रंगारंग अंदाज में हरदोई महोत्सव की शुरूआत राजकीय इंटर काॅलेज के प्रंागण में दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने शुभारंभ करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक वर्ग से चाहे किसान छात्र या प्रषासनिक सेवा के अधिकारी सभी का उद्देष्य जिले की संस्कृति प्रतिभा का परिचय मंच के माध्यम से जनता को अवगत कराना ही लक्ष्य है। आगे भी यह अनवरत चलता रहेगा। हमाररी कोषिष यहीं होनी चाहिए की इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगोें को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकें। जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह भी भेंट किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोला सिंह को सम्मानित करते हुए किया गया। संचालन अनीता सहगल ने किया। इस अवसर पर नगरपालिकाध्यक्ष उमेंष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी आरके मिश्रा सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे। महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम 24 नवंबर से 28 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा और उसी दिन इसका समापन होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com