Archive | हरदोई

इंजीनियर का शव पद्मावत एक्सप्रेस मंे मिला

Posted on 21 November 2011 by admin

पद्मावत एक्सपे्रेस के स्लीपर कोच नंबर दो से एक शव बरामद हुआ। प्राप्त कागजातों के आधार पर पता चला की यह शव इंजीनियर इंडियन टेलीकाॅम इंस्ट्ीट्यूट जो रायबरेली से स्लीपर कोच में दो में सवार हुए थे। शक्तिनगर निवासी राजेश कुमार सिंह (50) अधेड़ व्यक्ति का था जो संभवतः हृदय गति रूक जाने की वजह से उनकी मृत्यु को कारण बना। तब जीआरपी हरदोई ने मोबाइल नंबरों पर परिजनों को सूचित किया और रविवार को राजेश कुमार के साले संतोष और उनके परिजन हरदोई आए तो बताया कि इंजीनियर राजेश कुमार रामपुर जनपद में तैनात रहे और वही जाने हेतु घर से चले थे। शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट व अन्य निशान नहीं पाए गए। इसलिए पुलिस और परिजन हृदय गति रूकने पर मौत होनेे का कारण बता रहे है। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार की शाम को उन्हें परिजनों को सौंप दिया। इन सबसे पूर्व हरदोई जीआरपी को सूचना ट्रेन के गार्ड से प्राप्त हुई थी जो 11.40 बजे हरदोई आने पर शव को जीआरपी ने स्टेशन पर उतारा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दो कत्ल एक रात, थर्राया जनपद

Posted on 21 November 2011 by admin

कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम गाजू निवासी मुकेश दिल्ली मंे काम करता था। कुछ समय पूर्व ही वह गांव आया था तब संतोष ने उसका मोबाइल छीन लिया था। उस समय पर दिल्ली वापस चला गया। दीवाली पर वह पुनः घर वापस आया और यही पर रह रहा था। मुकेश के पिता रामभजन ने बताया कि मुकेश खेत पर सिंचाई कर रहा संतोष के उधर से निकलने पर उसने अपना मोबाइल मांगा। संतोष मांगने पर मारने दौड़ा तो उसने भागकर अपनी जान बचाई। मुकेश ने शाम को थाना कछौना पर उसकी शिकायत दर्ज करवाई और घर लौट आया। रामभजन पिता मुकेश के अनुसार दूसरे दिन शाम को 6.30 बजे वह पुत्र मुकेश के साथ आग ताप रहे थे तभी संतोष उसका भाई रामसेवक बराती बगैरह लाठी डण्डों से लैंस होकर आए और मुकेश पर ताबड़तोड़ हमला करके मरणासन्न कर दिया। जब तक कुछ समझे और दौड़े वह मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गए। मुकेश को कछौना पीएचसी पर ले जागा गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम हेतु भेजा और बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। अगर वक्त पर इलाकाई पुलिस चेत जाती तो यह मुकेश की जान बच सकती थी। दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी चंद्रप्रकाश (32) खेती बाड़ी का काम करता था। पत्नी की मृत्यु होेने के बाद सिघाड़ा बेचने हरदोई शहर को आता जाता था। अपने चार बच्चों की परवरिश भी कर रहा था। घटना के दिन हरदोई सिघाड़ा बेचने आया लेकिन वापस नहीं लौटा। बच्चोें ने सब जगह पता किया पर कोई सुराग हाथ न लग सका। वहीें दूसरे दिन सुबह जब उसका भाई तालाब से सिघाड़ा निकाल रहा था। तो भाई का शव तालाब में मिला। चंदप्रकश की दोनों आंखे चाकू से फोड़ी गई थी। सूचना पर भीड़ एकत्र हो गई और बताया गया कि रास्तें मंे उसका किसी से झगड़ा होना बता रहे थें। घटना के कारणों का अभी तब पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में कोतवाल उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मार्ग मंे झगड़े की बात उनके समझ में नहीं आ रही है तफ्तीश मेें खुलासा कर दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गायब लड़कियों का कोई सुराग नहीं मां बाप परेशान

Posted on 21 November 2011 by admin

संडीला कोतवाली क्षेत्र मंे सुनियोजित षडयंत्र के तहत गायब की गई लड़कियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है जिसके चलते उनके परिजन व पुलिस दोनों ही खासे परेशान नजर आ रहे है वहीं पुलिस की सर्तकता के सभी दावंे खोखले साबित हो रहे है। बतात चले कि क्षेत्र के मोहल्ला बरौनी निवासी एमए की 18 वर्षीय छात्रा फिरदौस को पड़ोसी अवनीश अस्थाना दिल्ली मंे नौकरी का झांसा देकर ले गया। ठीक इसी प्रकार 14 अक्तूबर को फिरदौस के साथ चार लड़किया दिल्ली मंे नौकरी के लालच में चली गई। स्थानीय थाना पुलिस ने सभी लड़कियों के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। बताया जाता है कि फिरदौस अपने साथ बैंक की पासबुक और एलआईसी के कागजात लेकर घर से चली गई थी। पर अभी तक न तो फिरदौस का पता लगा है न ही अवनीश का। वहीं पुलिस मामलें को लेकर अवनीश के रिश्तेदारों से भी पंूंछतांछ कर चुकी है पर अभी तक कोई सटीक सुराग नहीं लगा है। इसी प्रकार थाना औरास जनपद उन्नाव के गंाव जर्रई खेड़ा निवासी रामकुमार अपनी 20 वर्षीय पुत्री (काल्पनिक नाम) विमला को साइकिल पर बैठाकर 9 नवंबर को कासिमपुर थाना क्षेत्र के अलावलपुर जा रहा था तभी रास्तें में गोसवां सुंदरपुर के पास संतोष के साथ दो लोग मोटरसाइकिल से आए और तमंचे के बल पर लड़की को जबरन साइकिल से उतार कर बाइक से लेकर फरार हो गए। पिता ने पुलिस को सूचना दी। जिर्स कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दबिश दी पर पुलिस के मौके से पहुचनें से पहले आरोपी गंोसवां सुंदर पुर से भी निकल गए। घटना के संबंध में प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टेंपों बन रहे लेवर रूम, दो प्रसूताओं ने जन्में बच्चें

Posted on 20 November 2011 by admin

जिस प्रकार से जननी सुरक्षा पर सरकार जोर देकर अरबों रूपए खर्च कर रही है। ठीक उसी प्रकार क्या उसी तल्लीनता के साथ उनके कर्मचारी भी काम कर रहे है। गांव गांव में स्वास्थ्य परिचारिका रखी गई है। जो अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए जोरदार संघर्ष करती है। ठीक उसी प्रकार वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन की जिम्मेदारी स्वयं क्यों नहीं उठाती। कल जिलाअस्पताल गेट पर दो प्रसव टेंपों के अंदर करवाए जा रहे थे तब लोगांे की जुवान पर एक ही शब्द रहा टेंपों बन गए है अस्पताल का लेवररूम, घटना के संबंध में जानकारी मिली की एक टेंपों सुरसा थाने में गोरही मजरा खजुराहरा निवासी विनोद कुमार पत्नी निर्मला को प्रसव पीड़ा होेने पर टेंपो से जिला अस्पताल लाए, जिला अस्पताल का गेट बंद था आशा बहूं डाक्टर के पास अंदर गई थी तभी टेंपों के अंदर प्रसव हो गया। दूसरा टेंपों भी सुरसा थाने के पोथे पुरवा से आशाराम पत्नी केतकी को लेकर आया। तब भी गेट बंद था गेट खोलने में देरी होने पर टेंपों में ही प्रसव हो गया। दोनों में आशा बहंू का प्रसूता को देर से लाना ही समझ मंे आ रहा हैं हकीकत पर जानकारी घोर लापरवाही की वजह ही ग्रामीण क्षेत्र से आए यह परेशानी उठाते है। जबकि सीएमओ सबकुछ ठीक ठाक बताकर पल्ला झाड़ रहे है। स्वास्थ्य निदेशालय भी जांच की बात करके लीपापोती करने मंे लगा हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति में युवाकंधों की जरूरत-सांसद नरेष अग्रवाल

Posted on 19 November 2011 by admin

वर्तमान राजनीति को नए परिवेष में नौजवान को मजबूर दृढ़इच्छा शक्ति रखने वाले युवाओं की आवष्यकता पर जोर देते हुए नया इतिहास बनाने वालों मंे आगे आने की जरूरत है। यह कहना है सांसद तथा बसपा महासचिव नरेष अग्रवाल का जो लाल बहादुर शास्त्री इंटरकाॅलेज में आयोजि पाल समाज की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि हमनें अपनी जिम्मेदारी अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल को सौंप दी जो आपकों नए माहौल मंे नए विकास का आयाम देगें। आपके और उनके बीच के मार्ग दर्षन के लिए हम सेवा हेतु हमेषा तैयार है। उन्होंने कहा कि पाल समाज जब भी हमें आवाज देगा हम हमेषा सहयोग के लिए तैयार रहेगें। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य बलरामपाल, द्वारिकाप्रसाद पाल, मुन्नूलाल पाल आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांव में आर्षीवाद योजना के लिए बेटियां ढूढे नहीं मिल रही जबकि जनगणना के मुताबिक जनसंख्या बढ़ी हुई है

Posted on 19 November 2011 by admin

जनगणना की  रिपोर्ट से पता चलता की है कि जनपद की आबादी काफी बढ़ चुकी है। दो दर्जन ब्लाकों की रिपोर्ट यह कह रही है कि ग्रामीणों के आंगन में बिटिया की किलकारी नहीं गूंज रही है यह हकीकत सरकारी सर्वे के सामने आने पर सरकारी अधिकारी हैरान और परेषान है। जानकारी के मुताबिक बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के अनुसार गरीब परिवार मंे जन्मी बिटिया के लिए बीस हजार की एफडी दी जाती है। जो महामाया गरीब बालिका आर्षीवाद योजना के अनुसार की जाती है। यह काम आंगनबाड़ी की मद्द से बाल विकास पुष्टाहार आर्षीवाद योजना के तहत मिलती है। जो बालिका के 18 वर्ष पूरा होने पर एक लाख रूपए में दी जाती है। जो बिटिया की पढ़ाई और सारा खर्चा मां बाप उम्र पूरी होने पर उठाते है। फिर भी पात्रों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब रिकाॅर्ड ख्ंागाला गया तो सात ब्लाॅकों के बाइस गांवों में यह लाभ किसी को नहीं मिला। लोग हैरान है परेषान है डीपीओ ओमप्रकाष चैरसिया इस मामले में विभाग को जिम्मेदार बता रहे है। परियोजना के जिम्मेदारों से जबाव तलब करके सीडीपीओ से स्पष्टीकरण दिए जा चुके है और लाभार्थी को लाभ देने का फरमान भी वह जारी कर रहे है। इन गांवों मंे शाहाबाद के गौरिया, बारीपुर, नोरेग्राम, मीरपुर गन्नू, सराॅय खास, मंगलीपुर भरखनी के अहमदपुर, मैकपुर, बिनयकामिनी, दौलतपुर, हरियावां के कलवरी ग्रांट, हिल्लापुर, खजुआ, सकूराबाद, हल्दौरा आदि ग्रामों की हकीकत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केंद्रीय टीम का नर्सिग होम पर छापा, मचा हड़कंप, मीडिया के सामने चेहरा छिपाया

Posted on 19 November 2011 by admin

नई दिल्ली से आई केंद्रीय जांच एजेंसी ने शहर के नामी गिरामी नर्सिग होम पर छापे की खबर फैलते ही मीडिया सहित शहर के निवासी जमा हो गए। बताते है कि जब केंद्रीय टीम लखनऊ से आई तो सीएमओ डा. एसके तिवारी से मुलाकात के बाद पूरे तथ्य सामने रखे तब डिप्टी सीएमओं डा. अष्वनी कुमार को उनके साथ रवाना करके टीम लखनऊ चंुगी पर जाकर रूकी और इमली रोड होते हुए रफी अहमद किदवई काॅलेज के सामने स्थित नर्सिग होम पर पहुंचकर उनका काफिला रूका। छापा डालते वक्त मरीजों व तीमारदारों मंे हड़कंप मच गया। टीम द्वारा सारा रिकाॅर्ड खंगाला गया। टीम ने लिंग परीक्षण की सिलसिलें वार जांच की और कर्मचारियों से पूंछताछ भी की। उस वक्त इन सदस्यों ने मीडिया से काफी दूरी बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। शाम तक चली कार्यवाही के बाद टीम बाहर आने पर मीडिया की फ्लष लाइट चमकने लगी। टीम मंे शामिल महिलाओं और पुरूषकर्मी बचने का प्रयास करते हुए कैमरे की नजर से हुए ओझल हो गए। कार्यवाही के वक्त सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, डिप्टी सीएमओ तथा डा. समषुल हसन के साथ पुलिस फोर्स काफी संख्या में मौजूद रही। कार्यवाही के समय डा. सहित नर्सिग होम का पूरा स्टाफ मूकदर्षक बना रहा। इस प्रारंभिक जांच में पुलिस मौजूद नहीं थी फिर ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी जो पुलिस बुलानी पड़ी और फिर कंेद्रीय टीम के सदस्य पेपर फाइल और महिलाएं दुपट्टे या हाथों से अपना चेहरा छुपाए हुए निकली। यह सब चर्चा का विषय मीडिया और उपस्थित लोगों में रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस केे जिला महासचिव पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप, सांसद अन्नू टंडन की आड़ मंे करते रहे ठगी

Posted on 18 November 2011 by admin

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संडीला विधानसभा के लिए सषक्त दावेदारी पेष करने वाले विवेक मिश्रा के विरूद्ध धोखाधड़ी करके दो लाख 45 हजार रूपए हड़पने का आरोप थाना कोतवाली देहात के ग्राम खेतई निवासी फिरोज पुत्र मुर्तजा अली ने आरोप लगाया है। खेतुई निवासी फिरोज ने लोकवाणी के माध्यम से जिलाधिकारी को षिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाते हुए कहा कि वह फिरोज वेल्डर्स एंड डेवल फर्म के नाम से व्यापार करता है। प्रधान तथा सेक्रेटरी के माध्यम से काम कर रहा था। अपने कार्य हेतु रेलवे गंज स्थित बैंक आॅफ इंडिया से तीन लाख रूपए की लिमिट बनवाई थी। विपक्षी विवेक मिश्रा को लाइट के सामान के लिए एक लाख 80 हजार रूपए तथा 65 हजार रूपए का भुगतान चेंक के माध्यम से दिया था। विपक्षी विवेक मिश्रा ने लाइट का सामान न तो दिलवाया और न तो पैसे वापस किए। जब वह उनसे पैसे मांगने पहुंचा तो उसे गाली गलौज करके भगा दिया गया। जिसका विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी कि सांसद अन्नू टंडन से हमारें अच्छे संबंध हैं अन्नू टंडन के चलते हम मामलें का रफा दफा करा देगें। षिकायत कर्ता फिरोज ने बताया कि कांग्रेस के महासचिव विवके मिश्रा के विरूद्ध फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रूपए निकालना फर्जी मोहरों का इस्तेमाल करना लालच देकर कई लोगोें से रूपए ऐठने का मामला कई थानों में दर्ज है। जिलाधिकारी को षिकायती पत्र देकर अपनी जान माल की हिफाजत तथा पैसे दिलवाने, विवेक मिश्रा के विरूध धोखाधड़ी व ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी बकाया पर कानून का शिकंजा होगी कार्यवाही

Posted on 18 November 2011 by admin

सरकारी लोन लेना अच्छी बात है परन्तु ब्यवसाय न करके निजी खर्च में प्रयोग करके पैसा जेसे नहीं ही देना पड़ेगा सोंचना बुरी बात हैै। अब अनुसूचित वित्त एंव विकास निगम बकायेदारों पर नोटिस और आर0सी जारी करने जा रहा है निगम की 6 योजनाओं मे ऋण के बकायेदार डेढ हजार के आस पास है जिन्हे नोटिस और आ0सी भेजी गयी है अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को वित्त एंव विकास निगम मे कई योजनाओं का संचालन होता है। निगम के द्धारा अनुदानशुदा लोन जरुरत मन्दांे को दिया जाता है। निगम के आधा दर्जन योजनाओं में अदा न करने पर अफसर और कर्मियों द्धार आर0सी जारी है विभाग मे पम्प सेट योजना मे 20 हजार का लोन दिया गया जिसमें 10 हजार अनुदान का था शेष पर 5 फीसदी का ब्याज मात्र 150 लोगों ने ही लोन अदा किया। लघु ब्यवसाय योजना मे 282 लोंगो को 1 लाख का लोन दिलाया गया जिसमे 10 हजार अनुदान शेष 90हजार का 5 फीसदी ब्ययज था पर किसी ने भी ब्याज या रु0 जमा नही किया महिलाओं ने स्वरोजगार को 340 महिलाओं को 25 हजार का लोन दिया गया जिसमें 10 हजार अनुदान व 15 हजार पर 4 फीसदी ब्याज 4 किस्तों मे 3 वर्षो में जमा करना था। परन्त 3 वर्ष बीत जाने पर महिलाओं ने किस्त नही दी सिलाई मसीन योजना 85 आवेदकों को 20 हजार की मसीने शेष 10 दस हजार पर 6 फीसदी का ब्याज था। रिक्शा ठेलिया योजना मे 543 लोगों ने आधी दर पर रिक्शा ठेलिया लेकर लोन दिलाया गया इसमें 48 रिक्शों पर आधी छूट तथा 4 हजार की ठेलिया आधी और 2 हजार पर 7 फीसदी ब्याज अदा करना था परन्तु 43 लोगों ने रु0 जमा किया निगम के सहायक प्रबन्धक यूपी सिंह ने बताया सभी ऋणों व बकायादारों पर आर0सी जारी कर दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जननी सुरक्षा में एक करोड़ का घोटाला युवा कांग्रेस का दावा

Posted on 16 November 2011 by admin

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत जननी सुरक्षा योजना पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषीष सिंह ने दावा किया। कि इसमें करोड़ों रूपए का घोटाला किया गया है। जो जिला स्तर पर सीएमओं कार्यालय द्वारा युवा कांग्रेस के द्वारा सूचनाएं मांगी गई थी। उसी क्रमानुसार एनआरएम की सूचना की सत्यता जानने के लिए उन्होंने सर्वे किया। जिसमें युवक कांग्रेस के संग्राम सिंह ने नेतृत्व किया। गुलाब सिंह, अनुपम दीक्षित आदि ने घर घर जाकर के 500 लाभार्थीयों से जानकारी ली। तो पता चला की 1400 रूपए चेंक के एवज में लाभार्थियों को 50 रूपए से लेकर 700 रूपए तक की वसूली की गई। रूपए जमा होने के बाद उन्हें चेंके दी गई। लाभार्थी को आने जाने का किराया भी नहीं दिया गया। वर्ष 2010-11 में सबसे ज्यादा रूपया सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र पिहानी पर खर्च हुआ। जहां पर 11 हजार लाभार्थी रहे और 500 लोगों को मामला सामने आया। इन लाभार्थियों को प्रसव पीड़ा के दौरान दवाइंया बाहर से लानी पड़ी। आडिट मंे दहेलिया, बगराहा, पंेग पडरी सहित तीन दर्जन गावों का चट्ठा चिट्ठा सामने आया है। खुलासा करने वाली आॅडिट टीम में नीलू वर्मा, राजेंद्र राठौर, शेख सलीम कृष्ण कुमार आदि रहे। इस प्रकार पूरे जनपद में करोड़ों का गोलमाल निकल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in