पदाधिकारियो को देते हुए निर्देश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com