हरदोई महोत्सव 2011 का समापन भी रंगारंग हुआ, महोत्सव के अंतिम दिन बच्चों का रहा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कषिष मिश्रा तारकासुर बनें तो हासिर ने लक्ष्मीबाई अनिमेष सिंह अन्ना हजारें आयुष महात्मागंाधी की वेष भूषा में नजर आए। पुष्पेंद्र मिश्र हनुमान तो वैष्णवी ने इंदिरा जी के रोल में दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आदित्य ने चुड़ैल की भूमिका के रूप में मन मोहा। इन होनहारों के बीच हमारी दर्षक दीर्घा की पंक्ति में वीआईपी सांसद नरेष अग्रवाल, सेवानिवृत्त सीएमओ जेपी उपाध्याय तथा पूर्व एसडीएम हरदोई व वर्तमान में कानुपर के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी एके सिंह राठौर, सीडीओ एकेद्विवेदी सहित सभी प्रषासनिक अधिकारी मौजूद रहकर उत्साह वर्द्धन करते नजर आए। अपनी बारी आने पर सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला ने सबके अनुरोध करने पर गाना गाया कि कजरा मोहब्बत वाला अंखियों में ऐसा डाला….., जो जेपी उपाध्याय द्वारा मुसाबिर ने मोह लिया पिजरें वाली मुनिया को भी लोगों ने खूब सराहा। समापन अवसर पर सांसद नरेष अग्रवाल ने कहा कि हमारी तरफ से हरसंभव सहयोग को मैं आष्वासन देता हूं। रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देना हर छोटे स्तर से ही शुरू किया जाता है। जो विषाल रूप मेें भविष्य में सामने आएगा। फिर विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने कहा कि यह पांच वर्षो बाद हो रहा है पर भविष्य में ऐसा न होकर प्रतिवर्ष होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते ही कलाकारों द्वारा रासलीला होली के रंग और आतिषबाजी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शहर वासियों ने उसका पूरा लुत्फ उठाया। सीडीओ आंनद द्विवेदी नगर पालिकाध्यक्ष उमेंष अग्रवाल एएसपी एके सिंह आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com