कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम गाजू निवासी मुकेश दिल्ली मंे काम करता था। कुछ समय पूर्व ही वह गांव आया था तब संतोष ने उसका मोबाइल छीन लिया था। उस समय पर दिल्ली वापस चला गया। दीवाली पर वह पुनः घर वापस आया और यही पर रह रहा था। मुकेश के पिता रामभजन ने बताया कि मुकेश खेत पर सिंचाई कर रहा संतोष के उधर से निकलने पर उसने अपना मोबाइल मांगा। संतोष मांगने पर मारने दौड़ा तो उसने भागकर अपनी जान बचाई। मुकेश ने शाम को थाना कछौना पर उसकी शिकायत दर्ज करवाई और घर लौट आया। रामभजन पिता मुकेश के अनुसार दूसरे दिन शाम को 6.30 बजे वह पुत्र मुकेश के साथ आग ताप रहे थे तभी संतोष उसका भाई रामसेवक बराती बगैरह लाठी डण्डों से लैंस होकर आए और मुकेश पर ताबड़तोड़ हमला करके मरणासन्न कर दिया। जब तक कुछ समझे और दौड़े वह मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गए। मुकेश को कछौना पीएचसी पर ले जागा गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम हेतु भेजा और बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। अगर वक्त पर इलाकाई पुलिस चेत जाती तो यह मुकेश की जान बच सकती थी। दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी चंद्रप्रकाश (32) खेती बाड़ी का काम करता था। पत्नी की मृत्यु होेने के बाद सिघाड़ा बेचने हरदोई शहर को आता जाता था। अपने चार बच्चों की परवरिश भी कर रहा था। घटना के दिन हरदोई सिघाड़ा बेचने आया लेकिन वापस नहीं लौटा। बच्चोें ने सब जगह पता किया पर कोई सुराग हाथ न लग सका। वहीें दूसरे दिन सुबह जब उसका भाई तालाब से सिघाड़ा निकाल रहा था। तो भाई का शव तालाब में मिला। चंदप्रकश की दोनों आंखे चाकू से फोड़ी गई थी। सूचना पर भीड़ एकत्र हो गई और बताया गया कि रास्तें मंे उसका किसी से झगड़ा होना बता रहे थें। घटना के कारणों का अभी तब पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में कोतवाल उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मार्ग मंे झगड़े की बात उनके समझ में नहीं आ रही है तफ्तीश मेें खुलासा कर दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com