Archive | हरदोई

एफडीआई पर हरदोई बन्द, संगठनो ने बनाई रणनीति, डीएम बोले जबरदस्ती नही

Posted on 01 December 2011 by admin

देश के रिटेल मार्केट मे विदेषी निवेष पर व्यापारी संगठन लामबन्द होकर सरकार के विरूद्व खडे हो गये है व्यापार संगठन एवं अखिल भारतीय उघोग व्यापार संगठन ने हरदोई बन्द का नारा दिया । जिलाध्यक्ष विमलेष कुमार दीक्षित ने बाताया प्रातःआठ बाजे से सभी दुकाने बन्द है । दस बाजे से जुलूस निकाला शहर का भ्रमण किया और दो बाजे आखिल भारतीय उधोग व्यापार मडल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द कुमार गोर के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा बाजार बन्दी का स्वागत किया । अन्ना टीम के सदस्य अमित गुप्ता ने बन्द का स्वागत किया एंव सर्मथन दिया इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी ए0के0 सिह ने कहा व्यापारी स्वतः बन्द करे तब तो ठीक है किसी को भी जबरदस्ती बन्द कराने की इजाजत नही दी जायेगी । कानून व्यवस्था बिगडने पर प्रशासन सख्त कदम उठायेगा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गुड़ में भी मिलावट, घातक केमिकल रसायन पाए गए

Posted on 30 November 2011 by admin

अगर आप बाजार में गुड़ खरीदने जा रहे है तो सावधान हो जाइयें देखने में अच्छा खाने में स्वादिष्ट लगेगा परंतु स्वास्थ्य के लिए वह गुड़ बड़ा ही हानिकारक है। खाद विभाग की टीम ने पिहानी के बाजार में छापा डाला तो यह तथ्य सामने आया। अभीहित अधिकारी अमित प्रकाष वर्मा ने बताया कि उनके साथ मण्डलीय खाद निरीक्षक कमल किषोर जिलास्तरीय ओमपाल वीरेंद्र सहित टीम के सदस्यों ने दो व्यापारियों के यहां जब जांच की तो उन्हें पता चला कि उनके गुड़ मंे रसायनों का मिश्रित स्वादिष्ट चमकीला लुभावना गुड़ मौजूद रहता है जिसमें प्रमुखता से सेलखड़ी का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है। नमूना लेकर जांच दल ने जांच हेतु भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट मिलने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। छापें के अभियान से व्यापारियों में खलबली मची हैं परंतु अधिकारियों का कहना है कि कार्यवाही बराबर चलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों का पारा आसमान पर, पुतला फूंककर विरोध जताया

Posted on 30 November 2011 by admin

भारत के खुदरा व्यापार में विदेषी निवेष की खबर पर सोमवार को अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बैठक कर बड़े चैराहे पर सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। व्यापारियों ने नारा लगाया कि विदेषी भगाओं आर्थिक आजादी बहाल करो। केंद्र सरकार को जो इसे लागू करने की कोषिष में है। विरोध की पुरजोर एकता का व्यापारियों ने परिचय दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में गगनभेदी नारे लगाकर कहा कि राष्ट्र और व्यापार को बचाने का आगाह किया। गौर ने कहा कि विदेषी कंपनी व्यापार के बहाने पहले भी आई थी और हमारी आजादी चली गई और देष गुलाम होगया। विदेषी निवेष बाजार में फिर घुसने की फिराक में है। यह भारत के लिए घातक होगा। खुदरा व्यापारी की कमर टूटेगी तो आर्थिक शोषण होगा। बात न माननेे पर सरकार को हम उखाड़ फेंकेगें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अषोक गुप्ता, हरिप्रसाद, अनिल सर्राफ, लियाकत अली, धीरेंद्र बहादुर आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रंगारंग कार्यक्रम का समापन भी रंगारंग हुआ

Posted on 30 November 2011 by admin

हरदोई महोत्सव 2011 का समापन भी रंगारंग हुआ, महोत्सव के अंतिम दिन बच्चों का रहा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कषिष मिश्रा तारकासुर बनें तो हासिर ने लक्ष्मीबाई अनिमेष सिंह अन्ना हजारें आयुष महात्मागंाधी की वेष भूषा में नजर आए। पुष्पेंद्र मिश्र हनुमान तो वैष्णवी ने इंदिरा जी के रोल में दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आदित्य ने चुड़ैल की भूमिका के रूप में मन मोहा। इन होनहारों के बीच हमारी दर्षक दीर्घा की पंक्ति में वीआईपी सांसद नरेष अग्रवाल, सेवानिवृत्त सीएमओ जेपी उपाध्याय तथा पूर्व एसडीएम हरदोई व वर्तमान में कानुपर के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी एके सिंह राठौर, सीडीओ एकेद्विवेदी सहित सभी प्रषासनिक अधिकारी मौजूद रहकर उत्साह वर्द्धन करते नजर आए। अपनी बारी आने पर सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला ने सबके अनुरोध करने पर गाना गाया कि कजरा मोहब्बत वाला अंखियों में ऐसा डाला….., जो जेपी उपाध्याय द्वारा मुसाबिर ने मोह लिया पिजरें वाली मुनिया को भी लोगों ने खूब सराहा। समापन अवसर पर सांसद नरेष अग्रवाल ने कहा कि हमारी तरफ से हरसंभव सहयोग को मैं आष्वासन देता हूं। रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देना हर छोटे स्तर से ही शुरू किया जाता है। जो विषाल रूप मेें भविष्य में सामने आएगा। फिर विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने कहा कि यह पांच वर्षो बाद हो रहा है पर भविष्य में ऐसा न होकर प्रतिवर्ष होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते ही कलाकारों द्वारा रासलीला होली के रंग और आतिषबाजी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शहर वासियों ने उसका पूरा लुत्फ उठाया। सीडीओ आंनद द्विवेदी नगर पालिकाध्यक्ष उमेंष अग्रवाल एएसपी एके सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विष्व बैंक पोषित योजना के अंतर्गत सात नई सड़कों को मिली मंजूरी

Posted on 29 November 2011 by admin

विष्व बैंक पोषित योजना से शासन द्वारा जिले के लिए करीब सात करोड़ की लागत से सात गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए निर्माण कार्यो को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण करवाने की मंजूरी मिल गई हैं जिसके द्वारा लखनऊ मुख्यालय ईटजरिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बावन ब्लाॅक के ओधरपुर संपर्क मार्ग से सुहेड़ी गांव तक 1.90 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 90.93 लाख में हरियावां ब्लाॅक के अहमदी रोड़ से बिलहैया गांव तक 1.75 किलोमीटर का निर्माण कार्य 82.40 लाख में कराया जाएगा। पिहानी ब्लाॅक का मनकापुर बहेरा गांव का 1.50 किलोमीटर का मार्ग निर्माण कार्य में 80.19 लाख, भरखनी ब्लाॅक के आमतौरा से पतौरा से मामपुर तक 2.40 किलोमीटर का मार्ग 1 करोड़ 8 लाख 30 हजार की धनराषि स्वीकृत हुई तथा टोडरपुर ब्लाॅक के बेहटागोकुल से पिहानी रोड़ तक के लिए 3.20 किलोमीटर पर 1 करोड़ 41 लाख 47 हजार की  मंजूरी मिली है। इसके अलावा हरपालपुर से नंदखेड़ा 3.25 किलोमीटर के लिए 1 करोड़ 37 लाख 85 हजार तथा महरौला पुर से पिथनापुर के लिए 2.65 किलोमीटर लंबी सड़क हेतु 1 करोड़ 21 लाख 33 हजार की राषि स्वीकृत की गई है। यह सभी सड़के हाॅटमिक्स के द्वारा बनाई जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टूरिस्ट बस मे विदेशी महिला की हार्ट हैटक से मृत्यु

Posted on 28 November 2011 by admin

फरूखाबाद जिले के बौद्व स्थल संकिशा से श्रावस्ती जा रही विदेशी पर्यटक दल के साथ म्यामार की एक महिला का टूरिस्ट बस में कछौना कस्बे के पास अचानक तवियत बिगड़ गयी दल के सदस्य उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे  जहाॅपर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जिला पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव सौंप दिया ।ए0एस0पी0 अनिल कुमार सिंह ने बताया म्यामार निवासी महिला प्र्यटक दल के साथ बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों का भ्रमण हेतु भारत में आयी थी। म्यामार के तुगाना योगर टाउन सिप ऊगगोट निवासी 72 वर्षीय डाऊकोइ पत्नी यूविन टुंग अपनी बहन चिमोलोगिन और पौत्र मिन्नोई के साथ दिल्ली से फरुखाबाद संकिसा आश्रम से श्रवस्ती जा रही थी लखनऊ के रास्तें में कछौना के पास तवियत बिगड़ गयी अस्पताल ले जाते समय हार्ट अटैक से मृत्यू हो गयी। अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन को फिर जिला प्रशासन ने एक पैनल बनाकर पोस्टमार्टम करवाया जिसे हार्ट अटैक से मृत्यू होने का कारण बताया प्र्यटक दल शव लेकर रवाना हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई महोत्सव का आगाज, कैबिनेट मंत्री द्वारा महोत्सव की शुरूआत

Posted on 26 November 2011 by admin

रंगारंग अंदाज में हरदोई महोत्सव की शुरूआत राजकीय इंटर काॅलेज के प्रंागण में दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने शुभारंभ करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक वर्ग से चाहे किसान छात्र या प्रषासनिक सेवा के अधिकारी सभी का उद्देष्य जिले की संस्कृति प्रतिभा का परिचय मंच के माध्यम से जनता को अवगत कराना ही लक्ष्य है। आगे भी यह अनवरत चलता रहेगा। हमाररी कोषिष यहीं होनी चाहिए की इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगोें को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकें। जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह भी भेंट किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोला सिंह को सम्मानित करते हुए किया गया। संचालन अनीता सहगल ने किया। इस अवसर पर नगरपालिकाध्यक्ष उमेंष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी आरके मिश्रा सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे। महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम 24 नवंबर से 28 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा और उसी दिन इसका समापन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अस्पताल मंे लगा ताला मिला, मजबूरी में जीप में हुआ प्रसव

Posted on 26 November 2011 by admin

सरकार चाहे जितना प्रयास करे मगर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। जच्चा बच्चा की सुरक्षा की आप बात छोड़ दीजिए उनकी जान ही ऐसी हालत में बच जाए यही क्या कम हैं। वाकया बेनीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी तहेदर की पत्नी सरला (30) को प्रसव पीड़ा होने पर कोथावां स्थित सरकारी अस्पताल में पति के साथ आई। परिजनों के मुताबिक डाक्टर साहब गायब थे और सभी कमरों में सुबह नौ बजे ताला लगा मिला। जबकि अन्य कर्मचारी बाहर बैठे गपषप कर रहे थे। तब आषा बहू ऊषा तिवारी के साथ वह जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण हालत बिगड़ चुकी थी। इसलिए जिला अस्पताल में भी भर्ती करने से मना कर दिया। षिषु और प्रसूता प्रसव होने पर जीप में ही पड़े रहे। भीड़ बढ़ती ही चली गई। हंगामा शुरू हो गया। नारेबाजी होने के कारण भीड़ के दबाव में अस्पताल प्रषासन ने जच्चा और बच्चा को अंदर लेकर भर्ती किया। इस प्रकार की घटनाओं से जनता को कम निजात मिलेगी। इनमें कैसे सुधार होगा। ऐसी नौकरषाही व्यवस्था से कैसे जनता का काम चलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोकायुक्त की जांच में ख्ंागाले जा रहे अभिलेख

Posted on 24 November 2011 by admin

स्थानीय प्रषासनिक कर्मचारी दो दिन से संडीला तथा बेंहदर क्षेत्र से संबंधित सभी फाइलों का बारीकी से  अवलोकन करके रिपोर्ट तैयार कर रहे है। इस जांच पड़ताल का आषय लोकायुक्त के यहां पर चल रही एक जांच को वीआईपी से जोड़ा जा रहा है। सूत्रों की अगर माने तो एसडीएम अपने अधीनस्थों के साथ एक निजी वाहन से बेंहदर गए और थाने के सामने बनी हुई कई दुकानों एवं भवनों की जांच करके उनके नक्षों के बावत सारी जानकारी मालूम की। उसके बाद सुखानखेड़ा गांव में ग्राम समाज की पषुचर व खलिहान की भूमि पर एक इंटर काॅलेज को बना पाया। तहसीलदार और अन्य राज्य कर्मियों के साथ गोगवां जोधपुर सहित कई अन्य गांवों की जांच पड़ताल यु़द्धस्तर पर की। उसके बाद रजिस्ट्री विभाग में दो घंटे बिताकर सारी जानकारी ली। सभी कागजातों की और अभिलेखों की फोटो कापी लेकर गए। दूसरे दिन नगर पालिका परिषद को एसडीएम ने सभी अभिलेखों का निरीक्षण करके भारी अनियमितताएं पकड़ी। मंगलवार को आई बी (खुफिया विभाग) की टीम ने कोतवाली पहुंचकर रजिस्टर नंबर आठ सहित कई महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच पड़ताल कर फोटो कापी ले गए। इन सब जाचों को क्षेत्र के एक वीआईपी की लोकायुक्त की जांच से संबधित बताया जा रहा है। क्योंकि लोकायुक्त के यहां पर एक मंत्री की षिकायत करने वाले अनुराग त्रिपाठी को दो दिन से फोन पर धमकियां भी मिल रहीं इसकी षिकायत उन्होंने जिले के एएसपी से की। कि हमें और हमारें पिता की जान माल की सुरक्षा की जाए। प्रार्थना पत्र में कुछ भी हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के सभी हिस्सा में खाद की समस्या, महिलाओं ने मोर्चा संभाला

Posted on 24 November 2011 by admin

khad-ke-liye-lagi-bhir-2जिलें में डीएपी खाद के लिए हाहाकार मचा है। रात रात पर लाइन में लगकर खाद न मिलने पर घर की महिलाएं चैका बर्तन चूल्हा छोड़कर अपने दुधमुहंे बच्चों को साथ लेकर लाइन में लगी दिखाई पड़ रही हैं जनपद में सभी जगहों पर एक ही दृष्य नजर आ रहा है कि वितरण केंद्रोे पर पर्चियां भी नहीं मिल पा रही चाहें बिलग्राम चुंगी का पीसीएफ केंद्र हो या शहर स्थित एग्रों का। कछौना पीसीएफ केेंद्र सहित सभी जगहों पर मेले दृष्य कभी भी देखा जा सकता है यह लाइनेें रात में ही 12 बजे के बाद से लगनी चालू हो जाती है। सुबह पुलिस फोर्स के आने पर धक्का मुक्की करके विकलांग पुरूष महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी अपना काम छोड़कर लाइन में लगे है। हमारें संवाददाता ने जब कृषि अधिकारी अमर सिंह से खाद की किल्लत के बारें में पूंछा तो वह बोले की डीएपी एनपीके कोई पूंछ नहीं रहा है शायद केंद्रों पर मेले जैसा दृष्य उन्हें दिखाई नहीं पड़ रहा। आंख बंद करके अनजान बनने की कोषिष कर रहे है। लंबी सांस खीचकर कहते है कि लोग पुराने रेट पर की चाहत में लाइन में लगने जाते है जो सर्वथा असत्य बात है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in