भारत के खुदरा व्यापार में विदेषी निवेष की खबर पर सोमवार को अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बैठक कर बड़े चैराहे पर सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। व्यापारियों ने नारा लगाया कि विदेषी भगाओं आर्थिक आजादी बहाल करो। केंद्र सरकार को जो इसे लागू करने की कोषिष में है। विरोध की पुरजोर एकता का व्यापारियों ने परिचय दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में गगनभेदी नारे लगाकर कहा कि राष्ट्र और व्यापार को बचाने का आगाह किया। गौर ने कहा कि विदेषी कंपनी व्यापार के बहाने पहले भी आई थी और हमारी आजादी चली गई और देष गुलाम होगया। विदेषी निवेष बाजार में फिर घुसने की फिराक में है। यह भारत के लिए घातक होगा। खुदरा व्यापारी की कमर टूटेगी तो आर्थिक शोषण होगा। बात न माननेे पर सरकार को हम उखाड़ फेंकेगें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अषोक गुप्ता, हरिप्रसाद, अनिल सर्राफ, लियाकत अली, धीरेंद्र बहादुर आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com