संडीला कोतवाली क्षेत्र मंे सुनियोजित षडयंत्र के तहत गायब की गई लड़कियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है जिसके चलते उनके परिजन व पुलिस दोनों ही खासे परेशान नजर आ रहे है वहीं पुलिस की सर्तकता के सभी दावंे खोखले साबित हो रहे है। बतात चले कि क्षेत्र के मोहल्ला बरौनी निवासी एमए की 18 वर्षीय छात्रा फिरदौस को पड़ोसी अवनीश अस्थाना दिल्ली मंे नौकरी का झांसा देकर ले गया। ठीक इसी प्रकार 14 अक्तूबर को फिरदौस के साथ चार लड़किया दिल्ली मंे नौकरी के लालच में चली गई। स्थानीय थाना पुलिस ने सभी लड़कियों के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। बताया जाता है कि फिरदौस अपने साथ बैंक की पासबुक और एलआईसी के कागजात लेकर घर से चली गई थी। पर अभी तक न तो फिरदौस का पता लगा है न ही अवनीश का। वहीं पुलिस मामलें को लेकर अवनीश के रिश्तेदारों से भी पंूंछतांछ कर चुकी है पर अभी तक कोई सटीक सुराग नहीं लगा है। इसी प्रकार थाना औरास जनपद उन्नाव के गंाव जर्रई खेड़ा निवासी रामकुमार अपनी 20 वर्षीय पुत्री (काल्पनिक नाम) विमला को साइकिल पर बैठाकर 9 नवंबर को कासिमपुर थाना क्षेत्र के अलावलपुर जा रहा था तभी रास्तें में गोसवां सुंदरपुर के पास संतोष के साथ दो लोग मोटरसाइकिल से आए और तमंचे के बल पर लड़की को जबरन साइकिल से उतार कर बाइक से लेकर फरार हो गए। पिता ने पुलिस को सूचना दी। जिर्स कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दबिश दी पर पुलिस के मौके से पहुचनें से पहले आरोपी गंोसवां सुंदर पुर से भी निकल गए। घटना के संबंध में प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com