जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संडीला विधानसभा के लिए सषक्त दावेदारी पेष करने वाले विवेक मिश्रा के विरूद्ध धोखाधड़ी करके दो लाख 45 हजार रूपए हड़पने का आरोप थाना कोतवाली देहात के ग्राम खेतई निवासी फिरोज पुत्र मुर्तजा अली ने आरोप लगाया है। खेतुई निवासी फिरोज ने लोकवाणी के माध्यम से जिलाधिकारी को षिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाते हुए कहा कि वह फिरोज वेल्डर्स एंड डेवल फर्म के नाम से व्यापार करता है। प्रधान तथा सेक्रेटरी के माध्यम से काम कर रहा था। अपने कार्य हेतु रेलवे गंज स्थित बैंक आॅफ इंडिया से तीन लाख रूपए की लिमिट बनवाई थी। विपक्षी विवेक मिश्रा को लाइट के सामान के लिए एक लाख 80 हजार रूपए तथा 65 हजार रूपए का भुगतान चेंक के माध्यम से दिया था। विपक्षी विवेक मिश्रा ने लाइट का सामान न तो दिलवाया और न तो पैसे वापस किए। जब वह उनसे पैसे मांगने पहुंचा तो उसे गाली गलौज करके भगा दिया गया। जिसका विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी कि सांसद अन्नू टंडन से हमारें अच्छे संबंध हैं अन्नू टंडन के चलते हम मामलें का रफा दफा करा देगें। षिकायत कर्ता फिरोज ने बताया कि कांग्रेस के महासचिव विवके मिश्रा के विरूद्ध फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रूपए निकालना फर्जी मोहरों का इस्तेमाल करना लालच देकर कई लोगोें से रूपए ऐठने का मामला कई थानों में दर्ज है। जिलाधिकारी को षिकायती पत्र देकर अपनी जान माल की हिफाजत तथा पैसे दिलवाने, विवेक मिश्रा के विरूध धोखाधड़ी व ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com