स्थानीय प्रषासनिक कर्मचारी दो दिन से संडीला तथा बेंहदर क्षेत्र से संबंधित सभी फाइलों का बारीकी से अवलोकन करके रिपोर्ट तैयार कर रहे है। इस जांच पड़ताल का आषय लोकायुक्त के यहां पर चल रही एक जांच को वीआईपी से जोड़ा जा रहा है। सूत्रों की अगर माने तो एसडीएम अपने अधीनस्थों के साथ एक निजी वाहन से बेंहदर गए और थाने के सामने बनी हुई कई दुकानों एवं भवनों की जांच करके उनके नक्षों के बावत सारी जानकारी मालूम की। उसके बाद सुखानखेड़ा गांव में ग्राम समाज की पषुचर व खलिहान की भूमि पर एक इंटर काॅलेज को बना पाया। तहसीलदार और अन्य राज्य कर्मियों के साथ गोगवां जोधपुर सहित कई अन्य गांवों की जांच पड़ताल यु़द्धस्तर पर की। उसके बाद रजिस्ट्री विभाग में दो घंटे बिताकर सारी जानकारी ली। सभी कागजातों की और अभिलेखों की फोटो कापी लेकर गए। दूसरे दिन नगर पालिका परिषद को एसडीएम ने सभी अभिलेखों का निरीक्षण करके भारी अनियमितताएं पकड़ी। मंगलवार को आई बी (खुफिया विभाग) की टीम ने कोतवाली पहुंचकर रजिस्टर नंबर आठ सहित कई महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच पड़ताल कर फोटो कापी ले गए। इन सब जाचों को क्षेत्र के एक वीआईपी की लोकायुक्त की जांच से संबधित बताया जा रहा है। क्योंकि लोकायुक्त के यहां पर एक मंत्री की षिकायत करने वाले अनुराग त्रिपाठी को दो दिन से फोन पर धमकियां भी मिल रहीं इसकी षिकायत उन्होंने जिले के एएसपी से की। कि हमें और हमारें पिता की जान माल की सुरक्षा की जाए। प्रार्थना पत्र में कुछ भी हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com